Science

रासायनिक बंध, धातु, अधातु एवं उपधातु – SSC Science Questions

यहाँ इस आर्टिकल में हम आपको रासायनिक बंध, धातु, अधातु एवं उपधातु – SSC Science Questions के बारे में बताने जा रहे है.


Contents show

सूखी बर्फ क्या है?

ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

किस धातु का गलनांक सबसे कम है?

पारद

फोटोग्राफी में सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले हाइपों का रासायनिक नाम है

सिल्वर आयोडाइड

सफेद फास्फोरस सामान्यत है किसके अंतर्गत रखा जाता है

जल

गैसों के गतिक सिद्धांत के अनुसार परम शून्य के  ताप पर गैस अणु

गति  रोक देते  हैं

जल द्वारा किसी कार्बनिक यौगिक के रासायनिक अपघटन को क्या कहते हैं?

 जल अपघटन

ढलवाँ लोहे में कार्बन का प्रतिशत कितना होता है?

3 से 5

विद्युत परिष्करण के दौरान ,विशुद्ध धातु कहां पर एकत्रित होती है?

कैथोड

किसी अयस्क को  वायु की अनुपस्थिति में उसके गलन बिंदु से कम ताप तक गर्म करने को क्या कहते हैं?

निस्तापन

कौन सा तत्व सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक है?

फ्लुओरिन

स्टील रबर से अधिक प्रत्यास्थ है, क्योंकि

स्टील को अधिक विरूपण बल चाहिए

विद्युत बल्ब का फिलामेंट किस धातु का बना होता है?

टंगस्टन

कपड़ों पर जंग के दाग किसके द्वारा हटाया जा सकते हैं?

ऑक्सेलिक अम्ल

लेड पेंसिल में लेड का प्रतिशत कितना होता है?

0

अर्द्धचालक पदार्थ कौन-से हैं?

सिलिकॉन

स्टेनलेस स्टील की की एक मिश्रधातु है?

लोहा, क्रोमियम और निकेल

लोहा इससे निकाला जाता है

हेमेटाइट

विद्युत लेपन के लिए सामान्यतः प्रयोग की जाने वाली धातुएं हैं

क्रोमियम, कोपर और निकेल

किस लौह अयस्क में 72 प्रतिशत लोहा होता है?

मेग्नेटाइट

लोहे की रेलों के टूटे हुए टुकड़ों और मशीन के भागों की वेल्डिंग में किसका प्रयोग किया जाता है?

सोल्डर

अम्लगम मिश्र धातु है,

पारा

आयरन को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है?

अनीलन

ग्रेफाइट में परतों को एक-दूसरे से मिला कर रखा जाता है

वाण्डरवाल्स बलों द्वारा

सोडियम वाष्प लैम्प पीले रंग के साथ जलते हैं. इसका कारण है

पीला रंग उत्सर्जित करने के लिए सोडियम का  उर्ध्वपातन

लोहे का शुद्धतम रूप कौन सा है?

पिटवाँ लोहा

वह धातु कौन सी है जो अपने ही ऑक्साइड की परत से सुरक्षित हो जाती है?

ऐल्युमीनियम

सिडेराइट किसका अयस्क है?

आयरन

फुलेरीन एक नया खोजा गया क्रिस्टलीय कार्बन अपररूप है, इसके हैं

60 C परमाणु

सहसंयोजक यौगिक के बारे में कौन सा सही नहीं है?

अभिक्रिया तेज है

क्लोरीन है

जो संदूषित जल में क्लोराइड  का थोड़ी मात्रा में मिलना

गाय के दूध का रंग थोड़ा पीलापन किसकी उपस्थिति के कारण होता है?

कैरोटीन

हाइड्रोजन सल्फाइड या हाइड्रोजन क्लोराइड की तुलना में जल का उच्च क्वथनांक किसके कारण है?

हाइड्रोजन आबंधन

हास्य-गैस का रासायनिक स्वरुप है?

नाइट्रस ऑक्साइड

रात को पड़े के नीचे सोने की सलाह नहीं दी जाती क्योंकि इससे

कार्बन डाइऑक्साइड का मोचन होता है

फिलासोफर वूल रासायनिक दृष्टि से है

जिंक ऑक्साइड

बिजली के बल्ब में क्या भरा होता है?

आर्गन

वनस्पति घी बनाने के लिए कौन -सी गैस प्रयोग की जाती है?

हाइड्रोजन

कठोर स्टील में होता है

05 से 1.5% कार्बन

किसी बिजली की इस्तरी को गरम करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है?

नाइक्रोम

जंग से बचाने के लिए लोहे से बने पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?]

यशदीकरण

पीतल किससे बनता है.

तांबा और जिंक

अधातुओं में कौन सा गुणधर्म सामान्यतया पाया जाता है?

भंगुरता

हीरे का एक कैरेट किसके बराबर है?

200 MG

कौन सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पाई जाती है?

सोना

लोहे में जंग लगने  के लिए आवश्यकता है?

ऑक्सीजन तथा जल

किस में सीसे की मात्रा अधिक पाई जाती है?

उच्च आक्टेंन वाला ईंधन

कौन सी अक्रिय गैस यौगिक बना सकती है?

जीनॉन

वह कौन सी गैस है जिसे एक्वालंग्स में गोताखोरों द्वारा सांस लेने के लिए ऑक्सीजन में मिलाया जाता है?

हीलियम

सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?

हीलियम

हीलियम से भरा गुब्बारा वायु में उड़ने लगता है,  क्योंकि

हीलियम  का घनत्व वायु से कम होता है

एस्बेस्टोस किससे बनती है?

कैल्शियम और मैग्नीशियम

किसकी स्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दूधिया हो जाता है?

कार्बन डाइऑक्साइड

शुष्क बर्फ किसका ठोस रूप है?

कार्बन डाइऑक्साइडवायुमंडल में कौन सी गैस, पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है?

ओजोन

पाइराइट अयस्क को जलाने से मिलती है

सल्फर डाइऑक्साइड गैस

कुत्रिम वर्षा या मेघ बीजन के लिए प्राय:प्रयोग किए जाने वाला रासायनिक द्रव्य है?

सिल्वर आयोडाइड, सोडियम क्लोराइड, सूखी बर्फ

मरकरी है

द्रव धातु

फोटोग्राफी प्लेटों में सिल्वर हेलाइड का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि वह

हाइपो साल्यूशन में विलेय होती है

धूम कोहरा में मौजूद आंख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है

पराक्सी एसिटील नाइट्रेट

सीसा का महत्वपूर्ण अयस्क है

गेलेना

यदि किसी व्यक्ति को बंदूक की गोली लगने पर उसके शरीर की सभी  गोलियां नहीं निकाली जाती तो इसके कारण उसके शरीर में जहर फैल जाएगा

सीसा

सीसा पेंसिल के निर्माण में किस सामग्री का प्रयोग किया जाता है?

ग्रेफाइट

कार्बन मोनोऑक्साइड एक ज्वलनशील गैस है. और कौन सी गैस ज्वलनशील नहीं है?

हाइड्रोजन

कौन सी धातु जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन पैदा नहीं करती है?

कैडमियम

ओजोन में होती है

केवल ऑक्सीजन

कौन सी धातु मुक्त अवस्था में पाई जाती है?

तांबा

आंतरिक संक्रमण तत्वों की कुल संख्या कितनी है?

28

तांबा किसके द्वारा शुद्ध होता है?

विद्युत अपघटन से

अधिक विद्युत चालकता धातु कौन सी है?

चांदी

जब लोहे में जंग लगता है तो उसका भार

बढ़ता है

कार्बन डाइऑक्साइड है

उपचायक

जिंक फास्फाइड का आमतौर पर प्रयोग किया जाता है?

कृन्तकनाशी के रूप में

गैस के गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस की जगह हीलियम गैस का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह

अदाह्रा

उच्चत्तम आयनन ऊर्जा वाला तत्व है

हीलियम

बर्तन बनाने में प्रयुक्त जर्मन सिल्वर एक मिश्र धातु है

कॉपर, जिंक निकेल का

धातुओं की धुती का कारण है

मुक्त इलेक्ट्रॉनों की मौजूदगी के कारण प्रकाश का परावर्तन

लोहे को जंग लगता है

ऑक्सीकरण के कारण

स्वर्ण की शुद्धता केरेट में व्यक्त की जाती है. स्वर्ण का शुद्धतम रूप होता है

24 कैरेट

उत्कृष्ट धातु को घोलने के लिए प्रयोग किया जाता है

अमल-राज

स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है

0.1 से 1.5

समुंदर के पानी में कौन सी धातु निकलती है?

मैग्नीशियम

बाजार में बिकने वाला मानक 18 कैरेट सोना होता है

18 भाग सोना और 6 भाग अन्य धातु

फेन प्लवन प्रक्रम का प्रयोग किसके धातुकर्म के लिए किया जाता है?

सल्फाइड अयस्क के

कांसा में किसकी मिश्रधातु है?

तांबा और टिन

एलुमिनियम को शुद्ध किया जा सकता है

विद्युत अपघटन द्वारा

टिक्चर आयोडीन किस में आयोडीन का घोल है?

पोटेशियम आयोडाइड

सीसे के संचयन वाले सेल में किस अमल का प्रयोग होता है?

सल्फ्यूरिक अमल

उत्प्रेरक वह पदार्थ है, जो

अभिक्रिया की दर को बढ़ाता है

ग्रेफाइट की अपेक्षा हीरा अधिक कठोर होता है. इसका कारण है

हीरे की चतुष्फलकीय संरचना

कौन सी धातु अन्य धातुओं के साथ अमलगम बनाती है?

पारद

सफेद फास्फोरस  किसके नीचे रखा जाता है?

शीतल जल

सोडियम को आमतौर पर किस पदार्थ के नीचे रखा जाता है?

केरोसीन ( मिट्टी का तेल)

जो तत्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है वह है

हीलियम

सोने पर बिजली से मुलम्मा करने के लिए  प्रयुक्त किए जाने वाला विद्युत लेपन होता है?

पोटेशियम आरिसायनाइड

स्वर्ण किस पदार्थ में घुल जाता है?

एक्वा रेजिया

कौन सा पद विन्यास हासमान चालकता के क्रम में किया गया है?

चांदी, तांबा, एलुमिनियम, इस्पात

क्विक सिल्वर का रासायनिक नाम है

पारद

सर्वाधिक कठोर धातु है

टंगस्टन

कार्बन का सर्वाधिक कठोर अपररूप होता है

हीरा

एक धातु कुछ समय तक खुली हवा में पड़ी रही उस पर हरे कार्बोनेट की परत बनाई गई. वह धातु क्या है?

कॉपर

वह पदार्थ कौन सा है जो प्राय फ्लोरोसेंट ट्यूब में प्रयुक्त किया जाता है?

पारद वाष्प तथा आर्गन

Recent Posts

अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए – List of Gazetted Officer

आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…

4 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Paper – 2 Solved Question Paper

निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…

10 months ago

CGPSC SSE 09 Feb 2020 Solved Question Paper

1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…

11 months ago

Haryana Group D Important Question Hindi

आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…

11 months ago

HSSC Group D Allocation List – HSSC Group D Result Posting List

अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…

11 months ago

HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern – Haryana Group D

आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…

11 months ago