DWQA QuestionsCategory: Questionsएम.एस. पॉवर पॉइन्ट में विद्यमान प्रस्तुतीकरण खोलने के लिये, निम्न में से कौनसी शॉर्टकट कुंजी प्रयोग में ली जाती है?

(A) Ctrl + O
(B) Crtl + L
(C) Ctrl + A
(D) Ctrl + N

Q. एक घन के सभी फलेकों को रंगा जाता है एवं इसे 64 एक समान छोडे घनों में काटा जाता है। एक फलक एवं दो फलकों पर रंग वाले छोटे घनों की संख्या का अन्तर हैं

(B) 4
(A) 8
(C) 12
(D) 0

Q. निम्न शब्दों को डिक्शनरी में पाए जाने के क्रम में व्यवस्थित कीजिए, अब अन्तिम शब्द में बायीं ओर से चौथा अक्षर क्या होगा?
INTIMATION, INFORMATION, INTEREST, INTERROGATION, INSTIGATION

(A) T
(B) I
(C) R
(D) O

Q. A, B का पुत्र है। C, B की बहन है। C के पुत्र D और पत्री E हैं। F, D का मामा है। F के कितने भतीजे/भान्जे हैं?

(A) 1
(B) 3
(C) 0
(D) 2

Q. P, Q, R और S को एक पंक्ति में बैठना है। परन्तु 2 और S एक साथ नहीं बैठ सकते। Q तीसरे स्थान पर भी नहीं हो सकता, तो निम्न में से कौन-सा असत्य होना चाहिए?

(A) P द्वितीय स्थान पर है
(B) P तृतीय स्थान पर है
(C) P चतुर्थ स्थान पर है
(D) P प्रथम स्थान पर है

Q. निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए प्रश्न का उत्तर दीजिए –
(i) P × Q का अर्थ है P, Q का भाई है।
(ii) P + Q का अर्थ है Q,P की माताजी है।
(iii) P – Q का अर्थ है Q,P की बहन है।
(iv) P ÷ Q का अर्थ है P, Q के पिताजी हैं।
निम्नलिखित में से किसका अर्थ है कि T, R का भतीजा है?

(A) R × J ÷ T × K
(B) R – M + T – J
(C) T ÷ J – P + R
(D) P × J ÷ T – R

Q. यदि दो वृत्त (x – 1)2 + (y – 3)2 = r2 तथा x2 + y2 – 8x + 2y + 8 = 0 दो भिन्न-भिन्न बिन्दुओं पर प्रतिच्छेद करते हैं, तो –

(A) r < 2
(B) r = 2
(C) r >2
(D) 2 < r <8

Q. यदि 16 वस्तुओं का विक्रय मूल्य, 20 वस्तुओं के क्रय मूल्य के बराबर है, तो लाभ या हानि प्रतिशत है –

(A) 25% हानि
(B) 20% हानि
(C) 20% लाभ
(D) 25% लाभ

Q. एक निशानेबाज के लक्ष्य-भेदन की प्रायिकता 0.75 है। वह कम से कम कितनी बार गोली चलाए कि लक्ष्य को कम से कम एक बार भेदने की प्रायिकता 0.99 से अधिक हो?

(A) 4
(B) 2
(C) 3
(D) 1

Q. एक कार्यालय में, कुल कर्मचारियों का ⅗ भाग महिलाएँ हैं तथा शेष पुरुष हैं। यदि महिलाओं का 2/9 भाग तथा पुरुषों का ¼ भाग अनुपस्थित हो, तो कुल कर्मचारियों का कौनसा भाग अनुपस्थित है?

(A) 19/30 भाग
(B) 17/29 भाग
(C) 7/30 भाग
(D) 23/30 भाग