आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सूर्यातप से जुड़े सवाल, सूर्यातप के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे है.

सूर्यातप से जुड़े सवाल

सूर्यातप से जुड़े सवाल
सूर्यातप से जुड़े सवाल

Q. सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने वाली और विकिरण ऊर्जा को क्या कहते है?

Ans. सूर्यातप

Q. यह ऊर्जा सूर्य से पृथ्वी पर किस रूप में पहुँचती है?

Ans. लघु तरंगों के रूप में

Q. वायुमंडल की बाहरी सीमा पर सूर्य से प्रति मिनट प्रति वर्ग सेमी कितनी कलौरी ऊष्मा प्राप्त होती है?

Ans. 1.94 कैलोरी

Q. किस भी सतह को प्राप्त होने वाली सूर्यातप की मात्रा एवं उसी सतह से परावर्तित की जाने वाली सूर्यातप की मात्रा के बीच का अनुपात क्या कहलाता है?

Ans. एल्बिडो

Q. वायुमंडल किन विधियों के कारण गर्म तथा ठंडा होता है?

Ans. विकिरण (Radiation), संचालन (Conduction), सहवन (Convection), अभिहवन (Advection)

Q. किसी पदार्थ को ऊष्मा तरंगों के संचार द्वारा सीधे गर्म होने को क्या कहते है?

Ans. विकिरण

Q. वह प्रिक्रिया कौन-सी है जिससे ऊष्मा बिना किसी माध्यम के शून्य से होकर भी यात्रा कर सकती है?

Ans. विकिरण

Q. पृथ्वी पर पहुंची हुई किरणों का बहुत-सा भाग पुन: वायुमंडल में चला जाता है, इसे क्या कहते है?

Ans. भौमिक विकिरण (Terrestrial Radiation)

Q. संचालन (Conduction) की प्रक्रिया से वायुमंडल की कौन-सी परत गर्म होती है?

Ans. केवल निचली परतें

Q. किसी गैसीय अथवा तरल पदार्थ के एक भाग से दूसरे भाग की ओर उसके अणुओं द्वारा ऊष्मा संचार को क्या कहते है?

Ans. सवहन

Q. वह कल्पित रेखा, जो समान तापमान वाले स्थानों को मिलाती है, क्या कहलाती है.

Ans. समताप रेखा

Q. संसार के अधिकांश क्षेत्रों में किन महीनों में न्यूनतम अथवा अधिकतम तापमान पाया जाता है?

Ans. जनवरी एवं जुलाई

Q. अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के अंतर को क्या कहते है?

Ans. तापांतर (Range of Temerature)

Q. तापांतर कितने प्रकार का होता है?

Ans. दो (दैनिक तापांतर एवं वार्षिक तापांतर)

Q. किसी स्थान पर किसी एक दिन के अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान के अंतर को क्या कहते है?

Ans. दैनिक तापांतर

Q. ताप में आए इस अंतर को क्या कहते है?

Ans. ताप परिसर

Q. किसी स्थान के सबसे गर्म तथा सबसे ठंडे महीने के मध्य मान तापमान के अंतर को क्या कहते है?

Ans. वार्षिक तापांतर

Q. विश्व में सबसे अधिक वार्षिक तापांतर किस स्थान का है?

Ans. 65. 5० Cसाइबेरिया में स्थित बर्खायांस्क नमक स्थान का

Q. किसी भी स्थान विशेष के औसत तापक्रम तथा उसके अक्षांश के औसत तापक्रम के अंतर को क्या कहते है?

Ans. तापीय विसंगति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *