मीनल बुद्धि में और सृजनात्मकता में निम्न एवं समायोजन में उच्च स्तरीय है यह उदाहरण है

(1). अंत वैयक्तिक विभिन्नताओ का
(2.) अंत: वैयक्तिक विभिन्नताओ का
(3). अवलोकनीय विभिन्नताओ का
(4). अपेक्षित विभिन्नताओ का

 

Q. एक गोले की त्रिज्या के दुगुनी होने पर उसके आयतन में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी ?

(A) 200%
(B) 450%
(C) 550%
(D) 700%

Q. 80 किमी यात्रा में एक रेलगाड़ी प्रथम 60 किमी, 40 किमी प्रति घंटा तथा शेष दूरी 20 किमी प्रति घंटा की गति से चलती है। सम्पूर्ण यात्रा की औसत चाल है :

(A) 24 किमी प्रति घंटा
(B) 30 किमी प्रति घंटा
(C) 32 किमी प्रति घंटा
(D) 36 किमी प्रति घंटा

Q. 12 पुरुष एक कार्य को पूर्ण करने में 18 दिन लेते हैं जबकि 12 स्त्रियाँ उसी कार्य के ¾ भाग को 18 दिन में पूर्ण करती हैं। उसी कार्य को 10 पुरुष तथा 8 स्त्रियाँ साथ-साथ कार्य करते हुए कितने दिनों में पूर्ण करेंगे ?

(A) 6
(B) 7 ½
(C) 13 ½
(D) 14

Q. 1857 के विद्रोह के समय झज्जर का नवाब कौन था ?

(A) अब्दुर्रहमान खाँ
(B) नवाब शमसुद्दीन
(C) सदरुद्दीन
(D) बिसारत अली

Q. जनवरी 2020 में, अधोलिखित में से कौन-सी नगरपालिका को नगर परिषद के स्तर पर क्रमोन्नत किया गया ?

(A) रनिया
(B) झज्जर
(C) बेरी
(D) सिरसी

Q. हरियाणा में कहाँ ‘नगर-वन’ विकसित किया जा रहा है ?

(A) मुरथल
(B) सोहना
(C) यमुनानगर
(D) हाँसी

Q. अशोक के टोपरा अभिलेख का मूल प्राप्ति स्थान अवस्थित है :

(A) अम्बाला जिल में
(B) यमुनानगर जिले में
(C) कुरुक्षेत्र जिले में
(D) कैथल जिले में

Q. महेन्द्रगढ़ जिले से बहने वाली नदियों को पहचानिये :

(i) अंबुमति
(ii) दोहन
(iii) कसावटी
(iv) इन्दौरी

सही कूट का चयन कीजिए :

(A) (i) और (iii)
(B) (ii) और (iii)
(C) (i), (iii) और (iv)
(D) (i), (ii), (iii) और (iv)

Q. मिन्टी अग्रवाल के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :

(अ) हरियाणा की मूल निवासी मिन्टी अग्रवाल भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर हैं
(ब) वह युद्ध सेवा मेडल प्राप्त करने वाली पहली महिला हैं।
सही उत्तर चुने :

(A) कथन (अ) सही है
(B) कथन (ब) सही है
(C) (अ) और (ब) दोनों गलत हैं
(D) (अ) और (ब) दोनों सही हैं

Q. ‘हरियाणा साहित्य अकादमी’ के अध्यक्ष हैं :

(A) डॉ० कुमुद बंसल
(B) श्री मनोहर लाल
(C) डॉ० अशोक बत्रा
(D) श्री राणा ओबराय

Q. प्राचीन भवानी अंबा माता मन्दिर अवस्थित है :

(A) जींद में
(B) अम्बाला में
(C) सोनीपत में
(D) कुरुक्षेत्र में

Q. निम्नलिखित में से हाफेड (HAFED) के बारे में कौन-सा सही है ?

(i) यह कृषि उत्पादों का संग्रह करता है।
(ii) यह कृषि उत्पादों का विपणन करता है।
(iii) यह कृषि आदानों की पूर्ति करता है।
सही कूट का चयन कीजिए :

(A) (i) और (ii)
(B) केवल (i)
(C) (i) और (ii)
(D) (i), (ii) और (iii)

Q. ‘एयर शटल सेवा’ की शुरुआत हरियाणा के किस शहर में की गई है?

(A) हिसार
(B) करनाल
(C) रोहतक
(D) अम्बाला

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago