आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Static GK Question & Answer Hindi | हरियाणा सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब दे रहे है जिसको आप हरियाणा पुलिस, हरियाणा क्लर्क और HSSC के एग्जाम की तैयारी के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
Haryana Static GK Question & Answer Hindi

Q. प्रति व्यक्ति आय में देश के अंदर हरियाणा का कौन सा स्थान है?
(A) प्रथम स्थान
(B) द्वितीय स्थान
(C) तीसरा स्थान
(D) पांचवा स्थान
Q. ‘मेहंदी रचे हाथ’ उपन्यास किसने लिखा?
(A) मोहन चोपड़ा
(B) कृष्णा बाछल
(C) रमेशचंद्र, जैन
(D) मधुकांत
Q. माटी का मोल, उपन्यास के लेखक कौन है?
(A) हेमराज निर्मम
(B) अभिमन्यु अनंत
(C) जयनारायण कौशिक
(D) कृष्णा मदहोश
Q. प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?
(A) हिसार
(B) कुरुक्षेत्र
(C) भिवानी
(D) अंबाला
Q. हरियाणा राज्य भारत के किस क्षेत्र में स्थित है?
(A) उत्तर-पश्चिम
(B) उत्तर-पूर्व
(C) दक्षिण-पश्चिम
(D) दक्षिण-पूर्व
Q. हरियाणा में महिलाओं की जनसंख्या कितनी है?
(A) 96,55,331
(B) 97,96,330
(C) 96,55,731
(D) 97,80,611
Q. हरियाणा की राजभाषा कौन-सी है?
(A) हिंदी
(B) उर्दू
(C) गुजराती
(D) हरियाणवी
Q. प्रसिद्ध पहलवान उदयचंद को भारत सरकार ने किस वर्ष, अर्जुन पुरस्कार, से सम्मानित किया?
(A) 1960
(B) 1962
(C) 1966
(D) 1968
Q. हरियाणा का राज्य पक्षी कौन-सा है?
(A) कोयल
(B) मोनल
(C) काला तीतर
(D) मोर
Q. भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को किस स्थान पर गीता का उपदेश दिया था?
(A) ज्योतिसर सरोवर
(B) ब्रह्म सरोवर
(C) थानेसर
(D) पेहोवा
Q. गठन के समय हरियाणा की जनसंख्या कितनी थी?
(A) 84,12,450
(B) 90,45,300
(C) 1,29,00,000
(D) 1,80,30,000
Q. किस मिट्टी में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?
(A) हल्की मिट्टी
(B) अत्यंत हल्की मिट्टी
(C) मध्यम मिट्टी
(D) सामान्य भारी मिट्टी
Q. हरियाणा में असीगढ़ किला कहां स्थित है?
(A) बरवाला
(B) नारनौद
(C) हाँसी कस्बा
(D) अग्रोहा
Q. चंडीगढ़ का राजकीय पक्षी है?
(A) धूसर तीतर
(B) आरकत पितन
(C) काला तीतर
(D) इनमें से कोई नहीं
Q. चंडीगढ़ नगर का प्लान अलबर्ट मेयर द्वारा किस वर्ष तैयार किया गया था?
(A) 1946
(B) 1947
(C) 1949
(D) 1950
Q. निम्न में से कौन-सा नृत्य महिलाओं द्वारा किया जाता है?
(A) तीज नृत्य
(B) उमरू-नृत्य
(C) लूर-नृत्य
(D) मंजीरा-नृत्य
Q. क्रांति के समय बहादुरगढ़ का नवाब कौन था?
(A) समंद खा
(B) मुनीर बेग
(C) मोहन सिंह
(D) बहादुर जंग खा
Q. हरियाणा का प्रसिद्ध खिलाड़ी गीता जुत्शी किस खेल से है?
(A) जिमनास्टिक
(B) दौड़
(C) बैडमिंटन
(D) टेनिस
Q. रक्षा बंधन पर किस जिले में बाबा खेड़ेवाला का मेला लगता है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) भिवानी
(C) पानीपत
(D) अंबाला
Q. हरियाणा में निम्नलिखित में से किस/किस साधन/साधनों द्वारा सिंचाई की जाती है?
(A) नहरों द्वारा
(B) कुओं द्वारा
(C) नलकूपों द्वारा
(D) इन सभी के द्वारा
Q. हरियाणा में 10+2 की शिक्षा पद्धति कब लागू की गई?
(A) 1982-83
(B) 1985-86
(C) 1980-81
(D) 1979-80
Q. नूहं किस जिले के अंतर्गत आता है?
(A) मेवात
(B) पलवल
(C) रेवाड़ी
(D) गुड़गांव
Q. हरियाणा में प्रचलित घोडा लोकनृत्य का आयोजन प्रमुख रूप से किस अवसर पर किया जाता है?
(A) विवाह के अवसर पर
(B) फागुन माह में
(C) पुत्र-जन्म के अवसर पर
(D) सावन माह में
Q. अल्बर्ट मेयर के बाद प्रसिद्ध वास्तु शिल्पकार ली कोर्बूजियर ने इसे संशोधित करके किस वर्ष प्रस्तुत किया?
(A) 1950
(B) 1951
(C) 1952
(D) 1954
Q. इस नगर का शिलान्यास 7 अक्टूबर, 1953 को किसके द्वारा किया गया?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) प.जवाहरलाल नेहरू
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) श्री मेनन द्वारा
Q. दीनबन्धु छोटूराम तापीय विधुत परियोजना निम्न में से कहाँ अवस्थित है?
(A) पानीपत
(B) हिसार
(C) यमुनानगर
(D) गुडगाँव
Q. गोला फेंक खेल में हरियाणा का प्रसिद्ध खिलाड़ी कौन-सा है?
(A) सुरेश कुमार
(B) श्री चन्द्र
(C) बहादुर सिंह
(D) गिरवर सिंह
Q. हरियाणा के प्रथम हिंदी सम्पादक व पत्रकार कौन थे?
(A) श्री राम शर्मा
(B) जियालाल जैन
(C) कन्हैया लाल
(D) नेकीराम
Q. किस जिले का सर्वाधिक घनत्व है?
(A) हिसार
(B) भिवानी
(C) फरीदाबाद
(D) गुडगाँव
Q. नगर को कितने सेक्टरो में बांटा गया है?
(A) 20
(B) 26
(C) 36
(D) 47
Q. मराठो व अहमदशाह अब्दाली के बीच संघर्ष किस स्थान पर हुआ?
(A) भिवानी
(B) पानीपत
(C) रेवाड़ी
(D) करनाल
Q. हरियाणा में कितने लाइसेंसशुदा ब्लड बैंक है?
(A) 15
(B) 35
(C) 55
(D) 63
Q. हरियाणा में वर्ष 2007 में कुल जन्म दर कितने प्रतिशत थी?
(A) 24.3
(B) 27
(C) 34.1
(D) 35.2
Q. पृथक राज्य के रूप में गठन के समय हरियाणा में कुल कितने जिले थे?
(A) 9
(B) 8
(C) 11
(D) 71
Q. हरियाणा का कौन-सा जिला चावल का कटोरा नाम से जाना जाता है?
(A) करनाल
(B) भिवानी
(C) पानीपत
(D) अम्बाला
Q. 24 मई,1857 को दिल्ली से अंग्रेजी सेना की टुकड़ी विद्रोहियों को दबाने के लिए कहाँ आई?
(A) रोहतक
(B) सोनीपत
(C) हिसार
(D) गुडगाँव
Q. गुप्तकालीन सूर्य देवता राज्य के किस स्थान से प्राप्त हुए है?
(A) फिजिलपुर
(B) अग्रोहा
(C) थानेसर
(D) सांधी
Q. हरियाणा में कौन-से मुख्यमंत्री हरियाणा केसरी के संपादक व संचालक रहे?
(A) बंसीलाल
(B) बनारसी दास गुप्ता
(C) भजनलाल
(D) हुकम सिंह
Q. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एंव ‘घ’ के सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है
(B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल की स्थापना की गई
(C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है?
(D) बीजिंग ओलम्पिक, 2008 में शामिल देश के खिलाडियों के दल लगभग 16 प्रतिशत खिलाड़ी हरियाणा के थे
Q. 24 फरवरी, 1739 को करनाल का युद्ध किन-किन के मध्य हुआ था?
(A) नादिरशाह एंव मुग़ल बादशाह फरुखशियर के मध्य
(B) मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह एंव ईरानी आक्रमणकारी नादिरशाह में मध्य
(C) मुग़ल बादशाह फरुखशियर एंव हरियाणा के जाट शासको के मध्य
(D) अंग्रेजी सेना एंव सिख जागीरदारों के बीच
No Comments