DWQA QuestionsCategory: Questionsप्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण विद्यार्थियों के ….. मापन हेतु उपयोग में लाए जाते हैं।

(1) बुद्धि
(2) अभिक्षमता
(3) अभिवृत्ति
(4) व्यक्तित्व

 

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी किशोरावस्था की विशेषता नहीं है ?

(A) संवेगात्मक स्थिरता
(B) विरोधी मानसिक दशाएँ
(C) व्यवसाय की चिन्ता
(D) वीर पूजा की भावना

HTET Level 2 TGT 03 Jan 2021 Solved Question Paper

Q. एक अंग्रेजी के अध्यापक ने अपने विद्यार्थियों को पढ़ाते समय कैट का बहुवचन कैट्स, हाऊस का बहुवचन हाउसेस, पेन का बहुवचन पेन्स उसी क्रम में विद्यार्थी ने माउस का बहुवचन गलती से माउसेस बना दिया। यह किस प्रकार के अधिगम स्थानान्तरण का उदाहरण है ?

(A) धनात्मक अन्तरण
(B) ऋणात्मक अन्तरण
(C) शून्य अन्तरण
(D) लम्बवत अन्तरण

भाग – II / PART – II भाषा (हिन्दी एवं अंग्रेजी)

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सबसे उचित विकल्प चुनिए।

Q. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए :

(A) यह काम कोई वकील से ही हो सकता है।
(B) मैंने उनका धन्यवाद किया।
(C) कृपया दरवाजा बंद करने की कृपा करें।
(D) हम सभी में मानवीय दुर्बलताएँ हैं।

Q. अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण चुनिए :

(A) पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक वर्षा हुई।
(B) सब्जी में थोड़ा-सा नमक डालिए।
(C) सारा काम मुझे ही करना होगा।
(D) सारे देश आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं।

Q. किस विकल्प में ‘इल’ प्रत्यय का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) उर्मिल
(B) मरियल
(C) फेनिल
(D) जटिल

Q. वाक्यांश के लिए एक शब्द की दृष्टि से असंगत विकल्प चुनिए :

(A) किसी कथा के अन्तर्गत आने वाली कोई दूसरी कथा – अन्तर्कथा
(B) सर्वाधिकार सम्पन्न शासक या अधिकारी – अधिनायक
(C) बिना किसी प्रयास के – आयास
(D) जिसे शाप दिया गया है – अभिशप्त

Q. वार्तनिक दृष्टि से अशुद्ध विकल्प चुनिए :

(A) मृत्योपरान्त
(B) योगिराज
(C) प्रोज्ज्वल
(D) प्रज्वलित

Q. किस विकल्प में व्यंजन संधि का प्रयोग नहीं हुआ है ?

(A) चिदाभास
(B) वागीश्वर
(C) तदर्थ
(D) तिरोहित

Q. समास की दृष्टि से असंगत विकल्प छांटिए।

(A) भयभीत – करण तत्पुरुष
(B) सेठ-साहकार – समाहार द्वन्द्व
(C) विद्याहीन – अपादान तत्पुरुष
(D) स्वर्गगत – कर्म तत्पुरुष

Q. निम्न में से ‘बकरी’ का पर्याय नहीं है ?

(A) वर्धकी
(B) छागी
(C) अजा
(D) छेरी

Q. विलोम की तुष्टि से असंगत जोड़े का छाँटिए :

(A) लांबा-नाटा
(B) अभिज्ञ-अनभिज्ञ
(C) अनुरक्ति-विराग
(D) सत्कार-तिरस्कार

Q. किस विकल्प में ‘आ’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है ?

(A) आधिकारिक
(B) आधुनिक
(C) आलम्बित
(D) आरण्यक