मत्स्य संघ के प्रधानमंत्री थे

(A) सवाई मानसिंह
(B) भूपाल सिंह
(C) टीकाराम पालीवाल
(D) शोभाराम कुमावत

 

Q. The passage is about:

(A) what we can learn from the routines of geniuses ;
(B) how to practice walking
(C) walking every day
(D) the life of a genius

Q. To Pablo, the idea of Sunday was an :

(A) al friend’s place day
(B) at home day
(C) off day
(D) at a mall day

Q. The writers in the past :

(A) wrote a lot in books
(B) followed a perfect daily routine
(C) enjoyed the difficulties of life
(D) can’t teach us a lot

Q. In their daily routines :

(A) they did not mind visitors
(B) they had unique life styles
(C) they read books and enjoyed them
(D) they did not get any privacy

Q. Some artists resorted to walking as it was:

(A) helpful in interaction with others
(B) an exercise
(C) creative inspiration
(D) essential for improving their health

Q. Give Antonym of Dilettante

(A) Rapid
(B) Professional
(C) Tidy
(D) Stupid

Q. Give meaning of the following idiom :
A man of straw

(A) A man of no substance
(B) A very active person
(C) A worthy fellow
(D) A reasonable person

Q. Find out which part of the sentence has an error
My lawn, which is overgrown, needs weeding.

(A) No error
(B) My lawn
(C) which is overgrown
(D) needs weeding

Q. Find out which part of the sentence has an error.
No sooner did he see his teacher when he stopped copying.

(A) No error
(B) No sooner did he see his teacher
(C) when he
(D) stopped copying

Q. Give Synonym of Perspicacious

(A) Shrewd
(B) Bad
(C) Clear
(D) Hazy

Q. अंग्रेजी वर्णमाला श्रृंखला में बायें छोर से अक्षर के बायीं ओर का 15वाँ अक्षर कौन सा होगा ?

(A) R
(B) O
(C) P
(D) Q

Q. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं इन्हें उसके नीचे रखे गये विकल्पों में से एक में उसी क्रम में दिया गया है:
ab_da_bcda_bb_d_a_bccd

(A) aabbcc
(B) cacaab
(C) aaabbb
(D) ababac

Q. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकटतम संबंधित हैं
कलम : कागज :: ____ : ____

(A) चाकू : मांस
(B) हथौड़ा : लकड़ी
(C) शिक्षक : प्राचार्य
(D) कुत्ता : भौंक

Q. अक्षरों के उस समूह का चयन करें जो अन्य से भिन्न हैं।

(A) ACF
(C) JLN
(B) BDF
(D) RTV

निर्देश (प्रश्न 86 से 88) : नीचे एक परिच्छेद और उसके बाद अनेक संभावित निष्कर्ष दिए गए हैं जो परिच्छेद में नियत तथ्यों से निकाले जा सकते हैं । परिच्छेद के संदर्भ में प्रत्येक निष्कर्ष की पृथक रूप से जाँच कर आपको उसके सही अथवा गलत होने के कोटि का निर्णय लेना है और उसके बाद दिये गये विकल्पों में से आपको उत्तर का चयन करना है।

न केवल आवर्तक अनावृष्टि से निपटने परंतु भारत की बढ़ती खाद्य माँग की पूर्ति का भी एकमात्र उपाय शुष्क भूमि खेती है । भारत के कुल शस्योत्पादन का करीब 45% वर्तमान में शुष्क भूमि से आता है । यदि भारत को शताब्दी के अंत तक प्रक्षेपित एक बिलियन जनसंख्या को पर्याप्त खाद्य उपलब्ध कराना है तो इस शताब्दी के अंत तक इसे 60% तक बढ़ाना होगा।

Q. शुष्क भूमि खेती भारत के लिए महत्त्वपूर्ण है।

(A) संभवतः गलत
(B) अपर्याप्त डेटा
(C) निश्चित रूप से सही
(D) संभवतः सही

Q. भारत में, जनसंख्या वृद्धि दर प्रति वर्ष 15 प्रतिशत है।

(A) संभवतः गलत
(B) अपर्याप्त डेटा
(C) संभवतः सही
(D) निश्चित रूप से सही

Q. भारत खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर है।

(A) संभवतः गलत
(B) निश्चित रूप से सही
(C) संभवतः सही
(D) अपर्याप्त डेटा

Q. एक आदमी ने कहा, “यह लड़की मेरी माँ के पौत्र की पत्नी है।” आदमी लड़की से कैसे संबंधित है ?’

(A) पिता
(B) पति
(C) नाना/दादा
(D) ससुर

Q. यदि ‘QUIZ’ को ‘RVJA’ कूटित किया गया है, आप ‘CLASS’ का कूट क्या बनायेंगे ?

(A) TTBND
(B) NCDFQ
(C) DMBTT
(D) BMBUU

Q. A उत्तर दिशा में 10 मीटर चलता है, फिर वह दायीं ओर मुड़कर 10 मीटर चलता है और बाद में प्रत्येक बार बायें मुड़कर वह क्रमशः 5 मीटर, 15 मीटर तथा 15 मीटर चलता है । अब वह अपने आरंभ बिन्दु से कितनी दूरी पर है?

(A) शून्य
(B) 5 मीटर
(C) 15 मीटर
(D) 25 मीटर

Q. पाँच मित्र A, B, C, D तथा E एक टेबल पर बैठे हैं । E तथा B साथ बैठे हैं। E तथा C साथ बैठे हैं। A बायें छोर पर है, B दायें छोर से दूसरा है । A तथा B के मध्य कौन बैठा हैं ?

(A) C तथा E
(B) केवल D
(C) C तथा D
(D) केवल E

Q. सुरेश उम्र में जीतेन से बड़ा है पर समीर जितना नहीं । पीयूष नीतिन से बड़ा है पर जीतेन जितना नहीं । इन सबके बीच में सबसे बड़ा कौन है ?

(A) समीर
(B) पीयूष
(C) सुरेश
(D) जीतेन

Q. निम्नलिखित शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिये गये उत्तरों में से कौन सा एक होगा ?
1. बीज
2. फल
3. पौधा
4. खाद्य

(A) 2, 1, 4, 3
(B) 1, 4, 2, 3
(C) 3, 1, 2, 4
(D) 1, 3, 2, 4

Q. दिये गये विकल्पों में से विषम को चुनें।

(A) 500-18
(B) 400-16
(C) 200-8
(D) 300-12

Q. सही अक्षर से प्रश्न चिह्न (?) स्थानापन्न करें:
C G K O S; A E I M Q; E I M Q ?

(A) U
(B) S
(C) V
(D) T

Q. दिए गए शब्दों के युग्म से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही संबंधित है
संगीत : गिटार :: ___ : ___

(A) शब्द : वर्ड प्रोसेसर
(B) पानी : टंकी
(C) कलम : पेन्सिल
(D) नाक : चेहरा

Q. अशोक 8 कि.मी. दक्षिण की तरफ गया और पश्चिम की तरफ मुड़ गया और 3 कि.मी. चला, फिर से वह उत्तर की तरफ़ मुड़ा और 5 कि.मी. चला । उसने पूर्व की तरफ आखिरी मोड़ लिया और 3 कि.मी. चला। अपने आरंभ बिंदु से अशोक कौन सी दिशा में था ?

(A) पूर्व
(B) दक्षिण
(C) दक्षिण-पूर्व
(D) उत्तर-पूर्व

Q. अंग्रेजी वर्णमाला श्रेणी में बायें छोर से 5वें अक्षर के दायीं ओर का 10वाँ अक्षर कौन सा होगा ?

(A) O
(B) P
(C) R
(D) Q

Q. D के पिता B का बेटा है । C, D का अंकल है और A, B का भाई है । A, C से कैसे संबंधित है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) बेटा
(C) अंकल
(D) भाई

Q. यदि ‘SOUPS’ को ‘SPUOS’ कूटित किया गया है, तो आप ‘TENDER’ का कूट क्या बनाएंगे ?

(A) SDMCDQ
(B) XIRHIV
(C) REDNET
(D) WHQGHU

Q. छः नाटक P, Q, R, S, T एवं U को, जरूरी नहीं कि इसी क्रम में, सोमवार से अंत में शनिवार तक प्रदर्शित करना है । नाटक R मंगलवार को हुआ, नाटक P, U तथा Q एक के बाद एक इसी क्रम में प्रदर्शित किये गये । नाटक S सोमवार अथवा बुधवार को प्रदर्शित नहीं किया गया । R के बाद कौन सा नाटक प्रदर्शित हुआ ?

(A) T
(B) P
(C) S
(D) Q

Q. यदि सफ़ेद का अर्थ है काला, काले का अर्थ है लाल, लाल का अर्थ है पीला, पीला का अर्थ है नारंगी, नारंगी का अर्थ है हरा, हरे का अर्थ है बैंगनी और बैंगनी का अर्थ है नीला, मानव रक्त का रंग क्या है ?

(A) हरा
(B) लाल
(C) पीला
(D) नीला

Q. निम्नलिखित शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिये गये उत्तरों में से कौन सा एक होगा?
1. घर
2. सड़क
3. कमरा
4. खेड़ा
5. जिला

(A) 3, 2, 1, 4, 5
(B) 3, 1, 4, 2, 5
(C) 3, 1, 2, 5, 4
(D) 3, 1, 2, 4, 5

निर्देश (प्रश्न 106 से 108):) दिये गये प्रश्नों का उत्तर देने हेतु निम्नलिखित सूचना का अध्ययन करें:

एक शब्द विन्यास मशीन को जब शब्दों की निवेश रेखा दी जाती है तब वह प्रत्येक चरण में एक विशिष्ट नियम का अनुसरण कर उन्हें पुनःव्यवस्थित कर देती है । निम्न निवेश और पुनःव्यवस्था के चरण हैं ।
निवेश : but going for crept te light sir
चरण-I : crept but going for te light sir
चरण-II : crept going light but for te sir
चरण-III : crept going light but for sir te
चरण-III इस निवेश का अंतिम चरण है।
उपरोक्त चरणों में अनुसरित नियमों के अनुसार निम्न प्रश्नों में दिये गये निवेश के लिए उपयुक्त चरण ज्ञात करें:

Q. यदि निवेश है ‘true se veto be nuke my like’, निम्नलिखित में से कौन सा चरण-IV होगा ?

(A) veto true nuke like so be my
(B) like nuke true veto be se my
(C) be my like se true veto nuke
(D) be my se like true veto nuke

Q. यदि किसी निवेश का दूसरा चरण है ‘clever remand window sales batch tiger never’, निम्नलिखित में से इसका छठा चरण कौन सा होगा?

(A) इसका छठा चरण नहीं हो सकता।
(B) window remand clever sales batch tiger never
(C) clever remand window batch sales tiger never
(D) batch never sales tiger clever remand window.

Q. निवेश : more fight cats cough sough acts idea
निम्नलिखित चरण में से कौन सा इस निवेश के लिए अंतिम चरण होगा?

(A) VI
(B) III
(C) IV
(D) V

Q. यदि एक आदमी प्रति माह ₹ 875 खर्च करता है और अपनी आय के 12 ½% की बचत करता है, तो उसकी मासिक आय क्या है?

(A) ₹ 1,010
(B) ₹ 1,000
(C) ₹ 1,100
(D) ₹ 1,110

Q. पहली छः प्राकृतिक संख्याओं के वर्ग का औसत ज्ञात करें।

(A) 13.70
(B) 11.17
(C) 15.16
(D) 17.20

Q. एक बैग में 1 रुपया, 50 पैसा तथा 25 पैसे के सिक्के हैं । सिक्कों की संख्या 2.5 : 3 : 4 के अनुपात में हैं । यदि कुल राशि ₹ 420 है, 50 पैसे के सिक्कों की संख्या है

(A) 252
(B) 332
(C) 222
(D) 454

Q. एक बेलनाकार पात्र जिसकी त्रिज्या 4 सेमी है पानी से भरा है । एक ठोस गोला जिसकी त्रिज्या 3 सेमी है को पानी में तब तक डाला गया जब तक कि वह पूरा डूब नहीं गया। पात्र में पानी का स्तर बढ़ेगा :

(A) 2/9 cm
(B) 9/4 cm
(C) 9/2 cm
(D) 4/9 cm

Q. साधारण ब्याज पर एक निश्चित धनराशि 20 वर्ष में इसकी तिगुना हो जाती है । इसी साधारण ब्याज दर पर यह कितने वर्ष में इसकी दुगुना होती है ?

(A) 11.5 वर्ष
(B) 10 वर्ष
(C) 12 वर्ष
(D) 9 वर्ष

Q. चक्रवृद्धि ब्याज पर, यदि निश्चित धनराशि n वर्ष में दुगुना होती है तो राशि चार गुना होगी :

(A) ¾ n वर्ष में :
(B) 4n2 वर्ष में
(C) ½ n2 वर्ष में
(D) 2n वर्ष में

Q. यदि 45 मीटर की एकसमान छड़ का वजन 171 कि.ग्रा. है, तो उसी तरह की 12 मीटर छड़ का वजन कितना होगा ?

(A) 33.9 कि.ग्रा.
(B) 45.6 कि.ग्रा.
(C) 50.3 कि.ग्रा.
(D) 63.2 कि.ग्रा.

Q. एक आयत की लंबाई तथा चौड़ाई के बीच 23 मीटर का अन्तर है । यदि इसका परिमाप 206 मीटर है, तो इसका क्षेत्रफल है

(A) 2240 वर्ग मीटर
(B) 2840 वर्ग मीटर
(C) 1250 वर्ग मीटर
(D) 2520 वर्ग मीटर

Q. एक व्यापारी ने 12 प्रतिशत छूट के साथ RS. 13,560 में मोबाइल फ़ोन सेट बेचा और 21.8 प्रतिशत लाभ लिया । यदि कोई छूट नहीं दी जाती है, तो उसके लाभ का प्रतिशत क्या होगा?

(A) 38.4%
(B) 26.5%
(C) 42.5%
(D) 46.5%

Q. यदि 10 वस्तुओं की लागत कीमत, 7 वस्तुओं की विक्रय कीमत के बराबर है, तो लाभ प्रतिशत है

(A) 429 6/7%
(B) 33.33%
(C) 21.33%
(D) 51.33%

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago