Geography

बंगाल के गवर्नर जनरल

आज इस आर्टिकल में हम आपको बंगाल के गवर्नर जनरल की लिस्ट दे रहे है जो 1172 ई. से लेकर 1828 ई. तक बंगाल के गर्वनर जनरल के पद पर थे.

बंगाल के गवर्नर जनरल

वारेन हेस्टिंग्स (1772 ई. – 1785 ई.)

ये बंगाल के प्रथम गवर्नर थे.

इनका कार्यकाल 20 अक्टूबर 1772 से लेकर 1 फ़रवरी 1785 था.

सरकारी खजाना मुर्शिदाबाद से कलकता स्थानान्तरित. दीवानी फौजदारी अदालतों की शुरुआत की.

1784 में दक्षिण एशियाटिक सोसाईटी ऑफ बंगाल की स्थापना की.

इसके समय रुड़ेला युद्ध, प्रथम मराठा युद्ध तथा द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध हुआ.

इसके समय में ही 1781 ई. में कलकता में मुस्लिम शिक्षा के विकास के लिए प्रथम मदरसा स्थापित किया.

1775 ई. में नन्द कुमार को फाँसी की सजा तथा 1778 ई. में बनारस के राजा चैत सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया.

जोनाथन डंकन ने बनारस में संस्कृत महाविद्यालय 1791 ई. की स्थापना की.

लार्ड अर्ल कॉर्नवॉलिस (1786 ई. – 1793 ई.)

इनका कार्यकाल 12 सितंबर 1786  से लेकर 28 अक्टूबर 1793 था.

इसके समय में तृतीय मैसूर युद्ध तथा श्री रंग पट्टनम की संधि 1792 ई. हुई थी. कार्नवालिस कोड का निर्माण करवाया.

कार्नवालिस ने पुलिस सुधार के लिए भी कार्य तथा 1793 ई. में बंगाल में स्थायी बंदोबस्त लागू किया जिसके तहत जमीदारों को अब भू-राजस्व का 10/11 भाग कंपनी को देना था तथा 1/11 भाग अपने पास रखना था इत्यादि.

सर जॉन शोर (1793 ई. – 1798 ई.)

इनका कार्यकाल 28 अक्टूबर 1793 से लेकर मार्च 1798 तक था.

अहस्तक्षेप की नीति अपनायी सिर्फ अवध के उतराधिकारी के मामले में हस्तक्षेप किया तथा 1795 ई. में निजामों तथा मराठों के मध्य युद्ध इसके समय हुआ.

लार्ड बेलेंजली (1789 ई. – 1805 ई.)

बेलेजली के नेतृत्व में अंग्रेजो ने चतुर्थ मैसूर युद्ध (1799 ई.) किया, जिसमे टीपू सुल्तान मारा गया.

सहायक संधि की शुरुआत की.

जार्ज बार्लो (1805 ई. – 1807 ई.)

उसके समय में वेल्लोर विद्रोह (1806 ई. ) हुआ जिसमे अनेक अंग्रेज सैनिक मारे गये.

लार्ड मिंटो-1 (1807 ई. – 1813 ई.)

इनका कार्यकाल 31 जुलाई 1807 से 4 अक्टूबर 1813 तक था.

1813 ई. का चार्टर अधिनियम पारित तथा चार्ल्स मेटकाॅफ को मिंटो ने ही रणजीत सिंह के दरबार में भेजा था, जहां 1809 ई. में अमृतसर की संधि की गई.

लॉर्ड हेस्टिंग्स (1813 ई. – 1823 ई. )

इनका कार्यकाल 1 अगस्त 1823 से 13 मार्च 1828 तक था.

1814-16 ई. में नेपाल युद्ध तथा 1816 ई. में सुन्गौली की संधि हुई.

1818 ई. में अंतिम मराठा युद्ध इत्यादि.

लॉर्ड एमहर्स्ट (1823 ई. – 1828 ई.)

इसके समय में प्रथम आंग्ल-बर्मा युद्ध (1824-26 ई.) लड़ा गया.

1824 ई. का बैरकपुर का सैन्य विद्रोह भी हुआ.

भरतपुर का घेरा भी इसी काल में हुआ था.

Share
Published by
Deep Khicher
Tags: Historyssc

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

4 days ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago