HSSC Conductor Morning Paper 17 September 2017 | यह पेपर HSSC Conductor आज 17 सितम्बर 2017 को सुबह हुआ था जिसके पेपर के सवाल हम आपको नीचे दे रहे है.
HSSC Conductor Morning Paper 17 September 2017
कौन सी न्यूनतम संख्या 2497 में जोड़ने से उनका योग 5, 6, 4 और 3 से पूर्णतया विभाज्य हो सके?
A) 37
B) 23
C) 13
D) 3
ASTN : ZTSO :: MSUB : ?
A) LTTC
B) LTTA
C) LRRC
D) NTVC
एक 60 लीटर मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात 2:1 है यदि यह अनुपात 1:2 करना है, तो कितना पानी मिलाना पड़ेगा?
A) 30 लिटर
B) 40 लिटर
C) 60 लिटर
D) 20 लिटर
इस आयत नीले रंग में अंकित चिन्ह है?
A) सूचनात्मक
B) सचेतक
C) यह सभी
D) अनिवार्य
निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है?
A) वरुण
B) बृहस्पति
C) शुक्र
D) यूरेनस
सूर्य है एक?
A) तारा
B) ग्रह
C) उल्का
D) क्षुद्र ग्रह
जो विकल्प दूसरे 3 विकल्पों को आमतौर पर शामिल करता है उसका चयन करो?
A) गुजरात
B) राज्य
C) राजस्थान
D) पंजाब
तक्षशीला के उस सर्वाधिक विद्यान व्यक्ति का नाम बताइए जिसने संस्कृत का व्याकरण लिखा?
A) पाणिनि
B) वराह मिहिर
C) बाल्मीकि
D) अभ्भी
जेब्रा लाइन्स उपयोगी है?
A) वाहन रोकने के लिए
B) पैदल सड़क पार करने के लिए
C) वाहन को वरीयता देने के लिए
D) इनमें से कोई नहीं
एक आदमी 48 किलोमीटर की दूरी तक नौका विहार करता है और 14 घंटे में वापस आता है. उसे ज्ञात होता है कि वह धारा के साथ 4 किलोमीटर गति से और उतने ही समय में धारा के विरुद्ध 3 किलोमीटर की गति से नौका विहार कर सकता है. धारा की गति का दर क्या होगी?
A) 2 किलोमीटर प्रति घंटा
B) 1.5 किलोमीटर प्रति घंटा
C) 2.5 किलोमीटर प्रति घंटा
D) 1 किलोमीटर प्रतिघंटा
भूमध्य रेखा पर 1 दिन की अवधि लगभग क्या है?
A) 12 घंटे
B) 14 घंटे
C) 16 घंटे
D) 24 घंटे
“एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी” नामक फिल्म में क्रिकेटर एमएस धोनी की भूमिका किसने निभाई?
A) रणबीर सिंह
B) सुशांत सिंह राजपूत
C) आयुष्मान खुराना
D) आमिर खान
एक कतार में यदि हम बायीं ओर से गिने तो A सातवे नंबर पर है और दाएं ओर से कितने तो 10वें स्थान पर है तो कतार में कुल कितने में कितने विद्यार्थी हैं?
A) 17
B) 14
C) 15
D) 16
एक टंकी को भरने के लिए 25 बाल्टी पानी की आवश्यकता है यदि बाल्टी की क्षमता वर्तमान से 2/5 कम कर दी जाए तो वही टंकी भरने के लिए कितनी बाल्टी की आवश्यकता होगी?
इनमें से कोई नहीं
A) 16
B) 62.5
C) 35
D) 10
ANOTHER = 7309521, THORN = ?
A) 95113
B) 95313
C) 95013
D) 95103
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी का मुख्यालय कहां है?
A) उदयपुर
B) देहरादून
C) जयपुर
D) बेंगलुरु
पृथ्वी पर से आसानी से दृश्यमान ग्रह कौन सा है?
A) मंगल
B) बुध
C) शुक्र
D) बृहस्पति
A का वजन B से दुगना है.
B का वजन C से 4.5 गुना है.
C का वजन D से आधा है.
D का वजन E ज्यादा है.
सभी 5 लोगों का ने किस का वजन वजन सबसे ज्यादा है?
A) B
B) D
C) A
D) C
वह गैस जिसे सामान्यत “हास्य गैस” के नाम से जाना जाता है
A) कार्बन डाइऑक्साइड
B) सल्फर डाइऑक्साइड
C) सोडियम ऑक्साइड
D) नाइट्रस ऑक्साइड
निजी वाहन में ले जाए जाने वाले अनुमत यात्रियों की संख्या इन में से निम्नलिखित होती है?
A) रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
B) टैक्स टोकन
C) परमिट
D) इनमें से कोई नहीं
3889 +12.952 – ? = 3854.002
A) 47.752
B) 47.95
C) 47.932
D) 47.095
वायु का कितना भाग ऑक्सीजन है?
A) 1/5
B) 4/5
C) 2/5
D) 3/4
कौन सा भारतीय शहर हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा प्रदान करने वाला पहला शहर होगा?
A) मुंबई
B) गोवा
C) चेन्नई
D) बेंगलुरु
कौन सा भारतीय खिलाड़ी दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में शारीरिक गतिविधियों के लिए WHO के गुडविल राजदूत के रुप में नियुक्त किया गया है?
A) मेरी कॉम
B) पुलेला गोपीचंद
C) विजेंद्र सिंह
D) मिल्खा सिंह
भोजन के उर्जा मूल्य को किसमें पाया मापा जाता है
A) प्रोटीन
B) टेस्ला
C) जूल
D) कैलोरी
सर्वेक्षण 2011 के अनुसार सबसे लंबी सड़क वाला भारतीय राज्य कौन सा है?
A) तमिलनाडु
B) आंध्र प्रदेश
C) उत्तर प्रदेश
D) महाराष्ट्र
बैटरी की खोज किसने की?
A) वोल्टा
B) फर्मी
C) मैमन
D) हीरो
यमुना नदी गंगा नदी से कहां मिलती है?
A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) मेरठ
D) हरिद्वार
बारिश : पानी :: ज्वालामुखी : ?
A) विनाश
B) जापान
C) गर्मी
D) लावा
विषम का चयन कीजिए?
A) मई
B) जुलाई
C) मार्च
D) अप्रैल
किस राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए “नमो युवा रोजगार केंद्र” शुरू किया है?
A) तमिलनाडु
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) महाराष्ट्र
निम्नलिखित में से विषम का चयन कीजिए
A) मगर
B) ऑक्टोपस
C) सिंह
D) व्हेल
निम्नलिखित में से कौन सा भिन्न 3/4 से बड़ा और 5 /6 से छोटा है?
A) 4 /5
B) 2/3
C) 9/10
D) 1/2
भारतीय वित्तीय वर्ष किस दिन आरंभ होता है
A) 1 जनवरी
B) 1 अप्रैल
C) दिवाली वाला अगला दिन
D) 1 जुलाई
हमारे राष्ट्रीय प्रतीक पर दृश्य सिंह कितने हैं?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 1
वाहन अतिभारित (ओवरलोडेड) नहीं है यह सुनिश्चित करने के लिए कौन उत्तरदायी है?
A) यात्री
B) वाहन का मकैनिक
C) वाहन का चालक
D) ये सभी
किस तत्व की कमी से भूख नहीं लगती और शरीर का विकास नहीं होता है?
A) कॉपर
B) आयोडीन
C) लोहा
D) जिंक
विटामिन ए की कमी से होता है
A) स्कर्वी
B) रतौंधी
C) रिकेट्स
D) बेरी-बेरी
एशियाई सिंह का घर कौन सा है?
A) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
B) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
C) दुधवा राष्ट्रीय उद्यान
D) गिर राष्ट्रीय उद्यान
पृथ्वी पर बर्फ का सर्वाधिक द्रव्यमान कहां पाया जाता है?
