Study Material

Haryana Board 12th Class Chemistry (Hindi) Previous Year Question Paper

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Board 12th Class Chemistry(Hindi) Previous Year Question Paper के बारे में बताने जा रहे है. haryana board 12th class previous year question papers,haryana board previous question paper class 12th,haryana board previous year question papers,haryana board previous exam paper class 12th,haryana board previous exam paper class 12th physics,haryana board chemistry previous years questions,hbse class 12th previous question paper,hbse previous year question paper

Haryana Board 12th Class Chemistry (Hindi) Previous Year Question Paper

Section – A
[ Objective Type Questions ]

1. (i) आयोडीन का टिंक्चर क्या होता है ?

  1. क्लोरीन की 0.2 से 0.4 भाग प्रति दस लाख भाग जल में सांद्रता
  2. 2-3% CHSCOOH जलीय विलयन
  3. 2-3% आयोडीन ऐल्कोहॉल-जल में मिश्रण
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

(ii) [NiCl4]2- में Ni का संकरण क्या है ?

  1. sp3d
  2. dsp2
  3. sp3d2
  4. sp3

(iii) वुर्ट्ज अभिक्रिया के द्वारा कौन-से कार्बनिक यौगिक बनाये जाते हैं ?

  1. ऐल्कोहॉल
  2. हाइड्रोकार्बन
  3. हैलोएल्केन
  4. हैलोएरीन

(iv) ग्लाइकोजन निम्न में से किसका उदाहरण है ?

  1. पॉलिसैकेराइड
  2. डाइसैकेराइड
  3. मोनोसैकेराइड
  4. प्रोटीन

(v) हार्डी-शुल्जे नियम के अनुसार निम्न में से किसकी ऊर्णन क्षमता सर्वाधिक है ?

  1. Al3+
  2. Ba2+
  3. Na+
  4. None of the Above

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में दीजिए :

(vi) ZnS किस प्रकार का स्टॉइकियोमेट्री दोष दर्शाता है ?

(vii) नाइलॉन-6 की एकलक इकाई की संरचना दीजिए।

(viii) पेप्टाइड बंध से आप क्या समझते हैं ?

(ix) स्थिरक्वाथी मिश्रण को परिभाषित कीजिए।

(x) निम्न सेल के लिए नेस्ट समीकरण लिखिए- Sn(s) | Sn2+ || H+ | H2(g)(1bar) | Pt(s)

(xi) निम्न वेग स्थिरांक से अभिक्रिया कोटि की पहचान कीजिए : k= 3.5×10-5L mol-1s-1

(xii) Cl2 की पानी के साथ अभिक्रिया लिखिए।

(xiii) (p)O2N -C6H4 -OCH3 का IUPAC नाम लिखिए।

(xiv) साइक्लोप्रोपेनोन ऑक्सिम की संरचना बनाइए।

[ Very Short Answer Type Questions ]

2. यदि किसी झील के जल का घनत्व 1.25 g ml–1 है तथा उसमें 92 g Na+ आयन प्रति किलो जल में उपस्थित है, तो झील में Na+ आयन की मोललता ज्ञात कीजिए।

3. यदि एक धात्विक तार में 0.5 ऐम्पियर की धारा 2 घंटों के लिए प्रवाहित होती है, तो तार में से कितने इलेक्ट्रॉन प्रवाहित होंगे ?

4. उपयुक्त उदाहरण देते हुए धनात्मक एवं ऋणात्मक अपमार्जकों में अन्तर स्पष्ट कीजिए।

5. सहबहुलीकरण पद (शब्द) की व्याख्या कीजिए और दो उदाहरण दीजिए।

6. प्रोटीन के विकृतीकरण से आप क्या समझते हैं ? इससे प्रोटीन के गुणधर्म कैसे प्रभावित होते हैं?

7. रक्त प्लाज्मा के साथ समपरासारी विलयन अंतःशिरा में अंतःक्षेपित करना सुरक्षित रहता है। समझाइए।

8. शुष्क सेल का नामांकित चित्र देते हुए ऐनोड और कैथोड पर होने वाली अभिक्रियाएँ लिखिए।

9. फॉस्फोरस की तुलना में नाइट्रोजन शृंखलन गुणों को कम प्रदर्शित करती है, क्यों ?

10. यद्यपि ऐमीनो समूह इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन अभिक्रियाओं में ऑर्थों एवं पैरा निर्देशक होता है फिर भी ऐनिलीन नाइट्रीकरण द्वारा यथेष्ट मात्रा में मेटानाइट्रोऐनीलीन देती है। कारण बताइए।

11. हॉफमान ब्रोमामाइड अभिक्रिया पर एक लघु टिप्पणी लिखिए।

[ Short Answer Type Questions ]

12. (a) हाइड्रोबोरेशन-ऑक्सीकरण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं ? इसे एक उदाहरण से समझाइए।

(b) 1-मेथिलसाइक्लोहैक्सेनॉल की अम्ल उत्प्रेरित निर्जलन की प्रागुक्ति कीजिए।

13. समझाइए कि [Co(NH3)6]3+ एक आंतरिक कक्षक संकुल है जबकि [Ni(NH3)6]2+ एक बाय कक्षक संकुल है।

14. उचित उदाहरणों द्वारा निम्नलिखित पदों को परिभाषित कीजिए : (a) F-केन्द्र, (b) प्रतिलोहचुंबकत्व।

15. ठोस उत्प्रेरकों के सन्दर्भ में निम्न को समझाइए : (a) सक्रियता, (b) वरणक्षमता।

16. (a) किसी अभिक्रिया के 500 K तथा 700 K पर वेग स्थिरांक क्रमशः 0.02 S–1 तथा 0.07 S–1 हैं। Ea की गणना कीजिए।

(b) किन परिस्थितियों में एक द्विआणविक अभिक्रिया गत्यात्मक रूप से प्रथम कोटि की अभिक्रिया की तरह व्यवहार करती है ?

17. अपचयन द्वारा ऑक्साइड अयस्कों की अपेक्षा पाइराइट से ताँबे का निष्कर्षण अधिक कठिन क्यों है ?

18. यद्यपि क्लोरीन एक इलेक्ट्रॉन अपनयक समूह है फिर भी ऐरोमैटिक इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन अभिक्रियाओं में ऑर्थो तथा पैरा निर्देशक है, क्यों ?

[ Long Answer Type Questions ]

19. (a) आयोडोफॉर्म परीक्षण से आप पेन्टेन-2-ऑन एवं पेन्टेन-3 ऑन में कैसे विभेद करेंगे ?

(b) निम्नलिखित परिवर्तन आप कैसे करेंगे ?

(i) बेन्जोइक अम्ल से m-नाइट्रोबेन्जिल ऐल्कोहॉल।
(ii) बेन्जैल्डिहाइड से बेन्जोफीनॉन।
(iii) बेन्जोइक अम्ल से बेन्जामाइड।

OR

निम्नलिखित पदों (शब्दों) का वर्णन करें : (a) ऐल्डोल संघनन। (b) विकार्बोक्सिलन।

20. (a) निम्नलिखित प्रत्येक समुच्चय को सामने लिखे गुणों के अनुसार सही क्रम में व्यवस्थित कीजिए :

(i) F2, Cl2, Br2, I2 – आबंध वियोजन एन्थैल्पी के बढ़ते क्रम में।
(ii) HF, HCl, HBr, HI – अम्ल सामर्थ्य के घटते क्रम में।
(iii) NH3, PH3, AsH3, SbH3, BiH3 क्षारक सामर्थ्य के घटते क्रम में।

(b) संस्पर्श प्रक्रम द्वारा H2SO4 की मात्रा में वृद्धि करने के लिए आवश्यक परिस्थितियों को लिखिए।

OR

(a) निम्नलिखित की सरंचना दीजिए: (i) XeF6 (ii) XeOF4

(b) अमोनिया बनाने के लिए हाबर प्रक्रम का वर्णन कीजिए।

21. (a) +3 ऑक्सीकरण अवस्था में ऑक्सीकृत होने के संदर्भ में Mn2+ के यौगिक Fe2+ के यौगिकों की तुलना में अधिक स्थायी क्यों है ?

(b) अन्तराकाशी यौगिक क्या हैं ? इस प्रकार के यौगिक संक्रमण धातुओं के लिए भली प्रकार से ज्ञात क्यों हैं ?

(c) Pm3+ का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास लिखिए।

OR

(a) अम्लीय पोटैशियम परमैंगनेट की निम्न के साथ अभिक्रिया के लिए आयनिक समीकरण लिखिए : (i) ऑक्सैलिक अम्ल, (ii) H2S, (iii) सल्फाइट आयन।

(b) ऐक्टिनॉयडों की अभिक्रियाशीलता का वर्णन कीजिए।

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

4 days ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago