Geography

भारत की नदियों के उद्गम स्थल

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको भारत की नदियों के उद्गम स्थल के बारे में बताने जा रहे है.

भारत की नदियों के उद्गम स्थल

भारत की नदियों के उद्गम स्थल

Q. गंगा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. गंगोत्री (उत्तराखंड)

Q. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. अमरकंटक (मध्य प्रदेश)

Q. सतलुज नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. राकस ताल (तिब्बत)

Q. सिंधु नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. सोना ख्याबाब हिमनद (तिब्बत)

Q. रावी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. कांगड़ा जिले का रोहतांग दर्रा

Q. व्यास नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. रोहतांग दर्र के समीप व्यास कुंड

Q. झेलम नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. शेष नाग झील (कश्मीर)

Q. यमुना नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. यमुनात्रि (उत्तराखंड)

Q. चंबल नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. मऊ (मध्य प्रदेश)

Q. रामगंगा का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. नैनी ताल (उत्तराखंड)

Q. शारदा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. मिलाम हिमनद (करनाली)

भारत की बहूउद्देशीय परियोजनाएँ

Q. घाघरा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. तकला कोट (नेपाल)

Q. गंडक नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. नेपाल

Q. कोसी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. गोसाईं थान चोटी के उत्तर में

Q. बेतवा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. विंध्याचल पर्वत (मध्य प्रदेश)

Q. सोन नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. अमर कंटक की पहाड़ियाँ

Q. ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. चीमा यूंगदुंग हिमनद (तिब्बत)

Q. ताप्ती नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. बैतुल जिला (मध्य प्रदेश)

Q. महानदी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. रायपुर जिला (छत्तीसगढ़)

Q. शिप्रा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. इंदौर (मध्य प्रदेश)

Q. माही नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. धार जिला (मध्य प्रदेश)

Q. लूनी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. अजमेर (राजस्थान)

Q. सोन नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. उदयपुर जिला (राजस्थान)

Q. साबरमती नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. उदयपुर जिला (राजस्थान)

Q. आवड़ नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. उदयपुर जिला (राजस्थान)

Q. कृष्ण नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. महाबलेशवर (महाराष्ट्र)

Q. गोदावरी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. नासिक (महाराष्ट्र)

Q. कावेरी नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. कुर्ग जिला (कर्नाटक)

Q. तुंगभद्रा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. प. घाट की गंगामूल चोटी से (कर्नाटक)

Q. पेन्नार नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. नंदी दुर्ग पहाड़ी (कर्नाटक)

Q. पेरियार नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. पेरियार झील

Q. उमियम नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. उमियम झील (मेघालय)

Q. हुगली का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. फरक्का बैराज (प. बंगाल)

Q. बैगाई नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. कंडन मणिकेयूर (प. घाट, तमिलनाडु)

Q. मेघना नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. पूर्वी भारत के पहाड़ी क्षेत्रों से

Q. टोंस नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. तमसा कुंड जलाशय

Q. अलकनंदा नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है?

Ans. सतो पंथ हिमानी

आज इस आर्टिकल में हमने आपको भारत की नदियों के उद्गम स्थल, indian rivers and their tributaries upsc, indian rivers details pdf, rivers of india and their origin map, indian rivers information, longest rivers in india, list of rivers in india state wise pdf, questions on rivers of india, how many rivers are there in india के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है.

Share
Published by
Manoj Swami

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

2 days ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

6 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

6 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

6 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

6 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

6 months ago