निम्नलिखित में से कौन-सा कारक, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करता है ?

(1) शिक्षक का शिक्षण कौशल
(2) शिक्षक का मानसिक स्वास्थ्य
(3) शिक्षक का विषय ज्ञान
(4) शिक्षक का शारीरिक रूप

 

 

Q. Fill in the blanks :The growing number of visitors ……… the footpaths.

(A) are damaging
(B) is damaging
(C) were damage
(D) was damaged

Q. The word ‘juncture’ means :

(A) in a joyous manner
(B) to put in danger
(C) to sound harshly!
(D) point rendered critical by circumstances

Q. Fill in the blank with the correct present perfect continuous tense : ……..…… thinks that Julie should be given the job.

(A) neither of us
(B) practically everyone
(C) A no. of people
(D) both (A) and (B)

Q. Change the sentence into passive : Someone has picked my pocket.

(A) My pocket is picked.
(B) Somebody picked my pocket.
(C) My pocket pick by somebody.
(D) My pocket has been picked.

Q. Choose the part of sentence that is grammatically incorrect : That’s twice I’ve been forgetting to bring my diary to work this week.

(A) That’s twice
(B) I’ve been forgetting
(C) to bring my diary
(D) to work this week

Q. Fill in the blank with the correct present perfect continuous tense : He ……… for five hours.

(A) been slept
(B) is sleeping
(C) been sleeping
(D) has been sleeping

Q. Choose the part of sentence that is grammatically incorrect : The world’s supply of oil is soon running out.

(A) The world’s
(B) supply of oil
(C) is soon running out
(D) both (A) and (B)

भाग – III / PART – III सामान्य अध्ययन

Q. यदि श्याम 1 से 100 तक के सभी पूर्णांक लिखता है, तो यह कितनी बार 3 लिखता है ?

(A) 19
(B) 11
(C) 20
(D) 21

Q. निम्न श्रेणी में गलत पद ज्ञात कीजिए : 1CV, 5FU, 9IT, 15LS, 17OR

(A) 5FU
(B) 9IT
(C) 15LS
(D) 17OR

Q. पाँच वर्ष पश्चात्, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की तिगुनी होगी। पाँच वर्ष पूर्व, पिता की आयु उसके पुत्र की आयु की 7 गुनी थी। पिता की वर्तमान आयु है :

(A) 40 वर्ष
(B) 30 वर्ष
(C) 50 वर्ष
(D) 45 वर्ष

Q. कमल 10 मीटर उत्तर की ओर चलता है। वहाँ से, वह दक्षिण की ओर 6 मीटर चलता है। फिर वह पूर्व की ओर 3 मीटर चलता है। वह अपने शरुआती बिंदु के सन्दर्भ में किस दिशा में है ?

(A) पश्चिम
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) दक्षिण

Q. एक परीक्षा में, 27% विद्यार्थी अंग्रेजी में अनुत्तीर्ण हुए और 38% विज्ञान में अनुत्तीर्ण हुए, यदि 19% दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए, तो दोनों विषयों में उत्तीर्ण का प्रतिशत है :

(A) 46%
(B) 54%
(C) 62%
(D) 81%

Q. एक कूट भाषा में, ‘DISTANCE’ को ‘IDTATOEC’ लिखा जाता है और ‘DOCUMENT’ को ‘ODDMUFTN’ लिखा जाता है, तो इसी समान कूट भाषा में, ‘THURSDAY’ को लिखा जायेगा :

(A) HTRUDSYA
(B) HTVSREYA
(C) UHVSTEYA
(D) VIRUDSZB

Q. A, B से बड़ा है जबकि C और D, E से बड़े हैं। E, A और C के मध्य में है और C, B से बड़ा है, तो निम्न में से कौन-सा कथन आवश्यक रूप से सत्य है ?

(A) A,C से बड़ा है।
(B) C, D से बड़ा है।
(C) D, C से बड़ा है।
(D) E, B से बड़ा है।

Q. निम्न संख्या श्रेणी के अगले पद हैं : 20, 20, 19, 16, 17, 13, 14, 11, ?

(A) 10, 10
(B) 10, 11
(C) 13, 14
(D) 10, 9

Q. एक व्यक्ति धारा के विपरीत दिशा में 13 किमी और धारा की दिशा में 28 किमी नाव चलाते हुए हर बार 5 घंटे का समय लेता हैं। पानी की गति क्या है ?

(A) 1*1/2 किमी/घण्टा
(B) 2 किमी/घण्टा
(C) 2*1/2 किमी/घण्टा
(D) 3 किमी/घण्टा

Q. वर्गों का क्रम बदले बिना तथा प्रत्येक वर्ग को एक बार प्रयोग करते हुये ‘HEARTLESS’ कितने स्वतन्त्र सार्थक शब्दों में विभाजित किया जा सकता है ?

(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4

Q. दो नल A और B एक टंकी को पूर्णतया भरने में क्रमशः 30 और 36 मिनट लेते हैं। दोनों नलों को खोल दिया जाता है, अब नल A को कब बंद करना चाहिए कि टंकी 18 मिनट में एक दम भर जाये ?

(A) 15 मि० के बाद
(B) 12 मि० के बाद
(C) 14 मि० के बाद
(D) 16 मि० के बाद

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago