(1) कटि
(2) हाथ
(3) नाक
(4) कान
Q. 1 अप्रैल, 2020 को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई अटल भू-जल स्कीम में सहायता उपलब्ध करवाने वाली संस्था है –
(1) विश्व बैंक
(2) अन्तः अमेरिकी विकास बैंक
(3) एशियाई विकास बैंक
(4) पुनर्निमाण व विकास हेतु यूरोपीय बैंक
Q. जनगणना – 2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कार्य सहभागिता दर, क्रमशः कितनी रही?
(1) 39.8% एवं 43.6%
(2) 43.6% एवं 41.8%
(3) 42.4% एवं 41.8%
(4) 39.8% एवं 36.4%
Q. महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु इंदिरा महिला शक्ति निधि की शुरुआत हुई थी –
(1) 18 दिसम्बर, 2018
(2) 18 दिसम्बर, 2017
(3) 18 दिसम्बर, 2016
(4) 18 दिसम्बर, 2019
Q. आयुष्मान भारत महात्मा गाँधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत नाजुक बीमारी स्वास्थ्य बीमा के स्थिति में प्रति परिवार प्रति वर्ष दी जाने वाली राशि है –
(1) 4.50 लाख ₹
(2) 4.00 लाख ₹
(3) 3 लाख ₹
(4) 3.50 लाख ₹
Q. राजस्थान में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(1) पंचायत सशक्तिकरण अभियान का ही नाम बदलकर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान क्रिया गया
(2) इस योजना में विशेष ध्यान जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों के क्षमता संवर्धन पर है।
(3) इस योजना का नारा है ‘आपणी योजना आपणो विकास’ है।
(4) इस योजना में वित्त पोषण के लिये केन्द्र व राज्य सरकार के बीच 60:40 के अनुपात में हिस्सेदारी होती है।
Q. राजस्थान बजट 2021 – 22 के अनुसार, फिनटेक डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना किस जिले में होगी?
(1) जयपुर
(2) जोधपुर
(3) सीकर
(4) अजमेर
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला राजस्थान में ‘मरु त्रिकोण’ का भाग नहीं है? ।
(1) बाड़मेर
(2) जोधपुर
(3) बीकानेर
(4) जैसलमेर
Q. लघु और सीमान्त किसानों को पेंशन के उद्देश्य से “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ कब प्रारम्भ की गई?
(1) 25 अगस्त, 2019
(2) 12 सितम्बर, 2019
(3) 15 अगस्त, 2020
(4) 26 जनवरी, 2020
Q. अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2020 – 21 में स्थिर कीमतों पर (2011 – 12) राजस्थान की प्रति व्यक्ति आय है –
(1) 97,227 ₹
(2) 79,722 ₹
(3) 72,297₹
(4) 75,527 ₹
Q. निम्नलिखित में से कौन “आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना” के क्रियान्वयन हेतु उत्तरदायी
(1) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण
(2) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(3) नीति आयोग
(4) भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण
Q. राष्ट्रीय आय लेखांकन में ‘आधार वर्ष’ का अर्थ है –
(1) जिस वर्ष की कीमतों का उपयोग वास्तविक जी. डी. पी. की गणना के लिए किया जाता है।
(2) जिस वर्ष की आय का उपयोग मौद्रिक जी. डी. पी. की गणना के लिए किया जाता है।
(3) जिस वर्ष की आय का उपयोग वास्तविक . जी. डी. पी. की गणना के लिए किया जाता है।
(4) जिस वर्ष की कीमतों का उपयोग मौद्रिक जी. डी. पी. की गणना के लिए किया जाता है।
Q. राजस्थान में सतत् विकास लक्ष्यों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निम्न में से किस विभाग को नोडल विभाग घोषित किया गया है?
(1) मानव संसाधन विकास विभाग
(2) उद्योग निदेशालय
(3) मुख्यमंत्री कार्यालय
(4) आयोजना विभाग
Q. 2021-22 के राजस्थान – बजट में विद्युत पर कुल व्यय का प्रस्तावित योजना व्यय का प्रतिशत है –
(1) 14.32%
(2) 7.42%
(3) 12.05%
(4) 52.19%