बुद्धि के त्रितंत्रीय सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया ?

(1) गार्डनर
(2) गिलफोर्ड
(3) स्टर्नबर्ग
(4) वर्नन

 

Q. सबसे छोटी अभाज्य संख्या है :

(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) 3

Q. निम्न में से कौन-सी, अधिगमकर्ता के सामयिक ज्ञान के परीक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?

(A) उपचारात्मक
(B) संकल्नात्मक
(C) निदानात्मक
(D) प्रभावात्मक

Q. 3(x + 2)2 + 5 (x + 2) + 2, के गुणनखण्ड हैं :

(A) (3x + 5) (x + 2)
(B) (3x + 8) (x + 3)
(C) (3x + 8) (x + 5)
(D) (3x + 1) (x + 2)

Q. निम्न में से कौन-सा कथन/विकल्प गलत है ?

(A) मूल्यांकन प्रभावी पाठ्यक्रम निर्माण करने में मदद करता है।
(B) मूल्यांकन उद्देश्य केन्द्रित होता है।
(C) मूल्यांकन शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में बौद्धिक मार्गदर्शन प्रदान करता है।
(D) मूल्यांकन की प्रक्रिया केवल विषयवस्तु पर केन्द्रित होती है।

Q. यदि x-1/4=4 हो, तो x3-1/x3 का मान है :

(A) 60
(B) 76
(C) 64
(D) 72

Q. 14 विद्यार्थियों के प्राप्तांकों का औसत 71 था परन्तु जाँच करने पर पता चला कि एक छात्र के प्राप्तांक 56 की बजाय 42 और दूसरे के 32 की जगह 74 इन्द्राज हो गये थे, सही औसत है :

(A) 69
(B) 71
(C) 74
(D) 68

Q. यदि (125)x = 3125 हो, तो x का मान है :

(A) 3/2
(B) 3
(C) 3/5
(D) 5/3

Q. यदि एक समबहुभुज के प्रत्येक अन्तःकोण का मान 175° हो, तो भुजाओं की संख्या है :

(A) 54
(B) 72
(C) 60
(D) 15

Q. किसी घड़ी के मिनट की सुई को 3π/2 रेडियन कोण की रचना करने में कितना समय लगेगा?

(A) 30 मिनट
(B) 45 मिनट
(C) 15 मिनट
(D) 20 मिनट

Q. यदि एक छात्रावास में 40 छात्रों के लिए 30 दिन की भोजन सामग्री है, तो 60 छात्रों के लिए यह सामग्री कितने दिनों के लिए पर्याप्त होगी?

(A) 20 दिन
(B) 24 दिन
(C) 18 दिन
(D) 15 दिन

Q. एक वर्गाकार मैदान 50 मीटर लम्बाई का है, इसके अन्दर चारों ओर 6 मीटर का मार्ग बना हुआ है। मार्ग पर 30 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से लाल मिट्टी डलवाने का व्यय होगा :

(A) 75000 रुपये
(B) 58080 रुपये
(C) 31680 रुपये
(D) 1080 रुपये

Q. एक हौज 15 मीटर लम्बा, 10 मीटर चौड़ा एवं 3 मीटर गहरा है। उसकी चारों दीवारों व पेंदे की मरम्मत करने का व्यय 24 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से होगा :

(A) 9600 रुपये
(B) 4800 रुपये
(C) 3600 रुपये
(D) 7200 रुपये

Q. एक विद्यार्थी को किसी संख्या को 3/8 से गुणा करने को कहा परन्तु उसने उस संख्या को 3/8 से भाग कर दिया। इस प्रकार प्राप्त उत्तर सही उत्तर से 55 अधिक था, तो सही उत्तर है :

(A) 18
(B) 24
(C) 9
(D) 27

Q. √0.000576 का मान है :

(A) 0.012
(B) 0.024
(C) 0.24
(D) 0.0024

Q. राम तथा श्याम की वर्तमान आयु क्रमशः 34 वर्ष तथा 14 वर्ष है, कितने वर्ष पश्चात राम की आयु श्याम की आयु की दोगुनी हो जायेगी ?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 8 वर्ष

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago