भूकंप के जुड़े सवाल और उनके जवाब

आज इस आर्टिकल में हम आपको भूकंप के जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बता रहे है.

भूकंप के जुड़े सवाल और उनके जवाब

भूकंप के जुड़े सवाल और उनके जवाब
भूकंप के जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. भूकंपों का अध्ययन क्या कहलाता है?

Ans. सिस्मोलाँजी

Q. भूकंप की तीव्रता की माप किस पैमाने पर की जाती है?

Ans. रिक्टर पैमाने पर

Q. रिक्टर पैमाने का विकास किसने किया था?

Ans. अमेरिकी वैज्ञानिक चार्ल्स रिक्टर द्वारा 1935 ई. में

Q. भूकंप में कितने तरह से कम्पन होते है?

Ans. तीन (प्राथमिक तरंग, द्वितीय तरंग और एल तरंग)

Q. प्राथमिक तरंगो का औसत वेग कितना होता है?

Ans. 8 किमी/सैकेंड

Q. यह तरंग किस माध्यम से होकर गुजरती है?

Ans. पृथ्वी के अंदर प्रत्येक माध्यम से

Q. द्वितीय तरंगों का औसत वेग कितना होता है?

Ans. 4 किमी/सैकेंड

Q. यह तरंग किस माध्यम से होकर गुजरती है?

Ans. केवल ठोस माध्यम से

पठार से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. अनुप्रस्थ तरंगें कौन-सी है?

Ans. द्वितीय तरंगें

Q. एल तरंगों का औसत वेग कितना होता है?

Ans. 1.5-3 किमी/सैकेंड

Q. एल तरंगों को किस अन्य नाम से भी जाना जाता है?

Ans. धरातलीय या लंबी तरंग

Q. इन तरंगों की खोज किसने की थी?

Ans. एच.डी. लव ने

Q. यह तरंग किस माध्यम से होकर गुजरती है?

Ans. ठोस, तरल व गैंस

Q. भूकम्पीय तरंगों को किस यंत्र द्वारा रेखांकित किया जाता है?

Ans. सिस्मोग्राफ (Seismograph)

Q. पृथ्वी के केन्द्रीय भाग से कौन-सी तरंगें गुजर सकती है?

Ans. केवल प्राथमिक तरंगें

Q. गौण तरंगें कहाँ से नहीं गुजर सकती है?

Ans. द्रव पदार्थ में से

Q. कौन-सी तरंगें केवल धरातल के पास ही चलती है?

Ans. एल तरंगें

Q. भूकंप के उद्भव-स्थान को क्या कहते है?

Ans. भूकंप के केंद्र

Q. भूकंप के केंद्र के निकट कौन-सी तरंगें पहुंचती है?

Ans. P, S तथा L तीनों प्रकार की तरंगें

Q. भूकंप के केंद्र के ठीक ऊपर पृथ्वी की सतह पर स्थित बिंदु को क्या कहते है?

Ans. अधिकेंद्र

Q. अंत: सागरीय भूकंपों द्वारा उत्पन्न लहरों को जापान में क्या कहा जाता है?

Ans. सुनामी

Leave a Comment