Answer KeyQuestion PaperStudy Material

RSMSSB Librarian Grade-3 19 Sep 2020 Solved Paper

आज इस आर्टिकल में हम RSMSSB Librarian Grade-3 19 Sep 2020 Solved Paper के बारे में बताने जा रहे है जिसको आप नीचे दिए सेक्शन से चेक कर सकते है. हम यहाँ पर आपको पूरा solved question paper दे रहे है जिसकी मदद से आप अपनी Answer Key चेक कर सकते है.

RSMSSB Librarian Grade-3 19 Sep 2020 Solved Paper

RSMSSB Librarian Grade-3 19 Sep 2020 Solved Paper
RSMSSB Librarian Grade-3 19 Sep 2020 Solved Paper

Q. कौन से पॉलिटिकल एजेंट जोधपुर में 1857 के विप्लव में मारे गये थे?

(A) मैक मोसन
(B) कर्मल इडन
(C) मेजर शावर्स
(D) बर्टन

Q. सामगढ़ के युद्ध में दारा की पराजय का समाचार मिलते ही किस राजपूत शासक ने औरंगजेब की अधीनता स्वीकार की?

(A) महाराणा राजसिंह
(B) महाराजा जसवंतसिंह
(C) राव रतन राठोड
(D) मिर्जा-राजा जयसिंह

Q. खेजडी का पेड़ संबंधित है –

(A) गोगाजी
(B) तेजाजी
(C) पाबुजी
(D) देवजी

Q. मेवाती बोली से सम्बन्धित जिला कौनसा है ?

(A) अजमेर
(B) अलवर
(C) कोटा
(D) सीकर

Q. किस त्यौहार पर घूमर नृत्य का आयोजन होता है ?

(A) दशहरा
(B) गणगौर
(C) तीज
(D) दीपावली

Q. ‘जीवन कुटीर के गीत निम्न में से किसके द्वारा लिखा गया ?

(A) जयनारायण व्यास
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) गोकुलभाई भट्ट

Q. संत दरियावजी रामरनेही संप्रदाय की किस शाखा के प्रवर्तक थे ?

(A) शाहपुरा
(B) सिहयल
(C) रेण
(D) खेडापा

Q. निम्नलिखित में से राजस्थान का कौनसा जिला ‘कानन मेला’ से संबंधित है?

(A) टोक
(B) करोली
(C) बाड़मेर
(D) उदयपुर

Q. निम्नलिखित में से किस जिले में भीमलाट विजय स्तंभ स्थित है ?

(A) भीलवाड़ा
(B) भरतपुर
(C) दही
(D) बीकानेर

Q. हम्मीर रासो के अनुसार रणथम्भौर किले का प्रारंभिक नाम क्या था?

(A) रणस्तम्भपुर
(B) रणदेवपुर
(C) रणथनपुर
(D) रणथम्बपुरा

Q. वनस्थली विद्यापीठ से सम्बन्धित थी

(A) रतन शास्त्री
(B) महिमा देवी
(C) कस्तूरबा गांधी
(D) नारायणी देवी

Q. जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग का निर्माण किसने करवाया?

(A) महाराजा उम्मेदसिंह
(B) राजा रामसिंह
(C) राव जोधा
(D) राजा नरसिंह

Q. देश-हितेषणी सभा ____________ को स्थापित की गई थी।

(A) 2 जुलाई. 1867
(B) 2 जुलाई. 1870
(C) 2 जुलाई, 1880
(D) 2 जुलाई, 1877

Q. राजपूत राज्यों से संधि करने वाला अंग्रेजो के तरफ से अधिकारी कौन था?

(A) मेटकॉफ
(B) कर्नल टॉड
(C) आफ्टरलोनी
(D) माउंटस्टुआर्ट इल्फिस्टोन

Q. संयुक्त राजस्थान का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था?

(A) महाराजा राणा उदयभानुसिंह
(B) गोकुललाल असावा
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) माणिक्यलाल वर्मा

Q. गणेश्वर सभ्यता किस काल से सम्बन्धित है?

(A) हडप्पा काल
(B) लौ युग
(C) ताम्र /कांस्य युग
(D) पुरापाषाण काल

Q. राज प्रशस्ति की रचना किसने की?

(A) रणछोड़ भट्टा
(B) मण्डन
(C) महाराणा कुम्मा
(D) कुमरित भट्ट

Q. अलीबक्षी ख्याल राजस्थान के कौन से क्षेत्र में प्रचलित लोक नाट्यशैली है?

(A) करौली
(B) चिडादा
(C) अलवर
(D) वित्ताह

Q. “मूसी महारानी की छतरी” कहाँ स्थित है ?

(A) अलवर
(B) धौलपुर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर

Q. जयपुर चित्रकला शैली का स्वर्णकाल किस शासक के काल को माना जाता है?

(A) सवाई जय सिंह
(B) सवाई ईश्वरी सिंह
(C) सवाई मान सिंह
(D) सवाई प्रताप सिंह

Q. जोधपुर के कौन से शासक अपनी रियासत को एक स्वतंत्र इकाई रखना चाहते थे?

(A) महाराजा हनुवन्तसिंह
(B) महाराजा उम्मेदसिंह
(C) महाराजा भीमसिह
(D) महाराजा भोपालसिंह

Q. कालीबाई राजस्थान के किस आंदोलन से संबंधित है?

(A) बिजौलिया आंदोलन
(B) बेगू आंदोलन
(C) रस्तापाल आंदोलन
(D) स्वदेशी आंदोलन

Q. राजस्थान में ‘पाबाडा” का मतलब है :

(A) लोक कथा
(B) लोक गाथा
(C) लोक गीत
(D) लोक साहित्य

Q. ‘सीताराम साधु राजस्थान के किस किसान आंदोलन से संबंधित है ?

(A) शेखावाटी आदोलन
(B) हाडौती का किसान आंदोलन
(C) नीमूचाणा आंदोलन
(D) बिजौलिया आदोलन

Q. गुर्जर प्रतिहार वंश के किस शासक ने अपनी राजधानी मण्डोर से मेड़ता स्थानान्तरित की थी?

(A) कक्कुक
(B) रज्जिल
(C) नागभट्ट I
(D) बॉउक

Q. कौन-से राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीव अभयारण्य में ‘जोगी महल’ स्थित है?

(A) वन विहार अभयारण्य
(B) सरिस्का अभयारण्य
(C) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(D) केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान

Q. राजस्थान में मूंगफली की फसल के उत्पादन के लिए सर्वश्रेष्ठ मृदा कौन-सी है?

(A) काली मृदा
(B) पीली मृदा
(C) जलोढ़ मृदा
(D) रेगुर मृदा

Q. बरबरी एक प्रजाति है

(A) भेड
(B) बकरी
(C) ऊंट
(D) गधा

Q. फेल्सपार खनिज कौन-सी चट्टानों में मिलता है ?

(A) नीस
(B) पैग्मेटाइट
(C) फॉस्फेट
(D) ग्रेनाइट

Q. उत्तर-पश्चिम रेलवे का मुख्यालय स्थित है –

(A) जोधपुर
(B) अजमेर
(C) भरतपुर
(D) जयपुर

Q. मरुस्थलीकरण के विस्तार से संरक्षण की कौन-सी तकनीकी सबसे उपयुक्त है?

(A) मृदा नमी का संरक्षण
(B) भूमिगत जल भरण /पुनर्भरण
(C) बालुका स्तूप स्थिरीकरण
(D) वातरोधी वृक्षारोपणपट्टी

Q. निम्नांकित में से राजस्थान की कौन-सी सिंचाई परियोजना सबसे पुरानी है?

(A) भरतपुर नहर परियोजना
(B) गंग नहर परियोजना
(C) यांकली नहर परियोजना
(D) गुड़गांव नहर परियोजना

Q. राजस्थान का दक्षिणतम अक्षांश क्या है?

(A) 23°3′ दक्षिणी
(B) 23°30′ दक्षिणी
(C) 23° 3′ उत्तरी
(D) 23° 30′ उत्तरी

Q. निम्न में से कौनसा समतल उच्चमैदान हैरोन महोदय द्वारा ‘तृतीय पेनिप्लेन’ के रूप में पहचाना गया?

(A) मेवाड मैदान
(B) छप्पन मैदान
(C) मालपुरा-करोली मैदान
(D) बनास मैदान

Q. जून-जुलाई माह में कौनसे जिले में सर्वाधिक धूल भरी आँधियाँ चलती हैं ?

(A) बीकानेर
(B) जैसलमेर
(C) जोधपुर
(D) गंगानगर

Q. राजस्थान के नागौर, पाली, जोधपुर और बाड़मेर जिलो में मुख्य रूप से कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?

(A) काली मृदा
(B) लाल मृदा
(C) लाल-पीली मृदा
(D) बलुई मृदा/ मरुस्थली मृदा

Q. ‘नर्मदा योजना’ से राजस्थान का सर्वाधिक लाभांवित जिला है –

(A) नागौर
(B) बाड़मेर
(C) जैसलमेर
(D) पाली

Q. निम्नांकित में से कौनसा राष्ट्रीय पार्क वन्यजीव अभयारण्य सबसे बड़ा है?

(A) केलादेवी अभयारण्य
(B) कुम्भलगढ़ अभयारण्य
(C) सरिस्का अभयारण्य
(D) फूलवारी की नाल अभयारण्य

Q. ‘भीखाभाई सागवाड़ा नहर’ से राजस्थान का सर्वाधिक लाभावित जिला है –

(A) बाड़मेर
(B) डूंगरपुर
(C) पाली
(D) सिरोही

Q. राजस्थान में सर्वाधिक ‘फेल्सपार’ उत्पादक जिला है।

(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) चित्तौड़गढ़
(D) डूंगरपुर

Q. राजस्थान में केन्द्रीय भेड़ प्रजनन केन्द्र कौन-से स्थान पर स्थित है?

(A) पोकरण
(B) कोडमदेसर
(C) अंबिकानगर
(D) मण्डोर

Q. ‘राष्ट्रीय मरु उद्यान’ (राजस्थान) को किस नाम से भी जाना जाता है ?

(A) टाइगर पार्क
(B) जीवाश्म पार्क
(C) घास-क्षेत्र पार्क
(D) वन्यजीव पार्क

Q. निम्नलिखित युग्मों में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है ?

        नदी             –                सहायक नदी
(A) चम्बल           –                    बनास
(B) बनास           –                    बेडच
(C) माही             –                 साबरमती
(D) लूनी            –                    सूकड़ी

Q. अर्धशुष्क पूर्वी मैदानी कृषि जलवायु उपखण्ड में सम्मिलित हैं

(A) उदयपुर व भीलवाड़ा
(B) इंगरपुर व बांसवाड़ा
(C) जयपुर, अजमेर. टोक व दौसा
(D) अलवर, भरतपुर व धौलपुर

Q. गजनेर लिफ्ट नहर का नया नाम क्या है ?

(A) पन्नालाल बारूपाल लिफ्ट नहर
(B) कुंवर सेन लिफ्ट नहर
(C) कुम्भाराम लिफ्ट नहर
(D) जयनारायण व्यास लिफ्ट नहर

Q. राजस्थान के आन्तरिक अपवाह तंत्र में निम्नांकित में से कौन-सी नदी सम्मिलित नहीं है?

(A) काकनेय
(B) सोता
(C) जाखम
(D) घग्गर

Q. ‘रातानाडा हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ?

(A) जोधपुर
(B) जयपुर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर

Q. निम्नांकित में से कौनसा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है ?

(A) नक्की – सिरोही
(B) गडीसर – जैसलमेर
(C) उमेदसागर – जोधपुर
(D) तलवारा – गंगानगर

Q. बन्सधारा पहाडी कौनसे अभयारण्य में स्थित है?

(A) बन्द बारेठा अभयारण्य
(B) शेरगढ अभयारण्य
(C) सज्जनगढ़ अभयारण्य
(D) माउंट आयू अभयारण्य

Q. भारत में राष्ट्रीय शुष्क बागवानी अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीएएच) अवस्थित है –

(A) बीकानेर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर

Q. पुस्तकालय की शेल्फो पर पुस्तकों और अन्य सामग्रियों को किस अनुभाग के द्वारा व्यवस्थित किया जाता है ?

(A) परिसचरण-अनुभाग
(B) पत्रिका अनुभाग
(C) रखरखाव अनुभाग
(D) सूचीकरण अनुभाग

Q. संग्रह विकास ________________ का कार्य है ।

(A) तकनीकी विभाग
(B) अर्जन विभाग
(C) परिसंचरण विभाग
(D) संदर्भ विभाग

Q. ब्राउने प्रणाली में कितने पत्रकों का उपयोग किया जाता है ?

(A) दो पत्रक
(B) तीन पत्रक
(C) चार पत्रक
(D) पाँच पत्रक

Q. ISBN का पूर्ण रुप________________ है।

(A) इण्डियन स्टैन्डाई बक नम्बर
(B) इन्टरनेशनल स्टैन्डर्ड विनियोग्राफिक नम्बर
(C) इन्टरनेशनल स्टैन्डर्ड बुक नम्बर
(D) इण्डियन स्टन्डर्ड बिब्लियोग्राफिक नम्बर

Q. संगठन के परम्परावादी / शास्त्रीय सिद्धान्तों के प्रतिपादक _____________ थे

(A) फेयोल
(B) टेलर
(C) उर्विक
(D) गुलिक

Q. पुस्तकालय का बजट ___________ के लिए तैयार किया जाता है।

(A) आगामी वर्ष
(B) चालू वर्ष
(C) पिछले वर्ष
(D) आगामी वर्षो

Q. पुस्तकालय विज्ञान में मूल्यांकन पद से तात्पर्य है।

(A) संचालन एय सेवाओं में सुधार के साधन
(B) संग्रह की जांच करना
(C) पुस्तकों एवं ग्राफिक सामग्री का रखरखाव
(D) दूरस्थ स्थित लॉगिन सॉफ्टवेयर

Q. उपभोगकर्ताओं और प्रलेखों के अलावा पुस्तकालय में तीसरा महत्वपूर्ण क्या है ?

(A) कर्मचारी
(B) पुस्तकालयाध्यक्ष
(C) भवन
(D) प्रबन्धन

Q. बिब्लियोग्राफी ऑफ बिब्लियोग्राफिस निम्न में से किस प्रकार का सूचना स्रोत है ?

(A) प्राथमिक
(B) द्वितीयक
(C) तृतीयक
(D) चतुर्थ

Q. गजट निम्न में से किस प्रकार की सूचना देता है ?

(A) स्मारक
(B) अलग-अलग स्थानों का इतिहास
(C) भौगोलिक क्षेत्रों
(D) सरकारी आदेश और सूचना

Q. उस रेडी रेफरेन्स स्रोत को क्या कहा जाता है जिसे किसी भी व्यवसाय कला या अध्ययन में मार्गदर्शन के लिए संदर्भित किया जा सकता है ?

(A) हस्तपुस्तिका
(B) मेन्युअल
(C) वार्षिकी ग्रंथ
(D) निबंध

Q. वर्चुअल लाइब्रेरी निम्न में से किसका निष्कर्ष है ?

(A) नेटवर्किंग
(B) कम्यूटराइजेशन
(C) वर्चुअल दक्षता
(D) वर्चुअल रियलीटो

Q. DOS, UNIX, Windows किसके उदाहरण हैं?

(A) अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर
(B) भाषा
(C) कम्प्यूटर भाषा
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम

Q. पुस्तकालयों में कार्यों, गतिविधियों और सेवाओं में कम्प्यूटर का उपयोग करने की अवस्था को क्या कहा जाता है ?

(A) पुस्तकालय संचालन
(B) पुस्तकालय कार्यकलाप
(C) पुस्तकालय स्वचालन
(D) स्वचालित पुस्तकालय

Q. OPAC का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) ऑनलाइन पब्लिक एक्सेस कैटालोग
(B) ऑनलाइन प्रोपर्टी एडवाइसरी कमेटी
(C) ऑपरेशनल एडवाइसरी कमेटी
(D) ऑपरेशनल पर्सनल एक्सेस कोड

Q. DDC का ऑनलाइन संस्करण कौन सा है ?

(A) 21st
(B) 19th
(C) 23rd
(D) 22nd

Q. MBO का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) मैनेजमेंट बजट ऑपरेशन
(B) मॉडर्न विक्लियोग्राफिक ऑर्गेनाइजेशन
(C) मैनेजमेंट बाई ऑब्जेक्टिस
(D) मैनेजमेट बाई ऑर्गेनाइजेशन

Q. निम्न में से पी.पी.बी.एस. (बजट निर्माण की एक विधि) का विकास प्रतिपादन किसने किया ?

(A) पीटर फायर
(B) हेनरी फेयोल
(C) एफ. हम्मन्यू. टेलर
(D) आर. एस. मैकनामरा

Q. पूर्व वर्ष के बजट को बिना ध्यान में रखे पुस्तकालय के बजट की तैयारी को रूप में जाना जाता है।

(A) शुन्य आधारित बजट
(B) विस्तृत रूप में बजट
(C) निष्पादन बजट
(D) योजना बजट

Q. पुस्तकालय में मुख्य रिकोर्ड क्या है ?

(A) सबी
(B) परिग्रहण पजिका
(C) संग्रह पत्रिका
(D) शेल्फ सूची

Q. ICOLC का पूर्ण रूप ________________ है ।

(A) इण्डियन कोएलिशन ऑफ लाइब्रेरी कॉनसोर्शिया
(B) इन्टरनेशनल कोएलिशन ऑफ लाइब्रेरी कॉनसोर्शिया
(C) इण्डियन को-ओर्डिनेशन ऑफ लाइब्रेरी कमेटी,
(D) इन्टरनेशनल को-ओर्डिनेशन ऑफ लाइब्रेरी कॉनसोशिया

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा संक्षिप्त शब्द वैज्ञानिक प्रबन्धन के कार्यात्मक तत्वो को बतलाता है ?

(A) POSTCORD
(B) POSDCORB
(C) POSDCROB
(D) POSCDROB

Q. पुस्तकालय विज्ञान के कौन-से नियम के अनुसार यह कहा गया है, “पुस्तकालय बढ़ता है और अंतहीन बढ़ता है” ?

(A) द्वितीय नियम
(B) तृतीय नियम
(C) चतुर्य नियम
(D) पंचम नियम

Q. ‘शोधगंगा’ कोष है

(A) इ-सिनोप्सिस का
(B) इ-थीसिस का
(C) इ-युक्स का
(D) इ-जर्नल्स का

Q. मौसम विभाग द्वारा उत्पन्न जानकारी ___________ है

(A) सांख्यिकीय और वर्णनात्मक
(B) पत्रिका और शोध रिपोर्ट
(C) सांख्यिकीय सूचना तालिका
(D) सामाजिक विज्ञान रिपोर्ट

Q. WIPO का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) वल्र्ड इन्टेलिजेन्स पब्लिक ऑर्गेनाइजेशन।
(B) वर्ल्ड इन्वेस्टिगेशन पब्लिक ऑर्गनाइजेशन
(C) वर्ल्ड इन्टेलेक्चुअल प्रेस ऑगेनाइजेशन
(D) वर्ल्ड इन्टेलेक्चुअल प्रोपर्टी ऑर्गेनाइजेशन

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा समूह कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित है ?

(A) आई.एल.ए., युनेस्को, आर.आर.आर.एल.एफ., इफला
(B) इफला. आई.एल.ए.. युनेस्को, आर.आर.आर.एल.एफ.
(C) आई.एल.ए., आर.आर.आर.एल.एफ., युनेस्को. इफला
(D) आर.आर.आर.एल.एफ.. इफला, आई.एल.ए.. युनेस्को

Q. लेखन प्रणाली का आविष्कार किसने किया था ?

(A) ग्रीक
(B) फ्रेंच
(C) प्राचीन मिसवासियों द्वारा
(D) प्राचीन भारतीयों ने

Q. ‘पुस्तकालय विज्ञान के पांच सिद्धांत प्रथम कब प्रकाशित हुए ?

(A) 1928
(B) 1929
(C) 1931
(D) 1927

Q. सूचना की वृद्धि प्रबन्धन की सीमा (काबू) से बाहर हो जाय, उसे ______________ कहते है।

(A) साहित्य विस्फोट
(B) सूचना विस्फोट
(C) व्यापक वृद्धि
(D) क्षय वृद्धि

Q. इफला की स्थापना के समय इसका मुख्यालय ____________ में था।

(A) पेरिस
(B) लन्दन
(C) द हेग
(D) एडिनबर्ग

Q. यूनीसिस्ट कार्यक्रम किसने प्रारम्भ किया था ?

(A) यूनेस्को
(B) इफला
(C) यू.एन.ओ.
(D) डन्यू.एच.ओ.

