आज इस आर्टिकल में हम आपको RPSC Assistant Professor 22 Sep 2021 Solved Question Paper के बारे में बताया है. इसकी मदद से आप RPSC Assistant Professor 22 Sep 2021 Answer Key चेक कर सकते है.
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ?
(A) तालाबशाही – धौलपुर
(B) बन्ध बरेठा – भरतपुर
(C) गढ़ीसर – जोधपुर
(D) गलता – जयपुर
Q. राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन से जिले 50 सेमी समवर्षा रेखा के पश्चिम में अवस्थित हैं ? नीचे दिये गये कूटों में से सही उत्तर चुनिये :
A. दौसा
B. चुरू
C. हनुमानगढ़
D. भीलवाड़ा
(A) B एवं D
(B) A, B एवं
(C) B एवं C
(D) A, C एवं D
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं हैं ?
(A) कामनाथ – सिरोही
(B) जारगा – उदयपुर
(C) रघुनाथगढ़ – सीकर
(D) कुम्भलगढ़ – राजसमंद
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ? नदी – उद्गम स्थल
(A) बाणगंगा – खमनौर पहाड़ियाँ
(B) साबी – सेवर पहाड़ियाँ
(C) सोम – बीछामेड़ा
(D) कान्तली – खण्डेला पहाड़ियाँ
Q. राजस्थान का एकमात्र जिला जहाँ पाइराहत भण्डार है:
(A) दौसा
(B) भीलवाड़ा
(C) सीकर
(D) राजसमन्द
Q. राजस्थान में जेट्रोफा आधारित बायो-डीज़ल पायलट प्लांट अवस्थित है –
(A) बिट्ठलदेव, बाँसवाड़ा
(B) झामरकोटड़ा, उदयपुर
(C) बेरी, अजमेर
(D) कोलायत, बीकानेर
Q. निम्नलिखित जिला समूह में से किसमें सालार या साल (बोसवालिया सेराता) के वन पाये जाते
(A) कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़
(B) सवाई माधोपुर, बूंदी, धौलपुर, करौली
(C) अलवर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही
(D) टोंक, जयपुर, दौसा, सीकर
Q. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सतही जल द्वारा मृदा-अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित है ?
(A) चम्बल प्रदेश
(B) गोडवाड़ प्रदेश
(C) मारवाड़ प्रदेश
(D) शेखावाटी प्रदेश
Q. राजस्थान में 2001 से 2011 में ग्रामीण एवं नगरीय जनसंख्या का दशकीय परिवर्तन प्रतिशत है : ग्रामीण – नगरीय
(A) 19.1 – 30.8
(B) 19.0 – 29.0
(C) 20.8 – 21.8
(D) 18.8 – 27.4
Q. किस जिले में रोटू संरक्षित क्षेत्र स्थित है ?
(A) बीकानेर
(B) नागौर
(C) जोधपुर
(D) झुन्झुनू
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ? नस्ल – पशु
(A) भैंस – महसाना
(B) ऊँट – नाचना
(C) बकरी – नाली
(D) भेड़ – खेरी
Q. 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान का जिला ग्रामीण लिंगानुपात 1000 से अधिक है।
(A) अजमेर
(B) झुन्झुनु
(C) भीलवाड़ा
(D) पाली
Q. भीखा-भाई सागवाड़ा नहर राजस्थान में निम्न में से किस नदी पर बनाई गई है ?
(A) घग्गर
(B) यमुना
(C) माही
(D) बनास
Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक सुमेलित नहीं है ? उद्योग – अवस्थिति
(A) सीमेन्ट – मोड़क
(B) स्टेट वूलन मिल – चुरू
(C) सूती वस्त्र – ब्यावर
(D) पानी के मीटर – जयपुर
Q. जवाहर सागर वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के मुख्यत: कौन से जिले में अवस्थित है ?
(A) सवाई माधोपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) झालावाड़
(D) बारां
Q. मक्का राजस्थान के मुख्यतः कौन से भाग में उत्पादित किया जाता है?
(A) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
(B) उत्तरी क्षेत्र
(C) दक्षिण एवं दक्षिण पूर्वी क्षेत्र
(D) उत्तरी-पश्चिमी क्षेत्र
Q. रंगाई एवं छपाई उद्योग के कारण निम्नलिखित में से राजस्थान का कौन सा जिला जल प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित हुआ है ?
(A) दौसा
(B) पाली
(C) झालावाड़
(D) जैसलमेर
Q. निम्नांकित में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ?
(A) अनुच्छेद 154 – राज्यपाल की कार्यपालिका शक्ति
(B) अनुच्छेद 153 – राज्यपाल का पद
(C) अनुच्छेद 155 – राज्यपाल को पद से हटाया जाना
(D) अनुच्छेद 156 – राज्यपाल की पदावधि
Q. राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा जिला मूंगफली उत्पादन में अग्रणी है ?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) चुरू
Q. राजस्थान में किस वर्ष में अकाल/सूखा से प्रभावित गाँवों की संख्या अधिकतम थी?
(A) 2009-10
(B) 1991-92
(C) 2015-16
(D) 2002-03
Q. किस सांविधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा राजस्थान में राजप्रमुख संस्था समाप्त कर दी गई ?
(A) 7वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1956
(B) 5वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1954
(C) 8वाँ सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1956
(D) 6ठा सांविधानिक संशोधन अधिनियम, 1955
Q. वर्ष 2020 में राजस्थान के राज्यपाल ने कितने अध्यादेश प्रख्यापित (जारी) किए हैं ?
(A) 08
(B) 05
(C) 11
(D) 07
Q. राजस्थान के निम्नांकित राज्यपालों में से कौन हिन्दुस्तान एअरोनॉटिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष रह चुके हैं ?
(A) सुखदेव प्रसाद
(B) ओ.पी. मेहरा
(C) एम. चेन्नारेड्डी
(D) रघुकुल तिलक
Q. राजस्थान विधानसभा के संबंध में निम्नांकित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
A. 1952 में राजस्थान विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 160 थी।
B. राजस्थान विधानसभा में प्रक्रिया व कार्य संचालन के नियम पहली बार 1956 में निर्मित किए गए।
C. राजस्थान विधानसभा की 18 स्थायी समितियाँ हैं, जिनमें से 4 वित्त संबंधी हैं।
(A) केवल B
(B) केवल A व B
(C) A, B व C
(D) केवल A व C
Q. राजस्थान के एकीकरण से पूर्व, निम्नांकित में से कौन प्रारंभिक राजस्थान की लोकतांत्रिक सरकारों में मुख्यमंत्री नहीं रहे हैं ?
(A) माणिक्य लाल वर्मा
(B) शोभाराम
(C) भोगी लाल पांड्या
(D) गोकुल लाल असावा
Q. निम्नांकित में से कौन तीन या अधिक बार राजस्थान के मुख्यमंत्री रहे हैं ?
(A) हरिदेव जोशी, शिवचरण माथुर, मोहनलाल सुखाड़िया
(B) मोहनलाल सुखाड़िया, भैरोंसिंह शेखावत, शिवचरण माथुर
(C) भैरोंसिंह शेखावत, मोहनलाल सुखाड़िया, हरिदेव जोशी
(D) शिवचरण माथुर, भैरोंसिंह शेखावत, हरिदेव जोशी
Q. निम्नांकित में से किस तारीख को राजस्थान उच्च न्यायालय के नियम, 1952 प्रभावी हुए ?
(A) 01 अक्टूबर, 1952
(B) 16 जनवरी, 1952
(C) 31 दिसम्बर, 1952
(D) 15 अगस्त, 1952
Q. 15वीं राजस्थान विधानसभा के प्रो-टेम (सामयिक) अध्यक्ष कौन थे?
(A) भंवर लाल मेघवाल
(B) प्रद्युम्न सिंह
(C) गुलाबचंद कटारिया
(D) परसराम मोरदिया
Q. राज्य के मुख्य न्यायाधीश और अन्य न्यायाधीशों की नियुक्ति, के द्वारा की जाती है
(A) राष्ट्रपति और राज्यपाल के साथ परामर्श कर भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा।
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य के राज्यपाल के साथ परामर्श कर राष्ट्रपति द्वारा
(C) राज्य के मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल द्वारा
(D) राष्ट्रपति, भारत के मुख्य न्यायाधीश और राज्य मंत्रिपरिषद् के साथ परामर्श कर राज्यपाल द्वारा
Q. राजस्थान उच्च न्यायालय के जिन न्यायाधीशों को 29 अगस्त, 1949 को शपथ दिलाई गई, उनमें से कौन सुमेलित नहीं है ?
(A) न्यायमूर्ति जवान सिंह राणावत : कोटा
(B) न्यायमूर्ति लाला नवल किशोर : जोधपुर
(C) न्यायमूर्ति त्रिलोचन दत्त : बीकानेर
(D) न्यायमूर्ति कँवर लाल बापना : जयपुर में
Q. राजस्थान लोक सेवा आयोग की निम्नांकित में से कौन सी पूर्व महिला सदस्य संघ लोक सेवा आयोग की सदस्य भी रही है ?
(i) श्रीमती कान्ता कथुरिया
(ii) श्रीमती कमला भील
(iii) डॉ. (श्रीमती) प्रकाशवती शर्मा
(iv) श्रीमती दिव्या सिंह
सही उत्तर का चयन कीजिये :
(A) केवल (ii) एवं (iii)
(B) केवल (i) एवं (ii)
(C) (i), (ii) एवं (iii)
(D) केवल (i) एवं (iii)
Q. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
A. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का गठन संविधान के अनुच्छेद 243 ट के अधीन अप्रैल, 1994 में हुआ।
B. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग एकल सदस्यीय आयोग है, जिसकी अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा की जाती है।
C. राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग का एक सचिव है, जो राज्य का मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी होता है।
(A) B व C
(B) केवल A
(C) A, B व C
(D) A व B
Q. निम्नांकित में से कौन राजस्थान के मुख्य सचिव रहे हैं ?
A. वी. नारायणन
B. किशन पुरी
C. सांवलदान उज्जवल
D. मघराज कल्ला
सही उत्तर का चयन कीजिए :
(A) A, B एवं C
(B) केवल A
(C) A, B, C एवं D
(D) केवल B
Q. ‘सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005’ की किस धारा के अन्तर्गत राजस्थान के लोक अधिकारी पर राजस्थान राज्य सूचना आयोग का आदेश बाध्यकारी होगा ?
(A) 19(6)
(B) 19(D)
(C) 19(7)
(D) 19(5)
Q. मुख्यमंत्री कार्यालय में फरवरी 2021 को यथा विद्यमान, निम्नांकित में से कौन आर्थिक सलाहकार हैं ?
(A) अरविंद मायाराम
(B) गोविंद शर्मा
(C) राजेश कुमार गुप्ता
(D) आरती डोगरा
Q. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
I. नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक से अधिक वॉर्ड से चुनाव नहीं लड़ सकता है।
II. नगरपालिका निर्वाचन में कोई प्रत्याशी एक वॉर्ड से अधिकतम 4 नामनिर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है।
(A) I व II दोनों सही हैं।
(B) केवल I सही है।
(C) न तो I, न ही II सही है।
(D) केवल II सही है।
Q. निम्नांकित में से क्या राजस्थान संपर्क में सुशासन के आयाम के रूप में गलत चिह्नित है ?
(A) विश्वास
(B) पारदर्शिता
(C) ठोस सेवा-प्रदान प्रणाली
(D) शिकायत निवारण
Q. राजस्थान मानवाधिकार आयोग के कार्यक्षेत्र में सभी प्रकार के वे मानव अधिकार आते हैं जो शामिल (सम्मिलित) हैं :
A. नागरिक एवं राजनीतिक अधिकार
B. आर्थिक अधिकार
C. सामाजिक एवं सांस्कृतिक अधिकार
सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल B एवं C
(B) केवल A एवं B
(C) A, B एवं C
(D) केवल A एवं C
Q. निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए :
I. जनसूचना पोर्टल से सूचना पाने के लिए एस.एस.ओ. आई.डी. जरूरी है।
II. जनसूचना पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र की सूचना पाने का कोई शुल्क नहीं है।
(A) I व II दोनों सही है।
(B) केवल I सही है।
(C) न तो I, न ही II सही है।
(D) केवल II सही है।
Q. भारतीय सकल घरेलू उत्पाद में, राजस्थान के सकल राज्य घरेलू उत्पाद का अनुपात प्रचलित कीमतों पर 2018 में निम्न था:
(A) 4.96 प्रतिशत
(B) 3.21 प्रतिशत
(C) 4.58 प्रतिशत
(D) 3.58 प्रतिशत
Q. राजस्थान राज्य में कृषि गणना, 2015-16 के अनुसार कुल महिला प्रचालित भूमि जोतों की संख्या है
(A) 18.88 लाख
(B) 7.75 लाख
(C) 10.50 लाख
(D) 16.55 लाख
Q. भू-उपयोग सांख्यिकी 2017-18 के अनुसार, राजस्थान में वानिकी क्षेत्र निम्न है :
(A) 8.04 प्रतिशत
(B) 6.28 प्रतिशत
(C) 8.35 प्रतिशत
(D) 7.82 प्रतिशत
Q. जनगणना 2011 के अनुसार, भारत एवं राजस्थान में कुल श्रमिकों में सीमांत श्रमिकों का प्रतिशत क्रमशः निम्न है :
(A) 12.4 प्रतिशत एवं 11.2 प्रतिशत
(B) 24.8 प्रतिशत एवं 29.5 प्रतिशत
(C) 28.6 प्रतिशत एवं 33.8 प्रतिशत
(D) 29.5 प्रतिशत एवं 33.7 प्रतिशत
Q. मुख्यमंत्री बीज स्वावलम्बन योजना, राजस्थान में 2018-19 के अन्तर्गत निम्न में लागू की गयी
(A) अलवर, भरतपुर एवं गंगानगर जिले
(B) कोटा, भीलवाड़ा एवं उदयपुर जिले
(C) मध्यवर्ती अरावली पर्वतीय प्रदेश
(D) राज्य के दस कृषि जलवायु क्षेत्र
Q. राजस्थान में मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के संदर्भ में निम्न कौनसा कथन सही है ?
(A) गागरिन, झालावाड़ जिले में एवं मनोहर थाने सवाई माधोपुर जिले में है।
(B) लहासी, झालावाड़ जिले में एवं अन्धेरी बारां जिले में है।
(C) तकली, कोटा जिले में एवं गरडाडा, बूंदी जिले में है।
(D) हथियादेह, भवानी मंडी में एवं पीपलाद, बारां जिले में है।
Q. आर्थिक समीक्षा 2019-20 के अनुसार, स्थिर कीमतों पर राजस्थान के सकल घरेलू उत्पाद में वर्ष 2019-20 में कृषि और सम्बद्ध क्षेत्र की वृद्धि दर क्या थी?
(A) 6.5%
(B) 4.75%
(C) 7.2%
(D) 5.65%
Q. राजस्थान राज्य का वित्त वर्ष 2018-19 में कुल निर्यात है
(A) ₹ 50,000 करोड़
(B) ₹51,178.41 करोड़
(C) ₹45,415 करोड़
(D) ₹5,124.50 करोड़
Q. रीको ने अलवर जिले के किन औद्योगिक क्षेत्र में जापानी ज़ोन स्थापित नहीं किए हैं ?
(A) थाना गाज़ी औद्योगिक क्षेत्र
(B) नीमराना औद्योगिक क्षेत्र
(C) नीमराना तथा घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र
(D) घिलोठ औद्योगिक क्षेत्र
Q. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना निम्न से सम्बन्धित है:
(A) BPL महिलाओं को पेंशन
(B) विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को पेंशन
(C) SC तथा ST वर्ग की महिलाओं को पेंशन
(D) 80 वर्ष से ऊपर की सभी महिलाओं को पेंशन
Q. 1 फरवरी 2019 को राजस्थान में चालू की गयी ‘मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना’ निम्न से सम्बन्धित है:
(A) कम्प्यूटर ट्रेनिंग
(B) कौशल विकास
(B) बेरोजगारी भत्ता
(D) युवा के लिये लोन स्कीम
Q. राज्य स्तर अभियान ‘सम्वाद प्रोग्राम’ निम्न से सम्बन्धित है :
(A) अस्पतालों के प्रमुख एवं सभी स्वास्थ्य अधिकारी
(B) सभी जिलों के जिला प्रमुख
(C) विद्यालयों के प्रमुख एवं सभी शिक्षा अधिकारी
(D) सभी जिलों के DIG
Q. ‘समग्र शिक्षा’ के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) इसका उद्देश्य प्रारम्भिक और माध्यमिक शिक्षा का सार्वभौमिकरण है।
(B) यह भारत सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।
(C) इसका उद्देश्य स्कूल शिक्षा में सामाजिक और लैंगिक अन्तराल को भरना है।
(D) यह राजस्थान सरकार का फ्लैगशिप कार्यक्रम है।
Q. खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत राजस्थान के किस जिले में जनजाति के प्रत्येक परिवार को 35 किग्रा गेहूँ निःशुल्क नहीं दिया जा रहा है ?
(A) भीलवाड़ा में मीणा
(B) बारां में सहरिया
(C) उदयपुर में खैरवा
(D) बारां में कथौड़ी
Q. देहली-मुम्बई औद्योगिक कॉरिडोर के अन्तर्गत राजस्थान का कौन सा निवेश क्षेत्र/औद्योगिक क्षेत्र स्थित है ?
(A) मुंडावर, तिजारा, जोधपुर, पाली-मारवाड़ निवेश क्षेत्र
(B) जोधपुर-पाली-मारवाड़ निवेश क्षेत्र
(C) मुंडावर, नीमराना औद्योगिक क्षेत्र
(D) खुशखेड़ा, भिवाड़ी, नीमराना निवेश क्षेत्र
Q. ‘टसर’ कृत्रिम रेशम का विकास राजस्थान में निम्न जगह किया जा रहा है :
(A) कोटा, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले
(B) कोटा एवं चित्तौड़गढ़ जिले
(C) चित्तौड़, उदयपुर एवं बाँसवाड़ा जिले
(D) उदयपुर एवं नाथद्वारा जिले
Q. आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा जारी, ‘राजस्थान एस.डी.जी. स्टेटस रिपोर्ट 2020’ के अनुसार किस जिले को प्रथम रेंक प्राप्त हुआ ?
(A) झुन्झुनु
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) जोधपुर
Q. ‘मुख्यमंत्री राजश्री योजना’ संबंधित है
(A) समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करना।
(B) राजस्थान से होने वाले निर्यात को बढ़ाना ।
(C) SC और ST वर्ग की महिलाओं को निःशुल्क कोचिंग प्रदान करना।
(D) SC और ST वर्ग में स्त्री साक्षरता को बढ़ावा देना।
Q. ‘पिछवाइयाँ’ हस्तशिल्प कला निम्न क्षेत्र से सम्बन्धित है :
(A) बागरू
(B) बाड़मेर
(C) जयपुर
(D) नाथद्वारा
Q. केन्द्र द्वारा जारी किए गए निर्भया कोष का पूरा उपयोग करने में देश में राजस्थान राज्य ने कौन सा स्थान प्राप्त किया है ?
(A) तीसरा
(B) पहला
(C) चौथा
(D) दूसरा
Q. राजस्थान में डेयरी किसानों के लिए पहला पूरी तरह से स्वचालित डायरेक्ट पेमेंट प्लेटफॉर्म है
(A) मूपे
(B) सब पे
(C) डेयरी पे
(D) पे कैश
Q. राजस्थान सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के 50,000 लोगों को 4% के ब्याज की दर पर कितनी राशि का ऋण प्रदान करने के लिए सुन्दर सिंह भंडारी स्वरोजगार योजना 2021 की घोषणा की है ?
(A) ₹50,000
(B) ₹1 लाख
(C) ₹ 30,000
(D) ₹ 75,000
Q. इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना के अन्तर्गत राजस्थान सरकार द्वारा दूसरी) बार गर्भधारित महिला को कितनी राशि प्रदान की जाती है ?
(A) ₹ 4,000
(B) ₹ 5,000
(C) ₹ 1,000
(D) ₹ 6,000
Q. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में निम्नांकित कथनों में से कौन से सही हैं ?
A. इस योजना का नवीन चरण 30 जनवरी 2021 से लागू हुआ।
B. योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज किया जायेगा।
C. सामान्य बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹ 50,000 की बीमा राशि देय होगी।
D. गंभीर बीमारी के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹ 5 लाख की बीमा राशि देय होगी।
(A) केवल C और D
(B) केवल A और D
(C) केवल A, B और C
(D) केवल B और C
Q. निम्नांकित में से कौन सा नागर समाज संगठन, कोविड महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों को सेवाएँ, समर्थन और सुरक्षा प्रदान करने के लिए चर्चा में आया ?
(A) रोजगार ब्यूरो
(B) आजीविका ब्यूरो
(C) अर्थ
(D) पत्थर मजदूर खान यूनियन
Q. राजस्थान से साहित्य और शिक्षा हेतु वर्ष 2021 में पद्म श्री पुरस्कार किसे प्रदान किया गया ?
(A) अर्जुन सिंह शेखावत
(B) श्याम सुंदर पालीवाल
(C) श्रीकांत दातार
(D) लाखा खान
Q. डेजर्ट नाइट-21, एक सैन्य अभ्यास का आधार केन्द्र था
(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) बीकानेर
(D) बाड़मेर
Q. राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा स्माईल कार्यक्रम की पहल की गई
(A) लॉकडाउन अवधि के दौरान विद्यार्थियों को घर से सीखने की सुविधा प्रदान करने
(B) ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को निःशुल्क पुस्तकें प्रदान करने हेतु
(C) लॉकडाउन अवधि के दौरान निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु
(D) ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में निर्धन बच्चों को भोजन और आवश्यक वस्तुएँ प्रदान करने हेतु
Q. महाकवि कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार 2020 प्रदान किया गया :
(A) नारायण सिंह भाटी
(B) अरविंद कृष्ण
(C) बावजी चतुर सिंहजी
(D) केसरी सिंह बारहठ
Q. राजस्थान के निम्नलिखित शहरों में से किसे हाल ही में यूनेस्को विश्व विरासत का दर्जा मिला है ?
(A) जैसलमेर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
Q. भारत-पाक सीमा के पास घोटारू गाँव में एक अनूठा पार्क विकसित किया जा रहा है । यह गाँव राजस्थान के किस जिले में है।
(A) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) श्री गंगानगर
(D) बीकानेर
Q. राजस्थान सरकार की ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना के अन्तर्गत दुग्ध का सम्बन्ध किस जिले से है ?
(A) धौलपुर
(B) जयपुर
(C) अलवर
(D) बीकानेर
Q. अभी हाल में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर का निदेशक किसे बनाया गया ?
(A) सुधांशु सिंह
(B) किरण सोनी गुप्ता
(C) अदिति मेहता
(D) डी.बी. गुप्ता
Q. 2020-21 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने किस राज्य को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था ?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) बिहार
(D) पंजाब
Q. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राजस्थान में निम्न में से किस जिले में शहद उत्पादन के लिए किसान उत्पादक संगठनों (एफ.पी.ओ.) का शुभारंभ किया ?
(A) प्रतापगढ़
(B) करौली
(C) बीकानेर
(D) भरतपुर
Q. नंद किशोर आचार्य को 2019 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किसके लिए मिला ?
(A) रेत राग
(B) छीलते हुए अपने को
(C) आती है मृत्यु
(D) वह एक समुद्र था
Q. राजस्थान के किस जिले में विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है ?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) कोटा
(D) उदयपुर
Q. राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा श्रेष्ठ खेल प्रशिक्षकों को दिया जाने वाला अवार्ड कौन सा है ?
(A) महाराणा प्रताप अवार्ड
(B) गुरु वशिष्ट अवार्ड
(C) मेजर ध्यानचंद अवार्ड
(D) द्रोणाचार्य अवार्ड
Q. राजस्थान सरकार ने ऑलम्पिक, एशियाई व राष्ट्रमंडल खेलों का नकद इनाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब ऑलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वालों को कितनी राशि दी जायेगी ?
(A) ₹ 3 करोड़
(B) ₹ 1 करोड़
(C) ₹ 4 करोड़
(D) ₹ 2 करोड़
Q. निम्नलिखित में से कौन आमेर के शासक मानसिंह-I के संरक्षण में था ?
(A) कुलपति मिश्र
(B) नरोत्तम कवि
(C) बिहारी
(D) जगन्नाथ
Q. अलाउद्दीन का सेनानायक जो रणथम्भोर अभियान के दौरान मारा गया –
(A) बुगरा खान
(B) उलुग खान
(C) मंगू खान
(D) नुसरत खान
Q. निम्नलिखित में से कौन से स्थल लघुपाषाणयुगीन संस्कृति से संबद्ध हैं ?
(i) सोजत
(ii) धनेरी
(iii) तिलवाड़ा
(iv) गणेश्वर
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए :
(A) (i), (ii) और (iii)
(B) (i) और (ii)
(C) (i), (ii), (iii) और (iv)
(D) (i) और (iii)
Q. करमसोत कुल निम्न में से कौन से राजवंश से संबंधित है ?
(A) राठौड़
(B) शेखावत
(C) पाल
(D) सिसोदिया
Q. दादूपंथ में नागा उप संप्रदाय के प्रवर्तक थे
(A) मलूकदास
(B) रज्जब
(C) सुंदरदास
(D) गरीबदास
Q. उस स्थान को चिह्नित कीजिए जो किसी भी प्रकार लोक देवता रामदेवजी से संबंधित नहीं है
(A) मसूरिया
(B) रुणेचा
(C) बनेड़ा
(D) पोकरण
Q. उन दो राजपूत नेताओं को पहचानिए, जिन्होंने मालदेव के विरुद्ध शेरशाह से गठजोड़ किया –
(A) बीरमदेव और राव कल्याणमल
(B) रावल लूणकरण और राव जेतसी
(C) बीरमदेव और राव जैतसी
(D) रावल लूणकरण और राव कल्याणमल
Q. निम्नलिखित में से कौन सा वैष्णव संप्रदाय नहीं है?
(A) निष्कलंक
(B) निम्बार्क
(C) लालदासी
(D) वल्लभ
Q. उन राजनीतिक कार्यकर्ताओं को चिह्नित कीजिए जिन्होंने नागरिक स्वतंत्रताओं के लिए अपने प्राण उत्सर्ग किए।
(i) बालमुकुंद बिस्सा
(ii) सागरमल गोपा
(iii) रमेश स्वामी
(iv) ज्वाला प्रसाद शर्मा
सही कूट का चयन कीजिए:
(A) (i), (ii) एवं (iii)
(B) (i) एवं (ii)
(C) (ii) एवं (iv)
(D) (i) एवं (iv)
Q. राजस्थान में कहाँ मेहराब खान ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया?
(A) कोटा
(B) मारवाड़
(C) टोंक
(D) नसीराबाद
Q. निम्नलिखित में से कौन सीकर कृषक आंदोलन से संबद्ध नहीं था ?
(A) मास्टर चंद्रभान
(B) रामनारायण चौधरी
(C) नैनूराम शर्मा
(D) हरि ब्रह्मचारी
Q. निम्नलिखित में से कौन सा तंत्र वाद्य नहीं है ?
(A) अलगोजा
(B) रवाज
(C) कामायचा
(D) जंतर
Q. किस लोक नृत्य में ‘पुरिया’ को नृत्य का मुख्य पात्र माना जाता है ?
(A) मांदल
(B) वालर
(C) भवाई
(D) राई
Q. महिला नेता, जिसे भरतपुर राज्य द्वारा, भरतपुर प्रजा मंडल के पंजीयन की माँग करने के कारण जेल में डाल दिया गया था।
(A) कोकिला देवी
(B) कमला देवी
(C) विमला देवी
(D) सुशीला त्रिपाठी
Q. निम्नलिखित में से किस शैली में मध्यकालीन साहित्यिक रचना ‘रसराज’ को चित्रण के विषय के रूप में प्रयुक्त किया गया है ?
(A) ढूंढाड़
(B) मेवाड़
(C) बूंदी
(D) मारवाड़
Q. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए :
बोली – जिला
(A) बागड़ी (i) हनुमानगढ़
(B) जगरौती (ii) उदयपुर
(C) धावड़ी (iii) करौली
(D) गौड़वाड़ी (iv) सिरोही
(A) (i) (iii) (ii) (iv)
(B) (iii) (ii) (i) (iv)
(C) (i) (ii) (iii) (iv)
(D) (i) (iii) (iv) (ii)
Q. राजस्थानी की एक प्रारंभिक रचना, रणमल छंद के रचनाकार थे
(A) बादर
(B) शिवदास
(C) श्रीधर व्यास
(D) हरिभद्र सूरि
Q. राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति में, डिंगल है
(A) लिपि
(B) काव्य की शैली
(C) गद्य-गीत
(D) बोली
Q. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिये तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिये कूट से कीजिये :
भू-आकृति प्रदेश – दृश्य
(A) मेवाड़ पर्वतीय क्षेत्र – (i) मुकन्दरा पहाड़ी
(B) हाड़ौती पठार – (ii) नाली
(C) शेखावाटी प्रदेश – (iii) गिरवा
(D) घग्घर मैदान – (iv) अन्त:प्रवाहित अपवाह
(A) (iii) (iv) (ii) (i)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (iii) (i) (iv) (ii)
Q. औरंगजेब द्वारा निर्मित ‘बुलंद दरवाजा’ अवस्थित है ?
(A) अचलगढ़ किले में
(B) गागरौण किले में
(C) कुम्भलगढ़ किले में
(D) जूनागढ़ किले में
Q. निम्नलिखित में से कौन सा प्राचीनतम मंदिर है ?
(A) उदयपुर का जगदीश मंदिर
(B) नाथद्वारा का श्रीनाथजी मंदिर
(C) आभानेरी का हर्षद माता मंदिर
(D) रणकपुर का पार्श्वनाथ मंदिर
आज इस आर्टिकल में हमने आपको RPSC Assistant Professor 22 Sep 2021 Solved Question Paper, RPSC Assistant Professor 22 Sep 2021 Answer Key के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट बॉक्स करके पूछ सकते है.
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की अपने डॉक्यूमेंट किससे Attest करवाए - List…
निर्देश : (प्र. 1-3) नीचे दिए गये प्रश्नों में, दो कथन S1 व S2 तथा…
1. रतनपुर के कलचुरिशासक पृथ्वी देव प्रथम के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा…
आज इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Group D Important Question Hindi के बारे में…
अगर आपका selection HSSC group D में हुआ है और आपको कौन सा पद और…
आज इस आर्टिकल में हम आपको HSSC Group D Syllabus & Exam Pattern - Haryana…