Science

मानव निर्मित पदार्थ से जुड़े सवाल और उनके जवाब

आज इस आर्टिकल में हम आपको मानव निर्मित पदार्थ से जुड़े सवाल और उनके जवाब देने जा रहे है. यह Science के important questions में से है जिनको याद करके आप UPSC Civil Services Examination, RBI Grade B Examinationm, SBI PO Examination, IBPS PO Examination, IBPS Specialist Officer Examination, SSC CGL Examination, Indian Railways Examination, LIC AAO Examination, IBPS & SBI Clerk Examination, Teachers’ Eligibility Test (TET) जैसे एग्जाम की तैयारी आसानी से कर सकते है.


Contents show

सीमेंट बालू और पानी के गाढे घोल को क्या कहते हैं?

गारा मसाला

कांच क्या है?

अतिशीतित तरल

संवेदनाहारी के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?

NH3

नैसर्गिक के रबड़ किसका बहुलक है?

आइसोप्रीन

साबुनीकरण प्रक्रिया से प्राप्त एल्कोहल कौन सा होता है?

मेथिल एल्कोहल

कॉस्मेटिक पाउडर किससे तैयार किया जाता है?

टैल्क

एंजाइम क्या होते हैं?

macromolecular biological catalysts

खमीर एक जटिल एंजाइम की क्रिया द्वारा किण्वन करता है, जिसका नाम है

जाइमेश

PVC किसके बहुलीकरण द्वारा प्राप्त किया जाता है?

विनाइल क्लोराइड

कांच को नीला रंग कौन प्रदान करता है?

कोबाल्ट ऑक्साइड

सीमेंट सामान्यतः किसका मिश्रण होता है?

कैल्शियम सिलिकेट और कैल्शियम एलुमिनेट

कांच के निर्माण के लिए प्रयुक्त कच्ची सामग्रियां है

बालू, सल्फर, सोडा  

सक्रियता उपचार को क्या कहते हैं?

जैविक उपचार

साबुनीकरण एक प्रक्रिया है, जिसके द्वारा

साबुन बनाया जाता है

दाहक सोडा कैसा होता है?

प्रस्वेदी

कागज बनाया जाता है

पौधों के सेल्यूलोस से

पौधों के सेल्यूलोस का प्रयोग किसके निर्माण के लिए किया जाता है

कागज

कांच प्रबलित प्लास्टिक बनाने के लिए किस प्रकार के कांच का प्रयोग किया जाता है

रेश कांच

उर्वरकों के निर्माण में से कौन सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है?

पोटेशियम

बेकेलाइट फिनाल तथा अन्य किसका सहबहुलक है?

फॉर्मलीहाइड

पार्टलैंड सीमेंट में जिप्सम मिलाने से मदद मिलती है

सीमेंट को जमाने से रोकने में

पाइरेक्स कांच के अधिक सामर्थ्य के लिए क्या उत्तरदाई है?

बोरेक्स

सीमेंट की खोज किसने की?

जोसेफ आस्प्दीन

ऐस्प्रिंन किसका साधारण नाम है

एसिटिल सैलिसिलिक अमल का

मसाला एक मिश्रण होता है, जल, बालू और

बुझे हुए चूने का

नायलॉन के आविष्कार

 डॉक्टर वेलेश एच कैराथर्स

बारूद एक मिश्रण होता है

नाइटर, सल्फर और चारकोल का

एमोनेल एक मिश्रण है

एलुमिनियम पाउडर और अमोनियम नाइट्रेट का

खाद्य परिरक्षक के रूप में सबसे अधिक प्रयोग होने वाला पदार्थ है

बेंजोइक अमल का सोडियम लवण

बारूद का आविष्कार किया था

रोजर बेकन ने

फोर्मिलन एक जलीय विलियन है

मेथेनॉल का

कपड़ों तथा बर्तनों को साफ करने के लिए प्रयुक्त डिटरजेंट में क्या होता है?

सल्फोनेट

प्लास्टर ऑफ पेरिस किसके निर्जलीकरण से बनाया जाता है?

जिप्सम लवण

पॉलिथीन क्या बनाती है

एथिलीन से

साबुन उद्योग को मिलाने वाला उपोत्पाद है?

गिलसरोल

बेकेलाइट के निर्माण के लिए प्लास्टिक उद्योग में किस का व्यापक प्रयोग किया जाता है?

फिनोल

धूम्र बम बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

फास्फोरस

यूरिया क्या होता है?

नाइट्रोजन उर्वरक

वल्कनीकरण प्रक्रिया के दौरान किस पदार्थ के मिलाने से रबड़ को कठोर बनाया जा सकता है?

सल्फर

वृक्षों से प्राप्त किया गया प्राकृतिक रबड़ का बुनियादी रासायनिक निर्माण ब्लॉक है

आइसोप्रीन

जिस प्लास्टिक बहुलक से कंघे, खिलौने, कटोरे आदि बनाए जाते हैं उसका नाम है

पालिस्टाइरिन

किसके साथ कॉस्टिक सोडा को उबालकर साबुन तैयार किया जाता है?

वसा

रेफ्रिजरेटर में शीतलन किसके द्वारा उत्पन्न किया जाता है?

एक वाष्प द्रव के वाष्पित होने से

एप्सम लवण का प्रयोग कहां होता है?

चेक

सामान्य उर्वरकों में जिन तीन तत्वों की सबसे अधिक आवश्यकता होती है वह है

नाइट्रोजन, पोटेशियम फास्फोरस

उन तंतु का विकल्प क्या है?

नायलॉन- 6 6

वाणिज्य में टेरीलीन कहां जाने वाला पदार्थ होता है

कुत्रिम रेशा

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

11 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

11 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

12 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

12 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

12 months ago