आज इस आर्टिकल में हम आपको पुरस्कार, सम्मान और पदक से जुड़े प्रश्न के बारे में बता रहे है जिनसे जुड़े सवाल एग्जाम में काफी बार पूछे जाते है. नीचे दिए गए सवालों के जवाब आपको एग्जाम में काफी मदद करेंगे.
Q. रणजी ट्रॉफी किससे संबद्ध है ?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. खिलाड़ियों को ‘रणजी ट्रॉफी’ किस खेल में दी जाती है ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) कबड्डी
Q. जनवरी, 2010 में आयोजित रणजी ट्रॉफी क्रिकेट चैंपियनशिप का विजेता था –
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मुंबई
(C) पंजाब इलेवन
(D) दिल्ली इलेवन
Q. 1 जून, 2014 को खेले गए आई.पी.एल- 7 के फाइनल में किस ने किंग्स XI पंजाब को हराया ?
(A) सन राइजर्स हैदराबाद
(B) चेन्नई सुपर किंग्स
(C) दिल्ली डेयरडेविल्स
(D) कोलकाता नाइट राइडर्स
Q. किस देश की क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए दूसरी इनिंग में 418 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए टेस्ट में इतिहास रचा था ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) इंग्लैंड
(C) पाकिस्तान
(D) वेस्टइंडीज
Q. भारत की अंडर-19 टीम के उस कैप्टन का नाम बताइए जिसके नेतृत्व में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल 2012 जीता ?
(A) प्रशांत चोपड़ा
(B) अक्षदीप नाथ
(C) संदीपन दास
(D) उन्मुक्त चंद
Q. 18 अगस्त, 2012 को किस भारतीय बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ?
(A) विराट कोहली
(B) सौरव गांगुली
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) वी.वी.एस. लक्ष्मण
Q. वर्ष 2012 में चैंपियंस लीग ट्वेंटी ट्रॉफी किसने जीती ?
(A) सिडनी सिक्सर्स
(B) हाइवेल्ड लायंस
(C) नशुआ टाइटंस
(D) दिल्ली डेयर डेविल्स
Q. क्रिकेट में विकेट के दो सेट. . . . . होते हैं |
(A) 24 गज दूर
(B) 18 गज दूर
(C) 20 गज दूर
(D) 22 गज दूर
Q. फरवरी, 2013 में आई.सी.सी. का महिला विश्व कप किस देश ने जीता था ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) इंग्लैंड
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) भारत
Q. वर्ष 2011 में विश्व कप का आतिथ्य संयुक्त रूप से किया जाएगा –
(A) भारत, श्रीलंका,पाकिस्तान और बांग्लादेश द्वारा
(B) भारत, श्रीलंका, और बांग्लादेश द्वारा
(C) बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका द्वारा
(D) बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत द्वारा
Q. क्रिकेट 2007 का विश्व कप आयोजित होगा –
(A) वेस्टइंडीज में
(B) ऑस्ट्रेलिया में
(C) दक्षिण अफ्रीका में
(D) इंग्लैंड में
Q. सचिन तेंदुलकर ने 12 मार्च, 2012 को एशिया कप में किसके सामने खेलते हुए अपनी 100वीं सेंचुरी बनाई ?
(A) बांग्लादेश
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) इंडोनेशिया
Q. आई.सी.सी. का प्रथम ट्वेंटी-20 विश्व कप प्रतियोगिता किसने जीती ?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड
Q. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप, 2015 का उद्घाटन समारोह है 12 फरवरी, 2015 को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के किन शहरों में आयोजित किया गया ?
(A) क्राइस्टचर्च और मेलबर्न
(B) हैमिल्टन और पर्थ
(C) नेपियर और एडिलेड
(D) वेलिगटन और सिडनी
Q. आईसीसी विश्व कप 2015 का एंबेसडर किसे नामित किया गया है ?
(A) सनत टेरन जयसूर्या
(B) एलेन रॉबर्ट वॉर्डर
(C) सर इसाक विवियन अलैक्जैन्डर रिचड्र्स
(D) सचिन तेंदुलकर
Q. निम्नलिखित ट्वेंटी-20 क्रिकेट नियमों से कौन सा सही नहीं बताया गया है ?
(A) हर पारी की समय सीमा 75 मिनट होती है|
(B) यदि विकेट गिरने के बाद 90 सेकंड के भीतर बैट्समैन क्रीज पर न पहुंचे तो बॉलिंग कर रही टीम को दंड के पांच अतिरिक्त रन मिलते हैं |
(C) एक बॉलर एक पारी में अधिकतम 6 ओवर बॉउल कर सकता है|
(D) पारी के पहले छह ओवरों के लिए फील्डिंग प्रतिबंध लागू होते हैं|
Q. निम्नलिखित में से किस देश की क्रिकेट टीम को ‘टेस्ट’ का दर्जा नहीं मिला है ?
(A) इंग्लैंड
(B) बांग्लादेश
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) केन्या
Q. ‘बीमर’ शब्द का संबंध किस खेल के साथ है ?
(A) फुटबॉल
(B) हॉकी
(C) क्रिकेट
(D) शतरंज
Q. जो भारतीय क्रिकेट टीम हाल में दक्षिण अमेरिका में टी-20 के दौरे पर गई थी, उसके उपकप्तान का नाम बताइए|
(A) वीरेंद्र सहवाग
(B) अनिल कुंबले
(C) इरफान पठान
(D) युवराज सिंह
Q. एशिया कप 2008 फाइनल खेला गया था –
(A) भारत और श्रीलंका के बीच
(B) पाकिस्तान और भारत के बीच
(C) श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच
(D) बांग्लादेश और भारत के बीच
Q. क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट में एक पारी में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किस देश की क्रिकेट टीम के पास है ?
(A) श्रीलंका
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) भारत
(D) न्यूजीलैंड
Q. अब तक टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे अधिक स्कोर किसने बनाया है ?
(A) मैथ्यू हेडेन
(B) डॉन ब्रैडमैन
(C) माहेला जयवर्धने
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. किसी टेस्ट मैच की एक पारी में सर्वाधिक रन बटोरने का कीर्तिमान किस क्रिकेट खिलाड़ी के नाम है ?
(A) गैरी सोबर्स
(B) विवियन रिचड्र्स
(C) सुनील गावस्कर
(D) ब्राइन लारा
Q. निम्नलिखित में से कौन हरियाणा तूफान के नाम से प्रसिद्ध है ?
(A) अजय जडेजा
(B) अजय रत्स
(C) कपिल देव
(D) नवाब पटौदी
Q. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एकदिवसीय क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाला पहला व्यक्ति था –
(A) कपिल देव
(B) इमरान खान
(C) रिचर्ड हैडली
(D) एंथम बाथम
Q. भारतीय क्रिकेट टीम में पहला टेस्ट सेंचुरियन कौन था ?
(A) वीनू माकंड
(B) सी. के. नायडू
(C) लाला अमरनाथ
(D) मंसूर अली पटौदी
Q. भारत न फाइनल में . . . . . को हराकर अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2012 जीता है –
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) पाकिस्तान
Q. बी.सी.सी.आई. का अध्यक्ष कौन है ?
(A) जगमोहन डालमिया
(B) रणवीर सिंह महेंद्र
(C) शरद पवार
(D) ए.सी. मुथैया
Q. आई.पी.एल.-4 की शृंखला में सर्वाधिक विकेट लेने के उपलक्ष्य में ‘बैंगनी टोपी’ किसे मिली थी ?
(A) हरभजन सिंह
(B) लसिथ मलिंगा
(C) डेनियल विटोरी
(D) ऐल्बी मोरकेल
Q. क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी तक जा सके ?
(A) क्षैतिज से 60॰ का कोण
(B) क्षैतिज से 45॰ का कोण
(C) क्षैतिज से 30॰ का कोण
(D) क्षैतिज से 15॰ का कोण
Q. इंडियन प्रीमियर लीग, 2011 में निम्न में से किसने ‘गोल्डन प्लेयर अवॉर्ड’ जीता था ?
(A) लसिथ मलिंगा
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) एम.एस. धौनी
(D) क्रिस गेल
Q. क्रिकेट के बल्ले बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस लकड़ी का प्रयोग किया जाता है ?
(A) मोरस एल्बा
(B) सेड्रस देवदार
(C) लिनन यूसीटेटिसोइमम
(D) सैलिक्स परप्युरिया
Q. ब्राजील ने विश्व कप फुटबॉल चैंपियनशिप कितनी बार जीती ?
(A) पांच
(B) एक
(C) चार
(D) दो
Q. वर्ष 2014 में कौन सा देश अगले विश्व कप फुटबाल की मेजबानी करेगा ?
(A) स्पेन
(B) फ्रांस
(C) दिल्ली
(D) ब्राज़ील
Q. 2018 फीफा विश्व कप आयोजित किया जाएगा –
(A) रूस में
(B) कतर में
(C) फ्रांस में
(D) नीदरलैंड्स में
Q. रग्बी फुटबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की कितनी संख्या होती है ?
(A) 16
(B) 12
(C) 11
(D) 15
Q. ए.एफ.सी. चैलेंज कप 2008 के फाइनल में प्रवेश करने वाले थे –
(A) भारत और म्यांमार
(B) भारत और पाकिस्तान
(C) डी.पी.आर.के. और तजाकिस्तान
(D) म्यांमार और डी.पी.आर.के.
Q. ए.एफ.सी. फाइनल, 2008 में भारत से कौन हारा था ?
(A) म्यांमार
(B) श्रीलंका
(C) पाकिस्तान
(D) तजाकिस्तान
Q. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप 2010 में जर्मन टीम के कप्तान का नाम बताइए –
(A) फर्नेन्डो टॉरैस
(B) थॉमस मूल्लर
(C) फिलिप लाहम
(D) जैबी ऐलोन्सो
Q. निम्न में किस देश ने 2002, 2006 और 2010 में कोई भी ‘फीफा विश्व कप’ नहीं जीता ?
(A) ब्राजील
(B) इटली
(C) स्पेन
(D) दक्षिण अफ्रीका
Q. 2010 फीफा विश्व कप फाइनल आयोजित किया गया था –
(A) पेरिस में
(B) बर्लिन में
(C) जोहॉन्सबर्ग में
(D) लंदन में
Q. भारत में ‘फेडरेशन कप’ का संबंध किस खेल के साथ है ?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) बैडमिंटन
Q. संतोष ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) बैडमिंटन
Q. वर्ष 2005 में संतोष ट्रॉफी किसने जीती थी ?
(A) गोवा
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल
Q. नेहरू ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) कबड्डी
(D) टेबल टेनिस
Q. 65वीं नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप का विजेता है –
(A) मणिपुर
(B) गोवा
(C) बंगाल
(D) पंजाब
Q. 2013 में लोन टेनिस में रोजर्स महिला एकल की विजेता कौन थी ?
(A) एग्नीजका रदवांस्का
(B) मारिया शारापोवा
(C) सेरेना विलियम्स
(D) विक्टोरिया अजारेंका
Q. वर्ष 2013 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष एकल खिताब के विजेता कौन है ?
(A) रोजर फेडरर
(B) नोवाक जोकोविच
(C) डेविड फेरर
(D) एंडी मरे
Q. निम्न में से किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने ग्रांड स्लैम की उपाधि सर्वाधिक बार जीती है ?
(A) वीनस विलियम्स
(b) स्टैफी ग्राफ
(C) मार्ग्रेट कोर्ट
(D) सेरेना विलियम्स
Q. निम्न ग्रैंड स्लैम टाइटलों में से किसको ‘रोलैंड गैरोस’ टाइटल की भी कहा जाता है ?
(A) ऑस्ट्रेलियन ओपन
(B) फ्रेंच ओपन
(C) विंबलडन
(D) यू.एस.ए. ओपन
Q. वर्ष 2013 में, विंबलडन पुरुष एकल प्रतियोगिता किसने जीती थी ?
(A) एंडी मरे
(B) नोवाक जोकोविक
(C) जुआन मार्टिन डेल पोट्रो
(D) फर्नेन्डो वर्डास्को
Q. फ्रेंच ओपन 2009 पुरुष एकल, किसने जीता था ?
(A) रोजर फेडरर
(B) राफेल नडाल
(C) बॉब ब्रयान
(D) कैटेरीना स्त्रेबोत्निक
Q. फ्रेंच ओपन, 2012 में मिक्स्ड डबल्स का खिताब किसने जीता था ?
(A) महेश भूपति और सानिया मिर्जा
(B) लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा
(C) राफेल नडाल और सेरेना विलियम्स
(D) रोजर फेडरर और वीनस विलियम्स
Q. अगस्त, 2008 में यू.एस. ओपन टेनिस पुरुष एकल किसने जीता था ?
(A) रोजर फेडरर
(B) राफेल नडाल
(C) महेश भूपति
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. सितंबर, 2007 में यू.एस. ओपन चैंपियनशिप किसने जीती थी ?
(A) नोवाक जोकोविक
(B) रोजर फेडरर
(C) राफेल नडाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी राफेल नडाल ने फ्रेंच ओपन, 2007 जीता था –
(A) स्टीफन एडबर्ग को हराकर
(B) एंडी रॉडिक को हराकर
(C) रोजर फेडरर को हराकर
(D) फ्रेड एलिंग्जेंडर को हराकर
Q. रोजर फेडरर ने सातवां विंबलडन टाइटल सन 2012 में जीता था| उसने छ्ठा विंबलडन टाइटल कब जीता था ?
(A) 2008
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
Q. 2006 विंबलडन महिला एकल का खिताब किसने जीता था ?
(A) एमेली मोरेस्मो
(B) जस्टिन हार्डेन
(C) मारिया शारापोवा
(D) किम क्लिसटर्स
Q. विंबलडन 2011 महिला एकल खिताब निम्न में से किसने जीता था ?
(A) मारिया शारापोवा
(B) पेट्रा क्विटोवा
(C) वीनस विलियम्स
(D) सेरेना विलियम्स
Q. निम्नलिखित में से कौन ‘विंबलडन 2011 पुरुष सिंगल्स’ खिताब के विजेता थे ?
(A) राफेल नडाल
(B) नोवाक जोकोविक
(C) रॉबर्ट लिंड्सटेट
(D) रोजर फेडरर
Q. निम्न में से किस हिसाब को ए.टी.पी. टूर इतिहास में 50 डबल्स टाइटल जीतने की अनन्य विशिष्टता प्राप्त है ?
(A) एंडी रोडिक
(B) राफेल नडाल
(C) नोवाक जोकोविच
(D) लिएंडर पेस
Q. हाल में हॉपमैन कप किस देश ने जीता है ?
(A) स्पेन
(B) जर्मनी
(C) ग्रेट ब्रिटेन
(D) ऑस्ट्रेलिया
Q. कौन सा ‘ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट’ घास के कोर्ट में खेला जाता है ?
(A) फ्रेंच ओपन
(B) ऑस्ट्रेलियाई ओपन
(C) विंबलडन
(D) यू.एस.ए. ओपन
Q. सेरेना विलियम्स शीर्ष स्तर की महिला खिलाड़ी है –
(A) बैडमिंटन में
(b) शूटिंग में
(C) शतरंज में
(D) टेनिस में
Q. जिस भारतीय हॉकी टीम ने वर्ष 1928 में एम्सटर्डम में प्रथम ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता उस टीम का कप्तान कौन था ?
(A) ध्यानचंद
(B) जयपाल सिंह
(C) लैबो खान
(D) किशन लाल
Q. ओलंपिक खेलों में हॉकी में भारत में पहला स्वर्ण पदक किस वर्ष जीता था ?
(A) 1924 ई. में
(B) 1928 ई.में
(C) 1932 ई. में
(D) 1936 ई. में
Q. सुल्तान अजलान शाह हॉकी टूर्नामेंट 2009 का फाइनल खेला गया था –
(A) भारत और मलेशिया के बीच
(B) भारत और पाकिस्तान के बीच
(C) पाकिस्तान और मलेशिया के बीच
(D) मलेशिया और जापान के बीच
Q. 2012 में सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक किस देश ने जीता था ?
(A) न्यूजीलैंड
(B) दक्षिण कोरिया
(C) अर्जेंटीना
(D) भारत
Q. कौन से भारतीय हॉकी खिलाड़ी के नाम पर जर्मनी में एक सड़क का निर्माण का नाम रखा गया है ?
(A) रूप सिंह
(B) धनराज पिल्ले
(C) ध्यान चंद
(D) जफर इकबाल
Q. आगा खा कप निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है ?
(A) टेबल टेनिस
(B) क्रिकेट
(C) फुटबॉल
(D) हॉकी
Q. ‘विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप, 2012’ किसने जीती ?
(A) एन. प्रियंका
(B) किमी रायक्कोनन
(C) स्कॉट फ्लेमिंग
(D) एम. महालक्ष्मी
Q. शतरंज का खेल शुरू हुआ था –
(A) भारत में
(B) पर्शिया में
(C) अरब में
(D) यूरोप में
Q. शतरंज की कौन सी भारतीय महिला खिलाड़ी ऐसी है जो ‘सुपर ग्रैंड मास्टर’ स्तर तक पहुंच कर विश्व की दूसरी श्रेणी महिला खिलाड़ी बन चुकी है ?
(A) तानिया सचदेव
(B) एस. सुब्बालक्ष्मी
(C) कोनेरू हंपी
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. ओलंपिक खेलों में प्रथम भारतीय महिला पदक विजेता का नाम बताइए|
(A) कुंजा रानी
(B) अपर्णा
(C) कर्णम मल्लेश्वरी
(D) सानिया मिर्जा
Q. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने 2014 और 2016 ओलंपिक खेलों के लिए किस चैनल पर प्रसारण अधिकार बेचे ?
(A) जी स्पोर्ट्स
(B) स्टार इंडिया
(C) दूरदर्शन
(D) सैट मैक्स
Q. 2016 के ओलंपिक खेल निम्नलिखित में से किस शहर में आयोजित किए जाएंगे ?
(A) स्पेन में मेड्रिड
(B) ब्राजील में रियो डी जनेरियो
(C) यू. एस. ए. में लॉस एंजिल्स
(D) कनाडा में टोरंटो
Q. लंदन ओलंपिक 2012 में किस देश ने सबसे ज्यादा पदक जीते ?
(A) अमेरिका
(B) फ्रांस
(C) भारत
(D) जापान
Q. हाल ही में पुणे में आयोजित एशियाई खेलकूद प्रतियोगिताओं में किस देश ने सर्वाधिक पदक जीते थे ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) सऊदी अरब
(D) बहरीन
Q. एशियाई खेल कूद चैंपियनशिप, 2013 में विकास गौड़ा ने स्वर्ण पदक किस खेल में जीता था ?
(A) लंबी छलांग
(B) 400 मीटर दौड़
(C) शॉट पुट
(D) डिस्कस करो
Q. वर्ष 2013 की एशियन खेल कूद प्रतियोगिता में 400 मीटर की महिला दौड़ में किस ने रजत पदक जीता था ?
(A) जहाज यानमीन
(B) एम.आर. पूवम्मा
(C) टिंटू लुका
(D) मयूखा जोहनी
Q. निम्नलिखित में से किस स्थान पर पिछले शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन किया गया ?
(A) साल्ट लेक सिटी
(B) अल्बर्टविले
(C) लिलेहैमर
(D) कैलगरी
Q. व्यक्तिगत ट्रैक मुकाबले में ओलंपिक फाइनल तक पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?
(A) पी. टी. उषा
(B) एम.डी.वलसम्मा
(C) शाइनी अब्राहम
(D) आरती साहा
Q. कौन सा देश वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों का आयोजन कर रहा है ?
(A) यू.के.
(B) जर्मनी
(C) दक्षिण कोरिया
(D) यू.एस.ए.
Q. 2012 के लंदन ओलंपिक्स में 400 मीटर की दौड़ के एक स्वस्थ व्यक्ति के खेल के लिए योग्यता प्राप्त करने वाला पहला ‘अक्षम अथिलीट’ है –
(A) ऑस्कर पिस्टोरियस
(B) वाल्टर रैलिस
(C) रेमंड इरेचोविच
(D) जेराल्ड हैंगोविन
Q. XXX ओलंपिक खेलों के लिए स्थान निम्न में से कौन सा नगर है ?
(A) लिवरपूल
(B) लंका शायर
(C) लाल वेगास
(D) लंदन
Q. 2008 के ओलंपिक खेल कहां होंगे ?
(A) बीजिंग
(B) मोंट्रियल
(C) अटलांटा
(D) लंदन
Q. बीजिंग ओलंपिक में सबसे अधिक पदक जीता था –
(A) चीन ने
(B) यू.एस.ए. ने
(C) जर्मनी ने
(D) ब्रिटेन ने
भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े प्रश्न उत्तर
Q. भारत ने बीजिंग ओलंपिक में तीन पदक जीते थे –
(A) निशानेबाजी, मुक्केबाजी और कुश्ती में
(B) बैडमिंटन, शतरंज और निशानेबाजी में
(C) बैडमिंटन, निशानेबाजी और मुक्केबाजी में
(D) निशानेबाजी, तीरंदाजी और कुश्ती में
Q. भारत द्वारा बीजिंग ओलंपिक्स में जीते गये तीन पदक थे –
(A) शूटिंग, मुक्केबाजी और कुश्ती में
(B) शूटिंग, मुक्केबाजी और तीरंदाजी में
(C) शूटिंग, कुश्ती और टेनिस में
(D) शूटिंग मुक्केबाजी और हॉकी में
Q. माइकल फेल्प्स ने बीजिंग ओलंपिक में, तैराकी प्रतियोगिता में कितने स्वर्ण पदक जीते थे ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
Q. मार्च 2006 में आयोजित मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों का आधिकारिक शुभंकर था –
(A) कंगारू
(B) शुतुरमुर्ग
(C) दक्षिण पूर्वी लाल पूंछ वाला काला कोकेटू जिसे ‘कारक’ कहते हैं
(D) मोर
Q. दिल्ली में XIX वें राष्ट्रमंडल खेल कब होंगे ?
(A) दिसंबर, 2008
(B) नवंबर, 2009
(C) अक्टूबर, 2010
(D) फरवरी, 2011
Q. 2010 के राष्ट्रमंडल खेल कहां आयोजित किए जाएंगे ?
(A) बंगलुरु
(B) दिल्ली
(C) सिडनी
(D) जमैका
Q. पहले राष्ट्रमंडल खेल वर्ष 1930 में कहां आयोजित किए गए थे ?
(A) लंदन (यू.के.)
(B) सिकनी (ऑस्ट्रेलिया)
(C) हैमिल्टन (कनाडा)
(D) ऑकलैंड (न्यूजीलैंड)
Q. तीसरे राष्ट्रमंडल युवा खेल हुए थे –
(A) पुणे में
(B) कराची में
(C) ढाका में
(D) लंदन में
Q. कुछ समय पूर्व मकाऊ में आयोजित दूसरे एशियाई इंडोर खेलों का शुभंकर क्या था ?
(A) मिविकी
(B) मेई-मेई
(C) चेइ-चेइ
(D) चेइ-मेई
Q. निम्नलिखित में से किस दिन प्रतिवर्ष खेल दिवस मनाया जाता है ?
(A) जुलाई
(B) अगस्त
(C) अक्टूबर
(D) अप्रैल
Q. ‘राइडर कप’ किस खेल के खिलाड़ियों को दिया जाता है ?
(A) बॉस्केटबॉल
(B) ताश
(C) गोल्फ
(D) बेसबॉल
Q. ‘राइडर कप’ का संबंध किस खेल के साथ है ?
(A) फुटबॉल
(B) गोल्फ
(C) बैडमिंटन
(D) क्रिकेट
Q. राइडर कप किस खेल का प्रसिद्ध टूर्नामेंट है ?
(A) बैडमिंटन
(B) गोल्फ
(C) क्रिकेट
(D) लोन टेनिस
Q. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है ?
(A) सुब्रतो कप – फुटबॉल
(B) हॉलकर ट्रॉफी – टेनिस
(C) हीरो होंडा इंडियन ओपन – गोल्फ
(D) देवधर ट्रॉफी – क्रिकेट
Q. किस खेल में ‘बुल्स आई’ शब्द का प्रयोग किया जाता है ?
(A) बॉक्सिंग
(B) बास्केटबॉल
(C) पोलो
(D) शूटिंग
Q. हाल ही में किस खिलाड़ी ने यह घोषणा की कि वह अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी के विरुद्ध डोपिंग के आरोपों का विरोध नहीं करेगा ?
(A) जॉर्ज हिनकेपी
(B) ब्रेडले बिगिंस
(C) कार्ल लेविस
(D) लांस आर्मस्ट्रांग
Q. भारत में किस खेल को प्रोत्साहन देने और लोकप्रिय बनाने के लिए आई.पी.एल. के तरह सन् 2011 में एक अन्य ‘भारतीय लीग खेल प्रतियोगिता’ आयोजित की गई थी ?
(A) फुटबॉल
(B) वॉलीबॉल
(C) हॉकी
(D) बास्केटबॉल
Q. बीसीसीआई ने ‘कर्नल सी.के. नायडू आजीवन उपलब्धि पुरस्कार’ 2012 के दौरान किसको दिया था ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) एम.एस. धौनी
(C) वी.वी. एस लक्ष्मण
(D) सुनील गावस्कर
Q. बीसीसीआई ने ‘कर्नल सी.के. नायडू आजीवन उपलब्धि पुरस्कार’ 2012 के दौरान किसको दिया था ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) एम.एस .धौनी
(C) वी.वी.एस. लक्ष्मण
(D) सुनील गावस्कर
Q. ग्रीन पार्क स्टेडियम है –
(A) बंगलुरु में
(B) देहरादून में
(C) चंडीगढ़ में
(D) कानपुर में
Q. ब्रेबोर्न स्टेडियम कहां स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) जमशेदपुर
(C) मुंबई
(D) कटक
Q. एम.सी.सी. के निम्नलिखित अध्यक्षों में से कौन पेशेवर क्रिकेटर नहीं था ?
(A) पीटर में
(B) क्रिस्टोफर मार्टिन जेनकिंस
(C) टेड डेक्सटर
(D) कॉलिंग काउड्रे
Q. विषम नाम चुनिए (26 जनवरी 2009 के पुरस्कारों के संदर्भ में)
(A) महेंद्र सिंह धौनी
(B) हरभजन सिंह
(C) पंकज आडवाणी
(D) अभिनव बिंद्रा
Q. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा सही नहीं बनाया गया है ?
(A) अर्जन सिंह – कबड्डी
(B) साइना नेहवाल – बैडमिंटन
(C) ज्वाला गुट्टा – टेनिस
(D) विराट कोहली – क्रिकेट
Q. निम्न में से कौन सा सही नहीं है ?
(A) साइना नेहवाल (बैडमिंटन)
(B) विश्वनाथ आनंद (शतरंज)
(C) जीव मिल्खा सिंह (फुटबॉल)
(D) सानिया मिर्जा (टेनिस)
Q. जसपाल राणा निम्नलिखित में से किस खेल से संबद्ध नाम है ?
(A) भारोत्तोलन
(B) मुक्केबाजी
(C) निशानेबाजी
(D) तीरंदाजी
Q. शुंगलू समिति, जिसने 2011 में रिपोर्ट प्रस्तुत की, किस से संबंधित है ?
(A) रक्षा प्रबंधन का पुनर्गठन
(B) सहकारी क्षेत्र का प्रबंधन
(C) राष्ट्रमंडल खेलों का घोटाला
(D) बीमा क्षेत्र में सुधार
Q. जूडो में सर्वोच्च उपाधि क्या है ?
(A) बारहवां डैन
(B) पीली वेल्ट
(C) दसवां डैन
(D) काली वेल्ट
Q. द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए जाते हैं –
(A) उत्कृष्ट अध्यापकों को
(B) उत्कृष्ट एथलीटों को
(C) धनुर्विद्या के उत्तम प्रदर्शकों को
(D) खेल के मैदान में उत्कृष्ट शिक्षकों को
Q. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का विजेता कौन है ?
(A) गगन नारंग
(B) सायना नेहवाल
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) एम. एस. धौनी
Q. गगन नारंग, जिनके नाम की सिफारिश ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ के लिए की गई है, किस के रूप में प्रसिद्ध हैं ?
(A) मोटर कार रेसर
(B) क्रिकेटर
(C) एयर राइफल शूटर
(D) फुटबॉल
Q. वर्ष 2011 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार इनको प्रदान किया गया –
(A) गगन नारंग
(B) एम. एस. धौनी
(C) सानिया मिर्जा
(D) सुशील कुमार
Q. निम्नलिखित में से किस क्रिकेट खिलाड़ी को वर्ष 2007 के लिए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) सौरव गांगुली
(C) एम.एस. धौनी
(D) वीरेंद्र सहवाग
Q. एम. एस. धौनी को वर्ष 2007 के लिए निम्नलिखित में से किसके लिए चुना गया था ?
(A) अर्जुन पुरस्कार
(B) द्रोणाचार्य पुरस्कार
(C) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. निम्न विख्यात खिलाड़ियों में से राजीव गांधी खेल रतन पुरस्कार पाने वाला पहला व्यक्ति कौन था ?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विश्वनाथन आनंद
(C) गीत सेठी
(D) सुनील गावस्कर
Q. वर्ष 2005 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार किसे मिला था ?
(A) विश्वनाथन आनंद
(B) पंकज आडवाणी
(C) युवराज सिंह
(D) नारायण कार्तिकेयन
Q. भारत के राष्ट्रपति ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार किसको दिया है ?
(A) विजय कुमार (निशानेबाज)
(B) एम.एस. धौनी (क्रिकेटर)
(C) (a) और (b) दोनों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन लोक सभा में उत्तर प्रदेश के किस चुनाव क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं ?
(A) मिर्जापुर
(B) मुरादाबाद
(C) मेरठ
(D) मथुरा
Q. कितने क्रिकेट खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इस समय लोक सभा के सदस्य भी है ?
(A) तीन
(B) दो
(C) एक
(D) चार
Q. विजडन द्वारा निम्नलिखित में से किस भारतीय क्रिकेटर को ‘2008 का लीडिंग क्रिकेटर’ घोषित किया गया है ?
(A) एम. एस. धौनी
(B) वीरेंद्र सहवाग
(C) अनिल कुंबले
(D) सौरभ गांगुली
Q. निम्नलिखित में से किस ने वर्ष 2009 के लिए ‘आई.सी.सी. क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड’ जीता ?
(A) एम.एस. धौनी
(B) गौतम गंभीर
(C) मिशेल जॉनसन
(D) तिलकरत्ने दिलशान
Q. आई.सी.सी. ओ.डी.आई. प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड जीतने वाला पहला भारतीय है –
(A) सौरभ गांगुली
(B) वीरेंद्र सहवाग
(C) युवराज सिंह
(D) महेंद्र सिंह धौनी
Q. आई.सी.सी. द्वारा ‘वर्ष 2008 का उभरता हुआ खिलाड़ी’ पुरस्कार श्रीलंका के किस क्रिकेटर को दिया गया था ?
(A) अजंता मेंडिस
(B) मुथैया मुरलीधरन
(C) सी. कपुगेडेरा
(D) एस. महरुफ
Q. भारत का फ्लाइंग सिख किसे कहा जाता है ?
(A) मोहिंद्र सिंह
(B) अजीत पाल सिंह
(C) जोगिंद्र सिंह
(D) मिल्खा सिंह
Q. ‘पिचर’ शब्द का किससे संबंध है ?
(A) कुश्ती
(B) मुक्केबाजी
(B) बेसबॉल
(D) बास्केटबॉल
भारत के राष्ट्रपति के बारे में प्रश्न उत्तर
Q. निम्नलिखित में से किस ने वर्ष 2009 में लगातार तीसरा नेशनल बिलियर्ड्स खिताब जीता ?
(A) पंकज आडवाणी
(B) देवेंद्र जोशी
(C) गीत सेठी
(D) ध्रुव सितवाला
Q. ‘थॉमस कप’ का शब्द किस खेल के साथ है ?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) बैडमिंटन
Q. नारायण कार्तिकेयन किस खेल का खिलाड़ी है ?
(A) फॉर्मूला वन कार दौड़
(B) शूटिंग
(C) शतरंज
(D) गोल्फ
Q. गीत सेठी का नाम आप निम्नलिखित में से किस खेल के साथ जोड़ते हैं ?
(A) गोल्फ
(B) बिलियड्र्स
(C) लोन टेनिस
(D) क्रिकेट
Q. 30 अक्टूबर, 2011 को फॉर्मूले 1 भारतीय ग्रैंड प्रिक्स आयोजित हुआ था –
(A) दिल्ली खास में
(B) ग्रेटर नोएडा में
(C) गुडगांव में है
(D) दराबाद में
Q. अजरा कप का संबंध किस खेल से है ?
(A) पोलो
(B) हॉकी
(C) फुटबॉल
(D) नौका चालन
Q. वाटर पोलो में हर टीम में खिलाड़ियों की संख्या होती है –
(A) 7
(B) 9
(C) 5
(D) 4
Q. बेसबॉल में प्रत्येक पक्ष में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है –
(A) 9
(B) 15
(C) 11
(D) 7
Q. बास्केटबॉल के खेल में दोनों और कितने-कितने खिलाड़ी होते हैं ?
(A) 6
(B) 7
(C) 4
(D) 5
Q. ‘सुब्रतो कप’ का संबंध किस खेल के साथ है ?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) बास्केटबॉल
(D) बैडमिंटन
Q. ‘बर्धमान ट्रॉफी’ किससे संबंधित है ?
(A) कुश्ती
(B) मुक्केबाजी
(C) भारोत्तोलन
(D) कबड्डी
Q. निम्न में से कौन सा पहला हैवीवेट मुक्केबाज है जो अपने सारे जीवन काल में कभी परास्त नहीं हुआ ?
(A) रॉकी मारसिएनो
(B) ली एप्परसन
(C) लैरी होल्म्स
(D) माइकल स्पिंक्स
Q. 2014 निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप कहां होगी ?
(A) स्पेन में ग्रेनेडा में
(B) भारत में नई दिल्ली में
(C) कनाडा में टोरंटो में
(D) ऑस्ट्रेलिया में मेल्बोर्न में
Q. निम्न में से किसे कहा गया था कि उद्यान वास्तव में उद्यान नहीं है ?
(A) मैसूर का वृंदावन उद्यान
(B) मुंबई का हैंगिंग गार्डन
(C) कोलकाता का ईडन गार्डन
(D) कश्मीर का शालीमार बाग
Q. हाल में लंदन में आयोजित विश्व बैडमिंटन प्रतियोगिता 2011 में कांस्य पदक विजेता पहली भारतीय डबल्स की जोड़ी कौन सी है ?
(A) ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा
(B) साइना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा
(C) साइना नेहवाल और अश्विनी पोनप्पा
(D) ज्वाला गुट्टा और हरप्रीत जडेजा
आज इस आर्टिकल में हमने आपको खेलों से संबन्धित प्रश्न उत्तर, खेल से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF, क्रिकेट से संबंधित प्रश्न उत्तर, कबड्डी से संबंधित प्रश्न, जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर ,हॉकी से संबंधित प्रश्न, खेल से संबंधित प्रश्न उत्तर PDF, सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्न उत्तर , भारत से संबंधित प्रश्न उत्तर से जुड़े सवालों के जवाब दिए है. अगर आपको इनसे जुड़े कोई अन्य सवालों के जवाब चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…