Q. छात्र, अध्यापक और शोध छात्र ये ____________ के उपभोक्ता हैं ।

(A) सार्वजनिक पुस्तकालय
(B) विद्यालय पुस्तकालय
(C) शासकीय पुस्तकालय
(D) शैक्षणिक पुस्तकालय

Q. एक विशिष्ट विषय अथवा विषय शीर्षक पर पाठक को प्रासंगिक प्रलेख उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को ______________ कहते हैं ।

(A) एस.डी.आई.
(B) सी.ए.एस.
(C) सारकरण सेवा
(D) अनुक्रमणीकरण सेवा

Q. “नवागन्तुक पाठकों के लिए दीक्षा कार्यक्रम” किस विभाग से संबंधित है ?

(A) अर्जन विभाग
(B) परिसंचरण विभाग
(C) संदर्भ विभाग
(D) रखरखाव विभाग

Q. आई.एन.बी. की प्रत्येक प्रविष्टि में पूर्ण ग्रंथ परक विवरण ______________ अनुभाग में दी जाती है।

(A) वर्गीकृत
(B) अनुवर्ण
(C) आख्या
(D) लेखक

Q. निम्न में से किसके द्वारा संदर्भ सेवा के न्यूनतम, मध्यतम एवं अधिकतम तीन सिद्धान्तों का प्रतिपादन किया गया ?

(A) जे. सी. एम. हेन्सन
(B) जे. मिल्स
(C) जे. आई. वायर
(D) एस. रोथस्टैन

Q. “बेसिक रिफरेन्स सोर्स” का लेखक कौन है, जिसका प्रकाशन 1954 में ए.एल.ए., शिकागो के द्वारा किया गया ?

(A) डब्ल्यू. ए. कट्ज
(B) तुईस शोर्स
(C) जे. आई. यावर
(D) डेनिस ग्रौगन

Q. निम्न में से लेक्सीकॉन का पर्याय शब्द कौन-सा है ?

(A) विश्वकोश
(B) निर्देशिका
(C) शब्दकोश
(D) वार्षिकी ग्रन्थ

Q. यूनिवर्सिटी न्यूज पत्रिका के प्रकाशक है:

(A) UGC
(B) NISCAIR
(C) AIU
(D) INFLIBNET

Q. IATLIS का पूर्ण रूप क्या है ?

(A) इण्डियन असोसिएशन ऑफ टीचर्स ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इनफोर्मेशन साइंस
(B) इन्टरनेशनल असोसिएशन ऑफ टीचर्स ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इनफोर्मेशन साइंस
(C) इण्डियन अकेडमी ऑफ टीचर्स ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इनफोर्मेशन साइंस
(D) इन्टरनेशनल अकेडमी ऑफ टीचर्स ऑफ लाइब्रेरी एण्ड इनफोर्मेशन साइंस

Q. कौन-से कमीशन ने महाविद्यालय के कुल बजट का 10% पुस्तकालय विकास के लिये सिफारिश की है ?

(A) कोठारी कमीशन
(B) भारतीय विश्वविद्यालय कमीशन
(C) राधाकृष्णन के. कमीशन
(D) पुस्तकालय सलाहकार समिति

Q. राजा राम मोहन राय लाइब्रेरी फाउन्डेशन की स्थापना किसने की ?

(A) भारतीय पुस्तकालय संघ
(B) डिपार्टमेन्ट ऑफ कल्चर, भारत सरकार
(C) पश्चिम बंगाल सरकार
(D) गृह मन्त्रालय, भारत सरकार

Q. GMD को, AACR-II में निरूपित करता है

(A) जनरल मटेरियल डिसक्रिीन
(B) जनरल मटेरियल डेसिगनेशन
(C) जिओग्राफिकल मटेरियल डिसक्रिशन
(D) जनरल मोनोग्राफिक डेसिग्नेशन

Q. साधारणतया, पुस्तकालय सूची ________ है

(A) पुस्तक प्रदर्शन हेतु एक उपकरण
(B) पुस्तकों की एक सूची
(C) एक पुस्तकालय की पुस्तको की सूची
(D) पुस्तकालयों की पुस्तकों की सूची

Q. निम्न में से कौन-सा “प्रबलता का उपसूत्र” से संबंधित है ?

(A) संदर्भ सेवा
(B) प्रलेखन सेवा
(C) वर्गीकरण
(D) सूचीकरण

Q. सर्वानवर्ण सूची (शब्दकोश सूची) में सम्मिलित की जाती है।

(A) केवल आख्या प्रविष्टियां
(B) केवल लेखक प्रविष्टियाँमा
(C) केवल विषय प्रविष्टियां
(D) वर्णानुक्रम में सभी प्रकार की प्रविष्टियाँ

Q. सूची का आन्तरिक स्वरूप कौन-सा नहीं है?

(A) लेखक सूची
(B) सूची का पुस्तक स्वरूप
(C) आख्या सूची
(D) वर्गीकृत सूची

Q. डी.डी.सी. (उन्नीसवां संस्करण) _____________पद्धति है

(A) लगभग परिगणनात्मक
(B) एक परिगणनात्मक
(C) लगभग पक्षात्मक
(D) मुक्त पक्षात्मक

Q. श्रृंखला पद्धति में योजक चिन्ह ________ को प्रदर्शित करते है ।

(A) खोज कड़ी
(B) अखोज कड़ी
(C) मिथ्या कड़ी
(D) लुप्त कड़ी

Q. विविन्दु वर्गीकरण (colon classification) पद्धति का प्रथम संस्करण कब प्रकाशित हुआ ?

(A) 2001
(B) 1960
(C) 1933
(D) 1911

Q. पुस्तकालय में एक प्रलेख की अन्य प्रलेखो के मध्य सुनिश्चित सापेक्षिक स्थिति को दर्शाने वाली संख्या को क्या कहते हैं?

(A) वर्गाक
(B) क्रामक संख्या
(C) ग्रंधांक
(D) संग्रहाक

Q. कैटलॉग कार्ड का प्रामाणिक आकार

(A) 12.5 × 7.5 cms
(B) 7.5 × 7.5 cms
(C) 10.5 × 7.5 cms
(D) 11.5 × 7.5 cms

Q. प्रबन्धन के तीन स्तर कौन-से है ?

(A) पहला, दूसरा और तीसरा
(B) शीर्थ, मध्य और निम्न
(C) प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक
(D) शीर्ष, मध्य और प्रबंधन

Q. भारतीय पुस्तकालय संघ की स्थापना कब की गई?

(A) 1933
(B) 1939
(C) 1936
(D) 1929

Q. एबगिला. एक परिवर्णी शब्द है जिसका उपयोग _______ के लिए किया जाता है।

(A) एबस्टेकर, युलेटिन तथा ग्रंथालय
(B) ऐनाल्स, बुलेटिन तथा ग्रंथालय
(C) एस्ट्रैक्ट, ग्रंथ सूची तथा ग्रंथालय
(D) ऐनाल्स. ग्रंथ सूची तथा ग्रंथालय

Q. ‘पुस्तकालय विश्वविद्यालय का हृदय है’ – यह कथन किसका है

(A) रंगनाथन रिव्यू कमेटी
(B) कोठारी कमीशन
(C) सिन्हा कमेटी
(D) राधाकृष्णन कमीशन

Q. लोकतान्त्रिक भावना को मजबूत करने और समझ को विकसित करने का मुख्य रूप से मार्गदर्शक सिद्धान्त है –

(A) सार्वजनिक पुस्तकालय
(B) विश्वविद्यालय पुस्तकालय
(C) विद्यालय पुस्तकालय
(D) राष्ट्रीय पुस्तकालय

Q. पुस्तकालयों के मध्य प्रलेखों का विनिमय कहलाता है:

(A) पुस्तकालय नेटवर्किग
(B) संसाधन सहभागिता
(C) परिसंचरण सेवा
(D) अन्तर पुस्तकालय ऋण

Q. AACR-II कोड के अनुसार पुस्तक के आकार को भौतिक विवरण क्षेत्र में निम्नलिखित में से किस चिह द्वारा प्रदर्शित किया जाता है ?

(A) कोलन
(B) सेमी-कोलन
(C) पूर्ण विराम
(D) कोमा

Q. वह प्रणाली जिसमें मुख्य प्रविष्टि और अतिरिक्त प्रविष्टियाँ दस्तावेज़ के बारे में समान जानकारी ले जाती है, को ____________ प्रणाली के रूप में जाना जाता है ।

(A) बहुपत्रक
(B) एकक पत्रक
(C) एकल पत्रक
(D) एकीकृत पत्रका

Q. दशा सम्बन्ध दो या दो से अधिक विषय और ______________ के साथ संयोजन है ।

(A) पुस्तकें
(B) पत्रिकाएँ
(C) एकल विचार
(D) संग्रहों

Q. रंगनाथन द्वारा वर्गीकरण का गतिशील सिद्धांत (Dynamic Theory of Classification) कार्य के किन तीन स्तरों द्वारा जाना जाता है?

(A) शाब्दिक, मौखिक एवं अंकन स्तर
(B) वैचारिक, शाब्दिक एवं अंकन स्तर
(C) मौखिक, शाब्दिक एवं लिखित स्तर
(D) शादिक, लिखित एवं छपाई स्तर

Q. किस कोड के अनुसार, लेखक की जन्म तिथि को गोल ब्रैकेट द्वारा संलग्न किया जाता है ?

(A) ALA code
(B) CCC
(C) AACR-I
(D) AACR-II

Q. CC के 7वें संस्करण का प्रकाशन किसने किया ?

(A) DRTC
(B) एशिया पब्लिशिंग हाउस
(C) इनसडॉक निसकेयर
(D) शारदा रंगनाधन अंशदान

Q. निम्न में से किसने कहा कि “पुस्तकों की सूची वह सूची होती है जो किसी निश्चित योजना के अनुसार व्यवस्थित की जाती है”?

(A) एस. आर. रंगनाथन
(B) इबन्यू. सी. बी. सेयर्स
(C) ए पैनीजी
(D) सी. ए. कटर

Q. निम्न में से कौन-सी सेवा के बीच समय एक महत्वपूर्ण घटक है?

(A) संदर्भ एवं प्रलेखन सेवा
(B)अनुक्रमणिका और सारकरण सेवा
(C) प्रस्तुत संदर्भ सेवा और दीर्घकालीन संदर्भ सेवा
(D) किस एवं एस. डी. आई. (CAS एवं SDI)

Q. ‘प्रतिमाह के शोध ग्रन्थ’. एक क्रमिक सूचना किस पत्रिका से प्राप्त की जाती है ?

(A) इन्डेक्स इण्डिया
(B) हेराल्ड ऑफ लाइब्रेरी साइन्स
(C) युनिवर्सिटी न्यूज
(D) इन्फोर्मेशन : टूडे और टुमोरा

Q. एनल्स ऑफ लाइब्रेरी साइन्स एण्ड डाकुमेन्टेशन के प्रकाशक हैं

(A) DRTC
(B) निस्केयर
(C) ILA
(D) डेलनेट

Q. ऐसा स्रोत जिसमे वर्तमान जानकारी, विवरण और / या सांख्यिकीय रूप में, कुछ बार विशिष्ट क्षेत्र तक ही सीमित होती है, कहलाता है –

(A) पंचांग
(B) वार्षिकी ग्रंथ
(C) निर्देशिका
(D) हस्त पुस्तिका

Q. उपभोक्ता को आवश्यक जानकारी या डाटा के उपयुक्त स्रोत तक पहुंचाने वाली सेवा को कहा जाता है

(A) संदर्भ सेवा
(B) एस. डी. आई.
(C) प्रत्याशित सेवा
(D) रेफरल सेवा

Q. आमतौर पर सूचना स्रोतों को मुख्य रूप से दो निम्न श्रेणियों में विभाजित किया जाता है –

(A) प्राथमिक और द्वितीयक
(B) संदर्भ और सूचना
(C) पुस्तक और पत्रिका
(D) वृत्तचित्र और गैर-मुद्रित

Q. किसने एक पचाग सूचनाकोश (almanac) को देशों, व्यक्तियों, घटनाओं, विषयों और इसी तरह से संबंधित उपयोगी आंकड़ों
और आंकड़ों के संग्रह के रूप में परिभाषित किया।

(A) एच. डब्ल्यू. विल्सन
(B) आर. आर. बाउका
(C) एस. पी. सेन
(D) विलियम ए. कैटज

Q. CAS सूचना सेवा की किस श्रेणी में आता है ?

(A) रेफरल सेवा
(B) उत्तरदायी सूचना सेवा
(C) अग्रिम सूचना सेवा
(D) अनुक्रमणिका और सारकरण सूचना सेवा

Q. वर्णानुक्रम में व्यवस्थित स्थानों का भौगोलिक शब्दकोश जाना जाता है –

(A) गाइड बुक
(B) ग्लोब
(C) गजटीयर
(D) एटलस

Q. इंटरनेट सर्वर कहलाता है –

(A) ब्रिज
(B) हब
(C) क्लाइट
(D) हॉस्ट

Q. स्कोपस ____________ है ।

(A) फुल टेक्स्ट डाटाबेस
(B) न्युमेरिकल / संख्यात्मक डाटाबेस’
(C) सार और उद्धरण डाटाबेस
(D) ग्रंथ सूची संबंधी डाटाबेस

Q. इनमें से कौन-सा इनपुट डिवाइस नहीं है ?

(A) माउस
(B) की-बोर्ड
(C) जॉय स्टिक
(D) प्रिन्टर

Q. निम्नलिखित में से कौन-से पुस्तकालय को “इम्पीरियल लाइब्रेरी” के साथ सम्मिलित किया गया ?

(A) रॉयल पब्लिक लाइब्रेरी, कलकत्ता
(B) विलियम कालेज लाइब्रेरी, कलकत्ता
(C) कलकत्ता पब्लिक लाइब्रेरी, कलकत्ता
(D) राष्ट्रीय पुस्तकालय, कलकत्ता

Q. निम्न में से कौन-सी इन्टरनेट की एक महत्वपूर्ण सेवा है ?

(A) E-mail
(B) CAS
(C) सूचना सेवा
(D) SDI

Q. INFLIBNET क्या है ?

(A) सूचना एवं पुस्तकालयों का नेटवर्क
(B) शिक्षण संस्थाओं का नेटवर्क
(C) नेटवकों का व्यापक (विश्व) नेटवर्क
(D) एक संस्था का नेटवर्क

Q. निम्न में से कौनसा कार्य सम्पादन की दिशा में सही क्रम है?

(A) प्रसरण, चयन, क्रियान्वयन, अधिग्रहण
(B) चयन, क्रियान्वयन, अधिग्रहण, प्रसरण
(C) चयन, अधिग्रहण, क्रियान्वयन, प्रसरण
(D) क्रियान्वयन, अधिग्रहण, प्रसरण, चयन

Q. उस सूची को क्या कहा जाता है जिसमें पुस्तकों के लेखक, शीर्षक, विषय आदि से सम्बंधित प्रविष्टियों को वर्णानुक्रम में व्यवस्थित किया जाता है ?

(A) नाम सूची
(B) शब्दकोशीय सूची
(C) मिश्रित सूची
(D) दर्गीकृत सूची

Q. पुस्तकालय प्रबंध का कौनसा स्तर नीतियों को कार्यान्वित करने के लिए उत्तरदायी है ?

(A) उच्च स्तर
(B) मध्यम स्तर
(C) निम्नतम स्तर
(D) तकनीकी स्तर

Q. पंचकार्ड का जनक किसे कहा जाता है ?

(A) न्यूमैन
(B) हरमैन हालरिथ
(C) चार्ल्स बेयेज
(D) होवई रोड

Q. अनालिटिकल इंजन किसने बनाया ?

(A) पासकल
(B) जेम्स वाट,
(C) चार्ल्स बेबेज
(D) गोटफाइड

Q. निम्नलिखित में प्रत्येक समूह की तीन प्रकार की मूलभूत भाषाओं में से कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग में किसका उपयोग किया जाता है ?

(A) कार्यविधिक, अकार्यविधिक तथा निरूपाधिक
(B) कार्यविधिक, अकार्यविधिक तथा निरूपाधिक
(C) मशीन, एसेम्बली और उच्च स्तर की भाषाएँ
(D) कोबोल. बेसिक तथा सी,

Q. कम्प्यूटर में बाइनरी प्रणाली के अन्तर्गत कितने अंक उपयोग में आते हैं ?

(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) छः

Q. पुस्तकालयों में निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर अधिकतम उपयुक्त है ?

(A) एनालोग
(C) हाइग्री
(B) डिजिटल
(D) माइक्रो कम्प्यूटर

Q. ‘इन्टरनेशनल एनसाइक्लोपीडिया ऑफ सोशल साइंस’ (1968 -80) का संपादक कौन था ?

(A) एलन केंट
(B) डेविड एल. सिल्स
(C) हेरोल्ड लेन्कौर
(D) बैन नोस्टंड रीनहोल्ड

Q. निम्न पुस्तकालय सेवाओं में से कौन सी सेवा है जो बहुत ही कम समय में पूर्ण हो जाती है. यदि सम्भव हो तो

(A) प्रलेखन सेवा
(B) दीर्घकालीन संदर्भ सेवा
(C) अल्पकालीन (त्वरित) संदर्भ सेवा
(D) ये सभी

Q. समाचार पत्रों की कतरन __________ सूचना सेवा का एक प्रकार है।

(A) अग्रिम सेवा
(B) रेस्पोन्सीव
(C) मांग पर
(D) पूर्वप्रभावी

Q. फाइल प्रसारित करने के उद्देश्य से एक कम्प्यूटर द्वारा एक नेटवर्क को अन्य से जोड़ने को कहा जाता है –

(A) सर्च इंजन
(B) हाई वे
(C) गेट वे
(D) सूपर वे

Q. इनमें से कौनसा इन्टरनेट प्रोटोकोल नहीं है?

(A) यु.डी.पी.
(B) टी.सी.पी./ आई.पी.
(C) ए.एस.सी./ आई.आई
(D) एफ.टी.पी. / आई.पो.

Q. नेटवर्क में OSI का पूरा नाम क्या है ?

(A) ओपन सोर्स इन्टरकनेक्शन
(B) ओपन सॉफ्टवेयर इन्टरकनेक्शन
(C) ओपन सिस्टम्स इन्टरकनेक्शन
(D) ओल्ड सोर्स इन्टरकनेक्शन

Q. वेबेज का विश्लेषणात्मक इंजन प्रस्तावित किया गया था –

(A) 1835 ए.डी.
(B) 1836 ए.डी.
(C) 1832 ए.डी.
(D) 1830 ए.डी

Q. रैम कम्प्यूटर की _______________ है

(A) प्राथमिक / मुख्य स्मृति
(B) द्वितीय स्मृति
(C) तृतीयक स्मृति
(D) ये सभी

Q. कम्प्यूटर किसके लिये प्रयोग किया जाता है ?

(A) कम्प्यूटिंग
(B) वर्ड प्रोसेसिंग
(C) प्रलेखों के संग्रहण
(D) ये सभी

Q. निम्न में से कम्प्यूटर का हृदय कौनसा है ?

(A) रैम
(B) ए.एल.यू.
(C) सी.पी.यू.
(D) माइक्रो-प्रोसेसर

Q. निम्न में से किस समूह के संयोजन से “ई-शोधसिन्धु कन्सोर्शिया” का निर्माण हुआ?

(A) यू.जी.सी. इन्फोनेट डी.एल.सी.. एन-लिस्ट तथा इनडेस्ट ए.आई.सी.टी.ई
(B) शोधगंगा, एन-लिस्ट तया इनडेस्ट-ए.आई.सी.टी.ई.
(C) शोधगंगोत्री. एन-लिस्ट तथा इनडेस्ट-ए.आई.सी.टी.ई.
(D) यू.जी.सो.-इन्फोनेट डो.एल.सी., डेलनेट तथा इनफ्लिबनेट

आज इस आर्टिकल में हमने आपको RSMSSB Librarian Grade 3 exam paper 19 September 2020 Answer Key, RSMSSB Librarian Grade 3 exam paper,  RSMSSB 19 September 2020 with Answer Key, RSMSSB Librarian Grade 3 exam paper answer key के बारे में बताया है. अगर आपको इससे जुडी कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close