‘राजस्थान उच्च न्यायालय’ के पहले मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?

(A) के.के. वर्मा
(B) डी.एस. दवे
(C) सरजू प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से राजस्थान के कौन से जिले में अधिकतम जनजाति जनसंख्या है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) बीकानेर

Q. महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आयोजन और क्रियान्वयन के लिए कौन जवाबदार है ?

(A) जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण (DRDA)
(B) राज्य सरकार
(C) ग्राम पंचायत
(D) ग्राम सभा

Q. निम्नलिखित युद्ध राजस्थान के इतिहास में सीमा चिह्न हैं:
1. खानवा का युद्ध
2. भटनेर का युद्ध
3. सुमेल-गिरि का युद्ध
4. हल्दीघाटी का युद्ध
इन युद्धों को सही तिथिक्रम में रखते हुए, सही उत्तर का चयन कीजिये:

(A) 1,3,4,2
(B) 1,2,3,4
(C) 2,1,3,4
(D) 1,2,4,3

Q. निम्नलिखित में से कौन से राजपूत सरदार हल्दीघाटी के युद्ध में राणा प्रताप के पक्ष में लड़े थे ?
1. रामसिंह तंवर (राम साहा)
2. बीदा झाला
3. रावत कृष्णदास चूण्डावत
4. माधोसिंह कछवाहा
दिये गये कूटों के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिए:

(A) 1 एवं 3
(B) 2 एवं 4
(C) 1, 2, 3 एवं 4
(D) 1, 2 एवं 3

Q. तेजाजी के जन्म स्थल का नाम है।

(A) ददरेवा
(B) खड़नाल
(C) आसींद
(D) कोलू

Q. ‘फूलडोल उत्सव’ मनाया जाता है

(A) परनामी पंथ द्वारा
(B) वल्लभ पंथ द्वारा
(C) रामस्नेही पंथ द्वारा
(D) सतनाम पंथ द्वारा

Q. राजस्थान सूचना आयोग की स्थापना हुई

(A) अप्रैल, 2009 को
(B) जून, 2014 को
(C) अप्रैल, 2006 को
(D) मई, 2008 को

Q. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति, कार्यकाल, जिम्मेदारी. योग्यता, वेतन और भत्तों से संबंधित है ?

(A) अनुच्छेद 207
(B) अनुच्छेद 162
(C) अनुच्छेद 265
(D) अनुच्छेद 164

Q. राजस्थान में कितने विधान सभा चुनाव-क्षेत्र क्रमश: अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 34,25
(C) 25,34
(D) 36,23

Q. ‘मुण्डीयार री ख्यात’ का विषय है

(A) सिरोही के चौहान
(B) दूंदी के हाड़ा
(C) मेवाड़ के सिसोदिया
(D) मारवाड़ के राठौड़

Q. राजस्थान एकीकरण के विभिन्न चरणों एवं तत्संबंधी तिथियों का निम्न में से असंगत युग्म कौन सा है?

एकीकरण का चरण – तिथि
(A) पंचम चरण – 15 मई, 1949
(B) द्वितीय चरण -25 मार्च, 1945
(C) तृतीय चरण – 25 मार्च, 1949
(D) चतुर्थ चरण – 30 मार्च, 1949

Q. सन् 2021 में घोषित ‘पद्मश्री’ सम्मान से राजस्थान से किसे सम्मानित किया गया ?

(A) इन सभी
(B) अर्जुनसिंह शेखावत
(C) लाखाखान
(D) श्यामसुन्दर पालीवाल

Q. जनवरी 2021 में किसे राजस्थान मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) जी.के. व्यास
(C) महेश गोयल
(D) बनवारीलाल शर्मा

Q. महान कवि सूर्यमल के बारे में निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?

(A) वंश भास्कर इनका प्रसिद्ध महाकाव्य है।
(B) इन्होंने बूंदी के इतिहास का वर्णन किया।
(C) इनकी कविता से बहादुरी की भावना का उदय होता है।
(D) वे मेवाड़ के निवासी थे।

Q. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का निम्न में से कौन सा संस्करण 19 से 28 फरवरी, 2021 को आयोजित हुआ था ?

(A) 13
(B) 14
(C) 15
(D) 12

Q. ‘चलो दिल्ली ! मारो फिरंगी !’ का नारा राजस्थान के कहाँ के क्रांतिकारियों ने दिया था ?

(A) एरिनपुरा छावनी
(B) नीमच छावनी
(C) नसीराबाद छावनी
(D) खैरवाड़ा छावनी

Q. रामनाथ चौधरी का संबंध किस वाद्य यंत्र से है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) अलगोजा
(C) पूंगी
(D) ढोलक

Q. अरावली पर्वतमाला की निम्न चोटियों को ऊंचाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें:
a. जरगा
b. सेर
c. दिलवाड़ा
d. गुरु शिखर

(A) a, d, b, c
(B) a, b, c, d
(C) a, c, b, d
(D) c, a, b, d

Q. ‘गुलाबो सपेरा’ किस क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) खेल
(B) लोक गायन
(C) लोक नृत्य
(D) मुखिया

Q. यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष/सदस्य इस्तीफा देना चाहता है, तो वह अपना त्याग-पत्र किसे देगा ?

(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) राज्यपाल
(D) मुख्यमंत्री

Q. उस व्यक्तित्व का नाम बताइए जो कि ‘अभिनव भरताचार्य’ के नाम से भी जाना जाता है।

(A) नागभट्ट-I
(B) महाराजा जसवंतसिंह-II
(C) महाराणा कुंभा
(D) महाराणा प्रताप

Q. घंटों के दौरान ऐसा भी एक समय होता है जब पौधे ना तो O2 छोड़ते हैं ना ही CO2 यह समय होता है,

(A) सांध्य प्रकाश
(B) मध्याह्न
(C) इनमें से कोई नहीं
(D) दिवस प्रकाश

Q. जब चंद्रमा क्षितिज के समीप होता है, तो के कारण बड़ा प्रतीत होता है।

(A) वायुमंडलीय अपवर्तन
(B) प्रकाश के प्रकीर्णन
(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(D) विवर्तन

Q. एक स्वस्थ वयस्क पुरुष में हीमोग्लोबिन की सामान्य मात्रा (लगभग) कितनी होती है ?

(A) 22-28 ग्रा./100 मिली. रक्त
(B) 6-8 ग्रा./100 मिली. रक्त
(C) 13-18 ग्रा./100 मिली. रक्त
(D) 19-22 ग्रा./100 मिली. रक्त

Q. ‘वैक्सीनेशन’ शब्द एक लैटिन शब्द से व्युत्पन्न है, जिसका संबंध है

(A) दरियाई घोड़े से
(B) कुत्ते से
(C) गाय से
(D) घोड़े से

Q. निम्न को मिलाइए:
a. एपीकल्चर 1. अंगूर की खेती
b. सिल्विकल्चर 2. मधुमक्खी पालन
c. विटिकल्चर 3. वन-वर्धन

(A) 2 3 1
(B) 2 1 3
(C) 1 2 3
(D) 3 2 1

Q. एक मधुमेह रोगी में __________ द्वारा शर्करा की जाँच की जा सकती है।

(A) एलिसा टेस्ट
(B) डेनिज टेस्ट
(C) बेनेडिक्ट टेस्ट
(D) बारफोर्ड टेस्ट

Q. फल पक्कन ___ के द्वारा उद्दीपित की जाती है।

(A) एथिलीन
(C) ऑक्सिन
(B) साइटो-काइनिन
(D) जिबरेलिन

Q. निम्न में से कौन सा दिए गए राजवंशों का सही कालानुक्रम है?

(A) गुप्त, कुषाण, नंद, मौर्य
(B) कुषाण, गुप्त, मौर्य, नंद
(C) नंद, मौर्य, कुषाण, गुप्त
(D) मौर्य, नंद, कुषाण, गुप्त

Q. निम्नलिखित को सुमेलित करें:
हड़प्पा स्थल – स्थान
a. कालीबंगना 1. पंजाब
b. मोहनजोदड़ो 2. राजस्थान
c. हड़प्पा 3. गुजरात
d. सुरकोटड़ा 4. सिंध
नीचे दिए गए कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनें :

(A) 2 3 4 1
(B) 2 4 1 3
(C) 4 1 3 2
(D) 3 2 1 4

Q. इक्ता प्रथा को सांस्थानिक दर्जा किसके द्वारा दिया गया ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) इल्तुतमिश
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) बलबन

Q. निम्नलिखित वक्तव्यों पर विचार करें :
जहाँगीर के शासनकाल में, कंधार पर इसके कारण पुनः अधिकार नहीं किया जा सका
1. मुगल सेना की अकुशलता
2. खुर्रम द्वारा उस स्थान पर कूच से इंकार
3. अभियान आयोजित करने में कठिनाईयाँ
4. अफगानिस्तान में प्रचंड ठंड
इनमें से कौन से वक्तव्य सत्य हैं ?

(A) 1, 2, 3 एवं 4
(B) 1, 2 एवं 4
(C) 1, 2 एवं 3
(D) 2, 3 एवं 4

Q. ‘इंडियन नेशनल आर्मी’ का गठन __________ के खिलाफ लड़ने के लिए किया गया था।

(A) भारत में अंग्रेजों
(B) जर्मनी एवं जापान
(C) रूस
(D) दक्षिण अफ्रीका

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago