Delhi Subordinate Services Selection Board ने Warder PET Admit Card अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.अगर आपने Delhi Subordinate Services Selection Board Warder का पहला एग्जाम दिया है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को चेक करके अपना Delhi DSSSB Warder PET Admit Card Download या चेक कर सकते है.
DSSSB Warder PET Admit Card Download
Delhi Subordinate Services Selection Board का Warder PET Admit Card चेक करने के लिए सबसे पहले आपको DSSSB की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां से आप अपना Admit Card चेक कर सकते है. अगर आपको इसके स्टेप्स नहीं पता है तो आप नीचे दिये सेक्शन को चेक कर सकते है.
Delhi Subordinate Services Selection Board का Admit Card कैसे चेक करे?
- Delhi Subordinate Services Selection Board Admit Card चेक करने के लिए सबसे पहले आपको DSSSB की वैबसाइट पर जाना होगा.
- इसके बाद में आपको Generate/Print Admit Card का आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपको Warder (Male) का notification मिलेगा.
- इसके नीचे आपको Second Tier PET/ Skill Tes के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपके डिवाइस में एक बॉक्स ओपन हो जाएगा.
- ओपन होने के बाद आपको पुराना रोल नंबर भर देना है फिर Print Admit Card पर क्लिक कर देना है.
- इस तरह से आप DSSSB Warder PET Admit Card Download कर सकते है.