आज इस आर्टिकल में हम आपको UPSC Indian Economic Service and Indian Statistical Service Exam Result के बारे में बताने जा रहे है. अगर आप UPSC Indian Economic Service and Indian Statistical Service Exam Result चेक करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके UPSC के Indian Economic Service and Indian Statistical Service Exam का Result आसानी से चेक कर सकते है.

UPSC Indian Economic Service & Indian Statistical Service Exam Result

  • UPSC के Indian Economic Service & Indian Statistical Service का Exam Result चेक करने के लिए सबसे पहले आपको UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. Link
  • इसके बाद में आपको what’s new के सेक्शन पर जाना है और यहाँ से view All पर क्लिक कर देना है.
  • क्लिक करने के बाद में आपको कई सारे notification दिखाए जाएगा.
  • यहाँ पर आपको Written Result: Indian Economic Service and Indian Statistical Service Examination, 2018 का notification दिखाया जायेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद में आपके सामने एक टेबल ओपन हो जायेगी.
    Name of Examination Document Type Documents
    Indian Economic Service and Indian Statistical Service Examination, 2018 Written Result PDF (143.64 KB)
  • इस टेबल से आपको PDF पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद में आपके डिवाइस पर यह PDF लोड हो जायेगी.
  • इस PDF में आपको UPSC Indian Economic Service & Indian Statistical Service Exam Result मिल जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *