Exam Result

NTSE Haryana Result 2020 – NTSE Level-I Result Download

NTSE Result Download

NTSE Haryana Result 2020 – SCERT, हरियाणा ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट scertharyana.gov.in पर 21 जनवरी, 2020 को Level 1 परीक्षा के लिए NTSE Haryana Result 2020 जारी किया है। NTSE Haryana 2020 Result की घोषणा एक मेरिट सूची के रूप में की गई है जिसमें चयनित छात्रों के नाम हैं। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे वे Result ऑनलाइन देख सकते हैं।

NTSE Haryana Result 2020

परीक्षा 3 नवंबर, 2019 को आयोजित की गई थी। परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने NTSE ने Result के साथ-साथ Cut Off भी जारी कर दिया है।

शॉर्टलिस्ट किए गए छात्र 10 मई, 2020 को राष्ट्रीय स्तर के Level 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे। Level 2 के लिए एनटीएसई हरियाणा परिणाम ऑनलाइन मोड में अगस्त 2020 के महीने में घोषित किया जाएगा। छात्र अपने लॉगिन details के जरिये से Result download कर सकते हैं। आगे में आपको NTSE के रिजल्ट्स, Important Dates और Cut off के बारे में बताएँगे.

NTSE Haryana Result 2020 – Important Dates

Haryana NTSE के लेवल 1 का एग्जाम 3 Nov 2019 को हुआ था और इसका रिजल्ट 21 Jan 2020 को SCERT की ऑफिसियल वेबसाइट पर डाला गया है. बाकी की डिटेल्स जैसे Level 2 का एग्जाम Date और रिजल्ट Date आप नीचे दी गयी table में देख सकते है.

Date

Event

NTSE 2020 Stage 1 Exam

November 3, 2019

NTSE Haryana Result 2020 Stage 1

January 21, 2020

NTSE Stage 1 cutoff

January 21, 2020

NTSE Stage 2 Exam 2020

May 10, 2020

Final NTSE result 2020

September 2020

NTSE Haryana Result 2020 कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले हरियाणा SCERT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद में आपको NTSE L-1/HScTSS /NMMS Exam 2019-20 का लिंक मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद में NTSE के नोटिस आपको दिखाए जाएंगे.
  • इसमें आपको Result of NTSE Level-1 Exam -2019 conducted on November 3,2019 का नोटिस मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
  • इस पर क्लिक करने के बाद में आपके डिवाइस पर एक PDF लोड होगी जिसमें आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है.

NTSE Haryana Cut Off 2020

SCERT Haryana ने NTSE Result के साथ-साथ ऑनलाइन Cut Off भी जारी किया है। Cut Off अंक परीक्षा के लिए Minimum Qualify Marks होते हैं। इन अंकों को प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को 10 मई, 2020 को NTSE Level 2 परीक्षा के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। NTSE Cut Off List 2020 नीचे दी गयी है. NTSE Cut Off 2020 Official Link

Category Maximum Marks out of 192 Total Score of MAT and SAT Cutoff
General 176 156
General-PH 154 90
OBC 155 148
OBC-PH 132 120
SC 154 129
EWS 153 138

NTSE Haryana Result 2020 – Reservation Criteria

SCERT कुछ मानदंडों का पालन करता है। मेरिट सूची तैयार करते समय मापदंड में से एक वह Reservation है जिसे श्रेणीवार आवंटित किया जाता है। NTSE Reservation Criteria नीचे table में दी गयी हैं:

Category

Reservation Criteria

Scheduled Caste

15%

Scheduled Tribe

7.50%

Physically Handicapped

4%

Total

26.5% of 1000

NTSE Scholarship 2020

चयनित उम्मीदवारों को NCERT की छात्रवृत्ति प्रदान करता है. NTSE Level 2 परीक्षा के चयनित उम्मीदवारों को लगभग 2000 छात्रवृत्तियां दी जाती हैं। NTSE छात्रवृत्ति की राशि नीचे table में बताई गयी है:

Education level

Scholarship Amount

Classes 11-12

Rs. 1,250/ month

Undergraduate

Rs. 2,000/month

Post-graduate

Rs. 2,000/month

PhD

As per UGC norms.

NTSE Level 2 Admit Card 2020

SCERT ने अपने एक नोटिस में साफ़ साफ़ कहा है की NTSE Level 2 के एग्जाम के लिए admit card / Hall Ticket जिसको आप April 2020 में www.ncert.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है. NTSE (National Talent Search Examination) Level 2 का एग्जाम 10 May 2020 को आयोजित किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close