भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

आज इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल दे रहे है जो आपको एग्जाम में पूछे जा सकते है. इसके अलावा हम इनके ऊपर और भी कई सवाल के आर्टिकल बनायेंगे.

indian polity question hindi
भारतीय राजव्यवस्था

भारतीय राजव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल – Indian Polity Important Questions in Hindi

Q. राज्य सभा के सदस्यों का सेवा-काल कितना है?

A) तीन वर्ष
B) चार वर्ष
C) पाँच वर्ष
D) छ: वर्ष

Q. भारतीय संविधान ने ‘’सुदृढ़ केंद्र के साथ संघीय प्रणाली‘’ कहाँ से ली है?

A) सयुक्त राज्य अमरीका
B) कनाडा
C) यूनाइटेड
D) फ़्रांस

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा राजनीतिक अधिकार नहीं है?

A) मत देने का अधिकार
B) जीवन का अधिकार
C) चुनाव लड़ने का अधिकार
D) सरकार के अधिशासी निकायो के पास शिकायत करने का अधिकार

Q. उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष है?

A) राज्य सभा का
B) लोक सभा का
C) योजना आयोग का
D) राष्ट्रीय विकास परिषद् का

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार अभी भारतीय संविधान द्वारा एक मौलिक अधिकार के रूप में नहीं दिया गया है?

A) समता का अधिकार
B) स्वतंत्रता का अधिकार
C) सम्पति का अधिकार
D) शोषण के प्रति अधिकार

Q. शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ है?

A) अधिक अनुकुल शिलता
B) दृढ़ राज्य
C) जनता द्वारा अधिक सहभागिता
D) सतावाद की कमी सभावनाए

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ‘राज्य’ का घटक नहीं है?

A) जनसंख्या
B) भूमि
C) सेना
D) सरकार

Q. भारतीय संविधान के अनुसार मंत्री किसकी इच्छा रहने तक पद सँभालेंगे?

A) भारत के राष्ट्रपति
B) भारत के प्रधानमत्री
C) संसद
D) सरकार

Q. संसद में शामिल है?

A) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा
B) लोक सभा और राज्य सभा
C) लोक सभा और विधान सभा
D) विधान सभा, विधान परिषद् और लोक सभा

Q. यह निर्णय कौन लेता है कि कोई विधेयक, धन विधेयक है या नहीं?

A) राष्ट्रपति
B) प्रधानमत्री
C) वित्त मंत्री
D) लोक सभा का अध्यक्ष

Q. पहले वित्त्तत आयोग का गठन हुआ था?

A) 1950 में
B) 1951 में
C) 1952 में
D) 1954 में

Q. मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है?

A) राज्यपाल
B) राष्ट्रपति द्वारा
C) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
D) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा

Q. निम्नलिखित में से किसकी पूर्व अनुमति से लोक सभा में वित्त्त विधेयक को पेश किया जा सकता है?

A) राष्ट्रपति
B) प्रधान मत्री
C) अध्यक्ष
D) मत्रिमंडल

Q. निम्नलिखित में से किस याचिका (रिट) के अधीन किसी कर्मचारी को ऐसी कार्यवाही करने से रोका जा सकता है जिसके लिए वह सरकारी तौर पर हकदार नहीं है

A) परमादेश रिट
B) अधिकार-पृच्छा रिट
C) उत्प्रेषण रिट
D) प्रत्यक्षीकरण रिट

Q. जब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों के पद रिक्त हो तो निम्नलिखित में से कौन सा अधिकारी राष्ट्रपति के स्थानापन्न रूप में काम करता है?

A) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति
B) दिल्ली का उप-राज्यपाल
C) लोकसभा का अध्यक्ष
D) प्रधान मंत्री

Q. प्रत्यक्ष लोकतंत्र सरकार का एक ऐसा तंत्र है जिसमे?

A) लोग सिविल सेवको को चुनते है
B) लोग अपने प्रतिनिधियों का सीधा निर्वाचन करते है
C) लोग देश के निति-निर्माण कार्य तथा प्रशासन में सीधे भाग लेते है
D) सरकारी पदाधिकारी विभन्न नियुक्तियों के विषय में लोगो से परामर्श करते है

Q. यदि लोकसभा का अध्यक्ष त्यागपत्र देना चाहे तो वह अपना त्यागपत्र निम्नलिखित में से किसको सम्बोधित करेगा?

A) भारत का राष्ट्रपति
B) उपाध्यक्ष
C) प्रधान मंत्री
D) मत्री मंडल

Q. अप्रत्याशित व्यय संसद के पूर्व अनुमोदन के बिना किस निधि से किया जा सकता है?

A) भारत की सचित निधि
B) भारत की आकस्मिकता निधि
C) लेखानुदान
D) राजकोष से

Q. न्यायपालिका द्वारा बनाए गए कानून को कहते है?

A) साधारण कानून
B) निर्णय विधि
C) विधि का नियम
D) प्रशासनिक कानून

Q. संसदीय प्रकार की सरकार की एक प्रमुख विशेषता है?

A) कार्यपालिका का नियत कार्यकाल
B) कार्यपालिका लोगो के प्रति उतरदायी होती है
C) कार्यपालिका विधानमंडल से अलग होती है
D) संसद के प्रति मत्रीपरिषद् का सामूहिक उतरदायित्व

Q. ‘सार्वजनिक पद का अधिकार’ है?

A) नागरिक अधिकार
B) आर्थिक आधिकार
C) नैतिक आधिकार
D) राजनीतिक आधिकार

Q. निम्न में से कौन-सा प्रशासन पर विधायी नियंत्रण के अंतर्गत नहीं आता?

A) शून्य काल
B) स्थगन
C) बजट सत्र
D) किसी विधेयक निरूपण

Q. वित्त आयोग के अध्यक्ष के लिए जरूरी है की वह?

A) वित्त और बैकिंग क्षेत्र का व्यक्ति हो
B) उच्च योग्यता वाला अर्थशात्री हो
C) न्यायपालिका का विशेषज्ञ हो – उच्च न्यायाधीश के स्तर का
D) सार्वजानिक मामलो में अनुभव वाला व्यक्ति हो

Q. नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्त निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन-सा है?

A) चुनाव आयोग
B) राष्ट्रपति
C) संसद
D) संसद और विधान सभाएँ

Q. संसद की किस वित्तीय समिति में राज्य सभा का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होता?

A) लोक लेखा समिति
B) प्राक्कलन समिति
C) लोक उपक्रम समिति
D) व्यय समिति

Q. भारतीय संविधान नागरिकों के लिए आर्थिक न्याय किसके माध्यम से सुनिश्चत करता है?

A) मौलिक अधिकारों के
B) मौलिक कर्तव्यो के
C) प्रस्तावना के
D) राज्य के नीति निर्देशक सिधान्तो के

Q. संविधान की व्याख्या कौन करता है?

A) विधान मंडल
B) कार्यपालिका
C) न्यायपालिका
D) राष्ट्रपति

Q. राज्य सभा के सदस्यों का चुनाव कितनी अवधि के लिए किया जाता है?

A) दो वर्ष
B) चार वर्ष
C) छह वर्ष
D) पांच वर्ष

Q. निम्नलिखित में से वह व्यक्ति कौन है जिन्हें भारत का राष्ट्रपति बनने से पहले भारत रत्न का अवार्ड मिला था?

A) डॉ. जाकिर हुसैन
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) डॉ. एस. राधाकृषण
D) वी. वी. गिरि

Q. राष्ट्रपति राज्य सभा के लिए उन व्यक्तियों में से जो कला, साहित्य सामाजिक सेवा आदि के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त है, निम्नलिखित में से कितने का नामित कर सकते है?

A) 4
B) 8
C) 12
D) उपयुक्त में से कोई भी नहीं

Q. भारत में राष्ट्रीय आय के प्राक्कलन तैयार किये जाते है?

A) राष्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
B) राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद् द्वारा
C) राष्ट्रीय आय समिति द्वारा
D) केन्द्रीय सांख्यकीय सगठन द्वारा

Q. भारत संसद का अर्थ है?

A) राज्य सभा – लोक सभा
B) राज्य सभा – लोक सभा – प्रधानमत्री
C) भारत का राष्ट्रपति – राज्यसभा – लोक सभा
D) भारत का राष्ट्रपति – उपराष्ट्रपति लोक सभा

Q. निम्न में से कौन-सी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के अधिकार में नहीं है?

A) भारत का मुख्य न्यायाधीश
B) अध्यक्ष, वित्त्त आयोग
C) थल सेनाध्यक्ष
D) लोक सभा का अध्यक्ष

Q. भारत में पंचायत राज प्रणाली संविधान के किस अनुछेद के निदेश के अंतर्गत शुरू की गई थी?

A) 32
B) 40
C) 45
D) 51

Q. पहले अविश्वास प्रस्ताव और दुसरे अविश्वास प्रस्ताव के बीच कितना अंतर होना चाहिए?

A) 2 महीने
B) 3 महीने
C) 6 महीने
D) 9 महीने

Q. भारतीय संसद में लोक समिति का अध्यक्ष होता है?

A) विपक्षी दल का नेता
B) लोक सभा का अध्यक्ष
C) लोक सभा का उपाध्यक्ष
D) राज्य सभा का अध्यक्ष

Q. राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति दोनों की गैर-मौजूदगी में राष्ट्रपति पद का कार्य भर कौन-संभालता है?

A) अध्यक्ष, लोक सभा
B) उपाध्यक्ष, राज्य सभा
C) भारत में मुख्य न्यायाधीश
D) भारत के प्रधान मत्री

Q. भारत के संविधान के शिल्पकार कौन कहे जाते है?

A) बी. एन. राव
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहर लाल नेहरु
D) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

Leave a Comment