Question Paper

Railways Loco Pilot प्रश्न पत्र

आज इस आर्टिकल में हम आपको Railways Loco Pilot प्रश्न पत्र के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.

Railways Loco Pilot प्रश्न पत्र

Railways Loco Pilot प्रश्न पत्र

Q. 42 किलोग्राम गेहूं के साथ जिसका मूल्य प्रति किलोग्राम है, कितना गेहूं जिसका मूल्य 4 प्रति किलोग्राम है, मिलाया जाए ताकि मिश्रण का मूल्य 4.80 प्रति किलोग्राम हो जाए?

Ans. 63 किलोग्राम

Q. एक भवन के शीर्ष 2 मीटर ऊंचाई वाला एक रेडियो प्रेयसी एंटीना खड़ा है. जमीन के एक बिंदु पर एंटीने तरीका अनयन कोण 45० और एंटीने के शीर्ष का उन्नयन कोण 60० है. भवन की ऊंचाई क्या है?

Ans. 50 मीटर

Q. दोस्तों एवं छात्रों के बीच कि उन समस्त संख्याओं का योगफल क्या होगा, जो 16 से विभाज्य हो?

Ans. 10,000

Q. किसी गोले की त्रिज्या 4% बढ़ा दी जाती है. इसके क्षेत्रफल में कितनी वृद्धि होगी?

Ans. 8.16%

Q. भूमि के बिंदु p से एक 10 मीटर ऊंचे भवन के शिखर का उन्नयन कोण 30 है. भवन के शिखर पर एक ध्वज को लहराया गया है और p 6:00 बज के शिखर का उन्नयन कोण 45 है. ध्वज दंड की लंबाई क्या है?

Ans. 7.3 मिटर

Q. एक व्यक्ति अपनी सामान्य चाल के 3\4 से चलता है, तो 25 मिनट ऑफिस देर से पहुंचता है. उसके ऑफिस पहुंचने का सामान्य समय है

Ans. 75 मिनट

Q. छ:विद्यार्थी A, B, C, D, E और F एक कतार में खड़े हैं. B, F और D के बीच में है. E, A और C के बीच में है. A, F या D के बगल में खड़ा नहीं है. C, D के बगल में खड़ा नहीं है. बताएं कि F कौन से जुड़े के बीच में है?

Ans. B और C

Q. A एवं B की आयु का अनुपात 5:4 है. यदि दोनों की वर्तमान आयु का योग 36 वर्ष हो, तो B की आयु कितनी है?

Ans. 16 वर्ष

Q. एक महिला की ओर संकेत करते हुए एक उसने कहा. इसके एकलौते भाई का बेटा मेरी पत्नी का भाई है. वह महिला उस पुरुष से किस प्रकार संबंधित है?

Ans. ससुर की बहन

Q. एक आदमी T बिंदु से शुरू करता है और 3 किमी दक्षिण में चलता है, तब है भाई और मूर्खता है और 6 किमी चलता है. अब वह आरंभिक बिंदु से किस दिशा में है ?

Ans. दक्षिण -पूर्व

Q. बॉयल का नियम प्रयोग योग्य है

Ans. सतीश तापक्रम पर

Q. मरकरी का स्रोत है

Ans. सिनेबार

Q. गेहूं के उत्पादन के लिए उपयुक्त मिट्टी है

Ans. जलोढ़

Q. बैटरी की तरह से जुड़े हुए इलेक्ट्रोड को क्या कहा जाता है?

Ans. कैथोड

Q. पृथ्वी की सतह से सबसे अधिक वृद्धि की परत है

Ans. शोभ मंडल

Q. शुद्ध पानी की आपूर्ति का स्रोत है

Ans. वर्षा

Q. भारी जल का क्वथनांक होता है

Ans. 101.4C

Q. विटामिन C का रासायनिक नाम है

Ans. एस्कॉर्बिक

Q. धावन सोडा का रासायनिक नाम है

Ans. सोडियम कार्बोनेट

Q. बी.सी.जी. का टीका किसलिए लगाया जाता है?

Ans. तपेदिक

Q. प्रसिद्ध बिग बैंग थ्योरी मुख्य सिद्धांत पर आधारित है?

Ans. डॉप्लर प्रभाव

Q. पेप्सिन नामक एंजाइम कहां से निकलता है?

Ans. जठर रस से

Q. खसरा नामक रोग किसके द्वारा होता है?

Ans. विषाणु से

Q. राग मियां की मल्हार का रचयिता किसे माना जाता है?

Ans. तानसेन

Q. लगान फिल्म का निर्देशक कौन है?

Ans. आशुतोष गोवारिकर

Q. कौन सी संस्था नृत्य नाटक और संगीत के उत्थान से जुड़ी है?

Ans. संगीत नाटक अकादमी

Q. 27 वां व्यास सम्मान 8 दिसंबर, 2017 को किसे देने की घोषणा की गई?

Ans. ममता कालिया

Q. विश्व मानव अधिकार दिवस कब आयोजित किया जाता है?

Ans. 12 दिसंबर

Q. अभी हाल ही में विश्व के सबसे छोटे मेंढक की खोज की गई है. इसकी लंबाई कितनी मि.मी. है?

Ans. 10-11 मि.मी.

Q. इंटरनेट द्वारा नेटवर्क सेट-रेट तेजी का व्यापक रूप से प्रयोग होता है?

Ans. स्टैंड-अलोन नेटवर्क सिस्टम

Q. भारतीय नागरिकों को प्रदान किए गए मूल अधिकारों को

Ans. निलंबित किया जा सकता है

Q. रिहंद बांध किस नदी की सहायक नदी पर बनाया गया है?

Ans. सोंन

Q. बिक्री लागत से अभिप्राय है?

Ans. विज्ञापन की लागत

Q. 12 अक्टूबर,2017 को वर्ल्ड हंगर इंडेक्स रिपोर्ट 2017 जारी की गई. इस रिपोर्ट में भारत को कौन- सा स्थान दिया गया है

Ans. 110 वां

Q. भारत ने किस देश के साथ 29 नवंबर, 2017 को स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?

Ans. इटली

Q. दिसंबर,2017 को नागरिक अभिनंदन एवं नौशाद सम्मान अलंकरण समारोह में किस बॉलीवुड अभिनेत्री को नौशाद सम्मान प्रदान किया गया है?

Ans. हेमा मालिनी

Q. किस राज्य में 3 दिसंबर, 2017 को पहली बार ई-मेल पता हिंदी में जारी किया गया है?

Ans. राजस्थान

Q. चर्चित पुस्तकें ओरिजिन ऑफ अदरस के रचयिता है

Ans. टोनी मारिसन

Q. शंघाई सहयोग संगठन के वार्षिक शिखर सम्मेलन का समापन 1 दिसंबर, 2017 को कहां हुआ?

Ans. सोची ( रूस)

Q. कथकली किस राज्य का प्रमुख नृत्य है?

Ans. केरल

Q. मेन ओफ आयरन किसे कहा गया है?

Ans. सरदार वल्लभ भाई पटेल

Q. शहरी क्षेत्रों में गरीबी के आकलन हेतु किसान को आधार माना गया है?

Ans. औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक

Q. चौसा का युद्ध किस वर्ष हुआ था?

Ans. 1539 ईस्वी

Q. अंग्रेज चिकित्सक का क्या नाम था, जिसे मुगल दरबार में राजकीय चिकित्सक नियुक्त किया गया?

Ans. बाउंटन

Q. किसने दो पूर्ण-अवधियों तक भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था?

Ans. एस राधाकृष्णन

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Railways Loco Pilot प्रश्न पत्र, RRC loco pilot question paper, question paper for rrb in hindi, RRB important question paper for exam के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

5 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

11 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

11 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

12 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

12 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

12 months ago