Categories: G.K

Haryana CET 05 Nov Evening Shift Solved Question Paper 2022

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana CET 05 Nov Evening Shift Solved Question Paper 2022 के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

Haryana CET 05 Nov Evening Shift Solved Question Paper 2022

Haryana CET 05 Nov Evening Shift Solved Question Paper 2022

Q. A, B तथा C ने एक व्यापार में क्रमश: ₹ 80,000, ₹ 40,04 तथा ₹ 80,000 निवेश किए । छह मास के बाद A चला गया यदि आठ मास के बाद कुल लाभ ₹ 40,050 हआ, तो लाभ B का भाग कितना है ?

(1) ₹ 5,000
(2) ₹ 9,000
(3) ₹ 8,000
(4) ₹ 8,900
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q. एक बर्तन में 40 लिटर दूध है । इसमें से 4 लिटर दूध निकाल |” कर उसकी जगह 4 लिटर पानी डाल दिया गया । ऐसा ही कार्य दो बार और किया गया । अब बर्तन में कितना दूध रह गया ?

(1) 28 लिटर
(2) 29.16 लिटर
(3) 26:34 लिटर
(4) 27.36 लिटर
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Haryana CET 06 Nov Morning Shift Solved Question Paper 2022

Q .A,B se से 30% अधिक कुशल है । दोनों एक साथ काम करते हुए, एक कार्य को पूरा करने में कितना समय लेंगे, जबकि A अकेला उस कार्य को 23 दिन में पूरा कर सकता है ?

(1) 20 3/17
(2) 15 days
(3) 11 दिन
(4) 13 दिन
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q. छ: घंटियाँ एक साथ बजती हैं और बाद में क्रमश: 2 सेकण्ड, सेकण्ड, 6 सेकण्ड, 8 सेकण्ड, 10 सेकण्ड तथा 12 सेकण्ड के अन्तराल से बजती हैं। 30 मिनट में ये छः घंटियाँ एक साथ कितनी बार बजेंगी ?

(1) 15
(2) 16
(3) 4
(4) 10
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q. दो अभाज्य संख्याओं x और y (x > y) का LCM, 161 है । (3y – x) का मान है :

(1) 1
(2) 2
(3) -2
(4) -1
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q. यदि m = – 4 तथा n = -2 हैं, तो । m3-3m2 + 3m +3n +3n2 +n3 का मान होगा

(1) – 126
(2) -128
(3) – 120
(4) – 124
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q. यदि 1/3.718 है, तो 1/0.0003718 का मान है :

(1) 26890
(2) 0-2689
(3) 2689
(4) 2.689
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

भारतीय कृषि और पशु पालन से जुड़े प्रश्न उत्तर

Q. धनराशि जो 3 वर्षों में 6 1/4 प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की दर पर, जबकि ब्याज संयोजन वार्षिक है, रुपए 4,913 बन जाती है, है;

(1) ₹ 4,085
(2) 4,096
(3) ₹ 3,096
(4) ₹ 4,076
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q. एक धनराशि को किसी साधारण ब्याज की दर पर 3 वर्ष के लिए निवेश किया गया । यदि इस धनराशि को, उसी समय के लिए 1% अधिक साधारण ब्याज की दर पर निवेश किया जाता, तो यह धनराशि ₹ 5,100 अधिक अर्जित करती । यह धनराशि है :

(1) 1,50,000
(2) 1,70,000
(3) 1,20,000
(4) 1,25,000
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q. एक समकोण त्रिभुज की एक भुजा की लंबाई, दूसरी भुजा की लंबाई की दुगुनी है तथा कर्ण की लंबाई 10 सेमी है । त्रिभुज का क्षेत्रफल है :

(1) 40 वर्ग सेमी
(2) 50 वर्ग सेमी
(3) 20 वर्ग सेमी
(4) 33 1/3 वर्ग सेमी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q. किसी दूरी को तय करते समय A तथा B की चालों में 3 : 4 का अनुपात है । A को गंतव्य स्थान पर पहुँचने के लिए B से 30 मिनट अधिक लगे । A को गंतव्य स्थान पर पहुँचने में लगा समय है :

(1) 2 घंटे
(2) 2 1/2 घंटे
(3) 1 घंटा
(4) 1 1/2 घंटे
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q. एक 80 लिटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 7 : 3 है, इस मिश्नण में कितना पानी (लिटर में) डाला जाए जिससे मिश्रण में दूध  और पानी का अनुपात 2 : 1 हो जाए ?

(1) 6
(2) 8
(3) 4
(4) 5
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q. एक आयताकार कमरे के फर्श की विमाएँ, 4 मी. बढ़ाने पर 4 : 3 के अनुपात में और 4 मी. घटाने पर 2 : 1 के अनुपात हो जाती हैं । कमरे के फर्श की विमाएँ क्या हैं ?

(1) 18 मी. x 22 मी.
(2) 18 मी. x 24 मी
(3) 12 मी. x 8 मी
(4) 16 मी. x 12 मी
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

Q. यदि a, b, c का औसत M तथा ab + bc + ca = 0 है, तो a,b2, c2 का औसत है :

(1) 6M2
(2) 9M2
(3) M2
(4) 3M2
(5) उत्तर नहीं देना चाहते

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Haryana CET 05 Nov Evening Shift Solved Question Paper 2022, haryana cet sample papers with answers, haryana cet sample paper pdf,cet haryana question paper 2022, haryana cet previous year question papers with solutions pdf, haryana cet books pdf, haryana cet syllabus, cet question paper pdf, haryana cet previous year question paper in english के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Share
Published by
Deep Khicher
Tags: Exam Results

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

4 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

11 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

11 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

12 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

12 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

12 months ago