Question PaperStudy Material

HTET Level 2 TGT 03 Jan 2021 Solved Question Paper

आज इस आर्टिकल में हम आपको HTET Level 2 TGT 03 Jan 2021 Solved Question Paper के बारे में बताने जा रहे है, इसकी मदद से आप अपने answer key चेक कर सकते है.

HTET Level 2 TGT 03 Jan 2021 Solved Question Paper

HTET Level 2 TGT 03 Jan 2021 Solved Question Paper
HTET Level 2 TGT 03 Jan 2021 Solved Question Paper

Q. ‘लुप्त अधिगम’ संप्रत्यय को सर्वप्रथम किसने परिचित कराया ?

(A) कुर्ट लेविन
(B) ई० एल० थॉर्नडाइक
(C) एडवर्ड चेस टॉलमैन
(D) पावलोव

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘विकास’ का सही सिद्धान्त नहीं है ?

(A) सांतत्य का सिद्धान्त
(B) वैयक्तिक भिन्नता का सिद्धान्त
(C) पैटर्न की एकरूपता का सिद्धान्त
(D) विशिष्ट से सामान्य प्रतिक्रियाओं की कार्यवाही का सिद्धान्त

Q. वे बच्चे जो विभिन्न प्रकार की अधिगम समस्याओं से ग्रसित रहते हैं, उनके लिए ‘अधिगम अक्षम’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?

(A) हेवार्ड
(B) सैमुअल किर्क
(C) वैन रिपर
(D) बर्क

Q. कैटल संस्कृति मुक्त बुद्धि परीक्षण की मापनी किसके लिए बनायी गयी थी ?

(A) 8 से 12 वर्ष के मानसिक दोष वाले व्यक्तियों के लिए
(B) 4 से 8 वर्ष के मानसिक दोष वाले व्यक्तियों के लिए
(C) 12 से 15 वर्ष के मानसिक दोष वाले व्यक्तियों के लिए
(D) 2 से 4 वर्ष के मानसिक दोष वाले व्यक्तियों के लिए

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नहीं है ?

(A) समायोजन योग्यता
(B) संवेगात्मक परिपक्वता
(C) आत्मविश्वास
(D) असहनशीलता

Q. जीन पियाजे के अनुसार बालक कौन-सी अवस्था में परिकल्पनाओं को समझने की तथा तार्किक वाक्यों के आधार पर विचार करने की योग्यता प्राप्त कर लेता है ?

(A) 0 से 2 वर्ष
(B) 2 से 6 वर्ष
(C) 6 से 11 वर्ष
(D) 11 से 15 वर्ष

HTET Old PGT Solved Question Paper 2019

Q. विकास की कौन-सी अवस्था में समान लिंगियों के साथ रुचि/मित्रता विकसित होती है?

(A) 12 से 14 वर्ष
(B) 15 से 18 वर्ष
(C) 10 से 12 वर्ष
(D) 19 से 21 वर्ष

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा यथार्थवादी चिन्तन का प्रकार नहीं है ?

(A) अभिसारी चिन्तन
(B) सजनात्मक चिन्तन
(C) आलोचनात्मक चिन्तन
(D) स्वलीन चिन्तन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक ‘मानवतावादी मनोविज्ञान’ का समर्थक नहीं है ?

(A) फ्रायड
(B) मैस्लो
(C) रोजर्स
(D) आर्थर कौम्ब्स

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिगम अक्षम बालकों का लक्षण नहीं है ?

(A) प्रत्यक्षीकरण प्रभाविता
(B) सांवेगिक अस्थिरता
(C) अव्यवस्थित अवधान
(D) आवेगिता अयाच

Q. जीन पियाजे के अनुसार, नैतिक विकास अवस्था “परायत्तता अन्योन्यता का आयु समूह क्या है ?

(A) 0 से 5 वर्ष
(B) 13 से 18 वर्ष
(C) 5 से 8 वर्ष
(D) 11 से 13 वर्ष

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा उपागम अधिगम अयोग्य बालकों के व्यवहार का विश्लेषण कर उनकी अधिगम न्यूनता के मूल कारणों के जानने के प्रयास पर आधारित है ?

(A) मनोविश्लेषणात्मक उपागम
(B) व्यवहारवादी उपागम
(C) वैयक्तिक अनुदेशनात्मक उपागम
(D) बहुइन्द्रीय उपागम

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोवैज्ञानिक “आत्मा के विज्ञान के रूप में मनोविज्ञान” विचारधारा का समर्थक नहीं है ?

(A) प्लेटो
(B) अरस्तू
(C) डेकार्टे
(D) वुण्ट

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मनोविज्ञान का संप्रदाय’ (विचार) ‘ब्लैक बॉक्स थ्योरी’ के नाम से जाना जाता है ?

(A) व्यवहारवाद
(B) संरचनावाद
(C) प्रकार्यवाद
(D) गेस्टाल्टवाद

Q. क्लासिकल अनुबन्धन का अन्य नाम क्या है ?

(A) ‘एस’ प्रकार का अनुबन्धन
(B) ‘आर’ प्रकार का अनुबन्धन
(C) ‘एस-आर’ प्रकार का अनुबन्धन
(D) ‘यू’ प्रकार का अनुबन्धन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित सीखने का प्रमुख नियम नहीं है ।

(A) अभ्यास का नियम
(B) प्रभाव का नियम
(C) तत्परता का नियम
(D) सामान्यीकरण का नियम

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोविज्ञान मानव के चिन्तन, स्मृति, भाषा, प्रत्यक्षीकरण इत्यादि का अध्ययन करता है ?

(A) मानवतावादी मनोविज्ञान
(B) संज्ञानात्मक मनोविज्ञान
(C) असामान्य मनोविज्ञान
(D) नैदानिक मनोविज्ञान

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा पद क्रिया-प्रसूत अनुबन्ध से संबंधित नहीं है ?

(A) अन्तर्दष्टि
(B) पुनर्बलन
(C) स्वतः पुनर्लाभ
(D) विलोपन

Q. ‘संरचनावाद’ के प्रवर्तक कौन थे ?

(A) विलियम जेम्स
(B) विलियम वेस्ट
(C) विल्हेम वुण्ट
(D) विल्हेम हण्ट

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्मजात अभिप्रेरक का उदाहरण है ?

(A) पुरस्कार
(B) भूख
(C) दण्ड
(D) प्रोत्साहन

Q. ‘भय का संवेग’ किस मूल प्रवृत्ति से जुड़ा हुआ है?

(A) प्रतिकर्षण
(B) युयुत्सा
(C) शरणागत
(D) पलायन

Q. ‘प्रकार्यवाद’ के प्रमुख प्रवर्तक कौन थे?

(A) विलियम जेम्स
(B) जे० बी० वाट्सन
(C) क्लार्क हल
(D) एडवर्ड टॉलमैन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तित्व का प्रकार क्रेचमर द्वारा नहीं दिया गया है ?

(A) सुडौलकाय
(B) कलात्मक
(C) लंबकाय
(D) गोलाकाय

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व ‘अभिप्रेरणा चक्र’ से संबंधित नहीं है ?

(A) आवश्यकता
(B) अन्तर्नोद
(C) संवेग
(D) प्रोत्साहन

Q. मनोविज्ञान की कौन-सी शाखा में टेलीपैथी, पुनर्जन्म जैसे क्षेत्रों का अध्ययन किया जाता है

(A) दैहिक मनोविज्ञान
(B) नैदानिक मनोविज्ञान
(C) अतीन्द्रिय मनोविज्ञान
(D) विकासात्मक मनोविज्ञान

Q. “परिश्रमप्रियता बनाम हीनता” अवस्था के लिए एरिक्सन ने कौन-सा आयु समूह बताया है?

(A) 6 से 11 वर्ष
(B) 12 से 20 वर्ष
(C) 3 से 6 वर्ष
(D) 18 माह से 3 वर्ष

Q. गंभीर मानसिक मंदता वाले बालकों की बुद्धि लब्धि क्या होती है ?

(A) 50 से 60
(B) 36 से 51
(C) 20 से 35
(D) 20 से नीचे

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘रचनात्मकता की प्रक्रिया’ के लिए सही तार्किक क्रम है ?

(A) अंतर्दृष्टि → तैयारी → परिपाक → सत्यापन
(B) तैयारी → अंतर्दृष्टि → परिपाक → सत्यापन
(C) तैयारी → परिपाक → अंतर्दृष्टि → सत्यापन
(D) तैयारी → अंतर्दृष्टि → सत्यापन → परिपाक

Q. मेयर एवं सलोवे

(A) पूर्व बाल्यावस्था
(B) पश्च किशोरावस्था
(C) वयस्कावस्था
(D) वयःसंधि काल

Q. ‘संवेगात्मक बुद्धि’ शब्द को सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया ?

(A) फ्रेडरिक एवं किर्क
(B) हेनरी एवं पीटर
(C) जॉन एवं क्रॉनबैक
(D) मेयर एवं सलोवे

PART 2-  Hindi/ English

Q. “टहलना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।” वाक्य में प्रयुक्त क्रिया है :

(A) प्रेरणार्थक क्रिया
(B) संयुक्त क्रिया
(C) रंजक क्रिया
(D) क्रियार्थक संज्ञा

Q. समास विग्रह की दृष्टि से अनुचित विकल्प चुनिए :

(A) मातृभक्ति = माता के लिए भक्ति
(B) वाग्वीर = वाक् (वाणी) में वीर
(C) इन्द्रियजय = इन्द्रियों के लिए जय
(D) जीवदया = जीवों पर दया

Q. वर्णोच्चारण की दृष्टि से. बेमेल चुनिए :

(A) ओ, औ – कंठोष्ठ
(B) व, फ़ – दन्तोष्ठ
(C) द, ध – तालु
(D) ठ, ड – मूर्धा

Q. किस वाक्य में संबंधसूचक अव्यय का प्रयोग हुआ है ?

(A) राधा ऊपर नाचती है।
(B) अनिता राधा से मधुर गाती है।
(C) राम बहुत तेज़ चल रहा था।
(D) मोहन आजकल ज़्यादा बोलता है।

Q. किस शब्द में व्यंजन सन्धि का प्रयोग हुआ है ?

(A) वागीश्वर
(B) थातूष्मा
(C) अधमर्ण
(D) पूर्णोपमा

Q. ‘सु’ उपसर्ग-रहित पद चुनिए :

(A) सुषुप्ति
(B) स्वस्थ
(C) स्वल्प
(D) सौष्ठव

Q. किस विकल्प में ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) अनुस्वार
(B) अनुषंग
(C) अनुदार
(D) अनुशास्ति

Q. किस विकल्प में नित्य पुंल्लिंग संज्ञा है ?

(A) खरगोश
(B) गिलहरी
(C) बटेर
(D) कोयल

Q. अनिश्चयवाचक सर्वनाम वाला वाक्य चुनिए :

(A) में कुछ पुस्तकें लाया हूँ, इन्हें तुम रख लो।
(B) दाल में कुछ काला है।
(C) केवल वही तुम्हारी प्रशंसा कर सकता है।
(D) वह चाहता है कि तुम सदैव आगे बढ़ो।

Q. अक’ प्रत्यय युक्त पद नहीं है :

(A) विधायक
(B) प्रेरक
(C) निंदक
(D) लड़ाक

Q. वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध शब्द चुनिए :

(A) तिरपन
(B) अजमाइश
(C) अन्त्याक्षरी
(D) छिपकली

Q. गलत समास विग्रह चुनिए :

(A) दूर के लिए दर्शन = दूरदर्शन
(B) दूर से आगत = दूरागत
(C) पाठ के लिए शाला = पाठशाला
(D) सभा के लिए मण्डप = समामण्डप

Q. नामधातु क्रिया नहीं है :

(A) लतियाना
(B) सजाना
(C) झुठलाना
(D) गलियाना

Q. प्रत्यय की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :

(A) हथ + औड़ी = हथौड़ी
(B) अणु + इक = आणविक
(C) साँप + ओला = सँपोला
(D) भाँग + एड़ी = भँगेड़ी

Q. संधि विच्छेद की दृष्टि से असंगत चुनिए :

(A) फणि + इन्द्र = फणीन्द्र
(B) सुधी + इन्द्र = सुधीन्द्र
(C) अभि + इष्ट = अभीष्ट
(D) रजनी + ईश = रजनीश

Q. Choose the correct option for the following: An instrument for detecting earthquakes is :

(A) A Fathometer
(B) Lithoscope
(C) A Seismograph
(D) Cardiograph

Q. Choose the correct meaning of the underlined words : It’s a pity you don’t like football. But each to their own.

(A) everyone has different opinions
(B) everyone has similar opinions
(C) each and all are same
(D) each one likes football

Q. Choose the part of the sentence which is incorrect :

a. James
b. is busy
c. to prepare
d. tonight’s dinner.

(A) a
(B) b
(C) c
(D) d

Q. Choose the correct option to fill the blank : The room was empty ……. for a chair in the corner.

(A) except
(B) and
(C) between
(D) behind

Q. Select the correct option (phrasal verb) for the underlined word: Most of the patients respect Dr. John for his kindness.

(A) pay back
(B) zest for
(C) make over
(D) look up to

Q. Select the appropriate modal for the expression given : When …… we expect you ? (possibility)

(A) may
(B) will
(C) have to
(D) dare

Q. Choose the correct tense form: My car ……. for the third time since I got it. (break down)

(A) break down
(B) has broken down
(C) was broke down
(D) has broken

Q. Select the appropriate modal for the expression given : If you do that again you …… be punished. (threat)

(A) may
(B) shall
(C) can
(D) ought

Q. Select the correct option (phrasal verb) for the underlined word : I don’t know how we are going to cope with the cold during winters.

(A) make up for
(B) put up with
(C) put down
(D) set up

Q. Choose the correct meaning of the underlined words : The baby monkeys ran every which way.

(A) up
(B) straight
(C) in different directions
(D) down

Q. Choose the part of the sentence which is incorrect :

a. His
b. new film
c. is really worth
d. to be seen.

(A) a
(B) b
(C) c
(D) d

HTET Level 3 PGT Old Solved Question Paper

Q. Choose the correct option to fill the blank : Immediately after the operation he could see nothing ……… vague shadows.

(A) as long as
(B) however
(C) but
(D) notwithstanding

Q. Select appropriate preposition to fill in the blank : The programme was broadcasted …… the world.

(A) in
(B) off
(C) onto
(D) across

Q. Select appropriate preposition to fill in the blank: They walked ………. the footpath until they came to a bridge.

(A) into
(B) since
(C) along
(D) in

Q. Choose the correct tense form: Nanny died last week. She ……… from cancer for some time. (suffer)

(A) suffering
(B) is suffering
(C) had been suffering
(D) suffers

PART – III QUANTITATIVE APTITUDE, REASONING ABILITY AND G.K. & AWARENESS

Q. एक व्यक्ति पूर्व की ओर 1 किमी चलता है, फिर वह दक्षिण दिशा में मुड़कर 5 किमी चलता है। फिर वह पूर्व दिशा में मुड़कर 2 किमी चलता है, उसके बाद वह उत्तर दिशा में मुड़कर 9 किमी चलता है। अब वह प्रारम्भिक बिन्दु से कितनी दूर खड़ा है ?

(A) 4 किमी
(B) 5 किमी
(C) 7 किमी
(D) 9 किमी

Q. 15 व्यक्तियों के एक समह में, 7 हिन्दी पढ़ते हैं, 8 अंग्रेजी पढ़ते हैं और 3 कोई भी भाषा नहीं पढ़ते हैं। कितने व्यक्ति हिन्दी और अंग्रेजी दोनों पढ़ते हैं?

(A) 0
(B) 3
(C) 4
(D) 5

Q. अमित, प्रकाश के पश्चिम में है और सुमित के उत्तर में है। तरुण, सुमित के पूर्व की ओर है। तरुण, अमित के संदर्भ से किस दिशा में है ?

(A) उत्तर-पश्चिम
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर

Q. तीन संख्याएँ 2 : 3 : 4 के अनुपात में हैं। उनके घनों का योग 33957 हो, तो संख्याएँ हैं :

(A) 14, 21, 28
(B) 12, 18, 24
(C) 8, 12, 16
(D) 4, 6, 8

Q. 30 मी लम्बे तरणताल के एक सिरे पर पानी की गहराई 0.80 मी तथा दूसरे सिरे पर 2.4 मी है। तरणताल की लम्बाई के अनुदिश ऊर्ध्वाधर काट परिच्छेद का क्षेत्रफल है :

(A) 48 मी2
(B) 72 मी2
(C) 156 मी2
(D) 192 मी2

Q. एक पंक्ति में अनिल बायें: छोर से 16वें स्थान पर खड़ा है। विकास दायें छोर से 18वें स्थान पर है। गोपाल अनिल से दायीं ओर 11वें स्थान पर है, और विकास से दायीं छोर की ओर तीसरे स्थान पर है। इस पंक्ति में कितने व्यक्ति खड़े हुए हैं ?

(A) 41
(B) 42
(C) 48
(D) 49

Q. A, X का पिता है; B, Y की माता है। X और Z की बहन Y है। निम्न में से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य नहीं है ?

(A) B, Z की माता है।
(B) X, Z की बहन है।
(C) B, A की पत्नी है।
(D) Y, A का पुत्र है।

Q. निम्न वर्ण श्रेणी में अगला पद ज्ञात कीजिए : DHL, PTX, BFJ, ….

(A) CGK
(B) KOS
(C) NRV
(D) OVZ

Q. निम्न वर्ण श्रेणी में लुप्त पद ज्ञात कीजिए : A, CD, GHI ? UVWXY

(A) LMNO
(B) MNO
(C) MNOP
(D) NOPQ

Q. निम्न श्रेणी में गलत संख्या ज्ञात कीजिए : 69, 55, 26, 13, 5

(A) 5
(B) 13
(C) 26
(D) 55

Q. एक चतुर्भुज का एक कोण 108° तथा शेष तीनों कोण बराबर हैं। तीन बराबर कोणों में प्रत्येक का मान ज्ञात कीजिए :

(A) 63°
(B) 74°
(C) 84°
(D) 96°

Q. यदि DRIVER = 12, PEDESTRIAN = 20, ACCIDENT = 16, तो CAR = ? .

(A) 3
(B) 6
(C) 8
(D) 16

Q. एक व्यापारी एक वस्तु को ₹ 24 में बेचता है तथा वस्तु के मूल्य के बराबर प्रतिशत लाभ कमाता है, तो वस्तु का लागत मूल्य :

(A) ₹15
(B) ₹17
(C) ₹18
(D) ₹20

Q. पाँच व्यक्तियों P, Q, R, S और T में, T, R और S से छोटा है। Q, T जितना लम्बा नहीं है, लेकिन एक व्यक्ति से लम्बा है। R एक व्यक्ति से छोटा है। इनमें से कौन सबसे लम्बा है ?

(A) R
(B) Q
(C) S
(D) P

Q. ‘यदि एक निश्चित राशि का 3% प्रतिवर्ष ब्याज दर से दो वर्षों का चक्रवृद्धि ब्याज ₹ 101.50 हो, तो उसी राशि का समान समय के लिए सरल ब्याज कितना होगा ?

(A) ₹50
(B) ₹100
(C) ₹125
(D) ₹147

Q. एक गोले की त्रिज्या के दुगुनी होने पर उसके आयतन में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी ?

(A) 200%
(B) 450%
(C) 550%
(D) 700%

Q. 80 किमी यात्रा में एक रेलगाड़ी प्रथम 60 किमी, 40 किमी प्रति घंटा तथा शेष दूरी 20 किमी प्रति घंटा की गति से चलती है। सम्पूर्ण यात्रा की औसत चाल है :

(A) 24 किमी प्रति घंटा
(B) 30 किमी प्रति घंटा
(C) 32 किमी प्रति घंटा
(D) 36 किमी प्रति घंटा

Q. 12 पुरुष एक कार्य को पूर्ण करने में 18 दिन लेते हैं जबकि 12 स्त्रियाँ उसी कार्य के ¾ भाग को 18 दिन में पूर्ण करती हैं। उसी कार्य को 10 पुरुष तथा 8 स्त्रियाँ साथ-साथ कार्य करते हुए कितने दिनों में पूर्ण करेंगे ?

(A) 6
(B) 7 ½
(C) 13 ½
(D) 14

Q. 1857 के विद्रोह के समय झज्जर का नवाब कौन था ?

(A) अब्दुर्रहमान खाँ
(B) नवाब शमसुद्दीन
(C) सदरुद्दीन
(D) बिसारत अली

Q. जनवरी 2020 में, अधोलिखित में से कौन-सी नगरपालिका को नगर परिषद के स्तर पर क्रमोन्नत किया गया ?

(A) रनिया
(B) झज्जर
(C) बेरी
(D) सिरसी

Q. हरियाणा में कहाँ ‘नगर-वन’ विकसित किया जा रहा है ?

(A) मुरथल
(B) सोहना
(C) यमुनानगर
(D) हाँसी

Q. अशोक के टोपरा अभिलेख का मूल प्राप्ति स्थान अवस्थित है :

(A) अम्बाला जिल में
(B) यमुनानगर जिले में
(C) कुरुक्षेत्र जिले में
(D) कैथल जिले में

Q. महेन्द्रगढ़ जिले से बहने वाली नदियों को पहचानिये :

(i) अंबुमति
(ii) दोहन
(iii) कसावटी
(iv) इन्दौरी

सही कूट का चयन कीजिए :

(A) (i) और (iii)
(B) (ii) और (iii)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (i), (ii), (iii) और (iv)

Q. मिन्टी अग्रवाल के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

(अ) हरियाणा की मूल निवासी मिन्टी अग्रवाल भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं
(ब) वह युद्ध सेवा मेडल प्राप्त करने वाली पहली महिला हैं।
सही उत्तर चुने :

(A) कथन (अ) सही है
(B) कथन (ब) सही है
(C) (अ) और (ब) दोनों गलत हैं
(D) (अ) और (ब) दोनों सही हैं

Q. ‘हरियाणा साहित्य अकादमी’ के अध्यक्ष हैं :

(A) डॉ० कुमुद बंसल
(B) श्री मनोहर लाल
(C) डॉ० अशोक बत्रा
(D) श्री राणा ओबराय

Q. प्राचीन भवानी अंबा माता मन्दिर अवस्थित है :

(A) जींद में
(B) अम्बाला में
(C) सोनीपत में
(D) कुरुक्षेत्र में

Q. निम्नलिखित में से हाफेड (HAFED) के बारे में कौन-सा सही है ?

(i) यह कृषि उत्पादों का संग्रह करता है।
(ii) यह कृषि उत्पादों का विपणन करता है।
(iii) यह कृषि आदानों की पूर्ति करता है।
सही कूट का चयन कीजिए :

(A) (i) और (ii)
(B) केवल (i)
(C) (i) और (ii)
(D) (i), (ii) और (iii)

Q. ‘एयर शटल सेवा’ की शुरुआत हरियाणा के किस शहर में की गई है?

(A) हिसार
(B) करनाल
(C) रोहतक
(D) अम्बाला

आज इस आर्टिकल में हमने आपको HTET Level 2 TGT 03 Jan 2021 Solved Question Paper, HTET PRT PGT TGT Answer Key 02/03 January 2021 Question Paper, Haryana TET Answer Key 2021 Level-1, 2, 3 HTET Answer Key 2021, Level-1, 2, 3 HTET Answer Sheet Download 2021, Haryana Tet Answer 2021 Haryana TET PRT / TGT / PGT Answer Key Download Haryana TET Answer Key Download, Haryana TET Answer Key 02, 03 January 2021 Haryana TET Answer Key 02, 03 January 2021 Haryana TET Answer Key 02, 03 Jan 2021 के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close