Current AffairsStudy Material

March 2020 Current Affairs Hindi

HSSC, SSC, UPSC, UKPSC, Bank, Railway, Clerk, PO, Army exam की तैयारी करने के लिए हम आपको यहाँ पर Feb 2020 Current Affairs Hindi के बारे में बताने जा रहे है. इनकी मदद से आप अपने GA की तैयारी आसानी से कर सकते है.

Contents show

March 2020 Current Affairs Hindi

March 2020 Current Affairs Hindi
March 2020 Current Affairs Hindi

1 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट के बीच हाल ही में कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुए है?

उत्तर. 10 समझौतों – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यांमार के राष्ट्रपति यू विन मिंट के बीच हाल ही में 10 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए है. यह समझोते मानव तस्करी को रोकने और बचाव के लिए हुए है. साथ ही दोनों देश के बीच संचार और परिवहन सुविधाओं के विस्तार के लिए हुए है.

Q. किस देश के रहने वाले 111 वर्षीय पूर्व शिक्षक “बॉब वेटन” दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए है?

उत्तर. ब्रिटेन – ब्रिटेन के रहने वाले 111 वर्षीय पूर्व शिक्षक “बॉब वेटन” दुनिया का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए है. अभी तक यह रिकॉर्ड जापान के 112 वर्षीय चित्तेसु वतनबे के नाम था लेकिन गिनीज विश्व रिकॉर्ड्स सर्टिफिकेट से सम्मानित होने के बाद उनका निधन हो गया था.

Q. पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को किस देश के नए प्रधानमंत्री के लिए नामित किया गया है?

उत्तर. मलेशिया – मलेशिया के पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन को हाल ही में मलेशिया के नए प्रधानमंत्री के लिए नामित किया गया है. वे जल्द ही प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे.

Q. 1988 बैच के आईपीएस अफसर परमबीर सिंह हाल ही में किस शहर के नए पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया है?

उत्तर. मुंबई – 1988 बैच के आईपीएस अफसर परमबीर सिंह हाल ही में मुंबई शहर के नए पुलिस कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया है. उन्होंने सेवानिवृत्त हुए संजय बर्वे की जगह स्थान ग्रहण किया है. इससे पहले वे एसीबी के महानिदेशक के तौर पर कार्यरत थे.

Q. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच किस देश ने एसियन नेताओं के साथ एक विशेष शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया है?

उत्तर. अमेरिका – अमेरिका ने हाल ही में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (एसियन) नेताओं के साथ एक विशेष शिखर सम्मेलन स्थगित कर दिया है. यह शिखर सम्मेलन मार्च के दूसरे हफ्ते में लास वेगास में आयोजित होने वाला था.

2 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Q. अमेरिका की 16 वर्षीय हेवन फिच स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में इंडिविजुअल टाइटल जीतने वाली कौन सी खिलाडी बन गयी है?

उत्तर. पहली – अमेरिका की 16 वर्षीय हेवन फिच स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में इंडिविजुअल टाइटल जीतने वाली पहली खिलाडी बन गयी है. उन्होंने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती है.

Q. इंडिगो एयरलाइंस ने किस बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लांच किया है?

उत्तर. एचडीएफसी बैंक – इंडिगो एयरलाइंस ने हाल ही में एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड लांच किया है. इस क्रेडिट कार्ड का नाम “का-चिन” है. इस क्रेडिट कार्ड को 2 संस्करणों ‘6ई रिवार्ड्स’ और ‘6ई रिवार्ड्स एक्सएल’ में लॉन्च किया गया है.

3 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Q. दिल्ली के तर्ज पर किस शहर की यूनिवर्सिटी ने भी “एजुकेशन फॉर हैप्पीनेस” कोर्स शुरु करने की घोषणा की है?

उत्तर. लखनऊ यूनिवर्सिटी – दिल्ली के तर्ज पर लखनऊ यूनिवर्सिटी ने भी “एजुकेशन फॉर हैप्पीनेस” कोर्स शुरु करने की घोषणा की है. इस कोर्स के तहत शुरू हो रहे इस कोर्स के जरिए स्टूडेंट्स को हर स्थिति में मुस्कुराने की कला सिखाने की कोशिश की जाएगी.

Q. इसरो ने 5 मार्च को किस स्पेस सेंटर से जियो इमेजिंग सैटेलाइट यानी जीसैट-1 को लांच करने की घोषणा की है?

उत्तर. विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने हाल ही में 5 मार्च को किस स्पेस सेंटर से जियो इमेजिंग सैटेलाइट यानी जीसैट-1 को लांच करने की घोषणा की है. इस जियो इमेजिंग सैटेलाइट को जीएसएलवी एफ-10 रॉकेट से लांच किया जायेगा.

Q. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने किस राज्य में एक राष्ट्रीय अभियान ‘सुपोषित माँ अभियान’ की शुरुआत की है?

उत्तर. राजस्थान – राजस्थान के कोटा में हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भारत को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय अभियान ‘सुपोषित माँ अभियान’ की शुरुआत की है. यह अभियान देश में किशोरियों और गर्भवती महिलाओं का के लिए लाभकारी होगा.

Q. 3 मार्च को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर. विश्व वन्यजीव दिवस प्रतिवर्ष 3 मार्च को मनाया जाता है। 20 दिसंबर 2013 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस के रूप में घोषित करने का निर्णय लिया था।

4 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Q. सरकार ने पैरासिटामॉल सहित कितनी फॉर्मूलेशन और एपीआई के निर्यात पर रोक लगा दी है?

उत्तर. 26 – सरकार ने हाल ही में पैरासिटामॉल सहित 26 फॉर्मूलेशन और एपीआई यानी एक्टिव फार्मास्यूटिकल्स इंग्रीडिएंट्स के निर्यात पर रोक लगा दी है. चीन सहित देशों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है.

Q. किस बैंक को आईपीओ के लिए सेबी ने मंजूरी दे दी है?

उत्तर. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक – सेबी ने हाल ही में इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को आईपीओ के लिए मंजूरी दे दी है. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक, ऑफर के तहत बैंक 550 करोड़ रुपए की नई इक्विटी जारी की जाएगी.

5 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Q. नॉर्थ ईस्ट लिंकनशायर के ग्रिम्सबी की रहने किस महिला ने मिस ग्रेट ब्रिटेन का खिताब जीता है?

उत्तर. जेन एटकिन्स – नॉर्थ ईस्ट लिंकनशायर के ग्रिम्सबी की रहने महिला 26 वर्षीय जेन एटकिन्स ने मिस ग्रेट ब्रिटेन का खिताब जीता है. उन्होंने पिछले कुछ सालो में अपना 57 किलो वजन कम करके खुद को फिट बनाया है.

Q. केंद्र सरकार ने किस राज्य में “राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य” को पारिस्थितिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है?

उत्तर. मध्यप्रदेश – मध्यप्रदेश के “राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य” को पारिस्थितिक रूप से केंद्र सरकार ने संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है. यह राष्ट्रीय चंबल अभयारण्य पुरे भारत में गंगा डॉल्फ़िन और अत्यंत लुप्तप्राय घड़ियाल के लिए प्रसिद्ध है.

6 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Q. चीन के बाद किस देश में हाल ही में कोरोना प्रभावितों की संख्या लोगो की संख्या करीब 5000 पहुच गयी है?

उत्तर. दक्षिण कोरिया – दक्षिण कोरिया में हाल ही में कोरोना प्रभावितों की संख्या लोगो की संख्या करीब 5000 पहुच गयी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया में 477 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

Q. केंद्र सरकार ने इनमे से किसे नया वित्त सचिव नियुक्त किया है?

उत्तर. अजय भूषण पांडे – केंद्र सरकार ने हाल ही में अजय भूषण पांडे को नया वित्त सचिव नियुक्त किया है. वे वित्त सचिव राजीव कुमार की जगह स्थान लेंगे. वे अभी 18 फरवरी 2020 को सेवानिवृत्त हुए थे.

7 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Q. हाल ही में किसने कोरोनावायरस के कारण वर्ल्ड कप 2023 चैलेंज लीग-ए को टाल दिया है?

उत्तर. आईसीसी – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने हाल ही में कोरोनावायरस के कारण वर्ल्ड कप 2023 चैलेंज लीग-ए को टाल दिया है. जो की 16 मार्च से मलेशिया में होनी थी. साथ ही 5 अप्रैल से होने वाली पेरिस मैराथन को भी 18 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Q. आरबीआई ने हाल ही में किस बैंक से पैसा निकालने की सीमा 50 हजार रुपए कर दी है?

उत्तर. यस बैंक – आरबीआई ने हाल ही में यस बैंक से पैसा निकालने की सीमा 50 हजार रुपए कर दी है. यस बैंक की आर्थिक स्थिति में गंभीर गिरावट आने के बाद आरबीआई ने 30 दिन के लिए बोर्ड का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है.

8 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन के लिए अपने राज्य की राजधानी को “गैरसैंण” रखने की घोषणा की है?

उत्तर. उत्तराखंड – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रीष्मकालीन के लिए अपने उत्तराखंड राज्य की राजधानी को “गैरसैंण” रखने की घोषणा की है. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है की जल्द ही इसका ब्लू प्रिंट तैयार हो जाएगा.

Q. भारत के आदित्य राज 7 दिन में 7 महाद्वीप में 7 मैराथन पूरी करने वाले ____ भारतीय बन गए है?

उत्तर. पहले – भारत के आदित्य राज 7 दिन में 7 महाद्वीप में 7 मैराथन (वर्ल्ड मैराथन चैलेंज) पूरी करने वाले पहले भारतीय बन गए है. उन्होंने चैलेंज के दौरान अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, एशिया, यूरोप और साउथ अमेरिका में मैराथन पूरी की है.

Q. फ्रीडम हाउस के द्वारा जारी “फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2020” की रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान मिला है?

उत्तर. 83वां स्थान – अमेरिका की फ्रीडम हाउस के द्वारा जारी “फ्रीडम इन द वर्ल्ड 2020” की रिपोर्ट में भारत को 83वां स्थान मिला है. इस रिपोर्ट में 195 देशों में वर्ष 2019 के दौरान स्वतंत्रता की स्थिति का मूल्यांकन किया गया है.

Q. 8 मार्च को पुरे विश्व में कौन सा दिवस मनाया जाता है?

उत्तर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस – 8 मार्च को पुरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. इसका बीजारोपण वर्ष 1908 में हुआ था जब 15 हज़ार औरतों ने न्यूयॉर्क शहर में मार्च निकालकर नौकरी में कम घंटों की मांग की थी.

9 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Q. बीबीसी वर्ल्ड हिस्ट्री मैगज़ीन ने किसे दुनिया में सर्वकालिक ‘सबसे महान नेता’ के रूप में चुना है?

उत्तर. महाराजा रणजीत सिंह – बीबीसी वर्ल्ड हिस्ट्री मैगज़ीन ने महाराजा रणजीत सिंह को दुनिया में सर्वकालिक ‘सबसे महान नेता’ के रूप में चुना है. महाराजा रणजीत सिंह 19वीं सदी के सिख साम्राज्य के भारतीय शासक थे.

Q. लैंगिक समानता यानी महिलाओं के साथ भेदभाव करने के क्षेत्र में कौन सा देश पहले स्थान पर है?

उत्तर. पाकिस्तान – लैंगिक समानता यानी महिलाओं के साथ भेदभाव करने के क्षेत्र में पाकिस्तान पहले स्थान पर है. पाकिस्तान में 99.81% लोग महिलाओं के साथ भेदभाव करते है और जबकि भारत में 98% लोग महिलाओं के साथ भेदभाव करते हैं. यूएनडीपी के मुताबिक आज भी करीब 90% लोग है जो की महिलाओं के प्रति भेदभाव या पूर्वाग्रह रखते हैं.

Q. 9 मार्च को वर्ष 2005 में थाक्सिन शिनवात्रा को दूसरी बार किस देश का प्रधानमंत्री चुना गया था?

उत्तर. थाइलैंड – 9 मार्च 2005 को थाक्सिन शिनवात्रा को दूसरी बार थाइलैंड का प्रधानमंत्री चुना गया था.

10 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Q. किस मंत्रालय में सचिव पद पर तैनात बिमल जुल्का ने हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली है?

उत्तर. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय – सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव पद पर कार्यरत बिमल जुल्का ने हाल ही में मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ ली है. वे मध्य प्रदेश कैडर के 1979 बैच के सेवानिवृत आईएएस अधिकारी हैं.

Q. 58 वर्षीय कलावती देवी को अब तक कितने से अधिक शौचालय अपने हाथों से बनाने के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

उत्तर. 4000 – राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में 58 वर्षीय कलावती देवी को अब तक 4000 से अधिक शौचालय अपने हाथों से बनाने के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्होंने कानपूर को शौच से मुक्त बनाने में अहम योगदान दिया है.

11 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Q. बाजार में भारी गिरावट के बाद आरआईएल को पीछे छोड़कर कौन सी कंपनी देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है?

उत्तर. टीसीएस – अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में भारी गिरावट से मुकेश अम्बानी की आरआईएल को झटका लगा है. आरआईएल को पीछे छोड़कर हाल ही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है.

Q. 11 मार्च को भारत में कौन सा केंद्र शासित दिवस मनाया जाता है?

उत्तर. अंडमान-निकोबार दिवस – 11 मार्च को भारत में अंडमान-निकोबार दिवस मनाया जाता है. अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह बंगाल की खाड़ी के दक्षिण में हिन्द महासागर में स्थित है.

Q. 11 मार्च 1922 को तन् अब्दुल रजाक किस देश के दुसरे प्रधानमंत्री बने थे?

उत्तर. मलेशिया – 11 मार्च 1922 को तन् अब्दुल रजाक मलेशिया के दुसरे प्रधानमंत्री बने थे.

12 March 2020 Question & Answer

Coming Soon

13 March 2020 Question & Answer

Coming Soon

14 March 2020 Question & Answer

Coming Soon

15 March 2020 Question & Answer

Coming Soon

16 March 2020 Question & Answer

Coming Soon

17 March 2020 Question & Answer

Coming Soon

18 March 2020 Question & Answer

Coming Soon

19 March 2020 Question & Answer

Coming Soon

20 March 2020 Question & Answer

Coming Soon

21 March 2020 Question & Answer

Coming Soon

22 March 2020 Question & Answer

Coming Soon

23 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Coming Soon

24 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Coming Soon

25 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Coming Soon

26 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Coming Soon

27 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Coming Soon

28 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Coming Soon

29 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Coming Soon

30 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Coming Soon

31 March 2020 Question & Answer Current Affairs Hindi

Coming Soon

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Current Affairs Hindi के Question और Answer के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए या आपका कोई सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बतायें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close