Question PaperStudy Material

RPSC SI 15 Sep 2021 Evening Shift Solved Question Paper

RPSC SI 15 Sep 2021 Evening Shift Answer Key

आज इस आर्टिकल में हम आपको RPSC SI 15 Sep 2021 Evening Shift Solved Question Paper  के बारे में बताने जा रहे है, इसकी मदद से आप Answer Key चेक कर सकते है.

RPSC SI 15 Sep 2021 Evening Shift Solved Question Paper

RPSC SI 15 Sep 2021 Evening Shift Solved Question Paper
RPSC SI 15 Sep 2021 Evening Shift Solved Question Paper

Q. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग –

(A) पीड़ित व्यक्ति की याचिका प्राप्त होने पर ही मानवाधिकारों के हनन की शिकायत पर जाँच कर सकता है, स्वतः नहीं।
(B) मानवाधिकार के हनन का कोई मामला अगर किसी अदालत में लम्बित है तो उसमें किसी भी हालत में हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
उपरोक्त कथनो में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?

(A) न (A) ना ही (B)
(B) दोनों (A) और (B)
(C) केवल (B)
(D) केवल (A)

Q. निम्नांकित में से कौन सा समूह भारत के संविधान में उल्लिखित मूल कर्त्तव्य के तहत प्राकृतिक पर्यावरण के अन्तर्गत शामिल है ?

(A) वन, झील, नदी और पर्वत
(B) वन, झील, पर्वत और वन्यजीव
(C) वन, झील, नदी और वन्यजीव
(D) झील, नदी, पर्वत और वन्यजीव

Q. निम्नांकित में से किसका कार्यकाल भारत सरकार में मंत्री के रूप में सर्वाधिक अवधि के लिए रहा है ?

(A) रामविलास पासवान
(B) जगजीवन राम
(C) चौधरी चरणसिंह
(D) विद्याचरण शुक्ल

Q. राजस्थान पंचायती राज व्यवस्था में शासन प्रणाली की व्यवस्था क्या है ?

(A) ग्राम, खंड, जिला और राज्य स्तर पर स्थानीय स्वशासन की चतुःस्तरीय संरचना
(B) ग्राम, खंड और जिला स्तर पर स्थानीय स्वशासन की त्रिस्तरीय संरचना
(C) ग्राम और खंड स्तर पर स्थानीय स्वशासन की द्विस्तरीय संरचना
(D) ग्राम स्तर पर स्थानीय स्वशासन की एकस्तरीय संरचना

Q. राष्ट्रीय विकास परिषद के विषय में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?

(A) इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री के द्वारा की जाती है।
(B) इसमें संघीय मंत्रिमण्डल के सदस्य, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केन्द्रशासित प्रदेशों के प्रशासक शामिल होते हैं ।
(C) इसमें नीति आयोग के सदस्य शामिल होते हैं।
(D) स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री भी परिषद् की विचार-विमर्श की कार्यवाही के लिए आमंत्रित किए जाते हैं।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(A) (A), (B), (C) और (D)
(B) केवल (A), (B) और (D)
(C) केवल (A), (B) और (C)
(D) केवल (A) और (B)

Q. निम्नांकित में से कौन राज्य विधान सभा के साधारण निर्वाचन की अधिसूचना जारी करता है ?

(A) राज्य निर्वाचन आयोग
(B) राज्यपाल
(C) राष्ट्रपति
(D) भारत निर्वाचन आयोग

Q. हाल ही में राजस्थान सरकार ने महिला भ्रूण हत्याओं को रोकने के उद्देश्य से “मुखबिर योजना” (इन्फॉरमर स्कीम) के तहत प्रोत्साहन राशि बढ़ाई है । बढ़ी हुई प्रोत्साहन राशि कितनी है ?

(A) ₹3.5 लाख
(B) ₹ 3 लाख
(C) ₹ 2.5 लाख
(D) ₹ 1 लाख

Q. राजस्थान लोकायुक्त के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा/से कथन सही है/हैं ?

(A) राजस्थान के मुख्यमंत्री लोकायुक्त के क्षेत्राधिकार से बाहर है।
(B) महालेखाकार, राजस्थान, लोकायुक्त के क्षेत्राधिकार से बाहर है।
(C) राजस्थान राज्य विधान सभा, सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी लोकायुक्त के क्षेत्राधिकार से बाहर है।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :

(A) (A), (B) और (C)
(B) केवल (B) और (C)
(C) केवल (A) और (B)
(D) केवल (A)

Q. निम्नांकित में से किन जिलों में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था विद्यमान है ?

(A) जयपुर – अजमेर
(B) जयपुर – बीकानेर
(C) जयपुर – जोधपुर
(D) जयपुर – कोटा

Q. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया जा सकता है ?

(A) सेवानिवृत्त जिला व सत्र न्यायाधीश
(B) उच्चतम न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश
(C) किसी उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त न्यायाधीश
(D) किसी उच्च न्यायालय का सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश

Q. ‘ट्रांसपेरेंट टैक्सेशन – ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ का प्लेटफॉर्म कब शुरू किया गया था ?

(A) जनवरी, 2019
(B) जनवरी, 2020
(C) अगस्त, 2019
(D) अगस्त, 2020

Q. मुख्यमंत्री राजश्री योजना आरंभ की गई है।

(A) महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता को बढ़ावा देना।
(B) महिलाओं को लैंगिक उत्पीड़न से सुरक्षा प्रदान करना।
(C) ग्रामीण क्षेत्रों में महिला साक्षरता को बढ़ावा देना।
(D) गिरते हुए बाल लिंगानुपात को सुधारना।

Q. दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई – एनआरएलएम) का उद्देश्य है

(A) ग्रामीण महिलाओं को अनुदानित दर पर खाद्यान्न प्रदान करना।
(B) ग्रामीण महिलाओं को रोजगार प्रदान करना।
(C) एस.सी. (SC) तथा एस.टी. (ST) वर्गों में गरीबी का उन्मूलन करना।
(D) गरीबों के सतत सामुदायिक संस्थानों के विकास के माध्यम से ग्रामीण गरीबी उन्मूलन करना।

Q. मानव विकास सूचकांक 2019 में भारत की सकल राष्ट्रीय आय (जी.एन.आई.) प्रति व्यक्ति है

(A) US $6535
(B) US $5040
(C) US $6427
(D) US $6681

Q. वर्ष 2020-21 के बजट अनुमानों के अनुसार यूरिया अनुदान (सब्सिडी) पर संभावित व्यय है

(A) ₹0.41 लाख करोड़
(B) ₹0.48 लाख करोड़
(C) ₹0.24 लाख करोड़
(D) ₹ 1.16 लाख करोड़

Q. मुद्रास्फीति और बेरोजगारी का सह-अस्तित्व कहलाता है

(A) अपस्फीति (डीफ्लेशन)
(B) निस्पंद-स्फीति (स्टैगफ्लेशन)
(C) कोर मुद्रास्फीति
(D) हैडलाइन मुद्रास्फीति

Q. अग्रिम अनुमानों के अनुसार, वर्ष 2020-21 में स्थिर (2011-12) कीमतों पर, शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद अनुमानित हैं

(A) ₹ 5.75 लाख करोड़
(B) ₹ 5.70 लाख करोड़
(C) ₹ 6.25 लाख करोड़
(D) ₹ 6.10 लाख करोड़

Q. वैयक्तिक आय की गणना करने में राष्ट्रीय आय में निम्न में से क्या जोड़ा जाता है ? ‘

(A) अवितरित लाभ
(B) निगम कर
(C) सामाजिक सुरक्षा अंशदान
(D) हस्तान्तरण भुगतान

Q. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत, एक एम.ओ.यू (MoU) किनके मध्य निष्पादित हुआ है ?

(A) ओरिएण्टल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस
(B) एच.डी.एफ.सी. लाइफ इंश्योरेंस और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी
(C) मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन
(D) राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी तथा न्यू इंडिया एश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड

Q. आर्थिक समीक्षा 2020-21 के अनुसार वर्ष 2015-16 में राजस्थान में जोतों का औसत आकार क्या था ?

(A) 3.62 हैक्टेयर
(B) 2.73 हैक्टेयर
(C) 2.22 हैक्टेयर
(D) 1.08 हैक्टेयर

Q. निम्नलिखित में से कौन से जिले पेट्रोलियम उत्पादन करने वाले बीकानेर-नागौर बेसिन में शामिल हैं ?

(A) जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, बूंदी और जालौर
(B) कोटा, बारां, बूंदी, बीकानेर और नागौर
(C) बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, जालौर और जैसलमेर
(D) बीकानेर, नागौर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू

Q. केन्द्रीय बैंक मन्दी या अपस्फीति के अन्तराल को दूर करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विस्तारवादी मौद्रिक नीति का निम्न प्रयोग करता है:

(A) खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों का विक्रय
(B) बैंक दर को बढ़ाता है।
(C) सदस्य बैंकों की आरक्षित आवश्यकताओं को बढ़ाता है।
(D) खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करता है।

Q. राजस्थान में सेवा क्षेत्र के निम्नलिखित में से किस उपक्षेत्र की वर्तमान कीमतों पर 2020-21 में सकल राज्य मूल्य संवर्धन में सबसे अधिक हिस्सेदारी है ?

(A) वित्तीय सेवाएँ
(B) आवासों और पेशेवर सेवाओं का अचल सम्पत्ति स्वामित्व
(C) व्यापार, होटल और रेस्टोरेंट
(D) परिवहन, भंडारण और संचार

Q. सर्वाधिक सामान्य रूप से काम में आने वाला अर्धचालक पदार्थ है

(A) गंधक (सल्फर)
(B) कार्बन
(C) सिलिकॉन
(D) जर्मेनियम

Q. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा ‘विकसित की गई प्रतिविकिरण प्रक्षेपास्त्र (एंटी- रेडिएशन मिसाइल), जिसका 9 अक्टूबर, 2020 को सुखोई 30-फाइटर एयरक्राफ्ट से सफल परीक्षण किया गया है, का क्या नाम है ?

(A) पिनाका-1
(B) प्रलय-1
(C) शौर्य-1
(D) रुद्रम-1

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है ?

(A) निगम कर
(B) सम्पत्ति कर
(C) आयकर
(D) जी.एस.टी.

Q. राजस्थान में इंदिरा महिला शक्ति निधि योजना कब प्रारम्भ की गई ?

(A) 18 अप्रैल, 2019
(B) 18 मार्च, 2019
(C) 18 नवम्बर, 2019
(D) 18 दिसम्बर, 2019

Q. एक विद्युत-फ्यूज तार की क्या विशेषताएँ होनी चाहिए ?

(A) निम्न गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध
(B) उच्च गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
(C) निम्न गलनांक, निम्न विशिष्ट प्रतिरोध
(D) उच्च गलनांक, उच्च विशिष्ट प्रतिरोध

Q. निम्नलिखित में से कौन, दूध को प्राकृतिक तरीके से दही में परिवर्तित करने के लिए जिम्मेदार होता है ?

(A) शैवाल
(B) जीवाणु (बैक्टीरिया)
(C) विषाणु (वायरस)
(D) कवक

Q. निम्नलिखित में से कौन एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है ?

(A) नाइट्रस ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) मीथेन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड

Q. निम्नलिखित में से कौन किसी भौगोलिक क्षेत्र की जैव-विविधता के लिए संकट हो सकते हैं ?

(A) वैश्विक तापन (ग्लोबल वार्मिंग)
(B) प्राकृतिकवास का विखंडन
(C) विदेशी प्रजातियों का आक्रमण
(D) शाकाहार को प्रोत्साहन
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(A) केवल (A), (B) और (C)
(B) (A), (B), (C) और (D)
(C) केवल (B) और (C)
(D) केवल (A) और (B)

Q. चन्द्रयान-2 के “लैन्डर” का नाम है

(A) विक्रम
(B) विजय
(C) परम
(D) प्रज्ञान

Q. भारतीय कोविड-19 वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को संगृहित करने के लिए आवश्यक ताप परास है

(A) 4-8 °C
(B) 2-8°C
(C) 1-5 °C
(D) 0-8 °C

Q. बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने में सर्वाधिक सामान्यतः प्रयुक्त किए जाने वाला पदार्थ है:

(A) फुलेरीन
(B) केवेलार
(C) कोलतार
(D) फॉर्मेलिन

Q. मनुष्य की लाल रक्त कणिकाओं (आर.बी.सी.) का औसत जीवन काल __________होता है।

(A) 160 दिन
(B) 120 दिन
(C) 80 दिन
(D) 40 दिन

Q. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में प्रतिभागियों की मदद करने के लिए राजस्थान सरकार ने एक निःशुल्क मोबाइल एप्प शुरू की है । उसका नाम है

(A) कॉमएग्जाम
(B) रीडर
(C) सक्सैस
(D) दिशारी

Q. राजस्थान के किस जिले में बच्चों के लिए पहली कैथ लैब स्थापित की जा रही है ? .

(A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर

Q. सन्तरों के उत्पादन के कारण किस जिले को राजस्थान का ‘छोटा नागपुर’ कहा जाता है ?

(A) बूंदी
(B) बारां
(C) कोटा
(D) झालावाड़

Q. राजस्थान की कामधेनू डेयरी योजना 2021 के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही हैं ?

(A) लाभार्थी के पास हरा चारा उत्पादन करने के लिए कम से कम एक एकड़ भूमि होनी चाहिए।
(B) दुग्ध उत्पादन 10-12 लीटर प्रतिदिन होना चाहिए।
(C) लाभार्थी को इस क्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना आवश्यक हैं।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर दें:

(A) (A), (B) तथा (C)
(B) केवल (A) और (C)
(C) केवल (B) और (C)
(D) केवल (A) और (B)

Q. ‘आकल काष्ठ जीवाश्म पार्क’ राजस्थान के ‘किस जिले में स्थित है ?

(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) बीकानेर

Q. दो संख्याएँ 3 : 7 के अनुपात में है। यदि इन दोनों संख्याओं में से प्रत्येक में 8 जोड़ दिया जाता है, तो उनका अनुपात 5:9 हो जाता है। वह संख्याएँ क्या हैं ?

(A) 24, 56
(B) 15, 35
(C) 6, 14
(D) 12, 28

Q. नीचे दिए गए प्रश्न में एक कथन तथा उसके नीचे दो तर्क I और II दिए गए हैं। कौन सा उत्तर सही है ?
कथन : क्या प्रतिष्ठित लोग, जो कि अज्ञानवश अपराध कर देते है, के साथ विशेष व्यवहार किया जाना चाहिए ?
तर्क: I : हाँ, प्रतिष्ठित लोग जानबूझकर अपराध नहीं करते हैं।
II : नहीं, यह हमारी नीतिज्ञता है कि कानून के समक्ष सभी समान हैं।

(A) न तो तर्क I और न ही तर्क II प्रबल है।
(B) या तो तर्क I या तर्क II प्रबल है।
(C) केवल तर्क II प्रबल है।
(D) केवल तर्क I प्रबल है।

Q. एक कूट भाषा में PLANT को QMBOU के रूप में कूटबद्ध किया गया है, तो उसी भाषा में शब्द TOYOTA का कूट क्या होगा ?

(A) ZPUBPU
(B) UPSZPU
(C) UPZPUB
(D) PUZUBP

Q. नीचे दी गई अंक श्रृंखला में प्रश्नसूचक (?) के स्थान पर कौन सा अंक आयेगा ? 4, 7, 12, 21, 38, ?

(A) 77
(B) 78
(C) 71
(D) 75

Q. एक विद्यार्थी को उत्तीर्ण होने के लिए 35% अंक प्राप्त करने थे । उसने 650 अंक प्राप्त किए और 50 अंकों से अनुत्तीर्ण हो गया । पूर्णांक कितने थे ?

(A) 2500
(B) 2000
(C) 1500
(D) 1000

Q. एक राशि का वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से 2 वर्ष का साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज क्रमशः ₹900 और ₹ 954 हैं । मूलधन कितना है ?

