(1) निश्चित अंतराल
(2) परिवर्तनशील अंतराल
(3) निश्चित अनुपात
(4) सतत
Q. प्राणियों की संकटाग्रस्त जातियाँ वे है:
(A) जो अन्य जातियों के लिए खतरनाक हैं।
(B) जो विशिष्ट क्षेत्रों में पायी जाती हैं।
(C) जिनकी संख्या कम हो गई है।
(D) जिनके लुप्त होने का खतरा है।
Q. कुछ वर्षों पहले तक गिद्ध आमतौर पर दिखाई देते थे लेकिन वर्तमान में गिद्ध कभी-कभार ही नजर आते हैं, इसका कारण है :
(A) नवीन प्रवासी जातियों द्वारा उनके आवास स्थलों का विनाश
(B) पशुपालकों द्वारा बीमार पशुओं के इलाज में प्रयुक्त औषधियाँ
(C) गिद्धों के भोजन में आयी कमी
(D) गिद्धों में फैली महामारी
Q. संगमरमर कैंसर की घटना का कारण है :
(A) कज्जल कण
(B) अम्लीय वर्षा
(C) CFCs
(D) कोहरा
Q. प्राकृतिक संसाधनों को लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए संरक्षण में सहायक तीन R हैं :
(A) पुनः चक्रण, पुनः उत्पादन, पुनः उपयोग
(B) कम उपयोग, पुनः उत्पादन, पुनः उपयोग
(C) कम उपयोग, पुनः उपयोग, पुनः वितरण
(D) कम उपयोग, पुनः चक्रण, पुनः उपयोग
Q. निम्न में से कौन-सी प्रक्रिया प्रकृति में होने वाले जल चक्र का एक चरण नहीं है ?
(A) वाष्पीकरण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) अवक्षेपण
(D) प्रकाश संश्लेषण
Q. भूपर्पटी में सबसे अधिक प्रचुरता में पाया जाने वाला तत्व है:
(A) कार्बन
(B) नाइट्रोजन
(C) ऑक्सीजन
(D) सिलिकॉन
Q. कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ?
कपड़ों का प्रकार – राज्य
(A) फिरन – जम्मू और कश्मीर
(B) पानो-भाजू – पश्चिम बंगाल
(C) राहिदे – हिमाचल प्रदेश
(D) फुलकारी – पंजाब
Q. चन्द्र ग्रहण होता है, जब :
(A) पृथ्वी, सूर्य एवं चन्द्रमा के बीच होती है।
(B) चन्द्रमा, पृथ्वी एवं सूर्य के बीच होता है।
(C) सूर्य, पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच होता है।
(D) पृथ्वी, सूर्य और चन्द्रमा सीधी रेखा में होते हैं।
Q. पृथ्वी पर मौसम परिवर्तन होने का होना इस तथ्य पर आधारित है कि :
(A) पृथ्वी का अक्ष झुका हुआ है।
(B) वर्ष में पृथ्वी की परिक्रमण गति बदलती है।
(C) वर्ष में पृथ्वी के अक्ष बिन्दु भिन्न दिशाओं में होते हैं।
(D) गर्मियों में पृथ्वी सूर्य के निकट होती है।
Q. विश्व पर्यावरण दिवस 2019 का विषय था :
(A) जल प्रदूषण को हराना
(B) ध्वनि प्रदूषण को हराना
(C) वायु प्रदूषण को हराना
(D) मृदा संरक्षण
Q. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह होता है :
(A) चार दिशाओं में
(B) तीन दिशाओं में
(C) दो दिशाओं में
(D) एक दिशा में
Q. जल प्रदूषण से होने वाले रोगों का सही समूह है:
(A) हैजा, पेचिस, पोलियो, टाइफॉइड
(B) हैजा, पीलिया, टाइफॉइड, एनीमिया
(C) एनीमिया, स्कर्वी, वातस्फीति, टाइफाइड
(D) हैजा, पीलिया, टाइफॉइड, स्कर्वी
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) वन मृदा को अपरदन से बचाते हैं।
(B) वन में पादप व जन्तु एक दूसरे पर निर्भर होते हैं।
(C) वन जलवायु व जल चक्र को प्रभावित नहीं करते हैं।
(D) मृदा वनों की वृद्धि व पुनर्जनन में सहायक होती है।