आज इस आर्टिकल में हम आपको परमाणु भौतिकी से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
परमाणु भौतिकी से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. नाभिक में कौन-कौन से कण होते हैं?
Ans. न्यूट्रॉन और प्रोटॉन
Q. किसी नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या किसके बराबर होती है?
Ans. प्रोटॉनों की संख्या= इलेक्ट्रॉनों की संख्या= परमाणु क्रमांक
Q. इलेक्ट्रॉन पर कौन सा आवेश होता है?
Ans. ऋण आवेश
Q. न्यूट्रॉन पर कौन सा आवेश होता है?
Ans. न्यूट्रॉन पर कोई आवेश नहीं होता है
Q. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?
Ans. 1.6X10^19 कुलाम
Q. पृथ्वी पर कितने प्रकार के आवेश पाए जाते हैं?
Ans. दो प्रकार के
Q. प्रोटॉन की खोज किसने की थी?
Ans. रदरफोर्ड ने
Q. न्यूट्रॉन की खोज किसने की थी?
Ans. चैडविक ने
Q. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?
Ans. जे. जे. थामसन ने
Q. पॉज़िट्रान की खोज किसने की थी?
Ans. एंडरसन ने
Q. न्युट्रीनो की खोज किसने की थी?
Ans. पौली ने
Q. पाई-मैसोन की खोज किसने की थी?
Ans. यूकावा ने
Q. फोटोन की खोज किसने की थी?
Ans. आइंस्टीन ने
Q. किस कण का वेग प्रकाश के वेग के बराबर होता है?
Ans. फोटान का
Q. इलेक्ट्रॉन की एंटी कण क्या है?
Ans. पॉज़िट्रान
Q. जब विसर्जन नलिका के सिरों पर 20 किलो वाट का विभवांतर लगाया जाता है तो उसका दाब 0.1 मी.मी पारेख के स्तंभ के बराबर होता है और उसके के थोड़े से एक इलेक्ट्रॉन पुंज निकलने लगता है इस इलेक्ट्रॉनिक उनको क्या कहते है?
Ans. कैथोड किरण
Q. कौन सी किरणें केवल उच्च ऊर्जा वाले इलेक्ट्रॉनों को पुंज है?
Ans. कैथोड किरणें
Q. कैथोड किरण का वेग प्रकार के वेग का कितने गुना होता है?
Ans. 1/10 गुना
Q. कैथोड किरणें जब विद्युत क्षेत्र से होकर गुजरती है तो इन का रास्ता कैसा होता है?
Ans. परवलयाकार
Q. जब कैथोड किरण उच्च परमाणु क्रमांक वाली धातु पर गिरती है तो यह कौन सी गैस उत्पन्न करती है?
Ans. X किरणें
Q. कौन सी किरण प्रतिदीप्ति एवं स्थिति उत्पन्न करती है?
Ans. धनात्मक या केनाल किरणें
Q. डायोड वाल्व में टंगस्टन के पतले तार पर किस कार्बनिक यौगिक का लाभ होता है?
Ans. बेरियम ऑक्साइड का
Q. प्लेट धारा किस नियम का पालन करती है?
Ans. चाइल्ड लैगूमर नियम का
Q. कैथोड के आस-पास एकत्रित इलेक्ट्रॉन समूह को क्या कहा जाता है?
Ans. आवेश
Q. ट्रायोड वाल्व का निर्माण 1907 ई. में किसने किया था?
Ans. ली. डी. फॉरेस्ट (अमेरिका)
Q. किसका प्रयोग प्रवर्धक, दोलित्र, प्रेसी एवं संसूचक की तरह किया जाता है?
Ans. ट्रायोड वाल्व
Q. ऐसे पदार्थ जिनमें इलेक्ट्रॉनिक संजना इस प्रकार की होती है कि कहीं इलेक्ट्रॉन मुक्त हो जाता है और कहीं रिक्त बन जाता है क्या कहलाते हैं?
Ans. अर्धचालक
Q. अर्धचालक पदार्थ कौन से हैं?
Ans. जर्नियम और सिलिकॉन
Q. जिन अर्धचालकों में मुक्त इलेक्ट्रॉन तथा उष्मीय प्रभाव द्वारा उत्पन्न किए जाते हैं उन्हें क्या कहते हैं?
Ans. नेज अर्धचालक
Q. अर्धचालकों में अपद्रव्य मिलाने से प्राप्त ठोस को क्या कहते हैं?
Ans. बाह्य अर्धचालक
Q. अपद्रव्य के रूप में आर्सेनिक अथवा एल्मुनियम मिलाने से अर्धचालक की चालकता पर क्या प्रभाव पड़ता है?
Ans. चालकता बढ़ जाती है
Q. ऐसे बाह्य अर्धचालक जिनमें विद्युत का प्रभाव मुक्त इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाने के कारण होता है किस प्रकार के अर्धचालक कहलाते हैं?
Ans. N प्रकार के अर्धचालक
Q. जिन अर्धचालकों में विद्युत का प्रवाह है वोटरों की गति के कारण होता है उन्हें किस प्रकार के अर्धचालक कहते हैं?
Ans. P प्रकार के अर्धचालक
Q. अपद्रव्य मिलाएं जाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
Ans. डंपिंग
Q. ताप बढ़ाने पर पर अर्धचालक की चालकता और चालक की चालकता पर क्रमश क्या प्रभाव पड़ता है?
Ans. बढ़ती है और घटती है
Q. अति चालकता की खोज 1911 ई. में किसने की थी?
Ans. केमर्लिंघ ओन्स
Q. अत्यंत निम्न ताप पर जिन पदार्थों का विद्युत प्रतिरोध शून्य हो जाता है, वह पदार्थ क्या कहलाते हैं?
Ans. अतिचालक
Q. कितने केल्विन का पारा अति चालक बन जाता है?
Ans. 4.2K (-268.8०C)
Q. भारत सरकार ने किस वर्ष एक राष्ट्रीय अति चालकता विज्ञान एवं तकनीकी बोर्ड की स्थापना की थी
Ans. 1991 में
Q. घड़ी में क्वांटम क्रिस्टल का काम किस पर आधारित है???
Ans. दाब (पाइजो) विद्युत प्रभाव पर
Q. नियोबीयस्टीन किस ताप पर अति चालकता प्राप्त कर लेती है?
Ans. काफी ऊंचे ताप (100 K) पर
आज इस आर्टिकल में हमने आपको परमाणु भौतिकी से जुड़े सवाल और उनके जवाब, अति चालकता की खोज 1911 ई. मेन किसने की थी, आवेश, प्रवर्धक, अभ्रकोष्ठ, चालकता बढ़ जाती है, के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
One reply on “परमाणु भौतिकी से जुड़े सवाल और उनके जवाब”
Vikas you vashale