(A) ₹3,750
(B) ₹3,850
(C) ₹3,650
(D) ₹3,700

Q. जर्मनी टोक्यो ओलम्पिक 2020 में कांस्य पदक लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने निम्न में से किस टीम को हराया ?

(A) हॉलैंड
(B) जर्मनी
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) बेल्जियम

Q. “एमलैक्स’ (AMLEX) नामक ऑक्सीजन राशनिंग उपकरण को किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने हाल ही में विकसित किया है ?

(A) आई.आई.टी. इंदौर
(B) आई.आई.टी. दिल्ली
(C) आई.आई.टी. बॉम्बे
(D) आई.आई.टी. रोपड़

Q. एक कक्षा में विद्यार्थियों के दिए गए अंक 60, 96, 28, 35, 10, 40, 9, 85 और 26 का विस्तार (रेन्ज) ज्ञात कीजिए।

(A) 65
(B) 90
(C) 87
(D) 85

Q. नीचे दी गई श्रृंखला में प्रश्नसूचक (?) के स्थान पर क्या आयेगा ? B, C, E, H, L, ?

(A) Q
(B) P
(C) N
(D) M

Q. दिए गए कथन और नीचे दिए गए निष्कर्षों पर विचार कीजिए :

कथन : एक कमरा फूलों से खूबसूरत दिखता है ।
निष्कर्ष
I : कमरों को सजाने के लिए फूल उगाये जाते हैं।
II : बिना फूलों का कमरा बदसूरत दिखता है।
उत्तर दीजिए :

(A) न तो निष्कर्ष-I और ना ही निष्कर्ष-II कथन का अनुकरण करते हैं।
(B) दोनों निष्कर्ष-I और निष्कर्ष-II कथन का अनुकरण करते हैं।
(C) निष्कर्ष-II कथन का अनुकरण करता है।
(D) निष्कर्ष-I कथन का अनुकरण करता है ।

Q. टोक्यो ओलम्पिक 2020 के भारतीय ओलम्पिक दल के आधिकारिक थीम गीत का संगीतकार एवं गायक निम्न में से कौन है ?

(A) मोहित चौहान
(B) शंकर महादेवन
(C) ए.आर. रहमान
(D) विशाल ददलानी

Q. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र हेतु निर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद किस देश से है ?

(A) अर्जेन्टीना
(B) पेरू
(C) मालदीव
(D) इजरायल

Q. किस भारतीय संगठन/संस्थान ने एक नई योजना ‘फास्टर’ (FASTER) प्रारम्भ की है ?

(A) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(B) भारतीय रिजर्व बैंक
(C) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो
(D) भारतीय रेलवे

Q. जुलाई, 2021 में आयोजित हुई 7वीं ब्रिक्स – श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता किस देश ने की थी ?

(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) रूस
(C) ब्राजील
(D) भारत

Q. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् की बैठक की अध्यक्षता करने वाले प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री है –

(A) इंदिरा गांधी
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) अटल बिहारी वाजपेयी

Q. राजस्थान के सांसद भपेन्द्र यादव को जुलाई, 2021 में केन्द्रीय मंत्रिमंडल में किन मंत्रालयों का प्रभारी बनाया गया है ?

(A) कानून व न्याय
(B) पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवतन
(C) श्रम और रोजगार
(D) पर्यटन
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(A) केवल (A) और (D)
(B) केवल (C) और (D)
(C) केवल (B) और (C)
(D) केवल (A) और (B)

Q. राजस्थान मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना 2021 के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा विकल्प सही है ? जिन बच्चों के माता-पिता की कोरोना बीमारी से मृत्यु हो गई है उन्हें तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी

(A) ₹ 2.5 लाख की
(B) ₹ 2 लाख की
(C) ₹ 1.5 लाख की
(D) ₹ 1 लाख की

Q. निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2020 के “ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द” के रूप में चुना गया है ?

(A) महामारी
(B) आत्मनिर्भरता
(C) संविधान
(D) आधार

Q. भावना जाट, राजस्थान के खिलाड़ियों में से एक जिसने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में भाग लिया, राजस्थान के किस जिले से है ?

(A) डूंगरपुर
(B) भरतपुर
(C) उदयपुर
(D) राजसमन्द

Q. राष्ट्रीय विधि विज्ञान (फॉरेंसिक साइंस) विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश

Q. राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना 2021 के सम्बन्ध में कौन से कथन सही हैं ?

(A) मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को राज्य सरकार बिजली के बिल पर अधिकतम ₹ 12,000 प्रति वर्ष अनुदान प्रदान करेगी।
(B) इस योजना पर सालाना ₹ 600 करोड़ खर्च किए जायेंगे।
(C) इस योजना का लाभ मई 2021 से प्रारम्भ हो जाएगा।
(D) केन्द्र या राज्य सरकार के कर्मचारी व आयकर देने वाले इस योजना के तहत कृषि उपभोक्ता अनुदान के लिए पात्र नहीं होंगे।
नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(A) केवल (A), (C) और (D)
(B) केवल (A), (B) और (D)
(C) केवल (A), (B) और (C)
(D) केवल (A) और (B)

Q. ‘राजस्थान के 13वें (तेरहवें) लोकायुक्त –

(A) न्यायमूर्ति मिलाप चन्द जैन
(B) न्यायमूर्ति जी.एल. गुप्ता
(C) न्यायमूर्ति प्रताप कृष्ण लोहरा
(D) न्यायमूर्ति एस.एस. कोठारी

Q. जुलाई, 2021 में शुरू किए गए राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स उत्कृष्टता पुरस्कारों से कौन सा केन्द्रीय मंत्रालय जुड़ा हुआ है ?

(A) कृषि मंत्रालय
(B) सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय
(C) एम.एस.एम.ई. मंत्रालय
(D) वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय

Q. अक्टूबर, 1867 में विद्रोह के समय कोटा में अंग्रेज पॉलीटीकल एजेन्ट कौन था ?

(A) रिचर्ड
(B) मेजर बर्टन
(C) पैथिक लॉरेन्स
(D) जॉर्ज लॉरेन्स

Q. जयपुर स्थित हवामहल का निर्माण किसने करवाया ?

(A) सवाई प्रतापसिंह
(B) सवाई जयसिंह द्वितीय
(C) सवाई जयसिंह प्रथम
(D) सवाई मानसिंह

Q. “बणी-ठणी” चित्र के चित्रकार का क्या नाम था ?

(A) अमरसिंह
(B) निहालचन्द
(C) मनमोहन देव
(D) निर्मल देव

Q. राव जोधा ने किस वर्ष में जोधपुर नगर की स्थापना की ?

(A) 1526 ई.
(B) 1539 ई.
(C) 1459 ई.
(D) 1113 ई.

Q. राजस्थान में 1857 की क्रान्ति किस स्थान से प्रारंभ हुई ?

(A) सिरोही
(B) भरतपुर
(C) एरिनपुरा
(D) नसीराबाद

Q. उन महाराणा का क्या नाम था जो केसरीसिंह बारहठ की “चेतावनी रा चुंगटिया” से इस कदर प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने दिल्ली दरबार के लिए अपनी यात्रा रद्द कर दी ?

(A) महाराणा जयसिंह
(B) महाराणा श्यामसिंह
(C) महाराणा प्रतापसिंह
(D) महाराणा फतहसिंह

Q. सन्त मीराबाई का जन्म स्थान “कुडकी” वर्तमान में राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?

(A) पाली
(B) राजसमंद
(C) चित्तौड़गढ़
(D) उदयपुर

Q. पुरास्थल ‘आहड़’ से प्राप्त प्राचीन अवशेष संबंधित है

(A) पुरापाषाण युग से
(B) ताम्रपाषाण युग से
(C) लौह युग से
(D) काँस्य युग से

Q. ‘रांगड़ी’ और ‘नीमाड़ी’ उप-बोलियाँ हैं ।

(A) मेवाती की
(B) मेवाड़ी की
(C) मालवी की
(D) वागड़ी की

Q. राजस्थान में निम्नलिखित में से किस स्थान पर तेजाजी की स्मृति में पशु मेला आयोजित होता है ? .

(A) तिलवाड़ा
(B) परबतसर
(C) आसीन्द
(D) देशनोक

Q. लोकदेवता गोगाजी की जन्म स्थली है :

(A) खरनाल
(B) रामदेवरा
(C) ददरेवा
(D) गोगामेड़ी

Q. आबानेरी स्थित हर्षत माता का मंदिर मूल रूप से किसे समर्पित था ?

(A) भगवान इंद्र
(B) भगवान गणेश
(C) भगवान विष्णु
(D) भगवान शिव

Q. मेरियाना खाई किस महासागर में स्थित है ?

(A) उत्तरी अटलांटिक महासागर
(B) पूर्वी प्रशान्त महासागर
(C) पश्चिमी प्रशान्त महासागर
(D) दक्षिणी अटलांटिक महासागर

Q. जैव-ऑक्सीजन माँग निम्नलिखित में से किसके लिए एक मानक मापदंड है ?

(A) उच्च तुंगता क्षेत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के आकलन के लिए।
(B) जलीय पारिस्थितिक-तंत्रों में प्रदूषण जाँचने के लिए।
(C) वन पारिस्थितिक-तंत्रों में ऑक्सीजन स्तरों के अभिकलन के लिए।
(D) रक्त में ऑक्सीजन स्तर मापने के लिए

Q. भारत छोड़ो आंदोलन के समय किसने “करो या मरो” नारा दिया था ?

(A) लोकमान्य तिलक
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गांधी
(D) जवाहरलाल नेहरू

Q. भारत सेवक समाज (सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसायटी) की स्थापना किसने की थी ?

(A) बी.जी. तिलक
(B) जी.के. गोखले
(C) अनन्त पटवर्धन
(D) एम.जी. रानाडे

Q. हैदराबाद रियासत का भारतीय संघ में माह एवं वर्ष में विलय हुआ :

(A) फरवरी, 1949
(B) फरवरी, 1948
(C) नवम्बर, 1947
(D) नवम्बर, 1948

Q. रुद्रप्रयाग किन नदियों के संगम पर अवस्थित है ?

(A) धौलीगंगा और अलकनंदा
(B) नंदाकिनी और अलकनंदा
(C) मंदाकिनी और अलकनंदा
(D) भागीरथी और अलकनंदा

Q. ‘पूसा सिंधु गंगा’ किस फसल की एक किस्म है ?

(A) चना
(B) मसूर
(C) धान
(D) गेहूँ

Q. जैव-विविधता निम्नलिखित में से किन माध्यमों द्वारा मानव अस्तित्व का आधार बनी हुई है ?

(a) मृदा निर्माण
(b) मृदा अपरदन की रोकथाम
(c) अपशिष्ट का पुनःचक्रण
(d) फसलों का परागण
निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

(A) (a), (b), (c) और (d)
(B) केवल (a) और (d)
(C) केवल (b), (c) और (d)
(D) केवल (a), (b) और (c)

Q. स्वेज नहर निम्नलिखित में से किनको मिलाती है ?

(A) फारस की खाड़ी और अरब सागर
(B) भूमध्य सागर और ओमान की खाड़ी
(C) ओमान की खाड़ी और लाल सागर
(D) भूमध्य सागर और लाल सागर

Q. विश्व में टंग्स्टन का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश कौन सा है ?

(A) यू.एस.ए.
(B) रूस
(C) चीन
(D) ऑस्ट्रेलिया

Q. राजस्थान में “छप्पन का मैदान” किस नदी के बेसिन में स्थित है ?

(A) बनास
(B) चम्बल
(C) माही
(D) लूनी

Q. सूची-I और सूची-II को सुमेल करके नीचे दिए गए कूटों से सही उत्तर चुनिए :

(यूरेनियम केन्द्र) (राज्य)
(A) दोमियासियात i. राजस्थान
(B) लम्बापुर ii. कर्नाटक
(C) रोहिली iii. मेघालय
(D) गोगी iv. आन्ध्र प्रदेश

(A) iv ii iii i
(B) i iii iv ii
(C) ii i iii iv
(D) iii iv i ii

Q. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(एल्युमिनियम कम्पनी) (अवस्थिति)
(A) बालको i. हीराकुड
(B) हिन्डालको ii. कोरबा
(C) इण्डियन एल्युमिनियम कम्पनी iii. कोरापुट
(D) नालको iv. रेणुकूट

(A) ii i iv iii
(B) iii iv i ii
(C) ii iv i iii
(D) iii i vi ii

Q. ‘ग्रीन मफलर’ सम्बन्धित है

(A) जल प्रदूषण से
(B) ध्वनि प्रदूषण से
(C) वायु प्रदूषण से
(D) मृदा प्रदूषण से

Q. 2001-2011 के दशक में राजस्थान के किस जिले की जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम थी ?

(A) पाली
(B) बूंदी
(C) गंगानगर
(D) झुन्झुनूं

Q. 9 दिसम्बर, 1946 को पहली बैठक से भारत की संविधान सभा कितने समय तक अस्तित्व में रही ?

(A) 3 वर्ष, 1 माह, 16 दिन
(B) 2 वर्ष, 11 माह, 19 दिन
(C) 2 वर्ष, 11 माह, 18 दिन
(D) 2 वर्ष, 11 माह, 17 दिन .

Q. चम्बल नदी पर बने हुए निम्नलिखित बाँधों में से कौन से राजस्थान में स्थित हैं ?

(A) कोटा बैराज
(B) गांधी सागर बाँध
(C) जवाहर सागर बाँध
(D) राणा प्रताप सागर बाँध
नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करके सही उत्तर चुनिए :

(A) केवल (A), (C) और (D)
(B) (A), (B), (C) और (D)
(C) केवल (A) और (D)
(D) केवल (A), (B) और (D)

Q. राजस्थान में किस शहर को ‘ग्रेनाइट सिटी’ के नाम से भी जाना जाता है ?.

(A) जोधपुर
(B) जैसलमेर
(C) जालौर
(D) जयपुर

Q. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है ?

संरक्षित क्षेत्र – जिला/स्थान

(A) गुढ़ा विश्नोइयान – जोधपुर
(B) बीड़ – झुन्झुनूं
(C) उम्मेदगंज – अजमेर
(D) रोट्र – नागौर

Q. अनुच्छेद 40 के अनुसार, राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठाएगा और उनको ऐसी शक्तियाँ और प्राधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें _______ योग्य बनाने के लिए आवश्यक हो।

(A) सामाजिक न्याय की इकाइयों के रूप में कार्य करने
(B) विकेन्द्रित शासन की इकाइयों के रूप म कार्य करने
(C) स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने
(D) विकास की इकाइयों के रूप में कार्य करने

Q. भारत के संविधान में “समवर्ती सूची” के प्रावधान का विचार निम्नांकित में से किस देश से लिया गया है.?

(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) कनाडा
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Q. निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने “संविधान के मूल ढाँचे” की अवधारणा को प्रतिपादित किया था ?

(A) केशवानंद भारती वाद (1973)
(B) गोलकनाथ वाद (1967)
(C) सज्जनसिंह वाद (1965)
(D) शंकरी प्रसाद वाद (1951)

Q. भारत के संविधान के उपबन्धों के अनुसार, उच्चतम न्यायालय को संघ सूची के विषयों में से कसा के सम्बन्ध में ऐसी अतिरिक्त अधिकारिता और शक्तियाँ होंगी जो

(A) भारत सरकार विनिश्चय द्वारा प्रदान करें।
(B) उच्चतम न्यायालय नियमों द्वारा प्रदान करे।
(C) संसद विधि द्वारा प्रदान करें।
(D) राष्ट्रपति आदेश द्वारा प्रदान करें।

आज इस आर्टिकल में हमने आपको RPSC SI 15 Sep 2021 Evening Shift Solved Question Paper, RPSC SI 15 Sep 2021 Evening Shift Answer Key, RPSC Sub Inspector SI Exam Paper 3 Answer Key,  RPSC Rajasthan Police Sub Inspector SI Exam Paper with Answer Key, RPSC Rajasthan Police Sub Inspector SI Exam Paper 3 shift 2 के बारे में बताया है, अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close