A) अंटार्कटिका
B) आइसलैंड
C) साइबेरिया
D) ग्रीनलैंड
श्रेणी पूर्ण कीजिए
ABZ, BCY, CDX, DEW, ?
A) FEV
B) EFV
C) EFG
D) FEW
किस संयुक्त राष्ट्र संस्था का मुख्यालय पेरिस में है?
A) आई. एल. ओ
B) यूनिसेफ
C) एफ. ए. ओ
D) यूनेस्को
कौन सी महत्तम संख्या 1657 और 2037 को विभाजित करने पर क्रमशः 6 और 5 शेष देती है?
A) 235
B) 123
C) 305
D) 127
“2017 विश्व मॉस्किटो डे” किस दिन मनाया गया?
A) 22 अगस्त
B) 11 अगस्त
C) 18 अगस्त
D) 20 अगस्त
यदि हम विकल्प में दिए गए सभी शब्दों को वर्णक्रमानुसार रखें तो इस कर्म के अंतिम शब्द कौन सा आएगा?
A) Enduin
B) Elegant
C) Enforce
D) Eligibility
प्राथमिक वर्ण कौन से हैं?
A) लाल, नारंगी, नीला
B) सफेद, काला, नीला
C) लाल, हरा, नीला
D) लाल, पीला, नीला
पहला रासायनिक विस्फोटक, बारूद, किसका मिश्रण है
A) काठ कोयला और पोटेशियम नाइट्रेट
B) सल्फर काठकोयला और पोटेशियम नाइट्रेट
C) सल्फर और काठकोयला
D) सल्फर, काठकोयला और नाइट्रोजन ऑक्साइड
कौन सा तत्व सभी अम्लों के लिए समान है?
A) हाइड्रोजन
B) क्लोरीन
C) सल्फर
D) ऑक्सीजन
अम्ल वर्षा मुख्य रूप से वातावरण में___________ के उत्सर्जन के कारण होती है?
A) नाइट्रोजन ऑक्साइड और पोटेशियम नाइट्रेट
B) सल्फर डाईऑक्साइड और पोटेशियम नाइट्रेट
C) सल्फर और काठकोयला
D) सल्फर डाईऑक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड
शीतोष्ण घासस्थल की सबसे महत्वपूर्ण फसल क्या है
A) अनाज
B) खजूर
C) गन्ना
D) नींबू फल
निम्नलिखित में से डेविस कप किस खेल से संबंधित है?
A) बैडमिंटन
B) बॉलीवुड
C) क्रिकेट
D) टेनिस
एक पिता और उसके बेटे का वर्तमान उम्र का योग 60 वर्ष है. 6 साल पहले पिता की उम्र बेटे की उम्र से पांच गुणी थी. 6 साल बाद बेटे की उम्र क्या होगी?
A) 20 साल
B) 14 साल
C) 18 साल
D) 12 साल
भारतीय क्षेत्र में हिमालय की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
A) कंचनजंगा
B) नंगा पर्वत
C) नंदा देवी
D) माउंट एवरेस्ट
हाल ही में दिवंगत विश्व में सबसे वृद्ध व्यक्ति का नाम क्या है?
A) फ्रांसिस्को न्युनेज ओलिवेरा
B) इजराइल क्रिस्टल
C) टाइची क्रिस्टल
D) मासाजो नोइनाका
दो संख्या का गुणनफल 9375 और भागफल जब बड़ी संख्या छोटी संख्या से विभाजित होती है 15 है. संख्याओं का योग क्या होगा?
A) 425
B) 380
C) 400
D) 395
एक नियमित सप्ताह में 5 काम के दिन होते हैं और प्रतिदिन 8 काम के घंटे होते हैं. एक आदमी अपने नियमित काम के प्रति घंटे 2.40 रूपए प्राप्त करता है और 3.20 रूपये प्रति घंटा ओवरटाइम का प्राप्त करता है. यदि वह 4 सप्ताह में 432 रुपए प्राप्त करते हैं तो वह कितने घंटे काम करता है?
A) 180 घंटे
B) 195 घंटे
C) 175 घंटे
D) 160 घंटे
सन 1994 में दक्षिण अफ्रीका का प्रथम अश्वेत राष्ट्रपति कौन बना?
A) मिल्टन ओबोटे
B) नेल्सन मंडेला
C) डेसमंड टूटू
D) रॉबर्ट मुगाबे
हाल ही में हमारे उप राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली?
A) अमित शाह
B) प्रोफ़ेसर हामिद अंसारी
C) श्री वेंकैया नायडू
D) ममता बनर्जी
निम्नलिखित में से कौन सी बड़ी रक्तवाहिनी रुधिर को हृदय से दूर ले जाती है?
D) तंत्रिका
“कामदेव” शब्द का पर्यायवाची है?
A) गजानन, लंबोदर, एकदंत
B) भगवान, दीनबंधु, ईश
C) मंदन, कंदर्प, रतिपति
D) यक्षराज, धनद, धनपति
“शास्त्री जी की मृत्यु से हमें बड़ा खेद हुआ” में कौन सा विकल्प शुद्ध है?
A) हमें बड़ा
B) शास्त्री जी की
C) खेद हुआ
D) मृत्यु से
अलि-अली का समरूपी भिन्नार्थक है?
A) भंवरा-सखी
B) मधुमक्खी-सखी
C) सखी-बंदर
D) भंवरा-बंदर
“सूर्य” का समानार्थी शब्द है?
A) सैकत
B) तमा
C) तक्षक
D) अर्क
पिटाई शब्द में कौन सा प्रत्यय लगा है है
A) आई
B) ई
C) इ
D) टाई
निम्न में से कौन सा वर्तनी सही है?
A) चहारदीवारी
B) चारदीवारी
C) चाहरदीवारी
D) चारदीवारी
“धूप में चला नहीं जाता” यह वाच्य का कौन सा प्रकार है?
A) भाव वाच्य
B) कर्म वाच्य
C) कर्तृ वाच्य
D) भाव वाच्य और कर्म भारतीय दोनों
“जो किए गए उपकारों को मानता है” वाक्यांश के लिए एक शब्द है?
A) कृतज्ञ
B) उपकारी
C) परोपकारी
D) कृतघ्न
English Language
Fill in the blanks with suitable option
now-a-days_________ attacks are common in the politics and people does not bother to tell lie
A) biased
B) veracious
C) skilled
D) Slanderous
For blank space, choose the proper article:
_____________Sahara is the word world world’s biggest desert
A) and
B) the
C) a
D) no article
Choose the option that is opposite in the meaning the given word
feckless
A) unlucky
B) careless
C) careful
D) weak
Choose the option that expresses the meaning of the given word
EFFICACY
A) effectiveness
B) careless
C) front side
D) hostility
Choose one option that expresses the most appropriate meaning of the idioms out of four option
by leap and bound?
A) very slow
B) very fast
C) in detail
D) aimlessly
Choose the most appropriate preposition out of 4 option
he congratulated you__________ your promotion.
A) on
B) in
C) for
D) of
choose one option that Expresses the meaning of the sentence
one who talk too much?
A) illogical
B) garrulous
C) Pregnable
D) Quite
choose one option that expresses the most appreciated meaning of the items out of 4 option?
in cold blood.
A) deliberately
B) in the full operation
C) unintentionally
D) aimlessly
Choose one option that expresses the meaning of the sentence:
A hater of the learning and knowledge.
A) Misogynist
B) Samaritan
C) misologist
D) Mascochist
For blank space, choose to the proper article:
I scope with______________ Chinese film director that I told about.
A) an
B) the
C) no article
D) A
सभी हरियाणा के नाट्य मंच से संलग्नित है सिवाय
A) बस्तीराम
B) जे एस चौहान
C) उज्जवल सिंह
D) धनपत सिंह
हरियाणा में कुल कितने प्रशासनिक मंडल हैं?
A) 6
B) 7
C) 5
D) 4
विजेंद्र सिंह : बॉक्सिंग :: गीता जुत्शी : ?
A) एथलेटिक्स
B) जिमनास्टिक
C) टेनिस
D) बैडमिंटन
हरियाणा नागरिक उड्डयन संस्थान कब शुरू हुआ था?
A) 1 अप्रैल 1998
B) 2 अप्रैल 1999
C) 3 अप्रैल 1999
D) 1 अप्रैल 1999
हरियाणा में चिस्ती पंथ का संस्थापना शेख फरीद द्वारा की गई थी वे इस नाम से भी जाने जाते थे?
A) फरीदुद्दीन शाकारगंज
B) शेख जुनैद
C) बाबा साहब खान
D) हजरत शाह कलमुद्दीन हम्जापीर हुसैन
हरियाणा में राजा जनमेजय का संबंध किस नगर से है?
A) सफीदों
B) झज्जर
C) जगाधरी
D) जींद
हरियाणा राज्य के संदर्भ में निम्न में से कौन सा सही सुमेलित है?
A) पानीपत- थर्मल पावर स्टेशन
B) हिसार- हाइडेल पावर स्टेशन
C) जींद- थर्मल पावर स्टेशन
D) कैथल- न्यूक्लियर पावर स्टेशन.
हरियाणा सरकार में संसदीय मामलों का विभाग सौंपा गया है?
A) रामविलास शर्मा को
B) कप्तान अभिमन्यु सिंह को
C) ओम प्रकाश धनकड को
D) मनोहर लाल खट्टर को
निम्न में से कौन सा एक हरियाणा से संबंधित नहीं है?
A) नेकी राम शर्मा
B) कपिल शर्मा
C) कल्पना चावला
D) भगवत दयाल शर्मा
कैलेंडर वर्ष के किस माह में हरियाणा दिवस मनाया जाता है?
A) मार्च
B) जनवरी
C) नवंबर
D) दिसंबर
हरियाणा की राजकीय भाषा है
A) उर्दू
B) इनमें से कोई नहीं
C) हिंदी
D) अंग्रेजी
हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना की थी?
A) देवीलाल
B) बंसीलाल
C) इनमें से कोई नहीं
D) मनोहर लाल
हरियाणा सरकार ने______________ अध्यक्षता में गौशालाओं के निर्माण तथा रखरखाव के लिए ग्राम्य स्तर पर समितियां बनाने का निर्णय लिया?
A) कलेक्टर
B) टी. डी. ओ
C) सरपंच
D) इनमें से कोई नहीं
केंद्र सरकार बागवानी मिशन परियोजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार का कितना अनुदान अनुमोदित किया है?
A) 99.29 करोड़ रुपए
B) 110.29 करोड रुपए
C) 109.29 करोड रुपए
D) 119.39 करोड़ रुपए
निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
A) उदय भान हंस- उर्दू कवि
B) जैमिनी- कवि
C) जोगिन्दर सिंह- शिक्षणविद तथा साहित्यकार
D) डॉक्टर रणजीत सिंह- गायक तथा पाठक
हरियाणा का धार्मिक स्थल ‘पंचवटी’ स्थित है
A) होडल में
B) पलवल में
C) हाथीन में
D) कुरुक्षेत्र में
हरियाणा की सीमा किसके साथ समझौता है?
A) तमिलनाडु
B) मध्य प्रदेश
C) हिमाचल प्रदेश
D) जम्मू एवं कश्मीर
निम्न का मिलान कीजिए?
I.बिरला मंदिर
II. अगरवा धाम
III. रोडमल मंदिर
निर्माण का वर्ष
a. 1892
b. 1952
c. 1976 से 1984
A) I-b, II-a, III-c
B) I-a, II-b, III-c
C) I-c, II-a, III-b
D) I-b, II-c, III-a
टोडर मल जुड़े हुए थे?
A) संगीत से
B) साहित्य से
C) संगीत तथा साहित्य से
D) भूमि राजस्व सुधार
निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
A) कुरुक्षेत्र- ब्रहा सरोवर
B) कैथल- नवगृह कुण्ड
C) रोहतक- तिलयार लेक
D) करनाल- हशली कुण्ड
No Comments