Admit Cards

क्या आप जानते है?

विश्व में कुछ ऐसे facts है जिनको आप जान कर अपने दांतों तले उँगलियाँ दबा लेंगे, यह फैक्ट्स जान कर ना सिर्फ आप अपनी GK को imporve कर सकते है बल्कि इस तरह की कई चीजें एग्जाम में भी आ जाती है जैसे की किसका खून नीले रंग का होता और किसके खून का कोई रंग नहीं होता. क्या आप जानते है की जिराफ़ अपनी जीभ से अपना कान भी साफ़ कर सकते है.

इसी तरह के और facts हमने आपको नीचे के सेक्शन में दिए है.

क्या आप जानते है?

  • दुनिया भर में 11% लोग Left handed होते है.
  • अगस्त माह में सबसे ज्यादा बच्चों का जन्म होता है.
  • अगर हमारे मुहँ में लार नही होती तो हम किसी भी चीज को taste नही कर पाते.
  • औसतन मानव 7 मिनट में सो जाते है.
  • एक भालू के कुल 42 दांत होते है.
  • शुतुरमुर्ग की आँख उसके दिमाग से बड़ी होती है.
  • एक निम्बू में स्ट्रॉबेरी से ज्यादा शुगर होता है.
  • दुनिया के 8% लोगों की एक पसली (Rib) ज्यादा होती है.
  • 85% वनस्पति जीवन समुन्द्र में होता है.
  • Ralph Lauren का असली नाम Ralph Lifshitz था.
  • चूहों को मुलेठी बहुत पसंद होती है.
  • Hawaiian के alphabet में सिर्फ 13 letters है.
  • Mickey Mouse Italy का नाम Topolino है.
  • केकड़ा के खून का कोई रंग नही होता है. लेकिन जब इसको ऑक्सीजन मिलता है तो यह नीला हो जाता है.
  • वर्मियों के 4 बच्चे एक साथ हो सकते है वो भी दोबारा सम्भोग किये बिना.
  • हिरन को बंदरों की तरह केले बहुत पसंद होते है.
  • मुर्गी की सबसे लम्बी हवाई यात्रा सिर्फ 13 सेकंड की है.
  • पक्षियों को कोई चीज खाने के लिए गुरुत्वाकर्षण की जरूरत होती है.
  • Alphabet का E letter सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है.
  • Mandarin Chinese, Spanish और English सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली भाषाएँ है.
  • Dreamt एक ऐसा वर्ड है वो MT पर ख़त्म होता है.
  • जुलाई से लेकर नवम्बर तक के English भाषा में पहले अक्षर को जोड़ने से JASON बनता है.
  • बिल्ली की एक कान में 32 muscle होती है.
  • Perth (ऑस्ट्रेलिया) में सबसे तेज हवा चलती है.
  • गोल्डफिश इफरेड और अल्ट्रावायलेट दोनों तरह की लाइट देख सकती है.
  • Aron का मिडिल नाम Elvis है.
  • मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी कान में होती है.
  • बिल्ली अपने पुरे जीवन का 66% सिर्फ सोने में बीता देती है.
  • स्विट्ज़रलैंड में औसतन लोग 10 किलो चॉकलेट एक साल में खा जाते है.
  • अजवायन खाने से आपकी शरीर की उर्जा अजवायन से मिलने वाली उर्जा से ज्यादा खर्चा खाती है.
  • शहद एक ऐसा प्राकृतिक फ़ूड है जो कभी ख़राब नही होता.
  • Macadamia Nuts एक ऐसा फल है जो कुत्तो के लिए जहर होता है.
  • मकड़ी एक Arachnid है ना की कोई कीड़ा.
  • जब भी आप पूर्ण चाँद को देखते है तो हर बार आप उसे एक साइड से ही बार बार देखते है.
  • जब आसमानी बिजली गिरती है तो उसका तापमान 30,000 डिग्री तक होता है.
  • Stewardesses एक ऐसा वर्ड है जो आप अपने left हैण्ड से लिख सकते है.
  • M&M’s chocolate को खोजने वाले Mars and Murrie थे.
  • Yonge Street दुनिया की सबसे बड़ी गली है जिसकी लम्बी लगभग 1,896 km है.
  • कीड़ो के लगभग 6 टाँगे होती है.
  • मानव पैर में 26 हड्डियाँ होती है.
  • मानव दिमाग में 78% पानी होता है.
  • सारा दिन में हम जितनी बार पलक झपका देते है उतना 30 मिनट तक आँख बंद करने के बराबर होती है.
  • the quick brown fox jumps over the lazy dog में अंगेजी भाषा के सारे शब्द है.
  • Australia को New Holland भी कहा जाता है.
  • जिराफ़ अपनी जीभ से अपना कान भी साफ़ कर सकते है. जिराफ की जीभ 21 इंच होती है.
  • Koala दिन में 18 घंटे सोता है.
  • कूकीज सबसे पहले San Francisco में बनी थी.
  • टॉयलेट में घर का 35% पानी इस्तेमाल होता है.
Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago