वह मनोरचना क्या कहलाती है जिसके द्वारा बालक अपने स्वयं के अहम को किसी अन्य व्यक्ति के अनुरूप परिवर्तित करने का प्रयास करता है ?

(1) तादात्मीकरण
(2.) युक्तिकरण
(3). मार्गान्तीकरण
(4) प्रक्षेपण

 

Q. एक हौज 15 मीटर लम्बा, 10 मीटर चौड़ा एवं 3 मीटर गहरा है। उसकी चारों दीवारों व पेंदे की मरम्मत करने का व्यय 24 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से होगा :

(A) 9600 रुपये
(B) 4800 रुपये
(C) 3600 रुपये
(D) 7200 रुपये

Q. एक विद्यार्थी को किसी संख्या को 3/8 से गुणा करने को कहा परन्तु उसने उस संख्या को 3/8 से भाग कर दिया। इस प्रकार प्राप्त उत्तर सही उत्तर से 55 अधिक था, तो सही उत्तर है :

(A) 18
(B) 24
(C) 9
(D) 27

Q. √0.000576 का मान है :

(A) 0.012
(B) 0.024
(C) 0.24
(D) 0.0024

Q. राम तथा श्याम की वर्तमान आयु क्रमशः 34 वर्ष तथा 14 वर्ष है, कितने वर्ष पश्चात राम की आयु श्याम की आयु की दोगुनी हो जायेगी ?

(A) 4 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 6 वर्ष
(D) 8 वर्ष

Q. गणित की प्रकृति है :

(A) अमूर्त
(B) अतार्किक
(C) अविशिष्ट
(D) अव्यवस्थित

Q. यदि 3x-y = 81 तथा 5x+y = 625 हो, तो x, y का मान है :

(A) x = 5, y = 1
(B) x = 2, y = 0
(C) x = 3, y = 1
(D) x = 4, y = 0

Q. दो अंकों की एक संख्या में इकाई का अंक दहाई के अंक का दोगुना है। यदि संख्या में 27 जोड़ दें, तो अंकों का स्थान आपस में बदल जाता है। वह संख्या है :

(A) 24
(B) 12
(C) 36
(D) 48

Q. “यह न केवल संभव है वरन् गणित का मनोविज्ञान में प्रयोग आवश्यक भी है।” यह कथन किसका है ?

(A) मार्शल
(B) हरबर्ट
(C) किलपैट्रिक
(D) बेलार्ड

Q. वर्ग की प्रत्येक भुजा की लम्बाई में 20% की वृद्धि करने पर उसके क्षेत्रफल में कितने प्रतिशत वृद्धि होगी?

(A) 44%
(B) 40%
(C) 20%
(D) 22%

Q. यदि किसी त्रिभुज में AB = AC तथा ∠B, ∠A का दोगुना है, तो ∠C का मान होगा :

(A) 36°
(B) 72°
(C) 60°
(D) 48°

Q. 2/3, 3/5, 4/7, 9/13 का लघुत्तम समापवर्त्य है :

(A) 20/3
(B) 18/7
(C) 42
(D) 36

Q. एक फल विक्रेता ने 750 रुपये की दर से दो पेटी आम बेचे। उनमें से एक पेटी पर 25% लाभ व दूसरी पर 25% हानि हुई। इस सौदे में कितने प्रतिशत लाभ अथवा हानि हुई ?

(A) 5% लाभ
(B) न लाभ न हानि
(C) 6.25% लाभ
(D) 6.25% हानि

Q. यदि एक समबाहु त्रिभुज की भुजा की लम्बाई 6 सेमी है, तो इसकी ऊँचाई है :

(A) 3√3 सेमी
(B) 9√3 सेमी
(C) 3 सेमी
(D) 5√3 सेमी

PART – V – ENVIRONMENTAL STUDIES

Q. निम्न में से कौन-सा भारत के चार जैव विविधता युक्त हॉट स्पॉट में से एक है ?

(A) अरावली पहाड़ियाँ
(B) खासी पहाड़ियाँ
(C) हिमालय
(D) विन्ध्याचल पहाड़ियाँ

Q. सीएनजी व बायोगैस के मुख्य घटक हैं :

(A) प्रोपेन
(B) हाइड्रोजन सल्फाइड
(C) मेथेन
(D) एथेन

Q. ‘भारत जल सप्ताह’ 2019 कब मनाया गया था?

(A) 15 जनवरी से 21 जनवरी
(B) 22 मार्च से 26 मार्च
(C) 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर
(D) 24 सितम्बर से 28 सितम्बर

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

1 year ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago