G.KStudy Material

MP PEB Old Question Paper Part-2

आज इस आर्टिकल में हम आपको MP PEB Old Question Paper Part-2 के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

MP PEB Old Question Paper Part-2

MP PEB Old Question Paper Part-2
MP PEB Old Question Paper Part-2

Q. एक व्यापारी, हाई-टेक मॉल के एक शोरूम से 27500 Rs की एक वस्तु खरीदता है. यदि मूल्य में वैट शामिल है और वस्तु का वास्तविक मूल्य ₹25000 है, तो वैट प्रतिशत क्या है?

Ans. 10%

Q. संजू 10 किलो के लिए ₹300 में अंजू ₹20 के लिए ₹480 में अंजली 15 किलो केले ₹300 में और अंजलि 20 किलो केले ₹200 में खरीदी है इनमें से किस को बेहतर सौदा मिला है?

Ans. अंजनी

Q. वह न्यूनतम संख्या क्या है जो एक से 10 के बीच की सभी प्राकृतिक संख्याओं द्वारा विभाज्य है?

Ans. 2520

Q. एक वाहन 2.8 लीटर पेट्रोल में 56.42 किमी की दूरी तय करता है 3.33 लीटर पेट्रोल में यह कितनी दूरी तय करेगा?

Ans. 67.1km/ 67.1किमी

Q. एक आयत की परिधि 64 है जिसकी लंबाई और चौड़ाई का क्रमशः अनुपात 5:3 है आयत की चौड़ाई क्या है?

Ans. 4 cm/4 सेमी

Q. सैम के द्वारा की जाने वाली चीनी की खपत सैंडी से 25% अधिक है सैंडी द्वारा की जाने वाली चीनी की खपत में कितने प्रतिशत कम है?

Ans. 20%

Q. एक घनीय बहुपद p (x) के शून्य 3,-6 और 7 है तो p (x) में ‘x’ का गुणांक है?

Ans. – 39

Q. अंको 0, 2, 5, 6 और 9 द्वारा 5 से विभाजित 4 अंकों की कितनी संख्याएं बनाई जा सकती है?

Ans. 42

Q. 200 मीटर लंबाई वाली एक ट्रेन एक पोल को 10 सेकंड में पार करती है और विपरीत दिशा में जा रही समान लंबाई वाली दूसरी ट्रेन को 8 सेकंड में पार करती है दूसरी ट्रेन की चाल ज्ञात कीजिए?

Ans. 108 किमी/घंटा

Q. एक मिश्र धातु में 10 ग्राम चांदी, 20 ग्राम तांबा और 10 ग्राम टिन है मिश्र धातु में चांदी का प्रतिशत क्या है?

Ans. 25%

Q. वाइन से भरे हुए पीपे से 8 लीटर वाइन निकाल गई और फिर उसे पानी से भर दिया गया इस काम को और तीन बार किया गया पीपे में बची हुई वाइन की मात्रा का पानी से अनुपात क्रमशः 16:65 है आरंभ में कितनी वाइन की थी?

Ans. 24 लीटर

Q. पत्तों की ताश की गड्डी से एक पत्ता याच्छिक रूप से निकाल लिया गया क्या प्रायिकता है कि निकल गया पता दहला है या हुकुम का पत्ता है?

Ans. 4/13

Q. एक फल विक्रेता ₹7 प्रति किलो की दर से आमों को बेचता है और इस प्रकार उसे 20% का नुकसान होता है उसे 4% का लाभ पाने के लिए उन्हें प्रति किलो किस कीमत पर बेचना चाहिए?

Ans. 9.1 रुपए

Q. संख्या 8315 6427 में पहले और पांचवें अंक की स्थिति को आपस से बदल दिया जाता है इसी प्रकार दूसरे और छठवें अंक स्थिति को बदल दिया जाता है तथा अन्य संख्याए भी बदल दी जाती है इस व्यवस्था के बाद दाएं और से दूसरी संख्या निम्नलिखित में से कौन सी होगी?

Ans. 1

Q. एक फर्नीचर की दुकान के मालिक ने अपने ग्राहक से लागत मूल्य से 22% अधिक दाम वसूला है यदि वह ग्राहक एक डाइनिंग टेबल सेट के लिए 21960 रुपए का भुगतान करता है तो उस डाइनिंग टेबल सेट की बात की कीमत क्या होगी?

Ans. ₹18000

Q. एक संख्या और उसके दो पांचवें के बीच का अंतर 540 है उस संख्या का 20% क्या है?

Ans. 180

Q. यदि ट्रांसफॉर्म शब्द के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला के अनुरूप पुनर्व्यवस्थित किया जाता है तो इस तरह के पुनर्गठन के बाद कितने अक्षर परिवर्तित बने रहेंगे?

Ans. एक

Q. कक्षा के 35 बच्चों की औसत आयु 16 वर्ष है 15 और बच्चे कक्षा में शामिल हुए जिनकी औसत आयु 14 वर्ष है सभी 50 बच्चों की औसत आयु क्या है?

Ans. 15.4 वर्ष

Q. वर्तमान में राहुल, अपने पिता की आयु से आधी उम्र का है 15 साल पहले, वह अपने पिता की आयु का एक तिहाई था 5 वर्ष बाद राहुल की आयु क्या होगी?

Ans. 35 वर्ष

Q. ‘X’ एक हाईवे पर 54 किमी/घंटा की चाल से यात्रा कर रहा है जबकि ‘Y’ 20 मीटर/सेकंड की चाल से यात्रा कर रहा है मीटर/सेकंड में उनकी चालों में क्या अंतर है?

Ans. 5 मी/से

Q. निम्नलिखित में से कौन ध्वनि तरंग को इसके माध्यम से गुजरने की अनुमति नहीं देता है?

Ans. निर्वात

Q. जंग के निर्माण को रोकने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी एक गलत विधि है?

Ans. क्रिस्टलीकरण

Q. वायुमंडल में मौजूद जलवाष्प की मात्रा है?

Ans. आद्रता

Q. ऐसे पदार्थ जो आंशिक रूप से प्रकाश को अपने माध्यम से गुजरने देते हैं उन्हें क्या कहते हैं?

Ans. पारभासी

Q. एक लाल लिटमस नीला हो जाता है, जब के साथ अभिक्रिया करता है?

Ans. क्षार

Q. एक वाहन द्वारा तय की गई दूरी को मापने के लिए प्रयुक्त होने वाले उपकरण का नाम बताइए?

Ans. ओडोमीटर

Q. वह तारा जो स्थिर दिखाई देता है और रात्रि के समय आसमान में सबसे अधिक चमकता है?

Ans. ध्रुव तारा

Q. वह सूक्ष्म जीव जोकि एक जैविक नाइट्रोजन फिक्सर है?

Ans. नीले हरे शैवाल

Q. विटामिन D के अवशोषण के लिए महत्वपूर्ण होता है?

Ans. कैल्शियम

Q. वह जीव जो अपना भोजन स्वयं तैयार करते हैं उन्हें क्या कहा जाता है?

Ans. स्वपोषक (ऑटोट्राफ्स)

Q. निम्नलिखित में से कौन थायराइड ग्रंथि के सामान्य कार्य के लिए आवश्यक है?

Ans. आयोडीन

Q. एक खोखले गोले को दो बराबर भागों में काटा जाता है यदि आंतरिक सतह अत्यधिक चिकनी है तो यह के रूप में कार्य करेगी?

Ans. अवतल दर्पण

Q. पौधे में क्लोरोफिल के संश्लेषण के लिए आवश्यक होता है?

Ans. मैग्नीशियम

Q. अम्ल, धातुओं के साथ अभिक्रिया करते हैं और यह उत्पन्न करते हैं?

Ans. हाइड्रोजन

आज इस आर्टिकल में हमने आपको MP PEB Old Question Paper Part-2, MP PEB question answer, Question MP vyapam, mp vyapam question paper, Solved question paper mp peb exam के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close