एक प्रकार का बुखि परीक्षण जहाँ प्रश्न कठिनाई स्तर की दृष्टि से समान होते हैं, किन्तु समय तत्व को अधिक महत्त्व दिया जाता है :
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/plugins/dw-question-answer/inc/Template.php on line 8
(1) गति परीक्षण
(2) शक्ति परीक्षण
(3) शाब्दिक परीक्षण
(4) निष्पादन परीक्षण
Q. यदि 11 मीटर कपडा ₹100 में खरीदा गया तथा 10 मीटर ₹110 की दर से बेचा, तो लाभ प्रतिशत है:
(A) 12%
(B) 17%
(C) 19%
(D) 21%
Q. ‘मनोहर ज्योति’ योजना सम्बद्ध है :
(A) हरियाणा सरकार द्वारा निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन।
(B) जरूरतमंद घरों को एक लघु सौर ऊर्जा प्रणाली उपलब्ध करवाए जाने से।
(C) कमजोर वर्गों की बालिकाओं हेतु निःशुल्क आवासीय विद्यालयों से।
(D) एक स्थायी अग्नि ज्योति, जो कि कुरुक्षेत्र में स्थापित की जा रही है।
Q. हरियाणा के नवगठित छठे राज्य वित्त आयोग के सदस्य सचिव कौन है ?
(A) डॉ० अमित अग्रवाल
(B) पंकज यादव
(C) पी० राघवेन्द्र राव
(D) विकास गुप्ता
Q. द्रोणाचार्य पुरस्कार-2020 के लिए हरियाणा के निम्नलिखित में से किस प्रशिक्षक को चुना गया है ?
(A) विकास मलिक
(B) महावीर फोगाट
(C) रामबीर सिंह खोखर
(D) कृष्ण कुमार हुड्डा
Q. हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन-सा जिला अपनी सीमा किसी अन्य राज्य के साथ साझा नहीं करता ?
(A) गुरुग्राम
(B) पलवल
(C) जींद
(D) चरखी दादरी
Q. स्वतन्त्रता सेनानी ‘नवाब अहमद अली खाँ’ हरियाणा के किस शहर से सम्बन्धित थे ?
(A) बल्लभगढ़
(B) झज्जर
(C) रानियाँ
(D) फर्रुखनगर
Q. 2019 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी/उम्मीदवार के लिए व्यय की अधिकतम सीमा थी :
(A) 18 लाख
(B) 25 लाख
(C) 28 लाख
(D) 30 लाख
Q. निम्नांकित में से कौन-सा सबसे छोटा वन्य अभयारण्य है?
(A) छिलछिला
(B) खोल ही-रेतान
(C) बीर शिकारगढ़
(D) खपरवास
Q. सुश्री सोनिया लाठेर किस खेल से सम्बन्धित हैं ?
(A) कुश्ती
(B) कबड्डी
(C) एथलेटिक्स
(D) मुक्केबाजी
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही युग्म नहीं है ?
(A) सूरजकुंड झील – कुरुक्षेत्र
(B) दमदमा झील – गुरुग्राम
(C) तिलयार झील – रोहतक
(D) बड़खल झील – फरीदाबाद
Q. किस वर्ष हरियाणा विधानसभा की अधिकतम कुल संख्या 90 की गई ?
(A) 1967
(B) 1971
(C) 1977
(D) 1985
PART – IV – MATHEMATICS
Q. बहुपदों 20×2 – 9x + 1 तथा 5×2 – 6x + 1 का महत्तम समापवर्तक (H.C.F) है :
(A) x-1
(B) 5x-1
(C) 4x-1
(D) 5x+1
Q. छः लगातार आने वाली प्राकृत संख्याओं में से यदि पहली तीन प्राकृत संख्याओं का योग 36 है, तो अंतिम तीन संख्याओं का योग होगा :
(A) 45
(B) 52
(C) 56
(D) 55
Q. निम्नलिखित आँकड़ों की माध्यिका है : 25, 34, 31, 23, 22, 26, 35, 28, 20, 32
(A) 27
(B) 28
(C) 26
(D) 25
Q. यदि किसी साधारण ब्याज की वार्षिक दर से कोई धन 4 वर्ष में 1237.50 रुपये और 6 वर्ष में 1443.75 रुपये हो जाता है, तो मूलधन है :
(A) 860.50 रुपये
(B) 870 रुपये
(C) 825 रुपये
(D) आँकड़े, अपर्याप्त हैं
Q. 364, 455 का कितने प्रतिशत है ?
(A) 75%
(B) 60%
(C) 80%
(D) 58%
Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /www/wwwroot/examvictory.com/html/wp-content/themes/jannah/framework/classes/class-tielabs-filters.php on line 340