आज इस आर्टिकल में हम आपको प्रमुख देशों के राष्ट्रीय चिन्ह से जुड़े सवाल और उनके जवाब के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
प्रमुख देशों के राष्ट्रीय चिन्ह से जुड़े सवाल और उनके जवाब

Q. भारत का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. अशोक स्तंभ चक्कर
Q. नीदरलैंड का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. शेर
Q. न्यूजीलैंड का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. दक्षिण क्रांस, फर्न, कीवी
Q. नार्वे का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. शेर
संसार के आश्चर्य से जुड़े सवाल और उनके जवाब
Q. पाकिस्तान का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. चाँद-तारा, चमेली
Q. स्पेन का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. चील
Q. सेनेगल का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. बाओ बाब वृक्ष
Q. श्रीलंका का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. शेर
Q. जापान का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. क्राइसइंथेमम (गुलदाऊदी)
Q. इटली का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. सफेद लिली
Q. इज़राइल का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. कैंडेलाब्रम
Q. आयरलैंड का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. शमरॉक
Q. ईरान का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. गुलाब का फूल
Q. जर्मनी का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. कॉर्न फ्लावर
Q. फ्रांस का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. लिली
Q. डेनमार्क का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. समुंद्र तट
Q. चिल्ली का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. कंडेल और हायवेमूल
Q. कनाडा का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. सफेद लिली, मेपल लीफ
Q. बांग्लादेश का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. वाटर लिली (कुमुदिनी)
Q. ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. कंगारू, बबूल
Q. जिंबाब्वे का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. चिड़िया
Q. अमेरिका का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. स्वर्ण घड़ी, बाल्ड ईगल
Q. ब्रिटेन का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. गुलाब, सफेद लिली
Q. रूस का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. हंसिया व हथोड़ा, डबल हेडेड ईगल
Q. तुर्की का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है?
Ans. चांद और तारा
आज इस आर्टिकल में हमने आपको प्रमुख देशों के राष्ट्रीय चिन्ह से जुड़े सवाल और उनके जवाब, रूस का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है, तुर्की का राष्ट्रीय चिन्ह कौन सा है, चांद और तारा के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments