आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC GK | Haryana GK Most Important Question दे रहे है जो आपको एग्जाम में मदद कर सकते है. अगर आप ऑनलाइन तैयारी करना चाहते है तो आप हमारे Mock Test सेक्शन को फॉलो करे.

Haryana GK Most Important Question

Haryana GK Most Important Question
Haryana GK Most Important Question

Q. हरियाणा का पहला हरियाणवी उपन्यास कौन-सा है?

(A) झाडूफिरी
(B) कहानी एक शहीद की
(C) टूटते बंधन
(D) अपने पराए

Q. हरियाणा का प्रथम तीर्थ स्थान कौन-सा है?

(A) महेंद्रगढ़ तीर्थ
(B) सफीदों तीर्थ
(C) भिवानी तीर्थ
(D) कुरुक्षेत्र तीर्थ

Q. जगाधरी शहर निम्न में से किस लिए प्रसिद्ध है?

(A) हवाई अड्डा
(B) पशु रोग निदान संस्थान
(C) राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान
(D) रेल कार्यशाला

Q. 24 मार्च, 1967 को हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम बताइये?

(A) चौधरी भजनलाल
(B) देवीलाल
(C) बंसीलाल
(D) राव वीरेंद्र सिंह

Q. कोटला हिल स्थित है?

(A) मेवात
(B) पलवल
(C) रेवाड़ी
(D) महेंद्रनाथ

Q. हरियाणा में अधिकतम वर्षा कितने सेमी रिकॉर्ड की गई है?

(A) 150
(B) 200
(C) 210
(D) 216

Q. हरियाणा के राज्य पक्षी का क्या नाम है?

(A) मोंर
(B) कौआ
(C) काला तीतर
(D) तोता

Q. खरीफ की फसल कौन-सी है?

(A) गेहूं
(B) जौ
(C) चावल
(D) मटर

Q. हरियाणा प्रदेश में भारत में उत्तर-पश्चिम में 270.39 से 300.55 उतर अक्षांश पर स्थित है बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांश के बीच स्थित है?

(A) 740.28 से 770.36
(B) 650.33 से 770.28
(C) 500.28 से 640.36
(D) 840.42 से 890.41

Q. निम्न में से कौन-सा कवि हरियाणा से संबंधित नहीं है?

(A) महात्मा हरिदास
(B) वीरभान
(C) नरोत्तम
(D) बनारसीदास

Q. किसकी मजार के प्रांगण के एक पत्थर पर हुमायू का एक अभिलेख खुदा हुआ है?

(A) बू अलीशाह कलंदर
(B) शेख फरीद
(C) शेख जुनैद
(D) मीरशाह

Q. किस पवित्र जल सरोवर में 68 तीर्थो की क्रांति व शक्ति समाहित मानी जाती है?

(A) सफीदों
(B) हटकेश्वर
(C) रत्ताखेड़ा
(D) रामराय

Q. वराह तीर्थ में किस तिथि को स्नान करने पर पुण्य मिलता है?

(A) पूर्णमासी
(B) अमावस्या
(C) एकादशी
(D) द्वादशी

Q. हरियाणा में कितने मंडल है?

(A) 3
(B) 4
(C) 6
(D) 8

Q. हरियाणा में कितनी तहसीलें हैं?

(A) 47
(B) 57
(C) 70
(D) 77

Q. तोशाम पहाड़ी से स्थित है?

(A) महेंद्रगढ़
(B) हिसार
(C) भिवानी
(D) रोहतक

Q. हरियाणा में कुल कितने कस्बे हैं?

(A) 64
(B) 74
(C) 84
(D) 106

Q. हरियाणा सरकार के प्रथम एडवोकेट जनरल कौन थे?

(A) आनंद स्वरूप
(B) शादीलाल
(C) दिलावर सिंह
(D) मुरलीधर

Q. हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल ने बी. ए. की परीक्षा कहां से पास की थी?

(A) म. द. विश्वविद्यालय, रोहतक
(B) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(C) पंजाब विश्वविद्यालय
(D) जाट कॉलेज रोहतक

Q. अंबाला में शिमला कौन-सा राजमार्ग जाता है?

(A) राष्ट्रीय राजमार्ग-1
(B) राष्ट्रीय राजमार्ग-8
(C) राष्ट्रीय राजमार्ग-10
(D) राष्ट्रीय राजमार्ग-22

Q. वित्त वर्ष 2009-10 में राजस्व प्राप्तियां बजट अनुमान कितना होने की संभावना है?

(A) 21695.32 करोड रु
(B) 22437.00 करोड रु
(C) 22863.00 करोड़ रु
(D) 23489.63 करोड़ रु

Q. कारगिल विजय ऑपरेशन (1999) में कितने सैनिक शहीद हुए?

(A) 30
(B) 50
(C) 80 से अधिक
(D) 150 से अधिक

Q. तीनमंजिला ला मस्जिद कहां पर स्थित है?

(A) कैथल
(B) पानीपत
(C) रोहतक
(D) सोनीपत

Q. सराय अलावर्दी गांव की मस्जिद कहां पर स्थित है?

(A) गुडगांव
(B) कैथल
(C) सोनीपत
(D) पानीपत

Q. चिश्ती संप्रदाय के संस्थापक कौन थे?

(A) बु अली शाह
(B) शेख फरीद
(C) शेख चिल्ली
(D) मीरशीह

Q. नौरंगे इश्क में सांग का प्रारम्भिक स्वरूप बतलाया गया है, यह किसकी रचना है?

(A) लखमीचंद
(B) मौलाना गनीमत
(C) सन्त दादू दयाल
(D) महाकवि श्यामलिक

Q. पानीपत के द्वितीय युद्धों में कौन विजयी हुआ?

(A) हेमू
(B) तेमूर
(C) अकबर
(D) मराठा

Q. राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती में पहला भारतीय स्वर्ण पदक जीतने वाला हरियाणा का पहलवान कौन था?

(A) लीलाराम
(B) चंदगीराम
(C) ईश्वर सिंह
(D) दारा सिंह

Q. हरियाणा में कुल कितने डाकघर है?

(A) 2,000
(B) 2,649
(C) 2,695
(D) 2,800

Q. हरियाणा में कुल कितने परिवार कल्याण केंद्र है?

(A) 100
(B) 180
(C) 130
(D) 65

Q. ज्योतिष समाचार-पत्र कहां से निकलता है?

(A) रेवाड़ी
(B) रोहतक
(C) सोनीपत
(D) पानीपत

Q. चौ. बंसीलाल केन्द्र में रक्षामंत्री किस प्रधानमंत्री के अधीन बने?

(A) इंदिरा गांधी
(B) मोरारजी देसाई
(C) राजीव गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरु

Q. हरियाणा में दूसरी बार राष्ट्रपति शासन किस वर्ष लागू हुआ?

(A) 1978
(B) 1985
(C) 1989
(D) 1991

Q. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी ने अवसरंचना इंडेक्स बनाया, यह अवसरंचना सुविधाओं के आधार पर था? इसमें हरियाणा की स्थिति क्या है?

(A) प्रथम स्थान
(B) द्वितीय स्थान
(C) तृतीय स्थान
(D) चतुर्थ स्थान

Q. हरियाणा राज्य का गठन कब हुआ?

(A) 1 नवंबर, 1966
(B) 1 नवम्बर, 1962
(C) 1 मार्च, 1966
(D) 1 मार्च, 1965

Q. हरियाणा उतरी-पश्चिमी प्रान्त का हिस्सा कब बना?

(A) 1785 ई.
(B) 1833 ई.
(C) जनवरी, 1815 ई.
(D) 1839 ई.

Q. हरियाणा प्रदेश के पांचवे मुख्यमंत्री कौन थे?

(A) देवीलाल
(B) बंसीलाल
(C) भजनलाल
(D) वीरेंद्र सिंह

Q. भजनलाल किस वर्ष केन्द्र में कृषि मंत्री बने?

(A) 1977
(B) 1980
(C) 1982
(D) 1986

Q. हरियाणा खादी ग्रामोघोग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?

(A) 1960
(B) 1966
(C) 1969
(D) 1970

Q. हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग की स्थापना कब हुई?

(A) 28 जनवरी, 1970
(B) 28 जनवरी, 1978
(C) 28 मई, 1968
(D) 28 अप्रैल 1978

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *