(1) भाई
(2) जीजा
(3) भतीजा
(4) पुत्र
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘मनोविज्ञान का संप्रदाय’ (विचार) ‘ब्लैक बॉक्स थ्योरी’ के नाम से जाना जाता है ?
(A) व्यवहारवाद
(B) संरचनावाद
(C) प्रकार्यवाद
(D) गेस्टाल्टवाद
Q. क्लासिकल अनुबन्धन का अन्य नाम क्या है ?
(A) ‘एस’ प्रकार का अनुबन्धन
(B) ‘आर’ प्रकार का अनुबन्धन
(C) ‘एस-आर’ प्रकार का अनुबन्धन
(D) ‘यू’ प्रकार का अनुबन्धन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा थार्नडाइक द्वारा प्रतिपादित सीखने का प्रमुख नियम नहीं है ।
(A) अभ्यास का नियम
(B) प्रभाव का नियम
(C) तत्परता का नियम
(D) सामान्यीकरण का नियम
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा मनोविज्ञान मानव के चिन्तन, स्मृति, भाषा, प्रत्यक्षीकरण इत्यादि का अध्ययन करता है ?
(A) मानवतावादी मनोविज्ञान
(B) संज्ञानात्मक मनोविज्ञान
(C) असामान्य मनोविज्ञान
(D) नैदानिक मनोविज्ञान
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा पद क्रिया-प्रसूत अनुबन्ध से संबंधित नहीं है ?
(A) अन्तर्दष्टि
(B) पुनर्बलन
(C) स्वतः पुनर्लाभ
(D) विलोपन
Q. ‘संरचनावाद’ के प्रवर्तक कौन थे ?
(A) विलियम जेम्स
(B) विलियम वेस्ट
(C) विल्हेम वुण्ट
(D) विल्हेम हण्ट
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्मजात अभिप्रेरक का उदाहरण है ?
(A) पुरस्कार
(B) भूख
(C) दण्ड
(D) प्रोत्साहन
Q. ‘भय का संवेग’ किस मूल प्रवृत्ति से जुड़ा हुआ है?
(A) प्रतिकर्षण
(B) युयुत्सा
(C) शरणागत
(D) पलायन
Q. ‘प्रकार्यवाद’ के प्रमुख प्रवर्तक कौन थे?
(A) विलियम जेम्स
(B) जे० बी० वाट्सन
(C) क्लार्क हल
(D) एडवर्ड टॉलमैन
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्तित्व का प्रकार क्रेचमर द्वारा नहीं दिया गया है ?
(A) सुडौलकाय
(B) कलात्मक
(C) लंबकाय
(D) गोलाकाय
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व ‘अभिप्रेरणा चक्र’ से संबंधित नहीं है ?
(A) आवश्यकता
(B) अन्तर्नोद
(C) संवेग
(D) प्रोत्साहन
Q. मनोविज्ञान की कौन-सी शाखा में टेलीपैथी, पुनर्जन्म जैसे क्षेत्रों का अध्ययन किया जाता है
(A) दैहिक मनोविज्ञान
(B) नैदानिक मनोविज्ञान
(C) अतीन्द्रिय मनोविज्ञान
(D) विकासात्मक मनोविज्ञान
Q. “परिश्रमप्रियता बनाम हीनता” अवस्था के लिए एरिक्सन ने कौन-सा आयु समूह बताया है?
(A) 6 से 11 वर्ष
(B) 12 से 20 वर्ष
(C) 3 से 6 वर्ष
(D) 18 माह से 3 वर्ष
Q. गंभीर मानसिक मंदता वाले बालकों की बुद्धि लब्धि क्या होती है ?
(A) 50 से 60
(B) 36 से 51
(C) 20 से 35
(D) 20 से नीचे
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘रचनात्मकता की प्रक्रिया’ के लिए सही तार्किक क्रम है ?
(A) अंतर्दृष्टि → तैयारी → परिपाक → सत्यापन
(B) तैयारी → अंतर्दृष्टि → परिपाक → सत्यापन
(C) तैयारी → परिपाक → अंतर्दृष्टि → सत्यापन
(D) तैयारी → अंतर्दृष्टि → सत्यापन → परिपाक