राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में निम्न में से किस युग्म ने सर्वाधिक बार शपथ ली है ?

(A) हरिदेव जोशी एवं भैरोंसिंह शेखावत
(B) भैरोंसिंह शेखावत एवं हीरालाल देवपुरा
(C) शिवचरण माथुर एवं हरिदेव जोशी
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Q. Nature writing emphasizes on
(i) Historical facts about the nature
(ii) Philosophical interpretations of the nature
(iii) Scientific information and facts Choose the most appropriate option:

(A) Only (ii) and (iii)
(B) None of these
(C) Only (i) and (ii)
(D) All (i). (ii) and (iii)

Q. Based on the passage what is period to which the modem nature writing can be traced to ?

(A) 1750 till 1900
(B) 1850 till 1999
(C) 1850 till 1899
(D) 1750 till 1899

Q. According to the passage, what kind of works are written as part of nature writing?
(i) Natural history essays and essays of solitude or escape
(ii) Poetry (iii) Travel and adventure writing
Choose the correct options :

(A) All (i), (ii) and (iii)
(B) Only (i)
(C) Only (i) and (ii)
(D) Only (ii) and (iii)

Q. Which statement summarizes the above passage ?

(A) The passage talks about what mate writing is, the different types of nature writing, its style, and about the roots and pioneer of modern nature writing.
(B) The passage talks about the life and lessons of Gilbert White, a profound naturalist and ornithologist.
(C) The passage talks about how the nature writing is missing in the modern era and needs to be revived.
(D) The passage talks about from where the writers draw inspiration for nature writing, and how its importance is diminishing in the modern era.

Q. Which word aptly describes the word “reflections” as used in the passage ?

(A) None of these
(B) Opinion
(C) Reproduction
(D) Images

Q. In the given sentence, find out which part of the sentence has an error. If there is no mistake, then the answer is ‘No Error’. Posture refers to how you position your body when you’re sitting, standing, of lying down.

(A) No error
(B) Posture refers to
(C) how you position your body
(D) when you’re sitting, standing, or lying down.

Q. Give Antonym of :
Quell

(A) Praise
(B) Contract
(C) Incite
(D) Recommend

Q. Give meaning of Idiom :
Cry Wolf

(A) To give false alarm
(B) To refer to
(C) To emphasise
(D) To have no result

Q. In the given sentence, find out which part of the sentence has an error. If there is no mistake, then the answer is ‘No Error’. Last month, the Taliban capture 69 district from the Afghan government.

(Α) No Error
(B) Last month, the Taliban
(C) capture 69 district
(D) from the Afghan government.

Q. Give Synonym of: Baleful

(A) Trial.
(B) Uncovered
(C) Ruinous
(D) Gentle

Q. नीचे दी गई अक्षर श्रेणी में कुछ अक्षर लुप्त हैं, इन्हें उसके नीचे रखे गये विकल्पों में से किसी एक में उसी क्रम में दिया गया है।
b_abba _ abbba _ aab _ bbaa _ aa
सही विकल्प का चयन कीजिए :

(A) baaab
(B) babba
(C) aabba
(D) aaaba

Q. अंग्रेजी वर्णमाला शृंखला में बायें छोर से 17वें अक्षर के बायीं ओर का 7वाँ अक्षर कौन सा होगा ?

(A) K
(B) J
(C) M
(D) Q

Q. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं
डॉक्टर : स्टेथॉस्कोप :: ____ : ____

(A) बढ़ई :आरी
(B) बन्दूक : टैंक
(C) टाइपराइटर : कम्प्यूटर
(D) पेन्सिल : पेन

Q. अक्षरों के उस समूह का चयन करें जो अन्य से भिन्न है।

(A) LKJ!
(C) CBA
(B) GFE
(D) TRP

दिए गए परिच्छेद को पढ़िए और उस पर आधारित प्रश्नों (15 से 17) के उत्तर दीजिए :

वायु ऊर्जा का एक अक्षय सोत है और एक वायवजनित्र इसे विद्युत में परिवर्तित कर सकता है । हालांकि इस क्षेत्र में ज्यादा कुछ नहीं किया गया है, सर्वेक्षण दिखाता है कि वायु को वैकल्पिक ऊर्जा स्रोत के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं । वायु सर्वेक्षण के चार घटक है – दिशा, समयावधि, गति और वितरण । इस आधार पर वायवजनित्र को स्थापित करने के लिए उ.प्र. के पर्वतीय क्षेत्रों को आदर्श स्थान के रूप में पाया गया है । अकेले उ.प्र. के पर्वतों पर कम-से-कम 58 स्थलों को चिहित किया गया है।

Q. उ.प्र. सरकार के अधीन सर्वेक्षण संपन्न किया गया था।।

(A) निरिचत रूप से सही
(B) डेटा अपर्याप्त
(C) संभवतः सही
(D) संभवतः गलत

Q. वायु से ऊर्जा अपेक्षाकृत नया उभरता हुआ क्षेत्र है

(A) संभवतः गलत
(B) निश्चित रूप में गलत
(C) डेटा अपर्याप्त
(D) निश्चित रूप से सही

Q. उ.प्र. में विहित 58 स्थलों पर विद्युत उपलब्ध नहीं थी।

(A) निश्चित रूप से गलत
(B) संभवतः सही
(C) निश्चित रूप से सही
(D) डेटा अपर्याप्त

Q. श्याम पूर्व की ओर 6 मीटर चला, फिर दाहिनी ओर मुड़कर 9 मीटर चता । फिर से वह दाहिनी ओर मुड़कर 6 मीटर चला । वह शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 15 मीटर
(C) 9 मीटर
(D) 21 मीटर

Q. एक आदमी ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा “उसके इकलौते भाई का पुत्र, मेरी पत्नी का भाई है । महिला आदमी से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) माँ की बहन
(C) मामी
(D) सास

Q. यदि ‘ACT” को ‘DFW’ कटित किया गया है, तो आप ‘BAD’ का कूट क्या बनायेंगे?

(A) VCR
(B) EDG
(C) GDCD
(D) GHU

Q. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उत्तरों में से कौन सा एक होगा ?
1. लुगदी
2. मुद्रण
3. कागज़
4. क्रय
5. प्रकाशन

(A) 1,3.5,2,4
(B) 1,3,2,5,4
(C) 1,4,3,5,2
(D) 1,5,2,4,3

Q. सात दोस्त P. O. R. S, T, U और V केन्द्र की ओर मुख कर एक गोल मेज के चारों ओर बैठे हैं । U के ठीक बायें R है और R के बायें से दूसरा V है । T के बायें से तीसरे स्थान पर P बैठा है । एवं T के मध्य Q है। U का स्थान कौन सा है ?

(A) P का निकटतम पड़ोसी
(B) S के दाहिने से चौथा
(C) V और R के मध्य U है ।
(D) R के तत्काल बायें

Q. 15 छात्रों की एक पंक्ति में राज बायें से 10वें स्थान पर है और अतुल दायें से 8वें स्थान पर है । उनके मध्य कुल कितने छात्र हैं ?

(A) 1
(B) 15
(C) 0
(D) 6

Q. दिये गये शब्दों के युग्मों में से आपको उस युग्म का चयन करना है जो प्रथम युग्म के शब्दों की तरह ही निकट रूप से संबंधित हैं
अच्छा : श्रेष्ठ ::__: ____

(A) बुरा : अच्छा
(B) ईर्ष्या : खुशी
(C) अस्वस्थता : चिकित्सक
(D) पहाड़ी : पर्वत

Q. दिए गए विकल्पों में से विषम को चुनें ।

(A) 74.88
(B) 15-21
(C) 26-38
(D) 58-70

Q. प्रश्न चिह्न (?) के लिए सही अक्षर प्रदान करें:
AZ, BY, ?, DV, ET, FS

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) CO
(C) CW
(D) CY

Q. यदि ‘COFFEE’ को ‘EEFFOC” कूटित किया गया है, तो आप ‘NODULE’ को किस प्रकार कूटित करेंगे?

(A) ELUDNO
(B) ELUDON
(C) NOLESO
(D) ESLUND

Q. अमित पश्चिम की ओर 40 मीटर चला और बायें मुड़कर 40 मीटर और चला । फिर वह बायीं ओर मुड़ा और 40 मीटर चला, और दुबारा से दाहिनी ओर मुड़कर 40 मीटर चला । अमित, अब शुरुआती बिंदु से कितनी दूरी पर है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) 80 मीटर
(C) 60 मीटर
(D) 70 मीटर

Q. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें छोर से 16वें अक्षर के दायें का 9वाँ अक्षर कौन सा होगा ?

(A) U
(B) A
(C) Y
(D) E

Q. एक लड़के की ओर इशारा करते हुए नर्मदा ने कहा “वह मेरे दादा जी की इकलौती संतान का पुत्र है”। वह लड़का उससे किस प्रकार संबंधित है ?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) कज़िन
(C) अंकल
(D) भाई

Q. निम्न शब्दों का अर्थपूर्ण क्रम दिए गए उतरों में से कौन सा एक होगा ?
1. वार्षिक
2. पाक्षिक
3. मासिक
4. दैनिक
5. साप्ताहिक

(A) 2,5,4.3.1
(B) 4,1,5,3,2
(C) 4,5,2,3,1
(D) 4,2,3,51

Q. एक स्कूल में पांच अध्यापक थे। A और B संस्कृत एवं गणित पढ़ाते थे ।C और B गणित एवं इतिहास पढ़ाते थे । D और A हिन्दी एवं संस्कृत पढ़ाते थे। E और B भूगोल एवं स्पैनिश पढ़ाते थे । दो से अधिक अध्यापक कौन से विषय पढ़ाते थे?

(A) इनमें से कोई नहीं
(B) संस्कृत
(C) हिन्दी
(D) इतिहास

Q. यदि ‘काला’ का अर्थ है ‘गुलाबी’, ‘गुलाबी’ का अर्थ है ‘नीला’, ‘नीला’ का अर्थ है ‘सफेद’, ‘सफेद’ का अर्थ है ‘पीला’, ‘पीला’ का अर्थ है ‘लाल’ और ‘लाल’ का अर्थ है ‘भूरा’, तो साफ आसमान का क्या रंग है?

(A) भूरा
(B) गुलाबी
(C) नीला
(D) लाल

Share
Published by
Deep Khicher

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago