DWQA Questionsअसुमेलित का चयन कीजिये ?

1.सीतापुरा पार्क -जयपुर
2.भिवाड़ी पार्क -अलवर
3.जापानी पार्क- भरतपुर 
4.स्पाइस पार्क -कोटा व जोधपुर

Q.’सरल ‘ या ‘साधारण ‘ वाक्य किसे कहते है ?

(a ) जो छोटा हो
(b ) जिसका अर्थ सरलता से समझ में आ जाए
(c )जिसमें एक कर्ता और अनेक कियाएँ हो
(d ) जिसमे एक उद्देश्य , एक विधेय और एक ही क्रिया हो

विजय नगर साम्राज्य से जुडी जानकरी

Q.’मोहन बाजार जा रहा है ‘ इस वाक्य में उद्देश्य है

(a ) मोहन
(b ) खरीददारी
(c ) घूमना
(d ) बाजार ।

Q. निम्न मे से मिश्रित वाक्य है

(a ) वर्षा हो रही है
(b ) मै पढ़ता हूँ और वह खेलता है
(c ) सुधीर पढ़ता है
(d ) मेनें सुना है कि नीना पास हो गई है ।

Q. किसी के कथन को उद्धत करते समय किस विराम चिन्ह का प्रयोग किया जाता है ?

(a ) विस्मयवाचक  चिन्ह
(b ) अवतरण  या उद्धरण चिन्ह
(c ) प्रश्नवाचक चिन्ह
(d ) निदेशक चिन्ह

Q. सही विराम चिन्हों वाला वाक्य है

(a ) जो पत्र आज आया है ,कहाँ है ?
(b ) जो पत्र आज आया है । कहाँ  है ?
(c ) जो पत्र आज आया है ,कहाँ है ।
(d ) जो पत्र आज आया है , कहाँ है ।

Q. ‘शेर को सामने देख कर ……………… ‘यह वाक्य किस मुहावरे से पूर्ण होगा ?

(a ) मै सातवें आसमान पर पहूँच गया
(b ) मै आग बबूला  हो उठा
(c ) मैने आसमान सिर पर उठा लिया
(d ) मेरे प्राण सूख गए ।

Q. सही मुहावरा है

(a ) नेत्रों में मिट्टी डालना
(b )आँखों में  रेत फेकना
(c) आँखों में धूल झोकना
(d ) आँखों में कचरा डालना ।

Q. ‘हाथ न आना ‘ इस मुहावरे का निकटतम  अर्थ है

(a ) पकड़ में न आना
(b ) बहुत बड़ा होना
(c ) हाथों का व्यायाम करना
(d ) हाथ फैलना ।

Q. ‘सिर फिर जाना ‘का अभिप्राय है

(a ) चक्कर आ जाना
(b ) अंहकारी हो जाना
(c )सर दर्द हो जाना
(d ) पीछे मुड़कर देखने लगना

Q. किस समूह के सभी शब्दों में प्रत्यय हैं ?

(a ) अधर्म , समान्य , गौरव
(b) दयालु , डिबिया , अज्ञानी
(c ) गुड़िया ,शंकर ,प्यास
(d ) घर , राजमहल , कसैला

Q. कौन समास – विग्रह सही नहीं हैं ?

(a ) दाल – रोटी : दाल और रोटी
(b ) पंचानन : पाँच है जिसके आनन (शिव )
(c ) पुस्तकालय : पुस्तक और आलय
(d ) सुलोचना : सुंदर है लोचन जिसके