आज इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान खनिज से जुड़े सवाल के बारे में बताने जा रहे है जिसकी मदद से आप अपने एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
राजस्थान खनिज से जुड़े सवाल

Q. रानेरी गांव के पास लिग्नाइट के विपुल भंडार मिले हैं, रानेरी किस जिले में स्थित है?
Ans. बीकानेर
Q. चौथ का बरवाड़ा क्यों प्रसिद्ध है?
Ans. सीसा-जस्ता की खानों के लिए
Q. भारत में एक मात्र टंगस्टन की खाने स्थित है?
Ans. डेगाना में
Q. नवीनतम खुदाई के अनुसार सोने के भंडार किस जिले में मिले हैं?
Ans. बांसवाड़ा
Q. कृष्ण क्रांति किससे संबंधित है?
Ans. पेट्रोलियम उत्पादन से
Q. राजस्थान में जिप्सम उत्पादन में अग्रणी जिला कौन-सा है?
Ans. नागौर
Q. राजस्थान में पन्ने का सर्वप्रथम अन्वेषण कहां हुआ?
Ans. काला गुमान (उदयपुर)
Q. खनिज उपलब्धता की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
Ans. तृतीय
Q. खनिज उत्पादन मूल्य की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौन-सा स्थान है?
Ans. अष्टम
Q. खनिज का अजयबघर कौन-सा राज्य कहलाता है?
Ans. राजस्थान
Q. एस्बेस्टास उत्पादन में राज्य का अग्रणी जिला कौन-सा है?
Ans. उदयपुर
Q. राजस्थान में सीमेंट ग्रेड के चुना पत्थर का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
Ans. चित्तौड़गढ़
Q. राज्य सरकार ने नवीनतम मार्बल एवं ग्रेनाइट नीति कब घोषित की?
Ans. 8 जनवरी, 2002
Q. किस पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत राज्य में खनिज तेल संसाधनों के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा पृथक पैट्रोलियम निदेशालय की स्थापना की गई है?
Ans. नौवीं
Q. राज्य में 7 रंगों वाला मार्बल कहां पाया जाता है?
Ans. खांदरा गांव (पाली)
Q. रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. द्वारा तेल की खोज एवं उनका दोहन का कार्य राज्य के किस क्षेत्र में किया जा रहा है?
Ans. बाघेवाला
Q. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) द्वारा देश में अपने किस्म की अनूठी और पहली मिनरल लाइब्रेरी की स्थापना राज्य में कहां की जा रही है?
Ans. बवाई क्षेत्र (झुंझुनू)
Q. राजस्थान में डेगाना (नागौर) के अतिरिक्त टंगस्टन की खान है?
Ans. रेवदर (सिरोही)
Q. राजस्थान में हीरे के भंडार किन स्थानों पर है?
Ans. केसरपुरा-मानपुरा (चित्तौड़गढ़)
Q. देश में एस्बेस्टास के उत्पादन में राजस्थान का स्थान है?
Ans. पहला
Q. ‘बीकानेर क्ले’ किसे कहा जाता है?
Ans. फायर क्ले
Q. राजस्थान में मैग्नेटाइट किस्म का लोहा मुख्यतः कहां पाया जाता है?
Ans. भीलवाड़ा
Q. भूमिगत गैसीकरण परियोजना से लिग्नाइट दोहन का प्रयास किया जा रहा है?
Ans. कोसलू एवं होडू क्षेत्र
Q. राज्य में कोलबेड मीथेन परियोजना के अंतर्गत रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. को आवंटित ब्लॉक स्थित है?
Ans. जालौर
Q. जैसलमेर के शाहगढ़ क्षेत्र में गैस अन्वेषण का कार्य किया जा रहा है?
Ans. यूरोपियन कंपनी फिनिक्स
Q. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड का मुख्यालय है?
Ans. उदयपुर
Q. राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स की स्थापना की जा रही है?
Ans. कपासन, चित्तौड़गढ़
Q. राज्य में लौह अयस्क उत्पादन के प्रमुख क्षेत्र हैं?
Ans. मोरीजा-बनोला-निमला-राइसेला, डाबला
Q. राजस्थान में खनिज विकास हेतु ‘विजन-2020’ नामक दीर्घकालीन योजना कब जारी की गई?
Ans. 15 अगस्त, 1999
Q. राजस्थान में नमक उत्पादन सर्वाधिक किस झील से प्राप्त होता है?
Ans. सांभर
Q. राजस्थान में कैल्साइट सर्वाधिक किस जिले में उत्पादित होता है?
Ans. सीकर
Q. राज्य में डोलोमाइट के नवीन भंडार किस जिले में है?
Ans. राजसमंद
Q. राजस्थान में पाया जाने वाला कोयला है?
Ans. लिग्नाइट
Q. पलाना की खाने प्रसिद्ध है?
Ans. लिग्नाइट कोयले के खनन के लिए
Q. राजस्थान में खनिज विकास निगम की स्थापना कब की गई?
Ans. 1979
Q. राजस्थान में खनिज ईंधन के लिए कौन-सी खान प्रसिद्ध है?
Ans. पलाना-कपूरड़ी
Q. इस्पात बनाने में प्रयुक्त होने वाला फॉलोर्सपार राजस्थान के किस स्थान पर उत्पादित होता है?
Ans. मांडो की पाल
Q. राजस्थान स्टेट माइन्स एवं मिनरल लिमिटेड का मुख्यालय कहां है?
Ans. उदयपुर
Q. राज्य में प्राप्य अज्वलित तपरोधी खनिज है?
Ans. अभ्रक
Q. ‘आंधी’ है?
Ans. जयपुर जिले का सबसे बड़ा खनन क्षेत्र
Q. कच्छ से भटिंडा के बीच निर्माणधीन कच्चे तेल की पाइपलाइन राज्य के किन जिलों से होकर गुजरेगी?
Ans. बाड़मेर-जोधपुर-बीकानेर-गंगा-नगर
Q. राज्य में बेंटोनाइट खनिज का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
Ans. बाड़मेर-बीकानेर
Q. कागज एवं रबड़ उद्योग में काम आने वाला बेराइटस नामक रासायनिक खनिज राजस्थान के किस जिले में पाया जाता है?
Ans. अलवर
Q. अभ्रक ईंट निर्माण उद्योग केंद्रित है?
Ans. भीलवाड़ा
Q. राज्य में सीमेंट ग्रेड चुना पत्थर का सर्वाधिक उत्पादन होता है?
Ans. चित्तौड़गढ़
Q. राज्य में सर्वाधिक मार्बल निकलता है?
Ans. राजसमंद
Q. चीनी मिट्टी के धुलाई का कारखाना है?
Ans. नीम का थाना
Q. भारत में सर्वाधिक मुल्तानी मिट्टी (Fuller’s Earth) पाई जाती है?
Ans. राजस्थान
Q. राज्य की प्रथम खनिज नीति कब घोषित की गई?
Ans. 1978
Q. लौह अयस्क के लिए प्रसिद्ध मोरीजा बनोला क्षेत्र किस जिले में है?
Ans. जयपुर
Q. राज्य में मुख्यतः किस किस्म का लोहा प्राप्त होता है?
Ans. हैमेटाइट
Q. राजस्थान समस्त देश में एकमात्र उत्पादक राज्य है?
Ans. जास्पर, वोलेस्टोनाइट, गार्नेट
Q. राज्य में लोहा मुख्यत: किन-किन जिलों में पाया जाता है?
Ans. जयपुर-दौसा-झुंझुनू
Q. वे खनिज जो राज्य में अल्प मात्रा में पाए जाते हैं?
Ans. बिस्मथ, कोबाल्ट, थोरियम
Q. तांबे के लिए प्रसिद्ध खो दरीबा क्षेत्र है?
Ans. अलवर
Q. राज्य में तांबा खनन का कार्य कौन-सी कंपनी करती है?
Ans. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
Q. खेतड़ी, दरीबा एवं चांदमारी क्षेत्र में खनिज परियोजनाएं किसके द्वारा संचालित की जा रही है?
Ans. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
Q. राजस्थान का कौन-सा नगर ‘धातुनगरी’ के नाम से विख्यात है?
Ans. नागौर
Q. लघु खनिजों में उत्पादन मूल्य की दृष्टि से राजस्थान का देश में स्थान है?
Ans. द्वितीय
Q. राजस्थान में जास्पर के भंडार हैं?
Ans. जोधपुर
Q. विश्व में जस्ता गलाने के प्राचीनतम स्थल के रूप में चिन्हित स्थान है?
Ans. जावर
Q. राजस्थान में गार्नेट पाया जाता है?
Ans. टोंक, अजमेर, भीलवाडा
Q. सिरोही का ‘बाल्दा क्षेत्र’ प्रसिद्ध है?
Ans. टंगस्टन के लिए
Q. राज्य में मैगनीज मुख्यतः पाया जाता है?
Ans. बांसवाड़ा
Q. देश में वोलेस्टोनाइट के सर्वाधिक भंडार है?
Ans. राजस्थान
Q. गेरू (Ochre) के उत्पादक एवं भंडार की दृष्टि से देश में प्रथम स्थान पर है?
Ans. राजस्थान
Q. भदवासी (नागौर) क्षेत्र प्रसिद्ध है?
Ans. जिप्सम के लिए
Q. स्टीटाइट के उत्पादन में राजस्थान का देश में स्थान है?
Ans. प्रथम
Q. ऋषभदेव (उदयपुर) में पाया जाता है?
Ans. हरा मार्बल
Q. राज्य में पाइरोफाईलाइट के भंडार है?
Ans. उदयपुर
Q. किसका उत्पादन राज्य में बहुत कम होता है?
Ans. मैग्नीज
Q. नागौर जिले में डेगाना किसके उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?
Ans. टंगस्टन के लिए
आज इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान खनिज से जुड़े सवाल, Rajsthan kahnij se jude svaal aur unke jvaab, Rajsthan Khanij se jude prshan aur unke uttar, Rajsthan kahnij se jude svaal के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.
No Comments