42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 के द्वारा संविधान की प्रस्तावना में निम्न शब्द जोड़े गए :

(A) पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक, गणराज्य
(B) समाजवादी, पंथनिरपेक्ष और अखंडता
(C) स्वतंत्रता, समानता और बंधुता
(D) समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक

 

Q. निम्न में से कौन सा कथन भारत की लैटेराइट मृदा के संदर्भ में सत्य है ?
1. लैटेराइट मृदा उच्च ताप व भारी वर्षा वाले क्षेत्र में विकसित होती है।
2. लैटेराइट मृदा जैविक (ह्युमस) समृद्ध होती है व पश्चिमी बंगाल, असम व उड़ीसा में पायी जाती है।

(A) केवल 2 सत्य है।
(B) 1 व 2 दोनों सत्य हैं।
(C) 1 व 2 दोनों असत्य हैं।
(D) केवल 1 सत्य है।

Q. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है ?

(A) अनुच्छेद 22.1 — स्वयं की पसंद के अधिवक्ता द्वारा प्रतिरक्षा का अधिकार।
(B) अनुच्छेद 22.4 — निवारक निरोध का उपबंध करने वाली कोई विधि तीन माह से अधिक निरुद्ध किया जाना प्राधिकृत नहीं करेगी।
(C) अनुच्छेद 22.2 — संसद विधि द्वारा उन परिस्थितियों का निर्धारण कर सकेगी जिसके अन्तर्गत तीन माह से अधिक निरुद्ध किया जा सकेगा।
(D) अनुच्छेद 22.1 — गिरफ्तार किये गये व्यक्ति को गिरफ्तारी के कारणों को यथा सम्भव शीघ्रातिशीघ्र बताये बिना अभिरक्षा में नहीं रखा जायेगा।

Q. भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से किस भारतीय राज्य में नगरों की संख्या सर्वाधिक है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) गुजरात
(D) महाराष्ट्र

Q. यह किसने कहा कि ‘न्यायिक सक्रियतावाद’ को ‘न्यायिक जोखिमवाद’ नहीं होना चाहिए ?

(A) न्यायमूर्ति पी.एन.भगवती
(B) न्यायमूर्ति ए.एस. आनन्द
(C) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(D) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा

Q. निम्नलिखित में से कौन सा वाद जमींदारी व्यवस्था से संबंधित है ?
1. कामेश्वर सिंह बनाम बिहार राज्य
2. रमेश थापर बनाम मद्रास राज्य
3. मोतीलाल बनाम उत्तर प्रदेश राज्य
4. पश्चिम बंगाल राज्य बनाम सुबोध गोपाल

(A) 1, 2 और 3
(B) 2 और 4
(C) 1, 2, 3 और 4
(D) 1 और 2

Q. निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद राज्य विधानसभा में आंग्ल-भारतीयों के प्रतिनिधित्व से संबंधित है ?

(A) अनुच्छेद – 334
(B) अनुच्छेद – 332
(C) अनुच्छेद – 335
(D) अनुच्छेद – 333

Q. भारत में नियोजन के सन्दर्भ में क्या सत्य है ?

1. राष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं सामाजिक नियोजन का प्रस्ताव कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने अगस्त 1937 में वर्धा बैठक में स्वीकृत किया।
2. हरिपुरा के अपने अध्यक्षीय भाषण में सुभाषचन्द्र बोस ने ‘योजना आयोग’ के माध्यम से राष्ट्र राज्य व्यापक नीतियों को स्वीकार करेगा की घोषणा की।
3. मोदी सरकार ने योजना आयोग का नाम बदलकर ‘नीति आयोग’ किया।
4. सुभाषचन्द्र बोस ने 1938 में जवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना समिति के निर्माण की घोषणा की थी।

(A) 3 और 2 सत्य हैं।
(B) केवल 3 सत्य है।
(C) सभी सत्य हैं।
(D) 1 और 3 सत्य हैं।

Q. संघ लोक सेवा आयोग राज्य की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सहमत हो सकता है

(A) मुख्यमंत्री की माँग और प्रधानमंत्री की संस्तुति पर।
(B) निर्वाचन आयोग की माँग और राष्ट्रपति की संस्तुति पर।
(C) राज्यपाल की माँग और प्रधानमंत्री की संस्तुति पर ।
(D) राज्यपाल की माँग और राष्ट्रपति की संस्तुति पर।

Q. सुशासन के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सत्य नहीं है ?

(A) पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व
(B) समता एवं समावेशन
(C) धार्मिकता एवं भावुकता
(D) सहभागिता एवं विधि का शासन

Q. नगरपालिका का सदस्य चुने जाने के लिए कोई व्यक्ति निरहित नहीं होगा

(A) 20 वर्ष की आयु सीमा पर
(B) 21 वर्ष की आयु सीमा पर
(C) 19 वर्ष की आयु सीमा पर
(D) 18 वर्ष की आयु सीमा पर

Q. ‘डेमोक्रेसी एण्ड डेवलपमेंट इन इंडिया फ्रॉम सोशलिज्म टू प्रो-बिजनेस’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

(A) अतुल कोहली
(B) विश्वनाथ मिश्र
(C) माइरन वीनर
(D) पार्थ चटर्जी

Q. भारतीय राजकोषीय संघवादी व्यवस्था में संसाधनों का केन्द्र द्वारा राज्यों को आवंटन किया जाता है, वर्तमान में निम्न में से कौन सा संसाधनों के आवंटन का एक माध्यम नहीं है ?

(A) सहायक अनुदान
(B) केन्द्र प्रायोजित योजनाएँ
(C) गाडगिल सूत्र के अंतर्गत योजना कार्यान्वयन के लिए स्थानांतरण
(D) कर-सहभाजन

Q. ‘किरातों’ को स्कन्ध पुराण के केदार खण्ड में किस शब्द से सम्बोधित किया गया है?

(A) पर्जिया
(B) कीर
(C) भिल्ल
(D) कोल

Q. प्रवास के जनांकिकीय परिमाणों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य

(A) ग्रामीण नगरीय प्रवास नगरों में जनसंख्या की वृद्धि में योगदान देने वाले महत्वपूर्ण कारक में से एक हैं।
(B) प्रवास से देश के अंदर जनसंख्या का पुनर्वितरण होता है
(C) प्रवास से विभिन्न राज्यों में लिंग अनुपात असंतुलित हो गया है
(D) उपर्युक्त सभी

Q. 1903 ई० में हैप्पी क्लब की स्थापना किसने की थी?

(A) पंo गोविंद बल्लभ पंत ने
(B) ज्वालादत्त जोशी ने
(C) तारादत्त गैरोला ने
(D) बद्रीदत्त पाण्डेय ने

Q. निम्न में से धौलीनाग मंदिर किस जिल में स्थित है?

(A) बागेश्वर
(B) अल्मोड़ा
(C) पिथौरागढ़
(D) नैनीताल

Q. तड़ित झंझा उत्पन्न होते हैं:

(A) स्तरी मेघों से
(B) मध्य कपासी मेघों से
(C) कपासी वर्षी मेघों से
(D) वर्षास्तरीय मेघों से

Q. एक्सेल में वर्कशीट की मूल इकाई को कहा जाता है:

(A) टेबल
(B) बॉक्स
(C) कॉलम
(D) सेल

Q. अल्मोड़ा में जेल का निर्माण किस वर्ष किया गया?

(A) 1816 ई० में
(B) 1812 ई० में
(C) 1814 ई० में
(D) 1818 ई० में

Q. धौलीघाटी में स्थित मलारी गाँव में समाधियों का अध्ययन किसने किया था ?

(A) गिरिराज शाह ने
(B) शिव प्रसाद डबराल ने
(C) गोविन्द चातक ने
(D) जयानंद भारती ने

Q. उत्तरकाशी जनपद में लंका जामक स्थान में भागीरथी नदी से किस नदी का मिलन होता है?

(A) जान्हवी
(B) गरुड़ गंगा
(C) पाताल गंगा
(D) भिलंगना

Q. टिहरी बाँध का निर्माण कार्य शुरु हुआ:

(A) 1969 ई० में
(B) 1985 ई० में
(C) 1978 ई० में
(D) 1970 ई० में

Q. निम्नलिखित में से कौन एक अल्प जनसंख्या वाला क्षेत्र नहीं है?

(A) भूमध्य रेखीय प्रदेश
(B) आटाकामा मरुस्थल
(C) ध्रुवीय प्रदेश
(D) दक्षिणी-पूर्वी एशिया

Q. एक कक्षा में ऊपर से मोहित का क्रमांक 18 है तथा नीचे से क्रमांक 13 है। यदि कक्षा में 6 लड़कियाँ हैं तो कक्षा में कितने विद्यार्थी लड़के हैं ?

(A) 25
(B) 26
(C) 24
(D) ज्ञात नहीं कर सकते

Q. श्रीनगर में 1839 ई० में “लावारिस फण्ड” का प्रयोग कर किसने स्कूल खोला ?

(A) जॉन स्ट्रेची
(B) जेम्स थामसन
(C) कैप्टेन हडलस्टन
(D) मैरी बडन

Q. अल्मोड़ा (कुमाऊँ) में महात्मा गाँधी का आगमन कब हुआ था ?

(A) 1927 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1929 ई० में
(D) 1928 ई० में

Q. 1663 ई० में शिवाजी ने शाइस्ता खाँ पर कहाँ आक्रमण किया?

(A) पूना
(B) आगरा
(C) शिवनेर
(D) रायगढ़

Q. सांस्कृतिक अस्मिता शब्द में अस्मिता शब्द से तात्पर्य है:

(A) बोलचाल
(B) जुड़ाव
(C) पहचान
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q. अरण्य रोदन मुहावरे का अर्थ है:

(A) छिपकर रोना
(B) व्यर्थ में रोना
(C) रोने का दिखावा करना
(D) अत्यधिक रोना

Q. निम्न में से कौन-सा शब्द ‘इक’ प्रत्यय से संबंधित नहीं है?

(A) मार्मिक
(B) मालिक
(C) साहित्यिक
(D) स्वाभाविक

Q. निम्न में से भाववाचक संज्ञा है:

(A) ईमानदारी
(B) दूध
(C) सेना
(D) हिमालय

Share
Published by
Monika

Recent Posts

सरपंच अपना त्यागपत्र किसको सौंपता है?

(A) प्रधान (B) जिला परिषद के सी.ई.ओ. को (C) उपसरपंच (D) पंचायत समिति के विकास…

12 months ago

1 मेगा बाईट में किसने होते है ?

1. 1024 मेगा बाईट 2. 1024 गीगाबाईट  3. 1024 किलोबाईट 4. सभी Q. कौन सिद्धान्त…

1 year ago

लोहागढ दुर्ग का निर्माण 1733 ई में किसने करवाया ?

1.जवाहर सिंह 2.महाराजा सूरजमल 3.महाराजा नबदसिंह 4.चुडामन जाट Q.'मोहन बाजार जा रहा है ' इस…

1 year ago

फिरोजा ने किसके प्रेम में यमुना में कूदकर आत्म हत्या कार ली थी ?

1.कान्हडदेव 2.सामन्त सिंह 3.बिरदेव 4.समरसिंह 50. वस्तुनिष्ठ प्रश्न का प्रकार है (A) आलोचनात्मक प्रश्न (B)…

1 year ago

असुमेलित का चयन कीजिये ?

1.मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण -राव जोधा ने 2.आवल बावल की संधि - 1456 में 3.धरमत…

1 year ago

सांगा का कौनसा पुत्र बूंदी के सूरजमल के साथ लड़ते हुवे 1531 ई में मारा गया ?

1.भोजराज 2.उदयसिंह 3.विक्रमादित्य 4.रतन सिंह द्वितीय 41. निम्नलिखित में से 'स्त्री' शब्द का पर्यायवाची है…

1 year ago