इस आर्टिकल में हम आपको India History in Hindi – बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य के बारे में बता रहे है.

Indian History in Hindi – 15वीं व 16वीं सदी के धार्मिक आंदोलन

बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य

बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य
बंगाल पर अंग्रेजों का आधिपत्य

Q. मुगल साम्राज्य के अंतर्गत जाने वाले प्रांतों में सर्वाधिक सम्पन्न राज्य कौन- सा था?

Ans. बंगाल

Q. प्लासी का युद्ध किनके बीच हुआ था?

Ans. 1757 ई. में अंग्रेजों के सेनापति राबर्ट क्लाइव और बंगाल ने नवाब

Q. प्लासी का युद्ध में किसकी पराजय हुए थी?

Ans. सिराजुद्दौला को

Q. सिराजुद्दौला के बाद बंगाल का शासक कौन बना था?

Ans. मिर जाफ़र

Q. मीर जाफ़र के बाद बंगाल का शासक कौन बना था?

Ans. मीर कासिम

Q. मीर कासिम ने अपनी राजधानी मुर्शिदाबाद से कहाँ स्थानत्रित की थी?

Ans. मुंढेर (मुगदलपुर) में

Q. बक्सर का युद्ध किनके बीच हुआ था?

Ans. 1764 ई. में अंग्रेजों एवं मीर कासिम, अवध के नवाब शुजाउद्दौला और मुगल सम्राट शाहआलम- II के बीच

Q. प्लासी का युद्ध में अंग्रेजों का नेतृत्व किसने किया था?

Ans. हेक्टर मुनरो ने

Q. प्लासी का युद्ध में किनकी विजय हुई थी?

Ans. अंग्रेजों की

Q. प्लासी का युद्ध के बाद बंगाल का नवाब कौन बना था?

Ans. मीर जाफ़र

आज इस आर्टिकल में हमने आपको India History in Hindi, बंगाल का अंतिम नवाब, बंगाल का प्राचीन इतिहास, बंगाल की स्थापना, पश्चिम बंगाल का इतिहास के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *