Indian Coast Guard ने Navik ( GD ) का e – admit card जारी कर दिया है और यह आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से download कर सकते है. इसको डाउनलोड करने के steps हमने आपको इस आर्टिकल में बतायें है और इसके अलावा हमने आपको एक विडियो भी दी है जिसे देख कर आप अपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको Indian Coast Guard Navik Admit Card Download के बारे में बता रहे है की किस प्रकार आप अपना Admit Card Download कर सकते है. इसके लिए हम आपको बहुत ही सिंपल स्टेप्स बताएँगे.
Contents
show
जब आपका एग्जाम हो तो साथ में आपको नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट लेकर जाना है.
- E-Admit Card की 3 कॉपी जिस पर आपकी latest फोटो लगी हो.
- ओरिजिनल 10th क्लास का सर्टिफिकेट.
- ओरिजिनल 12th क्लास का सर्टिफिकेट.
- ओरिजिनल Caste और Income Certificate EWS केटेगरी कैंडिडेट
- Identity प्रूफ जैसे ( पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर ID कार्ड, PAN Card, School या कॉलेज ID )
- 10 latest पासपोर्ट साइज़ फोटो जिसका बैकग्राउंड नीले कलर का हो.
- खुद से sign किया हुआ Undertaking Certificate जिसे आप ICG वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है,
- Domicile Certificate
- Reserved केटेगरी वाले कैंडिडेट अपने केटेगरी सर्टिफिकेट
- सबसे पहले आपको Indian Coast Guard की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. www.joinindiancoastguard.gov.in
- इसके बाद में आपके सामने header मेनू में कई आप्शन दिखाए जायेंगे.
- इन आप्शन में से आपको [email protected] पर क्लिक करना है.
- इस पर क्लिक करने के बाद में एक और पेज ओपन हो जाएगा.
- इस पेज में आपको दोबारा दे अपना [email protected] पर क्लिक करना है.
- यहाँ क्लिक करने के बाद में आपको reprint Application का आप्शन मिलेगा.
- जब आप इस पर क्लिक कर लेंगे तो आपके एप्लीकेशन के साथ में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के आप्शन भी दिखा दिया जाएगा.
- विडियो के द्वारा एडमिट कार्ड चेक करने के लिए नीचे दिए गए विडियो को प्ले करें.
Direct Admit Card Download Link
इस आर्टिकल में हमने आपको भारतीय तटरक्षक के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.
2 replies on “Indian Coast Guard Navik Admit Card Download”
Sir mere pr ye likha aa rha hai
You are not meeting shortlisted criteria for admit card ye likha aa rha hai
An koi chance hai Kya dubara admit card ka ya vo camel ho gaya
http://joinindiancoastguard.gov.in/contactus.html is link par jaakar apne area ke hisab se number par phone karke apni details check karwaye. isse pahle aap apne bhare hue form ko ek baare review jarur kare…