इस आर्टिकल में हम आपको Indian Geography in Hindi – भारत के पर्वतीय नगर के बारे में बता रहे है.

भारत के पर्वतीय नगर – Indian Geography in Hindi

भारत के पर्वतीय नगर - Indian Geography in Hindi
भारत के पर्वतीय नगर – Indian Geography in Hindi

Q. गुलमर्ग पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. जम्मू- कश्मीर (2, 651 मी)

Q. ऊटी पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. तमिलनाडु (2, 286 मी)

Q. शिमला पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. हिमाचल प्रदेश (2, 206 मी)

Q. पहलगांव पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. जम्मू- कश्मीर (2, 195 मी)

Q. दार्जिलिंग पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. प. बंगाल (2, 134 मी)

Q. कोडाईकनाल पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. तमिलनाडु (2, 133 मी)

Q. लैंसडाउन पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. उत्तराखंड (2, 118 मी)

Q. डाल्हौंजी पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. हिमाचल प्रदेश (2, 035 मी)

Q. मसूरी पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. उत्तराखंड (2, 005 मी)

Q. कोटागिरि पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. तमिलनाडु (1, 981 मी)

Q. मुक्तेश्वर पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. उत्तराखंड (1, 974 मी)

Q. नैनीताल पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. उत्तराखंड (1, 938 मी)

Q. क्सौली पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. हिमाचल प्रदेश (1, 890 मी)

Q. कुन्नूर पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. तमिलनाडु (1, 890 मी)

Q. गंगटोक पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. सिक्किम (1, 850 मी)

Q. मनाली पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. हिमाचल प्रदेश (1,829 मी)

Q. रानीखेत पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. उत्तराखंड (1,829 मी)

Q. मिरिक पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. प. बंगाल (1,800 मी)

Q. श्रीनगर पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. जम्मू- कश्मीर (1,768 मी)

Q. कोटलीम पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है. और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. तमिलनाडु (1, 676 मी)

Q. भुवाली पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है. और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. उत्तराखंड (1, 650 मी)

Q. अल्मोड़ा पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. उत्तराखंड (1, 646 मी)

Q. शिलांग पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. मेघालय (1, 496 मी)

Q. सोलन पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. हिमाचल प्रदेश (1, 496 मी)

Q. नदी हिल्स पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. कर्नाटक (1, 474 मी)

Q. येरकार्ड पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

तमिलनाडु (1, 459 मी)

Q. महाब्लेश्वर पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. महाराष्ट्र (1, 372 मी)

Q. कलिम्पोग पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. प. बंगाल (1, 250 मी)

Q. धर्मशाला पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. हिमाचल प्रदेश (1, 250 मी)

Q. कुल्लू घाटी पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. हिमाचल प्रदेश (1, 250 मी)

Q. माउंट आबू पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. राजस्थान (1, 220 मी)

Q. मुन्नार पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. केरल (1, 158 मी)

Q. पंचग्नि पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. मध्य प्रदेश (1, 067 मी)

Q. पंचमढ़ी पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. मध्य प्रदेश (1, 067 मी)

Q. सपूतारा पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. गुजरात (975 मी)

Q. केमांगुंडी पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. कर्नाटक (914 मी)

Q. पेरियार पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. केरल (914 मी)

Q. मंडी पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. हिमाचल प्रदेश (709 मी)

Q. रांची पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. झारखंड (670 मी)

Q. लोनावला पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. महाराष्ट्र (620 मी)

Q. खंडाला पर्वतीय नगर कौन से राज्य में है और इसकी ऊंचाई कितनी है?

Ans. महाराष्ट्र (620 मी)

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Indian Geography in Hindi – भारत के पर्वतीय नगर, list of hill stations in india, hill stations in india mentioned on wikipedia, hills in india, top five hill stations in india review, best hill station in world, top 10 hill stations in north india, highest altitude hill station in india, mountains in india map, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भी पूछ सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *