G.KIndian PolityStudy Material

राष्ट्रपति और उनकी शक्तियां – Indian Constitution

आज इस आर्टिकल में हम आपको राष्ट्रपति और उनकी शक्तियां – Indian Constitution के बारे में बता रहे है.

राष्ट्रपति और उनकी शक्तियां – Indian Constitution

राष्ट्रपति और उनकी शक्तियां - Indian Constitution
राष्ट्रपति और उनकी शक्तियां – Indian Constitution

Q. भारतीय संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है?

Ans. राष्ट्रपति में

Q. भारत में किस प्रकार की व्यवस्था को अपनाया गया है?

Ans. संसदीय व्यवस्था

Q. नाममात्र की कार्यपालिका कौन है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. वास्तविक कार्यपालिका कौन है?

Ans. प्रधानमंत्री तथा उसका मंत्रिमंडल

Q. देश का संवैधानिक प्रधान कौन कहलाता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. भारत का प्रथम नागरिक कौन कहलाता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. राष्ट्रपति-पद की योग्यता की मुख्य शर्तें क्या है?

Ans. वह भारत का नागरिक हो, 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, लोकसभा का सदस्य निर्वाचित किए जाने योग्य हो, चुनाव के समय लाभ का पद धारण नहीं करता हो।

Q. राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए निर्वाचन-मण्डल में कौन-कौन शामिल है?

Ans. राज्यसभा, लोकसभा और राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचन सदस्य

Q. नवीनतम व्यवस्था के अनुसार किन दो केन्द्र्शासित प्र्देशों की विधान सभाओं को राष्ट्रपति के निर्वाचन में शामिल किया गया है?

Ans. दिल्ली और पुदुचेरी

Q. राष्ट्रपति-पद के उम्मीदवार के लिए निर्वाचन मण्डल के कितने सदस्य प्रस्ताव और कितने सदस्य अनुमोदक होते है?

Ans. 50 सदस्य प्र्स्तावक और 50 सदस्य अनुमोदक

Q. एक व्यक्ति कितनी बार राष्ट्रपति के पद पर निर्वाचन हो सकता है?

Ans. अनगिनत बार

Q. 3 मई, 1969 से 20 जुलाई, 1969 तक भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन रहे?

Ans. वी. वी. गिरि

Q. 20 जुलाई, 1969 से 24 अगस्त, 1969 तक भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन रहे है?

Ans. न्यायमूर्ति मुहम्मद हिदायतुल्ला

Q. 11 फरवरी, 1977 से 25 जुलाई, 1977 तक भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति कौन रहे थे?

Ans. बी. डी. जत्ती

Q. राष्ट्रपति का निर्वाचन किस पद्धति द्वारा किया जाता है?

Ans. स्मानुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली और एकल संक्र्मनीय मत पद्धति द्वारा

Q. राष्ट्रपति के निर्वाचन से सबन्धित का निपटारा किसके द्वारा किया जाता है?

Ans. उच्चतम न्यायालय द्वारा

Q. राष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तारीख से कितने वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा

Ans. 5 वर्ष तक

Q. पद-धारण करने से पूर्व राष्ट्रपति को किसके सम्मुख शपथ लेनी पड़ती है?

Ans. भारत के प्रमुख न्यायधीश अथवा उनकी अनुपस्थिति में उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायधीश के सम्मुख

Q. राष्ट्रपति किन दशाओं में पाँच वर्ष से पहली भी पद त्याग सकता है?

  • उपराष्ट्रपति को संबोधित अपने त्याग पत्र द्वारा
  • महाभियोग द्वारा हटाया जाने पर

Q. राष्ट्रपति के महाभियोग के लिए केवल एक ही आधार है, वह है संविधान का अतिक्रमण, यह किस अनुच्छेद में उल्लेखित है?

Ans. अनुच्छेद-61 (1)

Q. राष्ट्रपति पर महाभियोग संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है?

Ans. किसी भी सदन द्वारा

Q. राष्ट्रपति पर महाभियोग की लिखित सूचना कितने दिन पहले देनी आवश्यक होती है?

Ans. 14 दिन पहले

Q. राष्ट्रपति की रिक्त को कितने महीने के अंदर भरना होता है?

Ans. 6 महीने

Q. जब राष्ट्रपति पद की रिक्त पदावधि (पाँच वर्ष) की समाप्ती से हुई है, तो निर्वाचन पदावधि की समाप्ति के पहले की कर लिया जाएगा, यह संविधान के किस अनुच्छेद से संबन्धित है?

Ans. अनुच्छेद- 62 (1)

Q. राष्ट्रपति अपने पद की अवधि समाप्त हो जाने पर भी तब तक पद पर बना रहेगा, जब तक उसका उतराधिकारी पद धारण नहीं कर लेता, यह संविधान के किस अनुच्छेद से संबन्धित है?

Ans. अनुच्छेद- 56 (1) ग

Q. राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितने रूपये है?

Ans. 5 लाख रुपये प्रतिमाह

Q. राष्ट्रपति का वेतन किस कर से मुक्त होता है?

Ans. आयकर से

Q. राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान किसमें कमी नहीं की जा सकती है?

Ans. उनके वेतन तथा भत्ते में

Q. राष्ट्रपति के लिए कितने लाख रूपये वार्षिक पेंशन निर्धारित की गयी है?

Ans. रु 9 लाख

Q. भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. प्रधानमंत्री की सलाह पर मंत्री परिषद के अन्य सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. सर्वोच्च एवं उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षण की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. राज्यों के मध्य समनवय के लिए अंतरराजीय परिषद के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. संघीय लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. संघीय क्षेत्रों के मुख्य आयुक्तों की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. भाषा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. अल्पसंख्यक आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. भारत के राजदूतों तथा अन्य राजनायिकों की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध मेन रिपोर्ट देने वाले आयोग के सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. संसद के सत्र को आहूत करने, सत्रावाहन करने तथा लोकसभा भंग करने संबंधी विधायी शक्ति किसे प्राप्त है?

Ans. राष्ट्रपति को

Q. संसद के एक सदन में या एक साथ सम्मिलित रूप से दोनों सदनों में अभिभाषण करने की विधायी शक्ति किसे प्राप्त है?

Ans. राष्ट्रपति को

Q. लोकसभा के लिए प्रत्येक साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र के प्रारम्भ में और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरंभ में सम्मिलित रूप से संसद में अभिभाषण करने की विधायी शक्ति किसे प्राप्त है?

Ans. राष्ट्रपति को

Q. संसद द्वारा पारित विधेयक किसके अनुमोदन के बाद ही कानून बनता है?

Ans. राष्ट्रपति के

Q. नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्य के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन संबंधी विधेयक के लिए किसकी पूर्ण सहमति आवश्यक है?

Ans. राष्ट्रपति की

Q. धन विधेयक को पेश करने के लिए किसकी पूर्ण सहमति आवश्यक है?

Ans. राष्ट्रपति की

Q. संचित निधि में व्यय करने वाले विधेयक को पेश करने के लिए किसकी पूर्ण सहमति आवश्यक है?

Ans. राष्ट्रपति की

Q. संचित निधि में व्यय करने वाला विधेयक संविधान के किस अनुच्छेद में है?

Ans. अनुच्छेद-117 (3)

Q. ऐसे कराधान पर जिसमें राज्य हित जुड़े है, प्रभाव डालने वाले विधेयक को पेश करने के लिए किसकी पूर्ण सहमति आवश्यक है?

Ans. राष्ट्रपति की

Q. राज्यों के बीच व्यापार, वाणिज्य और समागम पर निर्बंधन लगाने वाले विधेयक को पेश करने के लिए किसकी पूर्ण सहमति आवश्यक है?

Ans. राष्ट्रपति की

Q. राष्ट्रीय लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय के कितने सदस्यों को नामांकित कर सकता है?

Ans. 2

Q. राष्ट्रपति कला, साहित्य, पत्रकारिता, विज्ञान तथा सामाजिक कार्यों में प्रायप्त अनुभव एवं दक्षता रखने वाले कितने व्यक्तियों को राज्यसभा में नामित कर सकता है?

Ans. 12

Q. राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रदान की गई है?

Ans. अनुच्छेद-123

Q. अध्यादेश जारी करने की शक्ति का प्रभाव संसद सत्र के शुरू होने कितने सप्ताह तक रहता है?

Ans. छह सप्ताह तक

Q. राष्ट्रपति किस सूची के विषयों पर अध्यादेश जारी नहीं कर सकता है?

Ans. राज्य सूची

Q. सैन्य बलों की सर्वोच्च शक्ति किसमें निहित है?

Ans. राष्ट्रपति में

Q. दूसरे देशों के साथ कोई भी समझौता या संधि किसके नाम से की जाती है?

Ans. राष्ट्रपति के नाम से

Q. भारत में विदेशों के राजदूतों की नियुक्ति का अनुमोदन कौन करता है?

Ans. राष्ट्रपति

Q. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति को किसी अपराध के लिए दोषी ठ्हराए गए व्यक्ति के दंड को क्षमा करने, उसका प्र्वील्म्ब्ण, परिहार और लघुकरण की शक्ति प्राप्त है?

Ans. अनुच्छेद-72

Q. आपातकाल से संबन्धित उपबंध भारतीय संविधान के किस भाग में दिए गए है?

Ans. भाग-18

Q. मंत्री परिषद के परामर्श से राष्ट्रपति कितने प्रकार के आपातकाल लागू कर सकता है?

Ans. तीन

Q. युद्ध या बाह्य आक्रमण या स्शत्र विद्रोह के कारण लगाया गया आपात भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?

Ans. अनुच्छेद-352

Q. राज्यों में संवैधानिक तंत्र के विफल होने से उत्पन्न आपात (अर्थात राष्ट्रपति शासन) भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?

Ans. अनुच्छेद-356

Q. वित्तीय आपात भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?

Ans. अनुच्छेद-360

Q. वित्तीय आपात की न्यूनतम अवधि कितनी होती है?

Ans. 2 माह

Q. राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय से किस अनुच्छेद के अधीन परामर्श ले सकता है?

Ans. अनुच्छेद-143

Q. राष्ट्रपति की किसी विधेयक पर अनुमति देने या न देने के कारण निर्णय लेने की सीमा का आभाव होने के कारण राष्ट्रपति किस प्रकार के वोटो का प्रयोग कर सकता है?

Ans. जेबी वोटो

Q. यदि राष्ट्रपति विधेयक लौटाना चाहता है, तो विधेयक को उसे प्रस्तुत किए जाने के बाद यथा शीघ्र लौटा देगा, यह भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है?

Ans. अनुच्छेद-111

राज्यों का पुनर्गठन – Indian Constitution

Q. 1986 ई. में संसद द्वारा पारित भारतीय डाकघर संसोधन विधेयक जिस पर तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह ने कोई निर्णय नहीं लिया, किस प्रकार की वीटो शक्ति के प्रयोग का उदाहरण है?

Ans. जेबी वीटो

Q. लगातार दो बार निर्वाचित होने वाले भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

Ans. डा. राजेन्द्र प्रसाद

Q. निर्विरोध निर्वाचित होने वाले भारत के राष्ट्रपति कौन थे?

Ans. नीलम संजीव रेड्डी

Q. भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी?

Ans. प्र्तिभा देवी सिंह पाटील

आज इस आर्टिकल में हमने आपको राष्ट्रपति और उनकी शक्तियां – Indian Constitution, राष्ट्रपति का निर्वाचन, शक्ति, कार्यकाल, भारत के राष्ट्रपति के अधिकार और कर्तव्य के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close