आज इस आर्टिकल में हम आपको नल एवं टंकी अभ्यास के प्रश्न के बारे में बता रहे है.
नल एवं टंकी अभ्यास के प्रश्न

Q. एक नल किसी टंकी को 33 मिनट में भर सकता है. ज्ञात कीजिए की टंकी के 1\11 को भरने में कितना समय लगेगा?
Ans. 3 मिनट
Q. एक नल किसी टंकी को 27 घंटे में खाली कर सकता है. टंकी के 2\3 भाग को खाली करने में कितना समय लगेगा?
Ans. 18 घंटे
Q. दो नल एक टंकी को क्रमशः 2 घंटे बाद 3 घंटे में भर सकते हैं. यदि दोनों एक साथ खोल दिया जाए, तो टंकी भरने में कितना समय लगेगा?
Ans. 1 घंटा 12 मिनट
Q. दो नल A और B किसी टंकी को अलग-अलग क्रमशः 20 और 30 मिनट में पूरा भर सकते हैं. यदि दोनों एक साथ खोल दिए जाएं, तो टंकी को पूरी तरह भरने में उन्हें कितना समय लगेगा?
Ans. 12 मिनट
Q. 2 पाइप A और B किसी टंकी को क्रमशः 36 एवं 45 घंटे में भर सकते हैं, यदि दोनों पाइप एक टंकी को एक साथ भरे, तो कितने समय में टंकी भर जाएगी?
Ans. 20 घंटे
Q. किसी टंकी को भरने वाले दो नलों A व B में A ,B की अपेक्षा 5 गुना तेजी से टंकी को भर सकता है. यदि नल A इस टंकी को 18 मिनट में भर सकता है, तो ज्ञात कीजिए कि दोनों नल लोगों को एक साथ खोलने पर टंकी कितने समय में पूरी भर जाएगी?
Ans. 15 मिनट
Q. एक टंकी को भरने वाले दो नलों A व B में नल A, नल B, की अपेक्षा 5 गुना तेज है. यदि नल B अकेला इस टंकी को 36 मिनट में भर सकता है, तो ज्ञात कीजिए कि दोनों को एक साथ खोलने पर टंकी कितने समय में पूरी भर जाएगी?
Ans. 6 मिनट
Q. एक टंकी को एक नल दूसरे की तुलना में 3 गुना जल्दी भर सकता है. यदि दोनों नल मिलकर टंकी को 36 मिनट में भर सकते हो तो छोटा पाइप अकेला उसे भरने में कितना समय लेगा?
Ans. 144 मिनट
Q. एक पाइप एक टैंक को x घंटे में भर सकता है और एक अन्य पाइप से, y घंटों में खाली कर सकता है. वे दोनों मिलकर उसे कितने समय में भर सकते हैं.
Ans. X*y\ y-z
Q. पानी की टंकी को भरने के लिए A और B दो नल है. दोनों नल चला जाए तो टंकी 40 मिनट में भर सकती है. यदि केवल नल A चलाया जाए , वहीं पर कि 7 मिनट में भर सकती है. यदि केवल नल B चलाया जाए, तू टंकी को भरने में कितना समय लगेगा?
Ans. 120 मिनट
Q. एक पाइप किसी टैंक को 8 घंटे में भर सकता है लेकिन टैंक की तली में छेद होने के कारण इसे टैंक को भरने में 29*1\3 घंटे का समय लगता है. यदि टैंक पूरा भरा हुआ है, तो छेद होने के कारण से खाली होने में कितना समय लगेगा?
Ans. 11 घंटे
Q. नल A एक टंकी को 16 मिनट में भर सकता है, जबकि नल B भरी हुई टंकी को 8 मिनट में खाली कर सकता है. यदि टंकी पहले से ही आधी भरी हुई हो, दोनों नलों को खोलने पर टंकी कितनी देर में खाली हो जायेगी
Ans. 8 मिनट में खाली होगी