आज इस आर्टिकल में हम आपको HPPSC 09-02-2020 Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप HPPSC Answer Key 2020 चेक कर सकते है. इसका एग्जाम 09 Feb 2020 को हुआ था.
1. हाल ही में किस देश ने वर्ष 2019 के लिए 6-77 (जो कि संयुक्त राष्ट्र संघ के अंतर्गत 134 विकासशील देशों का समूह है।
की अध्यक्षता ग्रहण की है?
(a) नेपाल
(b) इथियोपिया
(c) फिलिस्तीन
(d) भारत
2. हाल ही में चर्चा में रहे ‘विश्केक उद्घोषणा’ का संबंध किससे है?
(a) भारत-मालदीव के मध्य उड्डयन क्षेत्र में सहयोग से सम्बंधित
(b) ब्रिक्स बैंक से सम्बंधित
(c) अफ्रीका महासंघ के वार्षिक शिखर सम्मलेन से सम्बंधित
(d) शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मलेन से सम्बंधित
3. किस पूर्व भारतीय राजनयिक को जापान का दूसरा सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार ‘दी आर्डर आफ़ राइसिंग सन, गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ प्रदान किया गया है?
(a) एस.जयशंकर
(b) निरुपमा सेन
(c) श्याम शरण
(d) अजित डोवाल
4. पूर्वोतर में आधारित किस राजनीतिक दल को हाल ही में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त हुआ है?
(a) नेशनल पीपुल्स पार्टी
(b) असम गण परिषद्
(c) सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट
(d) भारतीय जनता पार्टी
5. ‘शिक्षा’ को किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य सूची से समवर्ती सूची में डाला गया?
(a) 11 वें संशोधन
(b) 39 वें संशोधन
(c) 42 वें संशोधन
(d) 61वें संशोधन
6. चुनावी बांड्स (ELECTORAL BONDS) से सम्बंधित निम्न कथनों में कौन सा सही नहीं है?
(a) चुनावी बांड्स केवल वही राजनीतिक दल प्राप्त कर सकता है जिसने पिछले लोकसभा चुनावों में कम से कम 1% वोट प्राप्त किया हो
(b) स्टेट बैंक आफ़ इंडिया चुनाबी बांड्स जारी करने के लिए एकमात्र अधिकृत बैंक है
(c) चुनावी बांड्स का प्रावधान होने से राजनीतिक दलों को मिलने वाले नगद चन्दे में कमी आएगी
(d) वैधता अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी चुनावी वांड्स जमा करके राजनीतिक दल भुगतान प्राप्त कर सकते हैं
7. हालिया समय में किस दक्षिण भारतीय स्थान को उसके कॉपी उत्पाद के ज्योग्राफिकल इंडिकेटर (भौगोलिक संकेतक) का दर्जा प्राप्त करने के कारण समाचारों में प्रमुखता मिली?
(a) अराकू (आंध्र प्रदेश)
(b) चिक्कामंगालुर (कर्नाटक)
(c) कुर्ग (कर्नाटक)
(d) वायनाड (केरल)
8. एशिया-अफ्रीका कॉरिडोर के विषय में निम्नलिखित वक्तव्यों को देखें
1 – यह भारत एवं जापान के द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तावित है
2 – यह चीन के द्वारा प्रस्तावित ‘वन बेल्ट, वन रोड’ प्रोजेक्ट के जवाब के रूप में देखा जा रहा है इसमें से कौन सा /से वक्तव्य सही हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों
(d) कोई नहीं
9. हाल में चर्चा में रहे महादाई नदी जल वितरण विवाद का किन राज्यों से सम्बन्ध है?
(a) केरल, कर्णाटक, तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश, तेलंगाना
(c) महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोवा
(d) गुजरात, महाराष्ट्र
10. भारत के सौर ऊर्जा निर्माण क्षेत्र से संबंधित निम्न वक्तव्यों में कौन से सही है।
1- भारत विश्व में सर्वाधिक सौर ऊर्जा उत्पादित करने वाला देश है
2. भारत ने 2022 के लिए निर्धारित 20 गीगावाट ऊजो उत्पादित करने का लक्ष्य समय से चार वर्ष पहले लिया
3 – भारत में सौर ऊर्जा पैनल का निर्माण नहीं होता
(a) 2 एवं 3
(b) 1 एवं 3
(c) केवल 2
(d) 1 एवं 2
11. हाल के समय में भारत के नीति आयोग ने सर्कुलर इकॉनमी (वृताकार अर्थव्यवस्था) की बात की है। सर्कलर इकॉनमीका क्या अर्थ है?
(a) अर्थ व्यवस्था में कर वसूली की सारी शक्तियां पंचायतों और नगर पालिकाओं के हाथ में देना
(b) कर व्यवस्था में परिवारों को उनके द्वारा दिए गये कर का प्रयोग करने की छूट देना
(c) एक बार प्रयोग की जा चुकी वस्तुओं का पुर्नचक्रण करके उन्हें दुबारा प्रयोग में लाकर संसाधन बचाना
(d) एक राज्य में उसके द्वारा उत्पादित वस्तुओं की खपत को बढ़ाना
12. संयुक्त राष्ट्र का पर्यावरण परिवर्तन को लेकर 24 वीं संरचना सम्मलेन किस स्थान पर संपन्न हुआ?
(a) काटोवाईस, पोलैंड
(b) नयी दिल्ली, भारत
(c) क्योटो, जापान
(d) ल्योन, फ्रांस
13. किस भारतीय को हाल ही में विशेष क्षमता वाले बच्चे के हित में काम करने के लिए फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “लिगेंन ड ऑनर दिया गया है?
(a) कैलाश सत्यार्थी
(b) वाल आप्टे
(c) फ्रांसुआ लाबोर्डे
(d) समुन्द्र गुप्ता
14. हाल ही प्रयोग में लाये जाने योग्य घोषित हुआ, भारत का सबसे बड़ा रणनीतिक पेट्रोलियम भण्डारण केंद्र कहाँ है?
(a) बीकानेर, राजस्थान
(b) विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश
(c) पुदुचेरी
(d) तूतीकोरिन, तमिल नाडू
15. (मिशन आल आउट) का सम्बन्ध किससे है?
(a) जम्मू-कश्मीर में सभी शख-धारी उग्रवादियों की समाप्ति
(b) शहरी क्षेत्रों में मच्छर से फैलने वाली बिमारियों की समाप्ति
(c) सभी कर देने योग्य नागरिकों से कर – बसूली सुनिश्चित करना
(d) अवैध तरीके से चल रही सभी कोचिंग संस्थाओं को चिन्हित करके उन्हें बंद करना
16. हाल ही में खबर में रहे, वाइट लेबल ऐ.टी.एम के संबंध में –
(a) इस प्रकार के ए.टी.एम में केवल गैर-नगद लेन-देन संभव है
(b) इस प्रकार के ऐ.टी. एम का स्वामित्व तो बैंक के पास होता है लेकिन इनका सञ्चालन और रख-रखाव किसी तीसरे पक्ष के द्वारा किया जाता है
(c) इस प्रकार के ऐ.टी. एम का स्वामित्व, सञ्चालन और रख-रखाव की जिम्मेदारी किसी तीसरे पक्ष
(d) इस प्रकार के ए.टी.एम का स्वामित्व बहु-राष्ट्रीय बैंकों के पास होता है
17. 27 मार्च 2019 को भारत ने अपने पहले उपग्रह-रोधी मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस अभियान को किस mission के तहत अंजाम दिया गया था?
(a) मिशन शक्ति
(b) मिशन रक्षा
(c) मिशन प्रहार
(d) मिशन प्रहरी
18. ‘बाह्य अंतरिक्ष समझौता’ के सन्दर्भ में कौन सा / से वक्तव्य सही हैं ?
1- यह संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1967 में स्वीकृत किया गया है।
2- इसका सम्बन्ध चन्द्रमा, उल्का पिंडो समेत समस्त अंतरिक्ष क्षेत्र को किसी भी प्रकार के सशखीकरण से बचाना है।
3- भारत अभी भी इस समझौते का आधिकारिक रूप से हिस्सा नहीं है।
(a) 1,2 और 3
(b) 1 और 2
(c) 2 और 3
(d) केवल 2
19. निम्नलिखित में से किस समिति का सम्बन्ध रक्षा सम्बंधित सुधारों से है
(a) डी. बी. शेकाटकर समिति
(b) दिलीप सिंह सुहाग समिति
(c) दिलीप सिंह भूरिया समिति
(d) बलदेव पाण्डेय समिति
20. भारत के किस पडोसी देश ने अपने 1800 प्रशासनिक अधिकारीयों की भारत में ट्रेनिंग के लिए भारत के साथ (MoU) किया है?
(a) नेपाल
(b) श्रीलंका
(c) अफगानिस्तान
(d) बांग्लादेश
21. चीन ‘अत्याधुनिक नौसैनिक बेड़े का निर्माण किस देश के साथ हुए द्विपक्षीय शस्त्र समझौते के तहत कर रहा है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(C) पाकिस्तान
(d) वियतनाम
22. किस भारतीय अपंग महिला ने अन्टाटिका की सर्वोच्च चोटी पर चढ़ने में सफलता प्राप्त करके ऐसा करने वाली पहली अपंग महिला होने का कीर्तिमान बनाया ?
(a) अरुणिमा सिन्हा
(b) पायल राजपूत
(c) शिवांगी पाठक
(d) अनुष्का वर्मा
23. सितम्बर 2018 में आयोजित हुए बहुचर्चित चौथे अन्तराष्ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन किस देश में हुआ
(a) बेलजियम
(b) रूस
(c) फ्रांस
(d) नीदरलैंड्स
24. हाल ही में किस भारतीय राजनेता की पुस्तक “मूविंग ओं, मूविंग फॉरवर्ड: ओने इयर इन आफिस” का विमोचन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया?
(a) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
(b) लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
(c) उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू
(d) राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश सिंह
25. किस देश ने हाल ही में अपना होप’ नामक मंगल ग्रह का अभियान 2022 तक शुरू करने की घोषणा की है?
(a) ओमान
(b) संयुक्त राज्य अमीरात
(c) ईरान
(d) इजराइल
26. राष्ट्रीय रेल एवं यातायात संस्थान (एन आर टी आई) जो कि रेलवे का अध्ययन करने के लिए अपनी तरह का पहला संस्थान है, किस जगह स्थित है?
(a) बरोदरा
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) हैदराबाद
27. भारत का सबसे बड़ा रेल-कम-रोड पुल ‘बोगीबील’ किस नदी पर स्थित है?
(a) गंगा
(b) कृष्णा
(c) कावेरी
(d) ब्रह्मपुत्र
28. बारह दिन लम्बी ‘सागरमाथा मैत्री-2’ संयुक्त सैन्य अभ्यास किन दो देशों का साझा युद्ध अभ्यास है?
(a) भारत व नेपाल
(b) पाकिस्तान और नेपाल
(c) चीन और नेपाल
(d) भूटान और नेपाल
29. किस भारतीय वाहन निर्माता कंपनी ने वर्ष 2040 तक स्वयं को कार्बन-न्यूट्रल कंपनी बना लेने का लक्ष्य है?
(a) टाटा मोटर्स
(b) महिंद्रा एंड महिंद्रा
(c) मारुती- सुजुकी
(d) हौंडा
30. किस देश ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से होकर गजरने वाले चीन के ‘चीन-पाकिस्तान आर्थिक कॉरिडोर’ का तीसरा रणनीतिक साझीदार होने का प्रस्ताव रखा है?
(a) भारत
(b) अफगानिस्तान
(c) ईरान
(d) सऊदी अरब
31. ‘जीवन जीने में सरलता का सूचकांक’ (इज आफ़ लिविंग इंडेक्स). जो कि केन्द्रीय शहरी आवास मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है, के अनुसार किस भारतीय राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) ओड़िसा
(b) आंध्र प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
32. निम्नलिखित में से किन्हें भारत के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एन एस डी सी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
(a) अनिल मणिभाई नायक
(b) सुनील अरोरा
(c) निशांत जैन
(d) पी एस चाकू
33. किस देश ने न्याय तक पहुच को सुगम बनाने के लिए हिंदी को अपनी अदालतों में तीसरी भाषा के रूप में प्रयोग करना शुरू कर दिया है?
(a) इंग्लैंड
(b) ओमान
(c) अबू धावी
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
34. शैक्षणिक और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए राष्ट्रीय आयोग के प्रथम चेयरमैन किसे चुना गया है?
(a) मुकेश भट
(b) भार्गव आदित्य
(c) सुधा यादव
(d) भगवान लाल साहनी
35. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में भारत के राज्यों और उनके राज्य-क्षेत्रों का ब्यौरा दिया गया है?
(a) दूसरी
(b) पहली
(c) तीसरी
(d) चौथी
36. ‘संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह बाह्य आक्रमण तथा आतंरिक गड़बड़ी से प्रत्येक राज्य की रक्षा करें।’ ऐसा प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है?
(a) अनुच्छेद 356
(b) अनुच्छेद 355
(c) अनुच्छेद 352
(d) अनुच्छेद 360
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…