आज इस आर्टिकल में हम आपको HTET 03 Dec 2022 PGT Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम paper का मिलान करके answer key चेक कर सकते है.
HTET 03 Dec 2022 PGT Solved Question Paper

Q. ‘एक घोड़े को पानी के पास लाया जाता है, किन्तु पीने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता.’ यह कथन थार्नडाइक के सीखने के किस नियम की सत्यता प्रकट करता है?
(1) तत्परता का नियम
(2) अभ्यास का नियम
(3) प्रभाव का नियम
(4) बहुप्रतिक्रिया का नियम
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी किशोरवस्था की एक सामान्य विशेषता नहीं है?
(1) यह संधिकरण की अवस्था है.
(2) यह अवास्तविकताओं की अवस्था है.
(3) यह पहचान की खोज का समय है.
(4) यह यौवनारंभ की दहलीज है.
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी ब्रानफेनेब्रेनर के पारिस्थितिकी तंत्र सिद्धांत का भाग नहीं है?
(1) माइक्रो सिस्टम
(2) मैक्रो सिस्टम
(3) माइनर सिस्टम
(4) मेसो सिस्टम
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक अधिगम को सकारत्मक रूप से प्रभावित करता है?
(1) अर्थहीन विषयवस्तु
(2) परिपक्वता की कमी
(3) अभिप्रेरणा की कमी
(4) सूचनात्मक प्रतिपुष्टि
Q. एक शिक्षक के रूप में आप विधार्थियों की सूचनात्मकता का विकास करने हेतु निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नीं करेंगे?
(1) मौलिकता को प्रोत्साहन
(2) भय को दूर करना
(3) प्रतिक्रिया की स्वतंत्रता
(4) अपसारी चिंतन का परिहार
Q. एक 15 वर्ष के बालक की बुद्धि लब्धि क्या होगी, जबकि उसकी मानसिक आयु 12 है?
(1) 80
(2) 90
(3) 100
(4) 110
Q. जब एक किशोर अपने माता-पिता पर क्रोध दिखाने में असमर्थ होता है, तो वह अपना क्रोध अपने छोटे भाई पर प्रकट कर देता है., यह किस प्रकार की रक्षात्मक युक्ति का एक उदाहरण है?
(1) दमन
(2) प्रतिगमन
(3) प्रक्षेपण
(4) विस्थापन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षण का स्तर नहीं है?
(1) आधारभूत स्तर
(2) स्मृति स्तर
(3) अवबोध स्तर
(4) चिंतन स्तर
Q. एक शिक्षण-अधिगम व्यूहरचना जिसमें विभिन्न योग्यता स्तर वाले विधार्थियों के छोटे समूह, किसी विषय की अपनी समझ को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की सिखने की गतिविधियों का उपयोग करते है:
(1) बहु संवेदी अधिगम
(2) दल शिक्षण
(3) सहकारी अधिगम
(4) अभिक्रमित अधिगम
Q. जब एक निशिचत संख्या में प्रतिक्रियाओं के बाद ही अधिगमकर्ता को पुनर्बलन प्रदान किया जाता है, तो यह किस प्रकार की पुनर्बलन अनुसूची है?
(1) निशिचत अनुपात
(2) परिवर्तनशील अनुपात
(3) निशिचत अंतराल
(4) परिवर्तनशील अंतराल
Q. एक प्रकार का बुद्धि परीक्षण, जिसमें प्रश्नों का कठिनाई स्तर क्रमशः बढता है तथा समय कारक गौण होता है:
(1) शाब्दिक परीक्षण
(2) शक्ति परीक्षण
(3) गति परीक्षण
(4) निष्पादन परीक्षण
Q. पियाजे के संज्ञानात्मक विकास के अनुसार संज्ञानात्मक सरंचना की वह मूलभूत इकाई, जो किसी संज्ञानात्मक व्यवहार के क्रियान्वयन में मदद करती है, कहलाती है:
(1) सहज प्रवृतियाँ
(2) मूल प्रवृतियाँ
(3) स्कीमा
(4) संरक्षण
Q. रोहित प्रशंसा पाने हेतु दूसरों की सहायता करता है. यह एक उदाहरण है:
(1) आंतरिक अभिप्रेरणा का
(2) बाह्य अभिप्रेरणा का
(3) जन्मजात अभिप्रेरणा का
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. स्प्रैगर का व्यक्तित्व वर्गीकरण, व्यक्तित्व आकलन के किस उपागम से संबंधित है?
(1) शीलगुण उपागम
(2) प्रकार उपागम
(3) मूल प्रवृति उपागम
(4) मनोविश्लेषण उपागम
Q. कोहलबर्ग के सिन्द्धातानुसार, यह किस स्तर की नैतिकता में स्व-स्वीकृत नैतिक सिद्धांत सम्मीलित हो जाते है?
(1) पूर्व-रूढ़िगत
(2) रूढ़िगत
(3) उत्तर रूढ़िगत
(4) इनमें से कोई नहीं
Q. किस विकल्प में निजवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है?
(1) हमें अपना काम स्वयं करना चाहिए
(2) तेते पाँव पसारिये, जेती लांबी सौर
(3) हम किसी का कुछ नहीं बिगड़ सकता
(4) जैसा करोगे, वैसा ही भरोगे
Q. पर्यायवाची की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए:
(1). गधा – लम्बकर्ण, वैशाखनंदन, गदर्भ
(2). गरुड़ – वैनतेय, कामारि, काक
(3) गणिका – सर्ववल्लभा, वारांगना, प्र्तुरिया
(4) ग्वाला – आभीर, आहिर, भोप
Q. विलोम शब्द की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए:
(1) उपत्यका – अधित्यका
(2) उन्मुख – अभिमुख
(3) कल्पना – यथार्थ
(4) कुत्सा – प्रशंसा
Q. किस विकल्प में विसर्ग सन्धि का प्रयोग हुआ है ?
(1) युधिष्ठिर
(2) वयोवृद्ध
(3) परोपदेश
(4) निष्ठुर
Q. उच्चारण की दृष्टि से ‘ल’ वर्ण का उच्चारण स्थान होगा:
(1) ओष्ट
(2) मूर्धा
(3) तालू
(4) दन्त
Q. किस शब्द में एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग हुआ है?
(1) अध्यापक
(2) अन्वेषण
(3) अनुष्ठान
(4 ) व्याधि
Q. शब्दकोश में वर्णानुक्रम की दृष्टि से ‘श्रद्धा’ शब्द इनमें से किस शब्द के पहले आएगा?
(1) शौर्य
(2) श्याम
(3) श्रृंगार
(4) श्रमिक
Q. ‘तत्सम-तद्भव’ की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :
(1) लोमशा – लोमड़ी
(2) रज्जू – रस्सी
(3) पाषाण – पत्थर
(4) मस्तक – माथा
Q. इनमे से किस शब्द में ‘आवट’ प्रत्यय का प्रयोग नही हुआ है?
(1) गुर्राहट
(2) सजावट
(3) बुनावट
(4) तरावट
Q. समास की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए:
(1) कनकलता – कर्मधारय
(2) सचिवालय – तत्पुरुष
(3) चौराहा – द्विगु
(4) आकंठ – बहुव्रीही
Q. समश्रुत भिन्नार्थक शब्दों का अर्थ भेद की दृष्टि से बेमेल विक्ल्त्प है?
(1) सदेह – देह सहित, संदेह – संशय
(2) सुअन – पुत्र; सुमन – फुल
(3) सुकृति – सत्कर्म; सुकृति – पुन्यवान
(4) स्वजन – बंधू; श्वजन – कुता
Q. ‘पशु’ शब्द से निर्मित विशेषण है :
(1) पाशविक
(2). पशुपति
(3) पशुता
(4) पशुत्व
Q. उसने मुझे सदैव धोखा दिया. वाक्य में प्रयुक ‘धोखा’ शब्द कौन सी संज्ञा का उदाहरण होगा ?
(1) समुदायवाचक संज्ञा
(2) जातिवाचक संज्ञा
(3) भाववाचक संज्ञा
(4) व्यक्तिवाचक संज्ञा
Q. ‘आनन्दा चुपके से चली गई’, वाक्य में किस प्रकार के क्रिया विशेषण का प्रयोग हुआ है?
(1) कालवाचक
(2) रीतीवाचक
(3) परिणामवाचक
(4) स्थानवाचक
Q. इनमे से कौन सा वाक्य अशुद्ध है?
(1) तुम्हारा व्यवहार सर्वश्रेठ है
(2) हम सभी में मनुष्यी दुर्बलताएं है
(3) वह पाँव से जूता उतार रहा है
(4) शीला को अपनी योग्यता पर गर्व है
Q. पियाजे के नैतिक विकास सिद्धांत अनुसार किशोरावस्था है?
(1) नैतिक वास्तविकता की अवस्था
(2) दबाव की नैतिकता की अवस्था
(3) परायत्त नैतिकता की अवस्था
(4) स्वायत्त नैतिकता की अवस्था एक
Q. भूख एवं प्याज किस प्रकार का अभिप्रेरक है?
(1) बाह्य
(2) अर्जित
(3) आंतरिक
(4) सामाजिक
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा विद्यार्थियों के अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है?
(1) काल्पनिक दुनिया में रहना
(2) जीवन में संतुलन
(3) अपनी क्षमताओं एवं सीमाओं का ज्ञान
(4) अवांछित चिंताओं से मुक्त
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी अभिवृति मापन एक प्रत्यक्ष विधि नहीं है?
(1) साक्षात्कार
(2) प्रक्षेपण
(3) प्रश्नावली
(4) अवलोकन
Q. संप्रेषण कौशलों के निम्नलिखित युग्म में से कौन सा सूचना प्राप्त करने हेतु सही है?
(1) सुनना और लिखना
(2) बोलना और पढ़ना
(3) सुनना और पढ़ना
(4) बोलना और लिखना
Q. संवेगात्मक बुद्धि को चार क्षेत्रों में संभागों के साथ तर्क करने की क्षमता के रूप में परिभाषित किया जा सकता है – संवेग को देखने, इसे विचार में एकीकृत करने, इसे समझने और इसे प्रतिबंधित करने संवेगात्मक बुद्धि की यह परिभाषा किसने दी है?
(1) डैनियल गोलमैन
(2) मेयर एवं पीटर स्लोवे
(3) पीटर एवं माइकल
(4) हालवरसन
Q. व्यक्तित्व अध्ययन की शीलगुण विधि के जनक कौन कहे जाते हैं?
(1) ऑलपोर्ट
(2) वुडवर्थ
(3) मैक्डूगल
(4) आईजेंक
Q. व्यक्तित्व आकलन हेतु प्रासंगिक अंतबौध परीक्षण किसके द्वारा विकसित किया गया?
(1) मरे एवं मार्गन
(2) बैलक
(3) आइजेक
(4) आलपोर्ट एवं कैटल
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कथन वैयक्वितिक विभिन्नताओं के संदर्भ में सही नहीं है?
(1) कोई भी दो व्यक्ति पूर्णता समान नहीं हो सकते
(2) वैयक्वि विभिन्नताएं अलग-अलग क्षेत्र से संबंधित हो सकती है
(3) वैयक्वि विभिन्नताएं विकास के विभिन्न आयामों को प्रभावित करती हैं
(4) वैयक्वि विभिन्नताएं केवल आनुवंशिकता के कारण उत्पन्न होती है
Q. निम्नलिखित में से कौन सा कार्य बाकर मेहंदी के सृजनात्मकता परीक्षण से संबंधित नहीं है?
(1) असाधारण उपयोग संबंधी कार्य
(2) युग्मों मध्य नवीन संबंधों से संबंधित कार्य
(3) उत्पाद सुधार संबंधी कार्य
(4) पूछो एवं अनुमान लगाओ संबंधी कार्य
Q. विकास जो केंद्र से परिधि की ओर बढ़ता है, कहलाता है
(1) सिफैलिक कोडल
(2) प्रोकिसमोड़ीस्टल
(3) सर्पिल
(4) वृत्तीय
Q. किशोरों का सामाजिक विकास करने हेतु कौन सा तरीका सर्वाधिक उपयुक्त है?
(1) समाजीकरण पर चर्चा
(2) सामाजिक मूल्यों पर निबंध प्रतियोगिता
(3) सामूहिक गतिविधियों का आयोजन
(4) सामाजिक संबंधों पर वृत्त चित्र
Q. मैस्लो के आवश्यकता पदानुक्रम सिद्धांत के अनुसार ‘सम्मान की आवश्यकता’ किस प्रकार की आवश्यकता है?
(1) व्यक्तिगत
(2) सामाजिक
(3) बौद्धिक
(4) संवेगात्मक
Q. त्रितंत्रीय सिद्धांत के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सा बुद्धि का एक प्रकार नहीं है?
(1) विश्लेषणात्मक
(2) सृजनात्मक
(3) सैध्दांतिक
(4) व्यवहारिक
Q. हरियाणा के निम्नलिखित शब्दों में से किन्हे राज्य संरक्षित स्मारक का दर्जा प्राप्त है?
(i) शेख तैयब का मकबरा
(ii) शोभा सागर तालाब
(iii) भीमा देवी मंदिर कंपलेक्स
(1) (i) और (ii)
(2) (ii) और (iii)
(3) (i) और (iii)
(4) (i),(ii) और (iii)
Q. हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्रों के आधारभूत सुविधाओं का विकास करने के लिए निम्न में से कौन सी संस्था जिम्मेदार है?
1. हारट्रोन
2. हुडा
3. एचएसआईआईडीसी
4. जिला उद्योग केंद्र
Q. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए
(i). हरियाणा में लोकायुक्त संस्था की स्थापना 2002 में किस गई थी
(ii). न्यायमूर्ति प्रीतम पाल हरियाणा राज्य के पहले लोकायुक्त थे
(1) केवल (i) सही है
(2) केवल (ii) सही है
(3) (i) एवं (ii) दोनों सही है
(4) (i) एवं (ii) दोनों गलत है
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा हरियाणा के राज्यपाल के द्वारा नियुक्त नहीं होता है
(1) हरियाणा के मुख्यमंत्री
(2) पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
(3) हरियाणा लोक सेवा आयोग का सदस्य
(4) हरियाणा मानवाधिकार आयोग का सदस्य
Q. हरियाणा के निम्नलिखित राज्यपालों में से कौन सा एक नौकरशाह था
(1) मुजफ्फर हुसैन बर्जनी
(2) जयसुख लाल हाथी
(3) धनिक लाल मंडल
(4) बाबू परमानंद
Q. परिवार पहचान पत्र योजना के बारे में निम्नलिखित कथनों को पढ़िए
(i) यह योजना परिवार को एक इकाई में चिन्हित करती है और यह हरियाणा के समस्त परिवारों का एक विश्वसनीय सामाजिक आर्थिक डाटाबेस कर रही है
(ii) प्रत्येक परिवार को एक 8 अंकों की विलक्षण परिवार पहचान आवंटित की जा रही है और पहचान आईडी को जन्म मृत्यु एवं वैवाहिक रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा
(iii) परिवार पहचान डेटाबेस में उपलब्ध डेटा का उपयोग विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में स्वत: चयन हेतु किया जाएगा और परिवार को स्वयं योजनाओं के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी
कूट का चयन कीजिये
(1) केवल (ii) सही है
(2) (i) और (ii) सही है
(3) (ii) और (iii) सही है
(4) (i), (ii) और (iii) सही है
Q. हरियाणा के किन स्थानों को यूनेस्को की रामसर संधि के तहत रामसर स्थल के रूप में अनुसूचित किया गया है
(1) सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान और भिंडावास वन्य जीव अभ्यारण
(2) कलेसर राष्ट्रीय उद्यान और खबरवास वन्य जीव अभ्यारण
(3) नाहर वन्यजीव अभ्यारण और बीर शिकारगढ़ वन्य जीव अभ्यारण
(4) बुशहर वन्य जीव अभ्यारण और खोल-ही-रैतान वन्य जीव अभ्यारण
Q. हरियाणा में लोकसभा और राज्यसभा की सीटें हैं?
(1) 7 और 4
(2) 10 और 4
(3) 10 और 5
(4) 12 और 5
Q. हरियाणा के किस शहर को सिटी ऑफ वॉर हीरोज के रूप में जाना जाता है
(1) गुरुग्राम
(2) सोनीपत
(3) पानीपत
(4) भिवानी
Q. हरियाणा के राज्यपाल के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(i) वह हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हैं
(ii) वह राज्य के किसी भी लाभ के पद को धारण कर सकते हैं
(iii) वह इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा के अध्यक्ष हैं
(iv) उन्हें संविधान के अंतर्गत कोई भी स्वविवेकीय प्राप्त नहीं है
उपर्युक्त में से कौन सा कथन सही है
(1) (i), (ii), (iii) और (iv)
(2) (ii), (iii) और (iv)
(3) केवल (iii)
(4) (ii) और (iii) दोनों
आज इस आर्टिकल में हमने आपको HTET 03 Dec 2022 PGT Solved Question Paper, HTET Old paper, HTET PGT paper, HTET Level 3 Paper, HTET PGT Paper Solution 2022 के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments