HistoryStudy Material

भारत के गवर्नर जनरल

आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के गवर्नर जरनल की लिस्ट दे रहे है जो 1828 ई. से लेकर 1856 ई. तक गर्वनर जनरल के पद पर थे.

भारत के गवर्नर जनरल

भारत के गवर्नर जनरल

लॉर्ड विलियम बैटिंग 1828 ई. – 1835 ई.

भारत के गवर्नर जनरल के तौर पर 1833 से 20 मार्च 1835 उन्होंने कार्य किया.

इससे पहले 4 जुलाई 1828 से 1833 तक उनका कार्यकाल बंगाल गवर्नर जनरल का था.

यह भारत का प्रथम गवर्नर जनरल बना.

इसके समय में ही 1829 ई. में सती प्रथा का अंत: ठगी की समाप्ति का श्रेय (1830 ई.) तथा बाल हत्या को प्रतिबंधित किया तथा इसी के समय मैकाले की सिफारिशों के बाद अंग्रेजी शिक्षा का माध्यम स्वीकार कर लिया गया था.

गवर्नर जनरल एवं वायसराय से जुड़े सवाल और उनके जवाब

सर चार्ल्स मेटकाल्फे (1835 ई. – 1836 ई.)

इनका कार्यकाल 20 मार्च 1835 से 4 मार्च 1836 के बीच रहा.

इन्होने प्रेस एक्ट (1835) पारित किया, जिसके तहत भारतीय समाचारपत्रों पर आरोपित नियंत्रण को समाप्त कर दिया गया है.

इसे भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता कहा जाता है.

द लॉर्ड ऑकलैंड (1836 ई. – 1842 ई.)

इनका कार्यकाल 4 मार्च 1836 से 28 फ़रवरी 1842 के बीच रहा.

प्रथम ब्रिटिश अफगान युद्ध (1833 ई. – 1842 ई.) जिसमें अंग्रेजों को पराजय का सामना करना पड़ा और भारी नुकसान भी उठाना पड़ा

लॉर्ड एलेनबरो ( 1842 ई. – 1844 ई.)

इनका कार्यकाल 28 फ़रवरी 1842 से जून 1844 के बीच रहा.

  • इसके समय 1833 के एक्ट द्वारा 1843 में दास प्रथा को प्रतिबंधित कर दिया गया.
  • इसके समय प्रथम आंग्ल अफगान युद्ध समाप्त हुआ और दास-प्रथा का उन्मूलन हुआ.
  • इसने अगस्त 1843 में सिंध को ब्रिटिश साम्राज्य में मिला लिया.

लॉर्ड हार्डिंग (1844 ई. – 1848 ई.)

इनका कार्यकाल 23 जुलाई 1844 से 12 जनवरी 1848 के बीच रहा.

प्रथम आंग्ल-सिख युद्ध 1845 ई. 1846 ई. जिसमें अंग्रेजी सेना ने लाहौर पर अधिकार कर लिया और सिखों पर लाहौर की संधि थोप दी.

लॉर्ड डलहौजी (1848 ई. – 1856 ई.)

इनका कार्यकाल 12 जनवरी 1848 से 28 फ़रवरी 1856 के बीच रहा.

द्वितीय आंग्ल-सिख युद्ध (1848 – 49 ई.) तथा पंजाब का ब्रिटिश शासन में विलय. पीगू का प्रदेश प्राप्त किया.

शिक्षा संबंधी सुधारों में डलहौजी ने 1854 के ‘वुड डिस्पैच’ को लागू किया.

रुड़की में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना सैन्य सुधार तथा उसी के समय में हुई राज्य की हड़प नीति इत्यादि.

विस्काउंट कैनिंग (1856 ई. – 1858 ई.)

भारत के गवर्नर के तौर पर इनका कार्यकाल 28 फ़रवरी 1856 से 1 नवम्बर 1858 के बीच रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close